WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan Rajfed and Apex Bank Admit Card 2025: राजस्थान राजफेड और एपेक्स बैंक भर्तियों के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

Rajasthan Rajfed and Apex Bank Admit Card 2025: राजस्थान राज्य कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (राजफेड) और राजस्थान राज्य कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (एपेक्स बैंक) द्वारा विभिन्न स्तरीय भर्तियों के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए है। कॉपरेटिव बैंक एडमिट कार्ड 24 मार्च 2025 को आधिकारिक पोर्टल पर जारी किए गए है जिसे अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर अथवा रोल नंबर और जन्मतिथि की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की पूरी जानकारी दी गई है साथ ही Rajasthan Rajfed and Apex Bank Admit Card Download करने का सीधा लिंक भी उपलब्ध कराया गया है। राजफेड भर्तियों और Apex बैंक भर्तियों के 498 से अधिक पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इन भर्तियों के लिए लगभग 7 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

कॉपरेटिव और एपेक्स बैंक भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा, इन परीक्षाओं में गलत उत्तर करने पर 1/4 अंकों का नकारात्मक अंकन लागू किया गया है। अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम 60% से अधिक अंक प्राप्त करने होंगे। राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक और एपेक्स बैंक मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, जूनियर मैनेजर और अन्य विभिन्न पदों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

Rajasthan Rajfed and Apex Bank Admit Card 2025
Rajasthan Rajfed and Apex Bank Admit Card 2025

Rajasthan Rajfed and Apex Bank Admit Card 2025 Highlight

Exam OrganisationRajasthan Cooperative Recruitment Board
Name Of ExamJunior Assistant, Senior Manager, Manager
, Computer Programmer, Banking Assistant
No Of Post498+
Rajfed Admit Card Release17 March 2025
Rajfed Exam Date26 to 27 March 2025
Apex Admit Card Release24 March 2025
Apex Bank Exam Date1, 5 & 13 April 2025
Job LocationRajasthan
CategoryAdmit Card

Rajasthan Rajfed and Apex Bank Exam Dare 2025

राजस्थान अपेक्स बैंक असिस्टेंट एग्जाम 1 अप्रैल 2025 को, अपेक्स बैंक मैनेजर एग्जाम 5 अप्रैल 2025 को और अपेक्स बैंक सीनियर मैनेजर और कंप्यूटर प्रोग्राम एग्जाम 13 अप्रैल 2025 को ऑनलाइन माध्यम से कराया जाएगा। वहीं राजस्थान राजफेड में लेखा अधिकारी, पशुपोषण अधिकारी, प्रोग्रामर, सहायक मैनेजर, जूनियर अकाउंटेंट, जूनियर असिस्टेंट, ऑपरेटर, फिटर और सूचना सहायक पदों के लिए एग्जाम का आयोजन 26 मार्च और 27 मार्च 2025 को दो दिन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

Read Also – रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट के 9900 पदों पर निकली नई भर्ती, यहां से करें आवेदन

Rajasthan Rajfed and Apex Bank Admit Card 2025 Date

26 मार्च और 27 मार्च 2025 को ऑनलाइन माध्यम से होने वाले राजस्थान कोऑपरेटिव एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 17 मार्च 2025 को पोर्टल पर जारी कर दिए गए है। जबकि 1 अप्रैल, 5 अप्रैल और 13 अप्रैल को होने वाले अपेक्स बैंक एग्जाम के लिए कॉल लेटर 24 मार्च 2025 को पोर्टल पर जारी किए गए है।

Rajasthan Rajfed and Apex Bank Exam 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज

उम्मीदवार राजस्थान राजफेड एवं अपेक्स बैंक एग्जाम 2025 के लिए परीक्षा केंद्र पर जाते समय अपने साथ एडमिट कार्ड प्रिंटआउट, फोटो युक्त पहचान पत्र के तहत आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य लेकर जाएं।

How to Download Rajasthan Rajfed and Apex Bank Admit Card 2025

राजस्थान राजफेड कोऑपरेटिव बैंक और एपेक्स बैंक एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं –

  • Step: 1 सबसे पहले सहकारी भर्ती बोर्ड की वेबसाइट rajcrb.rajasthan.gov.in जाएं।
  • Step: 2 होमपेज पर राजफेड अथवा अपेक्स बैंक में से जिसके लिए आवेदन किया है उसी के अनुसार Call Letter for RAJFED Option अथवा Call Letter for Apex Bank/CCBs Option पर क्लिक करें।
  • Step: 3 इसके बाद Co-operative Bank Call Letter Download करने के लिए कॉल लेटर की भाषा हिन्दी अथवा अंग्रेजी सलेक्ट करें।
  • Step: 4 इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन अथवा रोल नम्बर दर्ज करें।
  • Step: 5 अगले चरण में पासवर्ड अथवा जन्मतिथि दर्ज करें।
  • Step: 6 इसके पश्चात आप कैप्चा कोड दर्ज करके Login विकल्प पर क्लिक करें।
  • Step: 7 इतना करते ही आपको स्क्रीन पर राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक और एपेक्स बैंक कॉल लेटर की डीटेल्स दिख जाएगी।
  • Step: 8 यहां से आप Rajasthan Cooperative / Apex Bank Call Letter Download करके उसके परीक्षा के लिए दिए गए दिशा-निर्देश चेक कर सकते है।

Rajasthan Rajfed and Apex Bank Admit Card 2025 Download Link

RAJFED Recruitment Admit Card Click Here
Apex Bank/CCBs Recruitment Admit CardClick Here
Official Website Click Here

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment