WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan Telecom SI Bharti 2024: राजस्थान पुलिस दूरसंचार सब इंस्पेक्टर भर्ती की विज्ञप्ति जारी, आवेदन 27 दिसंबर तक

Rajasthan Telecom SI Bharti 2024: राजस्थान के पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर नई भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति 20 नवंबर को जारी कर दी गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू की गई है। आरपीएससी ने कुल 98 पदों पर पुलिस एसआई भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। नए जिलों के हिसाब से इस पद संख्या को विभाग द्वारा बढ़ाया भी जा सकता है। आरपीएससी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए उम्मीदवार अंतिम तारीख 27 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है। ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए सीधा लिंक नीचे दिया गया है। Rajasthan SI Vacancy 2024 के लिए स्नातक उम्मीदवारों को पात्र माना गया है। एसआई भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा से बाहर रखी गई है। राजस्थान पुलिस उप निरीक्षक भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

अंतिम चयन पाने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा एसआई फिजिकल टेस्ट और साक्षात्कार सहित विभिन्न चरणों को पूरा करना होगा। राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 11 के अनुसार 38900 से 44100 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। Rajasthan Police SI Recruitment 2024 के लिए पात्रता और फिजिकल टेस्ट डिटेल्स के साथ ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।

Rajasthan Telecom SI Bharti
Rajasthan Telecom SI Bharti

Rajasthan Telecom SI Bharti 2024 Highlight

Recruitment OrganizationRajasthan Public Service Commission (RPSC)
Name Of PostTelecom Sub Inspector
No. Of Post98+
Apply ModeOnline
Telecom SI Form Start28 November 2024
Telecom SI SalaryRs.48,900- 56,700/-
CategoryJob Vacancy

Rajasthan Telecom SI Bharti 2024 Notification

राजस्थान दूरसंचार विभाग में Telecom Police Inspector Bharti के लिए कुल 98 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। RPSC Sub Inspector Telecom Vacancy के लिए उम्मीदवार विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। राजस्थान टेलिकॉम वैकेंसी के लिए अन्य राज्य के निवासी भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले कृपया पात्रता सम्बन्धित मानदंडों की जांच अवश्य करें।

Rajasthan Telecom SI Bharti 2024 Notification

आवेदकों का चयन Rajasthan Telecom SI Recruitment 2024 के विभिन्न स्तरीय पदों पर लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को न्यूनतम 48900 रूपये से 56700 रूपये तक मासिक वेतन दिया जा सकता है। राजस्थान RPSC Telecom SI Vacancy के लिए पेपर दो खंडों में होगा, जिसके पहले खंड में सामान्य हिन्दी एवं दूसरे खंड में सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित सवाल पूछे जाएंगे।

Read Also – राजस्थान सब इंस्पेक्टर नया सिलेबस और परीक्षा पैटर्न यहां से करें डाउनलोड

Rajasthan Telecom SI Bharti 2024 Last Date

राजस्थान दूरसंचार एसआई भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि तक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।

EventsDates
Telecom Sub Inspector Notification20 November 2024
Telecom Sub Inspector Form Start28 November 2024
RPSC Telecom SI Last Date27 December 2024

Rajasthan Telecom SI Recruitment 2024 Post Details

राज्य के पुलिस दूरसंचार विभाग में दूरसंचार उप निरीक्षक के कुल 98 से ज्यादा रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती के रिक्त पदों में जनरल, ओबीसी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सहित विभिन्न श्रेणियों के लिए पद संख्या निर्धारित की गई है।

CategoryNo. Of Post
GEN/UR
EWS
OBC
SC
ST
MBC
PH
Others
कुल पद संख्या – 98

Rajasthan Telecom SI Bharti 2024 Application Fees

राजस्थान टेलिकॉम सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 में सामान्य श्रेणी, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए के लिए 600 रुपये परीक्षा शुल्क रखा गया है, वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 400 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। उम्मीदवार इस शुल्क का भुगतान किसी भी निर्धारित ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

Category Application Fees
GEN/OBC/EWSRs.600/-
SC/ST/OthersRs.400/-

Rajasthan Telecom SI Bharti 2024 Qualification

राजस्थान टेलीकॉम सब इंस्पेक्टर वैकेंसी के लिए उम्मीदवार भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से भौतिकी एवं गणित विषय के साथ बीएससी उत्तीर्ण होने चाहिए। OR भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से दूरसंचार/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक या समकक्ष डिग्री अभ्यर्थियों के पास होनी चाहिए।

Rajasthan Telecom SI Bharti 2024 Age Limit

राजस्थान दूरसंचार उप निरीक्षक भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष रखी गई है। इस भर्ती में उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार सामान्य श्रेणी की महिलाओं और अन्य सभी आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उपरी आयु में विशेष छूट दी गई है।

Rajasthan Telecom SI Salary

राजस्थान टेलीकॉम सब इंस्पेक्टर वैकेंसी 2024 के लिए चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 11 के अनुसार न्यूनतम 39900 रुपये से 66700 रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा, साथ ही सरकार द्वारा समय समय पर महंगाई भत्ते अथवा अन्य सरकारी सेवाएं प्रदान की जा सकती है।

Rajasthan Telecom SI Bharti 2024 Selection Process

राजस्थान दूरसंचार दरोगा भर्ती 2024 के लिए आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षण, चिकित्सा परीक्षण, साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से किया जाएगा।

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)
  • दस्तावेज सत्यापन
  • साक्षात्कार
  • मेडिकल टेस्ट

Rajasthan Telecom SI Bharti 2024 Exam Pattern

  • Mode Of Exam: पुलिस टेलीकॉम एसआई रिक्रूटमेंट की परीक्षा ऑफलाइन/ऑनलाइन आयोजित की जा सकती है।
  • No. Of Paper: पेपर दो खंडों में होगा, जिसमें से पहले खंड में सामान्य हिन्दी विषय और दूसरे खंड में सम्मान्य ज्ञान विषय शामिल है।
  • No. Of Questions: पहले खंड में सामान्य हिन्दी से 100 प्रश्न और दूसरे खंड में सामान्य ज्ञान विषय से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे
  • No. Of Marks: लिखित परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी, जिसमें पहला पेपर 100 अंकों का और दूसरा पेपर भी 100 अंकों का होगा।
  • Negative Marking: गलत उत्तर करने पर 0.33 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
  • Exam Subject: परीक्षा में सामान्य हिन्दी और सामान्य ज्ञान विषय शामिल किए गए हैं।
  • Telecom SI Passing Marks: राजस्थान दूरसंचार उप निरीक्षक परीक्षा में पास होने के लिए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति को न्यूनतम 35% और अन्य सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • Note:- Rajasthan Telecom Police Sub Inspector Syllabus 2024 की विस्तृत जानकारी के लिए आप राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा नया सिलेबस जारी होने के पश्चात लेटेस्ट अपडेट आपको हमारे व्हाट्सएप चैनल और टेलीग्राम चैनल पर मिल जाएगी।

Rajasthan Telecom Sub Inspector Physical 2024 Details

राजस्थान दूरसंचार उपनिरीक्षक शारीरिक परीक्षण 2024 के विभिन्न चरणों की विस्तृत जानकारी यहां दी गई है।

1 शारीरिक मानक परीक्षण (PST)

Height (GEN/OBC/ EWS/SC/ST)
Male 168 cm
Female 152 cm
Hill & Tribal Area
Male 160 cm
Female 152 cm
Chest (GEN/OBC/ EWS/SC/ST )
Male 81/86cm
Female Not Applicable
Hill & Tribal Area 
Male 79/84cm
Female Not Applicable
Weight (GEN/OBC/ EWS/SC/ST)
Male Not Applicable
Female 47.5kg
Hill & Tribal Area
Male Not Applicable
Female 47.5kg

2 शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)

( पुरुष अभ्यर्थी ) 100 मीटर दौड़
DurationMarks
14 सेकंड40
15 सेकंड25
16 सेकंड15
16 सेकंड से ज्यादा00
( पुरुष अभ्यर्थी ) लम्बी कूद
FeetMarks
15 फीट एवं अधिक30
14 फीट20
13 फीट10
13 फीट से कम00
( पुरुष अभ्यर्थी ) चीनींग अप
7 बार30
6 बार20
5 बार10
5 से कम00
(भूत पूर्व सैनिक अभ्यर्थी)100 मीटर दौड़
DurationMarks
17 सेकंड40
18 सेकंड25
19 सेकंड15
19 सेकंड से ज्यादा00
(भूत पूर्व सैनिक अभ्यर्थी) लम्बी कूद
FeetMarks
13 फीट एवं अधिक30
12 फीट20
11 फीट10
11 फीट से कम00
(भूत पूर्व सैनिक अभ्यर्थी) चीनींग अप
5 बार 30
4 बार  20
3 बार 10
3 से कम 00
(महिला अभ्यर्थी) 100 मीटर दौड़
DurationMarks
17 सेकंड40
18 सेकंड25
19 सेकंड15
19 सेकंड से ज्यादा00
लम्बी कूद (महिला अभ्यर्थी)
FeetMarks
10 फीट एवं अधिक30
09 फीट20
08 फीट10
08 फीट से कम00
शॉट पुट (4 किलोग्राम)
16 फीट एवं अधिक30
15 फीट20
14 फीट10
14 फीट से कम00

Note:- Telecom Sub Inspector Interview कुल 50 अंकों के लिए आयोजित किया जाएगा।

Rajasthan Telecom SI Bharti 2024 Document

राजस्थान दूरसंचार एसआई ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • एसएसओ आईडी
  • 10वीं की अंकतालिका
  • 12वीं की अंकतालिका
  • स्नातक की अंकतालिका (सम्बन्धित स्ट्रीम में)
  • पद अनुसार आवश्यक डिग्री/डिप्लोमा
  • अनुभव प्रमाण पत्र जिस पद के लिए लागू हो
  • पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • इमेल आईडी
  • हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान।

अन्य सम्बंधित भर्तियां –

How To Apply Rajasthan Telecom SI Bharti 2024

Telecom Police SI Online Form भरने के लिए उम्मीदवार यहां दी गई आवेदन प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं।

  • Step: 1 सर्वप्रथम राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • Step: 2 होमपेज पर “Recruitment” के अनुभाग में जाएं।
  • Step: 3 सक्रीय भर्तियों की सूची में “Telecom Sub Inspector Recruitment 2024” के सामने “Apply Online” पर क्लिक करें।
  • Step: 4 अब एसएसओ आईडी और पासवर्ड दर्ज करके “Login” करें। जिन अभ्यर्थियों के पास अपना एसएसओ आईडी और पासवर्ड नहीं है वह एसएसओ सरकारी पोर्टल पर जाकर अपनी आईडी पासवर्ड बना सकते हैं या फिर यही से “Not a Registered User” पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • Step: 5 अब आपको डैशबोर्ड पर ऑनगोइंग रिक्रूटमेंट में राजस्थान दूरसंचार उप निरीक्षक भर्ती के लिए “Apply Now” पर क्लिक करें।
  • Step: 6 अब आवेदन पत्र में आवश्यक व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धित जानकारी दर्ज करके Next पर क्लिक करें।
  • Step: 7 श्रेणी अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • Step: 8 आवश्यक शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव सम्बन्धित दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें।
  • Step: 9 इसी तरह पासपोर्ट आकार की फोटो, हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान इत्यादि आवश्यकतानुसार स्कैन करके अपलोड करें।
  • Step: 10 दर्ज की गई जानकारी को ध्यानपूर्वक चेक करके “Submit” पर क्लिक करें और आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

Rajasthan Telecom SI Bharti 2024 Apply Online

Telecom SI Notification PdfClick Here
Telecom Police SI Apply Click Here
Official WebsiteClick Here
Telegram ChannelClick Here

Rajasthan Telecom Sub Inspector Vacancy 2024 – FAQ,s

राजस्थान टेलीकॉम एसआई भर्ती 2024 के लिए योग्यता क्या है?

राजस्थान पुलिस टेलीकॉम एसआई भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी की डिग्री धारी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान टेलीकॉम एसआई भर्ती 2024 में कब निकलेगी?

इस भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है उम्मीदवार 27 दिसंबर 2024 तक अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करवा सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment