Rajasthan New Districts Update: राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा 28 दिसंबर को हुई बैठक में कही बड़े फैसले लिए गए है, जिसमें से मुख्यमंत्री ने पूर्व सीएम गहलोत सरकार द्वारा बनाए गए 17 नए जिलों में से 9 जिले और 3 संभागों को समाप्त करने की घोषणा की गई है। यह घोषणा 28 दिसंबर को कैबिनेट मीटिंग में की गई है। बता दें कि सीएम के इस फैसले के बाद अब राजस्थान राज्य में 41 जिले और 7 संभाग रहेंगे।
नए जिलों को हटाने की घोषणा के साथ ही मुख्यमंत्री ने CET सामान्य पात्रता परीक्षा की वैधता को लेकर भी अहम घोषणा की गई है। इस ऐलान के मुताबिक अब सीईटी वैधता 1 साल की जगह 3 साल की कर दी गई है, यानी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट सीईटी स्कोर कार्ड वैलेडिटी अब 3 साल तक वैध रहेगी।
राजस्थान में नए जिलों और नए संभागों को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। राजस्थान में बनाए गए 17 नए जिलों में से अब 9 जिलों को खत्म कर दिया गया है। इसके साथ ही तीन संभाग पाली, सीकर और बांसवाड़ा को भी खत्म कर दिया गया है। इस तरह अब राजस्थान में कुल जिलों की संख्या 41 ही रह जाएगी और 7 संभाग बचेंगे।

Rajasthan New Districts Update – ये 9 जिले खत्म किए गए
राजस्थान के नए जिलों के अपडेट के मुताबिक गंगापुर सिटी, सांचौर, शाहपुरा, जयपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, दूदू, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी और नीम का थाना जिलों को 17 जिलों की नई लिस्ट से हटा दिया गया है।
Rajasthan New Districts Update – ये रहेंगे नए जिले
राजस्थान न्यू डिस्ट्रिक्ट नेम लिस्ट में 17 जिलों में से 9 जिलों को हटा दिया है जिसके बाद अब बाकी के जिलों में बालोतरा, खैरथल-तिजारा, फलोदी ब्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन, कोटपूतली, बहरोड़ और सलूम्भर जिले बचे है।
Rajasthan New Districts Update – ये संभाग हटाए गए
नए संभागों में से अब तीन संभागों को हटा दिया गया है। कैबिनेट मीटिंग में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के स्कोर को एक साल की जगह 3 साल के लिए वैध करने का फैसला लिया गया है। खाद्य सुरक्षा योजना में नए लोगों को जोड़ा जाएगा और इसके लिए 3 महीने का अभियान चलाकर नए नाम भी जोड़े जाएंगे। राजस्थान में पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों का पुनर्गठन भी किया जाएगा।