WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan Mahila Constable Bharti 2025: राजस्थान महिला पुलिस कांस्टेबल की 864+ पदों पर बंपर भर्ती, योग्यता 12वीं पास

Rajasthan Mahila Constable Bharti 2025: राजस्थान राज्य के पुलिस विभाग में महिला पुलिस कांस्टेबल भर्ती निकाली गई है। यह भर्ती कालिका पेट्रोलिंग योजना के अंतर्गत आयोजित की जा रही है। इसके पहले चरण में 216 टीमें और दूसरे चरण तक कुल 500 टीमें तैयार कर ली जाएगी। कालिका पेट्रोलिंग महिला कांस्टेबल भर्ती 864 पदों पर आयोजित की जाएगी।

इस भर्ती में केवल राज्य की महिला उम्मीदवार आवेदन जमा कर सकती है। महिला पुलिस भर्ती में बिना सीईटी के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह भर्ती जिलेवार विभिन्न जिलों के पुलिस थानों में निकाली गई है। महिला कांस्टेबलों को अलग अलग शिफ्ट में महिला और बच्चियों की सुरक्षा के लिए गश्त के लिए रखा जाएगा। जिसमें उन्हें दिन के समय स्कूलों की पेट्रोलिंग करनी होगी जबकि शाम के समय अलग अलग बाजारों पर नजर रखनी होगी।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

शहर में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए सात स्कूटी पर सवार टीमें गश्त के लिए तैयार की जा रही है। इसके लिए बीकानेर को सात स्कूटी मिली हैं, जिन पर 28 महिला कांस्टेबल बारी-बारी से शहर के प्रमुख स्थानों पर गश्त करेंगी। महिला पुलिस की ये टीमें मॉल, मेले, पार्क, स्कूल, कॉलेज और भीड़भाड़ वाले बाजारों पर नजर रखेंगी। ये टीमें छेड़छाड़, चेन स्नेचिंग, छींटाकशी, महिलाओं और लड़कियों के साथ गलत करने वाले बदमाशों पर पूरी नजर रखेंगी।

Rajasthan Mahila Constable Bharti 2025
Rajasthan Mahila Constable Bharti 2025

Rajasthan Mahila Constable Bharti 2025 Highlight

Recruitment OrganizationRajasthan Police Department
Name Of PostLady Constable (Kalika Patrolling)
No Of Post864
Apply ModeOnline
Last DateComing Soon
Job LocationRajasthan
SalaryRs.9,900- 22,200/-
CategoryFemale Govt Jobs

Rajasthan Mahila Constable Bharti 2025 Notification

राजस्थान में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कालिका पेट्रोलिंग शुरू की जा रही है। इसके पहले चरण में गश्त के लिए 216 टीमें बनाई जाएगी। सरकार द्वारा कालिका पेट्रोलिंग के लिए 864 पदों पर राजस्थान लेडी कांस्टेबल भर्ती को मंजूरी दी गई है। बीकानेर पुलिस विभाग को इस भर्ती के अंतर्गत 28 नई महिला कांस्टेबल की नियुक्ति की जाएगी। पुलिस मुख्यालय द्वारा पेट्रोलिंग के लिए बीकानेर जिले को 7 स्कूटी दी गई हैं।

Rajasthan Mahila Constable Bharti 2025 Notification

Read Also – राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 33000 पदों पर नौकरी, योग्यता 8वीं पास

इन्हीं स्कूटियों पर सवार होकर महिला कांस्टेबल शहर के मुख्य बाजारों, कॉलोनियों, गलियों व मोहल्लों में गश्त करेंगी। दूसरे चरण में कालिका पेट्रोलिंग की टीम की 500 कर दी जाएगी। वित्त मंत्री दीया कुमारी द्वारा राज्य में निर्भया स्क्वॉड की 500 Kalika Patroling Unit बनाने की घोषणा की गई थी। राजस्थान महिला कांस्टेबल नई भर्ती 2025 आयोजित होने तक पुलिस लाइन की पूर्व महिला कांस्टेबल इन स्कूटियों पर शहर में गश्त करेंगी।

Rajasthan Mahila Constable Bharti 2025 Last Date

राजस्थान महिला पुलिस कांस्टेबल भर्ती की विज्ञप्ति अगले महीने के अंतिम सप्ताह तक जारी की जा सकती है। अधिसूचना जारी करने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तारीख तक कभी भी लेडी कांस्टेबल ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

EventDates
Lady Constable Form StartJanuary 2025
Lady Constable Last DateComing Soon
Lady Constable Exam DateComing Soon

Rajasthan Mahila Constable Recruitment 2025 Post Details

राजस्थान महिला पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 का आयोजन कुल 864 रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए किया जा रहा है। इस भर्ती में राज्य पुलिस थानों में जिलेवार और श्रेणीवार पद संख्या निर्धारित की गई है। जिलेवार निर्धारित टिम और पद संख्या विवरण इस प्रकार है।

Read Also – कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया आगामी 74 भर्तियों का संशोधित एग्जाम कैलेंडर

Name of DistrictTeamNo Of Posts
जयपुर आयुक्तालय35140
जोधपुर आयुक्तालय1248
अजमेर1040
नागौर312
टोंक416
जयपुर ग्रामीण28
अलवर520
भिवाड़ी416
दौसा416
सीकर1040
झुंझुनूं416
चुरू624
बीकानेर728
हनुमानगढ़312
श्री गंगानगर312
भरतपुर624
सवाई माधोपुर312
धौलपुर28
करौली312
जोधपुर ग्रामीण28
जैसलमेर28
बाड़मेर28
पाली520
सिरोही28
जालौर28
कोटा शहर2080
कोटा ग्रामीण28
बूंदी312
बारां312
झालावाड़312
उदयपुर1248
राजसमंद520
चितौड़गढ़624

Rajasthan Mahila Constable Bharti 2025 Application Fees

राजस्थान हिला पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 में जनरल श्रेणी के लिए 600 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। जबकि ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रूपये रखा गया है। शुल्क का भुगतान आवेदकों को केवल ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

CategoryApplication Fees
GEN/URRs.600/-
OBC/EWS/MBCRs.400/-
SC/ST/OthersRs.400/-
Payment ModeOnline

Rajasthan Mahila Constable Bharti 2025 Qualification

राजस्थान फीमेल पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने चाहिए, साथ ही अभ्यर्थियों को राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।

Read Also – राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी सिलेबस और नया एग्जाम पैटर्न जारी

Rajasthan Mahila Constable Bharti 2025 Age Limit

महिला पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 में आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष रखी गई है। जबकि ऊपरी आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु में न्यूनतम 3 से 5 वर्ष तक की छूट दी गई है।

Read Also – राजस्थान पुलिस कांस्टेबल नया सिलेबस यहां से करें डाउनलोड

Rajasthan Mahila Constable Bharti 2025 Selection Process

राजस्थान महिला कांस्टेबल वैकेंसी 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा।

  • Written Exam
  • Physical Standard Test (PST)
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Document Verification
  • Medical Test

Rajasthan Mahila Constable Bharti 2025 Document

Rajasthan Mahila Constable Online Form भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नानुसार है।

  • आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं मार्कशीट
  • कक्षा 12वीं मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर इत्यादि।

How to Apply Rajasthan Mahila Constable Bharti 2025

Rajasthan Female Constable Form भरने के लिए अभ्यर्थी दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले नीचे दिए गए Female Police Constable Online Apply लिंक पर क्लिक करें।
  • Step: 2 होमपेज पर New Registration ऑप्शन पर क्लिक करके पंजीकरण फॉर्म में आवश्यक जानकारी दर्ज करें, फिर ओटीपी वेरीफिकेशन करते हुए सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • Step: 3 इसके बाद पंजीकरण संख्या, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Login पर क्लिक करें।
  • Step: 4 आवेदन पत्र में व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
  • Step: 5 महिला कांस्टेबल पद के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • Step: 6 अंतिम चरण में ऑनलाइन आवेदन शुल्क का का भुगतान करके Submit पर क्लिक कर दें।

Rajasthan Mahila Constable Bharti 2025 Apply Online

Mahila Constable NotificationComing Soon
Mahila Constable Apply Online Coming Soon
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

Rajasthan Mahila Constable Vacancy 2025 – FAQ,s

राजस्थान महिला पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 कब निकलेगी?

राजस्थान महिला पुलिस कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जनवरी से फरवरी 2025 के मध्य जारी करने कि उम्मीद है।

राजस्थान महिला कांस्टेबल का मासिक वेतन कितना है?

Rajasthan Mahila Police Vacancy 2025 के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 9900 रूपये से 22200 रूपये तक मासिक वेतनमान दिया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment