WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan LDC Cut Off 2024: RSMSSB एलडीसी जूनियर असिस्टेंट कट ऑफ कैटेगरी वाइज मेल – फीमेल कितनी रहेगी, जानें सटीक कट ऑफ

Rajasthan LDC Cut Off 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही लोअर डिवीजन क्लर्क भर्ती परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त 2024 को किया गया है। बता दें कि राजस्थान एलडीसी एग्जाम 2024 में इस बार राज्य के लगभग 62 हजार 955 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं।

राजस्थान एलडीसी भर्ती 2024 में योग्य युवाओं का चयन 4197 पदों के लिए किया जाएगा। राजस्थान एलडीसी और जूनियर असिस्टेंट एग्जाम होने के बाद से ही युवाओं को राजस्थान एलडीसी कट ऑफ कब आएगी और Rajasthan LDC Cut Off 2024 Male & Female के लिए अधिकतम कितनी रहेगी, इसका बेसब्री से इंतजार है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

राजस्थान एलडीसी का टॉप मार्क्स महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के लिए कैटेगरी वाइज कम ज्यादा रह सकती है, क्योंकि LDC Cut Off Marks का निर्धारण विभिन्न कारकों के आधार पर किया जाता है जिसमे कुल पद संख्या, आवेदन करने वाले युवाओं की संख्या और परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या के साथ ही श्रेणी अनुसार अधिकतम प्राप्त अंक इत्यादि कारक शामिल है।

Rajasthan LDC Cut Off 2024
Rajasthan LDC Cut Off 2024

Rajasthan LDC Cut Off 2024 Highlight

Exam OrganizationRajasthan Subordinate Staff Selection Board (RSMSSB)
Name Of ExamLDC/Junior Assistant
No. Of Post4197
Exam Date11 August 2024
LDC JA Result Date 2024Dec/Jan 2025
LDC JA Cut Off ReleaseDec/Jan 2024
Negative Marking0.33
CategoryLDC Junior Assistant Cut Off 2024

Rajasthan LDC Cut Off 2024 Download

राजस्थान एलडीसी जूनियर असिस्टेंट 2024 परीक्षा का आयोजन कुल 4197 पदों पर किया जा रहा है। जिसमे सीईटी उत्तीर्ण करने वाले 15 गुणा अभ्यर्थियों को एलडीसी एग्जाम के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस प्रकार परीक्षा में शामिल होने वाले युवाओं की संख्या को देखते हुए बता दे कि इस बार एलडीसी एग्जाम में कंपटीशन लेवल बहुत ही कम रहेगा। जिसके चलते RSMSSB LDC Cut Off 2024 और Rajasthan Junior Assistant Cut Off 2024 का लेवल सामान्य अथवा इससे कम रहने की पूरी संभावना है।

लिखित परीक्षा में एक सीट पर 15 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। जिसमें से चयन प्रक्रिया के अन्य चरणों को पूरा करने के लिए 5 गुना अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण किया जाएगा। लेकीन यह पांच गुणा अभ्यर्थियों की एलडीसी कट ऑफ मार्क्स लिस्ट विभिन्न फेक्टर्स के आधार पर निर्धारीत कि जाएगी। इस आर्टिकल में Rajasthan Previous Year Cut Off Marks के आधार पर RSMSSB LDC Junior Assistant Expected Cut Off 2024 की विस्तृत जानकारी आप चेक कर सकते हैं।

Rajasthan LDC Cut Off 2024 Release Date

राजस्थान एलडीसी कट ऑफ सहित राजस्थान असिस्टेंट जूनियर कट ऑफ दिसंबर से जनवरी माह तक जारी की जा सकती है। सामान्यतः परीक्षा के न्यूनतम 2 से 3 महीने पश्चात रिजल्ट और कट ऑफ मार्क्स जारी किए जाते है, ऐसे में Rajasthan LDC Result के साथ फाइनल का कट ऑफ मार्क्स दिसंबर या जनवरी महीने तक जारी किए जा सकेंगे। RSMSSB LDC JA Result 2024 Release होने के बाद एलडीसी JA रिजल्ट और कट ऑफ डाउनलोड करने की जानकारी यहां उपलब्ध करवा दी जाएगी।

EventDate
RSMSSB LDC Result Date 2024Coming Soon
RSMSSB LDC Cut Off Release Date 2024Coming Soon
RSMSSB Junior Assistant Result 2024 DateComing Soon
Junior Assistant Cut Off Release DateComing Soon

Rajasthan LDC Cut Off 2024 Category Wise

राजस्थान LDC कट ऑफ मार्क्स 2024 परीक्षा के बाद दिसंबर से जनवरी 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जा सकती है। बता दें कि राजस्थान Lower Division Clerk Cut Off 2024 रिजल्ट के साथ ही जारी की जाएगी। राजस्थान एलडीसी कट ऑफ मार्क्स कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा मेल और फीमेल के लिए कैटेगरी वाइज निर्धारित किए जाएंगे।

Rajasthan Lower Division Clerk Result 2024 जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कट ऑफ लिस्ट में कैटिगरी वाइज और मेल फीमेल के लिए निर्धारित किए गए अधिकतम अंक आसानी से चेक कर सकते हैं। RSMSSB LDC Cut Off Category Wise 2024 की यहां दी गई जानकारी पुरानी कुछ वर्षों की कट ऑफ के आधार पर उपलब्ध कराई जा रही है।

Read Also – यहां देखें यूपी पुलिस कांस्टेबल कैटेगरी वाइज कट ऑफ इस बार कितनी रहेगी

Rajasthan LDC Cut Off 2024 Category Wise

राज्य के टीएसपी और नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए श्रेणी वार राजस्थान एलडीसी कट ऑफ मार्क्स 2024 की डीटेल्स इस प्रकार है।

(For Non-TSP)

जनरल श्रेणी
CategoryFinal Cut Off Marks
GEN (MALE)216.65
FEMALE204.72
WID.145.36
DIV.142.32
एससी श्रेणी
GEN (MALE)187.93
FEMALE147.37
DIV.136.92
एसटी श्रेणी
GEN (MALE)174.67
FEMALE118.01
WID.
DIV.131.92
ओबीसी श्रेणी
GEN (MALE)204.95
FEMALE197.96
WID.
DIV.
एमबीसी श्रेणी
GEN (MALE)180.24
FEMALE126.95
WID.
DIV.
सहरीया जनजाति
GEN (MALE)122.62
FEMALE114.33
WID.
DIV.

(For TSP Area)

CategoryFinal Cut Off Marks
जनरल श्रेणी
FEMALE102.44
GEN (MALE)170.35
WID.
DIV.
एससी श्रेणी
GEN (MALE)101.87
FEMALE100.95
WID.
DIV.
एसटी श्रेणी
GEN (MALE)100.95
FEMALE100.00
WID.
DIV.

Rajasthan LDC Cut Off 2024 Male

FOR NON TSP
CategoryCut Off Marks
GEN204.72
SC147.37
ST174.67
OBC204.95
MBC180.24
Sahariya114.33
FOR TSP AREA
GEN102.44
SC100.95
ST100.00

Rajasthan LDC Cut Off 2024 Female

FOR NON TSP
CategoryCut Off Marks
GEN170.35
SC187.93
ST118.01
OBC197.96
MBC126.95
SAHARIYA FOR TSP AREA 
GEN170.35
SC101.87
ST100.95

Rajasthan LDC Cut Off 2024 Factors Determining

राजस्थान एलडीसी अपेक्षित कट-ऑफ 2024 विभिन्न कारकों पर निर्भर करती है, जिसके आधार पर RSMSSB LDC Final Cut Off 2024 निर्धारित की जाएगी। यह कारक इस प्रकार है-

  • परीक्षा में शामिल होने वाले कुल स्टूडेंट की संख्या
  • परीक्षा का कठिनाई स्तर
  • कुल पद संख्या
  • परीक्षा में अभ्यर्थियों के अधिकतम प्राप्त अंक इत्यादि।

Read Also – इस बार इंडिया पोस्ट जीडीएस स्टेट वाइज कट ऑफ कितनी रहेगी, देखें सटीक जीडीएस कट ऑफ मार्क्स

How to Download Rajasthan LDC Cut Off 2024

राजस्थान अवर श्रेणी लिपिक रिजल्ट और कट ऑफ पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • Step: 2 होमपेज पर जाने के बाद थ्री लाइन पर क्लिक करके “Candidate Corner” पर क्लिक करें।

Rajasthan LDC Cut Off List 2024

  • Step: 3 इसके बाद विभिन्न विकल्पों में “Result” ऑप्शन पर क्लिक करें।

Rajasthan LDC Cut Off 2024 Check

  • Step: 4 अब आपके सामने कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा अब तक विभिन्न भर्तियों के लिए जारी किए गए रिजल्ट का पेज खुलेगा, यहां आपको “Clerk Grade-II / Junior Assistant -2024: Final Recommendation and Cut Off Marks” पर क्लिक करना है।

Rajasthan LDC Cut Off Marks

  • Step: 5 इसके बाद आपको स्क्रीन पर “Download” का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

Download Rajasthan LDC Cut Off 2024

  • Step: 6 इतना करने के बाद आपके डिवाइस में Rajasthan Clerk Grade-II Junior Assistant Cut Off 2024 PDF Download हो जाएगी। जिसमे आप आसानी से श्रेणीवार मेल फीमेल के लिए निर्धारित की गई कट ऑफ चेक कर सकते हैं।

Rajasthan LDC Cut Off 2024 PDF Download

RSMSSB LDC JA Cut Off PDF Coming Soon
RSMSSB LDC JA Result 2024-25Coming Soon
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

RSMSSB LDC Cut Off 2024 – FAQ,s

राजस्थान क्लर्क ग्रेड-II और जूनियर असिस्टेंट 2024 कट ऑफ कितनी रहेगी?

इस बार Rajasthan Clerk Grade-II & Junior Assistant Cut Off 2024 Category Wise टीएसपी और नॉन टीएसपी क्षेत्र के अन्तर्गत अधिकतम 170 से 216 तक जा सकती है।

राजस्थान एलडीसी रिजल्ट 2024 कब आएगा?

राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा परीक्षा आयोजन के अधिकतम 2 से 3 महीने पश्चात दिसम्बर से जनवरी महिने तक RSMSSB Lower Division Clerk Result 2024 आधिकरिक वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है।

राजस्थान एलडीसी परीक्षा 2024 में पास होने के लिए कितने अंक जरूरी है?

राजस्थान एलडीसी परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण होने के लिए अभ्यर्थियों को श्रेणी अनुसार न्यूनतम 170 से 216 अथवा इससे अधिक अंक प्राप्त करना आवश्यक है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment