WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan LDC Syllabus 2024: Exam Pattern, PDF Download, राजस्थान एलडीसी नया सिलेबस और एक्जाम पैटर्न जारी

Rajasthan LDC Syllabus 2024: राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा राजस्थान एलडीसी न्यू सिलेबस और राजस्थान जूनियर असिस्टेंट न्यू सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। एलडीसी एग्जाम की बेहतर तैयारी करके सफलता प्राप्त करने के लिए, आपको पहले Clerk 2nd Grade Syllabus 2024 और Rajasthan JA Syllabus 2024 को समझना चाहिए।

आरएसएमएसएसबी एलडीसी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न चयन बोर्ड ने फरवरी 2024 में जारी किया है। बता दें कि RSMSSB LDC Exam 2024 का आयोजन 11 अगस्त को किया जाएगा। एलडीसी के पहले फेज में दो पेपर कराए जाएंगे। दोनों ही पेपर का परीक्षा पैटर्न सब्जेक्ट को छोड़कर एक जैसा ही है। एलडीसी पेपर में 100 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। और पेपर करने के लिए 3 घण्टे का समय दिया जाएगा।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

गलत उत्तर करने पर 0.33 अंकों का नकारात्मक अंकन किया जाएगा। लिखित परीक्षा के बाद सेकंड फेज में हिंदी और अँग्रेजी में कंप्युटर टाइपिंग का आयोजन किया जाएगा। हमने इस आर्टिकल में एलडीसी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों की सहायता के लिए RSMSSB LDC Exam Pattern 2024 और RSMSSB LDC Syllabus 2024 की सम्पूर्ण जानकारी बताने का प्रयास किया है।

Rajasthan LDC Syllabus
Rajasthan LDC Syllabus

Rajasthan LDC Syllabus 2024 Highlight

Exam OrganizationRajasthan Subordinate Ministerial Staff Selection Board (RSMSSB)
Name Of ExamLower Division Clerk (LDC)
No. Of Post4197
LDC Exam Date 202411 August 2024
No. Of Paper02
Exam Duration03:00 Hours
Paper-I Passing Marks40%
Paper-II Passing Marks36%
Negative Marking0.33
CategoryRSMSSB LDC Syllabus & Exam Pattern

Rajasthan LDC Syllabus & Exam Pattern 2024

राजस्थान एलडीसी परीक्षा में अच्छी रैंक लाने और एलडीसी गवर्नमेंट जॉब के लिए आपको सिलेबस के आधार पर तैयारी करनी चाहिए। यदि आप एलडीसी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को समझकर परीक्षा की तैयारी करेंगे, तो बहुत कम समय में ही बहुत ही अच्छी रैंक ला सकते हैं यदि आप एलडीसी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2024 को ज्यादा अच्छे से समझना चाहते हैं तो LDC Previous Year Papers हल कर सकते हैं। ए

लडीसी भर्ती में 1st फेज के अंतर्गत परीक्षा दो पेपर के लिए आयोजित की जाएगी। उसके बाद सेकंड फेज में योग्य उम्मीदवारों को कंप्युटर टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इससे आप यह जान पाएंगे कि कौनसे टॉपिक हर बार परीक्षा में दोहराए जाते हैं।

Rajasthan LDC Syllabus को समझने के बाद आपको लगेगा कि आपकी आधी तैयारी पहले ही पूरी हो चुकी है। एक बार सिलेबस कवर करने के बाद पढ़ा हुआ याद रखने के लिए नोट्स भी बनाय और रिवीजन करें, साथ में आप एलडीसी मॉडल पेपर भी मिला सकते हैं। हमने लिखित जानकारी के साथ ही Rajasthan LDC Syllabus PDF Download करने का ऑप्शन नीचे उपलब्ध करवा दिया है।

Rajasthan LDC Paper-I Exam Pattern 2024

राजस्थान एलडीसी परीक्षा 2024 के लिए पैटर्न की जीनियस जानकारी आप यहां देख सकते हैं।

  • Date Of LDC Exam: राजस्थान एलडीसी एग्जाम का आयोजन राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 11 अगस्त 2024 को किया जाएगा।
  • Exam Type: इस परीक्षा में सभी सवाल वस्तुनिष्ठ प्रकार के और बहुविकल्पीय होंगे।
  • Exam Duration: पहला पेपर करने के लिए 3 घण्टे का समय दिया जाएगा। और 10 मिनट का अतिरिक्त समय पांचवां विकल्प भरने के लिए दिए जाएंगे।
  • No. Of Questions: विभिन्न विषयों के अलग अलग टॉपिक से 150 सवाल का पेपर होगा।
  • No. Of Marks: यह पेपर कुल 100 अंकों के लिए आयोजित किया जा रहा है।
  • Negative Marking: गलत उत्तर करने अथवा प्रश्न बिना कोई विकल्प भरे खाली छोड़ने की स्थिति में 1/3 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। और 10% से अधिक प्रश्न खाली छोड़ने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा।
  • Exam Subjects: एलडीसी फर्स्ट पेपर में गणित, दैनिक विज्ञान, राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति, राजस्थान औद्योगिक विकास और राजस्थान का सामान्य ज्ञान विषय शामिल हैं।

Rajasthan LDC Exam Pattern Paper-II 2024

राजस्थान एलडीसी परीक्षा 2024 के सेकंड पेपर का एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है।

  • Exam Type: एलडीसी परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
  • No. Of Questions: सेकंड पेपर 150 प्रश्न का होगा। जिसमें से 75 सवाल जनरल हिन्दी से और 75 सवाल जनरल इंग्लिश से पूछे जाएंगे।
  • No. Of Marks: परीक्षा में हिंदी और अँग्रेजी से कुल 100 अंकों का पेपर आएगा।
  • Exam Duration: सेकंड पेपर के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा तथा पांचवां विकल्प भरने के लिए अतिरिक्त 10 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • Negative Marking: गलत उत्तर करने या बिना कोई विकल्प भरे प्रश्न को खाली छोड़ने पर 1/3 अंकों का नकारात्मक अंकन किया जाएगा। तथा 10% से अधिक प्रश्न खाली छोड़ने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
  • Exam Subjects: एलडीसी सेकंड पेपर में जनरल हिन्दी और जनरल इंग्लिश विषय शामिल हैं।

Rajasthan LDC Syllabus 2024 Paper-I

Phase – I राजस्थान एलडीसी सिलेबस 2024 के अनुसार पहले पेपर और दूसरे पेपर के लिए विषय अनुसार सम्पूर्ण जानकारी यहां दी गई है। और यहां दी गई सिलेबस की लिखित जानकारी को आप सेव भी कर सकते हैं। इसके लिए हमने इस आर्टिकल के अंत में Rajasthan LDC Syllabus 2024 PDF को डाउनलोड करने का सीधा विकल्प दिया है।

RSMSSB LDC Syllabus Paper-I 2024

राजस्थान एलडीसी पेपर-I सिलेबस के अनुसार परीक्षा पेपर में तीन भागों में सवाल पूछे जाएंगे, जिसकी विषय अनुसार जानकारी निम्नानुसार है।

Part -A General Knowledge भूगोल और प्राकृतिक संसाधन

  • 1 सामयिक घटनाएं – राष्ट्रीय स्तर एवं क्षेत्रीय स्तर और संबंधित संगठनों और संस्थानों की प्रमुख घटनाएं और मुद्दे।
  • 2 भूगोल एवं प्राकृतिक संसाधन – (अ) भारत की पारिस्थितिकी और वन्य जीवन (ब) राजस्थान की भौतिक दशाएं – जलवायु, मिट्टी एवं वनस्पति, प्रमुख भौतिक विभाग, मानव संसाधन – जनसंख्या एवं जनजातियाँ।
  • राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन – खनिज, वन, जल, पशु, वन्य जीव एवं संरक्षण।
  • 3 राजस्थान में कृषि एवं आर्थिक विकास – कृषि आधारित उद्योग, राजस्थान की प्रमुख फसलें, रेगिस्तानी भूमि के विकास से संबंधित परियोजनाएं, प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ, आर्थिक योजनाएँ, हस्तशिल्प उद्योग, कार्यक्रम एवं विकास संस्थाएँ और इनमे पंचायती राज एवं इनकी की भूमिका।
  • 4 राजस्थान का इतिहास एवं संस्कृति –
  • लोक संगीत और लोक नृत्य
  • स्वतंत्रता आंदोलन और राजनीतिक चेतना
  • राजनीतिक पुनर्गठन
  • रीति-रिवाज
  • लोक भाषाएँ, बोलियाँ और साहित्य
  • संत, कवि और योद्धा
  • मेले और त्योहार
  • सांप्रदायिक सौहार्द
  • लोक देवता और लोक देवियाँ
  • मध्यकालीन इतिहास
  • वेशभूषा और आभूषण
  • 5 राजस्थान का औद्योगिक विकास –
  • ऊर्जा के विभिन्न स्रोत
  • कच्चे माल की उपलब्धता
  • परमाणु
  • प्रमुख उद्योग और औद्योगिक क्षेत्र
  • जलविद्युत
  • थर्मल
  • खनिज आधारित बड़े, छोटे और कुटीर उद्योग
  • पवन और सौर ऊर्जा

Part – B (Everyday Science) दैनिक विज्ञान

  • 1 सामान्य जीवन में प्रयुक्त होने वाले कुछ महत्वपूर्ण यौगिक
  • 2 ऑक्सीकरण और कमी प्रतिक्रियाएं
  • 3 कैटेलिसिस
  • 4 क्लोरो-फ्लोरो कार्बन या फ्रीऑन
  • 5 कार्बन और कार्बन के महत्वपूर्ण यौगिक
  • 6 भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
  • 7 हाइड्रोकार्बन
  • 8 कार्बन के अपरूप
  • 9 धातु, अधातु एवं उनके प्रमुख यौगिक
  • 10 सीएनजी
  • 11 पॉलिमर
  • 12 साबुन और डिटर्जेंट
  • 13 दृष्टि दोष एवं उसका निवारण
  • 14 प्रकाश के रंग का बिखराव
  • 15 लेंस प्रकार
  • 16 प्रकाश का परावर्तन और उसके नियम
  • 17 विद्युत
  • 18 विद्युत धारा
  • 19 ओम का नियम
  • 20 विद्युत सेल
  • 21 भारत का अंतरिक्ष अनुसंधान कार्यक्रम
  • 22 विद्युत जनित्र
  • 23 विद्युत मोटर
  • 24 घरों में विद्युत संयोजन व्यवस्था
  • 25 फैराडे का विद्युत चुंबकीय-प्रेरण का नियम
  • 26 अंतरिक्ष एवं सूचना प्रौद्योगिकी
  • 27 उपकरणों की कार्यप्रणाली, रख-रखाव एवं उपयोग के दौरान सावधानियां
  • 28 सूचना प्रौद्योगिकी
  • 29 आनुवंशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली
  • 30 मेंडल के आनुवंशिकता के नियम
  • 31 पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह
  • 32 न्यूक्लिक एसिड
  • 33 प्रोटीन संश्लेषण के केंद्रीय सिद्धांत
  • 34 पर्यावरण अध्ययन
  • 35 पारिस्थितिकी तंत्र की संरचना
  • 36 जैवप्रौद्योगिकी – सामान्य जानकारी
  • 37 गुणसूत्रों की संरचना
  • 38 जैव-भू-रासायनिक चक्र
  • 39 रोग एवं मानव स्वास्थ्य
  • 40 बायो-पेटेंट
  • 41 पारिस्थितिक तंत्र के जैविक घटक
  • 42 कुपोषण और मानव स्वास्थ्य
  • 43 पौधों की नई किस्मों का विकास
  • 44 पशुओं का आर्थिक महत्व
  • 45 रक्त समूह
  • 46 आरएच कारक
  • 47 मानव रोग: कारण और निवारण
  • 48 ट्रांसजेनिक जीन या ट्रांसजेनिक जीव
  • 49 पौधों का आर्थिक महत्व

Part – C Mathematics (गणित)

  • 1 दो चर वाले रैखिक समीकरण
  • 2 गुणनखंड
  • 3 बहुपदों के गुणनखंड
  • 4 समीकरण
  • 5 वैदिक विधि से पूर्ण संख्याओं का – वर्ग, घन, वर्गमूल और घनमूल (6 अंकों की संख्याओं तक)
  • 6 द्विघात समीकरण
  • 7 लघुगणक
  • 8 साधारण ब्याज
  • 9 प्रतिशत
  • 10 लाभ-हानि
  • 11 साझा
  • 12 अनुपात- समानुपात
  • 13 चक्रवृद्धि ब्याज
  • 14 छूट
  • 15 एक बिंदु पर बने कोण और रेखाएँ
  • 16 सरल रैखिक आकृतियाँ
  • 17 त्रिभुजों की सर्वांगसमता
  • 18 समरूप त्रिभुज
  • 19 कार्तीय समन्वय प्रणाली
  • 20 दो बिंदुओं के बीच की दूरी
  • 21 दो बिंदुओं के बीच की दूरी का आंतरिक और बाह्य विभाजन
  • 22 समतल आकृतियों का क्षेत्रफल
  • 23 त्रिकोणमितीय सर्वसमिकाएँ
  • 24 घन
  • 25 घनाभ
  • 26 गोले
  • 27 शंकु
  • 28 वृत्त की परिधि और क्षेत्रफल
  • 29 कोण और उनके माप
  • 30 न्यून कोणों के त्रिकोणमितीय अनुपात
  • 31 जन्म मृत्यु सांख्यिकी और सूचकांक
  • 32 ऊँचाई और दूरी की सामान्य समस्याएँ
  • 33 औसत विचलन
  • 34 केंद्रीय प्रवृत्ति के माप
  • 35 चित्रों के माध्यम से डेटा का प्रतिनिधित्व
  • 36 बेलन का सतह क्षेत्रफल और आयतन

Rajasthan LDC Syllabus 2024 Paper-II

एलडीसी परीक्षा के दूसरे पेपर में RSMSSB LDC Syllabus 2024 के अनुसार दो भागों में 75 – 75 सवाल पूछे जाएंगे। बता दें कि पहले भाग में हिंदी विषय और दूसरे भाग में अँग्रेजी विषय शामिल हैं।

Part – सामान्य हिन्दी

  • 1 प्रत्यय
  • 2 संधि और संधि विच्छेद
  • 3 उपसर्ग
  • 4 सामासिक पदों की रचना एवं समास विग्रह
  • 5 पर्यायवाची शब्द
  • 6 वाक्य शुद्धि – गलत वाक्यों और व्याकरण संबंधी अशुद्धि के कारण और सुधार
  • 7 बहुअर्थी शब्द
  • 8 शब्द – युग्म
  • 9 संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना
  • 10 विलोम शब्द
  • 11 शब्द-शुद्धि – गलत शब्दों की शुद्धि और मौखिक अशुद्धि का कारण
  • 12 मुहावरे और लोकोक्तियां
  • 13 क्रिया: सकर्मक, अकर्मक और पूर्णकालिक क्रिया
  • 14 वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • 15 वाच्य: कृत्य वाच्य, कर्म वाच्य और भाव वाच्य
  • 16 अंग्रेजी के तकनीकी शब्दों के समकक्ष हिन्दी शब्द
  • 17 सरल, संयुक्त और मिश्र अंग्रेजी वाक्यों का हिंदी में रूपांतरण और हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपांतरण
  • 18 कार्यालयी पत्रों से सम्बंधित ज्ञान

Part – B सामान्य अंग्रेजी (GENERAL ENGLISH)

  • 1 Tenses/Sequence of Tenses
  • 2 Use of Prepositions
  • 3 Correction of Sentences Including Subject, Verb, Agreement, Adjective Degree, Connectives And Word Wrongly Used
  • 4 Transformation of Sentences – Assertive to Negative, Interrogative, Exclamatory and Vice Versa.
  • 5 Use of Articles and Determiners
  • 6 Voice: Active and Passive
  • 7 Translation of Simple (common/ordinary) Sentences From Hindi to English And Vice Versa
  • 8 Narration: Direct and Indirect
  • 9 Glossary of Official
  • 10 Technical Terms (with their Hindi versions)
  • 11 Synonyms
  • 12 Antonyms
  • 13 One Word Replacement
  • 14 Making New Words Using Prefixes and Suffixes
  • 15 Official
  • 16 Comprehension of a Given Paragraph
  • 17 Knowledge of Letter Writing
  • 18 Confusing Words
  • 19 Tenders
  • 20 Circulars and Notices
  • 21 Semi Official

Rajasthan LDC Computer Typing Test 2024

Phase – II लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को सेकंड फेज में के अंतर्गत हिन्दी और अंग्रेजी में कंप्युटर टाइपिंग टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा। बता दें कि टाइपिंग स्पीड टेस्ट 100 अंकों का होगा। इसमे विषय अनुसार गति और दक्षता के लिए 20 बीस मिनट का समय दिया जाएगा।

1 हिन्दी में कंप्युटर टाइपिंग टेस्ट

  • A. Computer Speed Test –
  • समय – 10 मिनट  अंक – 25
  • B. Computer Proficiency Test –
  • समय – 10 मिनट  अंक – 25

2 अँग्रेजी में कंप्युटर टाइपिंग टेस्ट

  • A. Computer Speed Test –
  • समय – 10 मिनट  अंक – 25
  • B. Computer Proficiency Test –
  • समय – 10 मिनट  अंक – 25

Rajasthan LDC Exam 2024 Minimum Qualifying Marks

राजस्थान लोअर डिवीजन क्लर्क परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी सहित सभी आरक्षित और अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को पहले पेपर में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। और वहीं राजस्थान एलडीसी परीक्षा के दूसरे पेपर में पास होने के लिए सभी श्रेणियों के परीक्षार्थियों को न्यूनतम 36% अंक प्राप्त करने अनिवार्य है।

  1. LDC Paper-I Passing Marks – 40%
  2. LDC Paper-I Passing Marks – 36%

Rajasthan LDC Syllabus 2024 PDF Download

Official WebsiteClick Here
LDC Syllabus PDF DownloadClick Here
Telegram ChannelClick Here

Rajasthan LDC Syllabus 2024 – FAQ’s

राजस्थान एलडीसी परीक्षा 2024 में नेगेटिव मार्किंग होगी या नहीं?

जी, हाँ LDC Exam 2024 में गलत उत्तर करने और प्रश्न खाली छोड़ने पर 1/3 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

राजस्थान एलडीसी सिलेबस 2024 डाउनलोड कैसे करें?

आप राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर होमपेज पर बने सिलेबस के अनुभाग में जाकर Rajasthan LDC Syllabus PDF Download कर सकते हैं।

राजस्थान एलडीसी परीक्षा 2024 कब है?

Rajasthan LDC & JA Exam 2024 का आयोजन कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 11 अगस्त 2024 को किया जाएगा।

राजस्थान एलडीसी परीक्षा 2024 में पास होने के लिए कितने नंबर जरूरी है?

Rajasthan Lower Division Clerk Exam के पहले पेपर को पास करने के लिए, जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी सहित सभी आरक्षित और अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना आवश्यक है। और राजस्थान एलडीसी वैकेंसी के दूसरे पेपर को पास करने के लिए, सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 36% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment