WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

RPSC Professor And Coach Bharti 2024: राजस्थान प्राध्यापक और कोच भर्ती की 2202 पदों पर विज्ञप्ति जारी, आवेदन 4 दिसंबर तक

RPSC Professor And Coach Bharti 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य के माध्यमिक शिक्षा विभाग में नई भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस भर्ती के जरिए माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्राध्यापक और कोच के रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती का आयोजन 2202 पदों पर किया जा रहा है।

आरपीएससी प्रोफेसर और कोच भर्ती 2024 के लिए कोई भी योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। स्कूल लेक्चरर भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग द्वारा आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं। अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Rajasthan Professor  & Coach Online Form जमा कर सकते हैं।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

इसके अतिरिक्त RPSC School Lecturer Vacancy के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी और अप्लाई का लिंक नीचे दिया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 नवंबर 2024 से शुरू की गई है। उम्मीदवार राजस्थान प्राध्यापक और कोच रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

RPSC Professor And Coach Bharti 2024
RPSC Professor And Coach Bharti 2024

RPSC Professor And Coach Bharti 2024 Highlight

OrganizationRajasthan Public Service Commission (RPSC)
Post NameProfessor And Coach (School Lecturer)
No. Of Post2202 Vacancies 
Apply ModeOnline
Last Date04 December 2024
Job LocationRajasthan
SalaryPay Matrix Level 12 (Grade Pay 4800)
CategoryLatest Govt Jobs

RPSC Professor And Coach Bharti 2024 Notification

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्राध्यापक और कोच भर्ती के 2202 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 नवंबर 2024 से शुरू की गई है। इस भर्ती के लिए उमीदवार 4 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं। RPSC School Lecturer Bharti 2024 कुल 24 अलग अलग विषयों के लिए निकाली गई है।

Read Also – सरकारी माध्यमिक विद्यालय एलटीआर शिक्षक भर्ती के 6025 पदों पर विज्ञप्ति जारी

स्कूल शिक्षा विभाग में प्राध्यापक एवं कोच सरकारी नौकरी पाने के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा पास करनी होगी। RPSC Professor & Coache Exam 2025 का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण की लिखित परीक्षा 150 अंकों की होगी। वहीं दूसरे चरण की पेपर सेकंड की परीक्षा 300 अंकों की होगी। परीक्षा में गलत उत्तर करने और गोले खाली छोड़ने पर 0.33 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

RPSC Professor And Coach Recruitment 2024 Subject Wise Post Details

आरपीएससी प्रोफेसर और कोच भर्ती का आयोजन 2202 पदों पर किया जा रहा है। जिसमें 24 विभिन्न विषयों के प्राध्यापक और कोच के रिक्त पद शामिल है। जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, गणित, राजस्थानी, संस्कृत, पंजाबी, उर्दू, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र, गृह विज्ञान, केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायोलॉजी, वाणिज्य, चित्रकला, संगीत, फिजिकल एजुकेशन, कोच (कुश्ती), कोच (खो खो), कोच (हॉकी) और कोच (फुटबॉल) इत्यादि विषय शामिल है। विषयवार निर्धारित पद विवरण निम्नानुसार है।

Name Of SubjectNo Of Post
Hindi Professor350
English Professor325
Sanskrit Professor64
Rajasthani Professor07
Punjabi Professor11
Urdu Professor26
History Professor90
Political Science Professor225
Geography Professor210
Economics Professor35
Sociology Professor16
Home Science Professor16
Chemistry Professor36
Physics Professor147
Maths Professor153
Biology Professor67
Commerce Professor340
Drawing Professor35
Music Professor06
Physical Education Professor37
Wrestling Coach01
Kho Kho Coach01
Hockey Coach01
Football Coach03
Grand Total 2202

RPSC Professor And Coach Bharti 2024 Last Date

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आरपीएससी प्रोफेसर भर्ती और आरपीएससी कोच भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 25 अक्टूबर 2024 को जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 नवंबर 2024 से शुरू की जा रही है। उम्मीदवार अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात RPSC Professor And Coach Exam 2025 की जानकारी अलग से सूचना जारी करके दी जाएगी।

EventDate
School Lecturer Form Start5 Nov 2024
School Lecturer Last Date04 Dec 2024
School Lecturer Exam DateComing Soon

RPSC Professor And Coach Bharti 2024 Application Fees

आरपीएससी प्राध्यापक भर्ती और कोच भर्ती में सामान्य श्रेणी के लिए 600 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सहित अन्य सभी श्रेणियों के लिए 400 रूपये आवेदन शुल्क तय किया गया है।

CategoryApplication Fees
General CategoryRs.600/-
OBC/EWS/MBC/NCLRs.400/-
SC/ST/ PWD/Ex-Servicemen/ OthersRs.400/-

RPSC Professor And Coach Bharti 2024 Qualification

आरपीएससी प्रोफेसर और कोच भर्ती 2024 के अंतर्गत किसी भी विषय में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास प्रासंगिक विषय में B.Ed और मास्टर डिग्री होनी चाहिए। विषयवार शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए कृपया नोटिफिकेशन चेक करें।

RPSC Professor And Coach Bharti 2024 Qualification

RPSC Professor And Coach Bharti 2024 Age Limit

आरपीएससी स्कूल व्याख्याता भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष रखी गई है। जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार जनरल कैटेगरी की महिला उम्मीदवार, ओबीसी, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और अन्य सभी आरक्षित श्रेणियों को ऊपरी आयु में छूट दी गई है।

Read Also – एसबीआई बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर सहित 10000 पदों पर भर्तियां, जानें आवेदन की तारीखें

RPSC Professor And Coach Salary

राजस्थान स्कूल लेक्चरर भर्ती 2024 में अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 12 के अनुसार 57700 रूपये से 79800 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा। साथ ही अन्य महंगाई भत्ते और सरकारी भत्ते दिए जाएंगे।

RPSC Professor And Coach Bharti 2024 Selection Process

राजस्थान प्राध्यापक एवं कोच भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

  • Paper 1
  • Paper 2
  • Document Verification
  • Medical Test

RPSC Professor And Coach Bharti 2024 Document

राजस्थान स्कूल प्रोफेसर और कोच ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होना आवश्यक है।

  • Aadhar Card
  • SSO ID & Password
  • 10th Marksheet
  • 12th Marksheet
  • Graduate Marksheet
  • M.A Degree
  • B.Ed Degree
  • Passport Size Photo
  • Signature
  • Mobile Number
  • Email ID etc.

How To Apply RPSC Professor And Coach Bharti 2024

राजस्थान विद्यालय प्राध्यापक एवं कोच भर्ती 2024 के लिए अभ्यर्थी दिए गए चरणों का पालन करते हुए आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले राजस्थान प्राध्यापक एवं कोच भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • Step: 2 होमपेज पर RPSC Professor And Coach Recruitment 2025 के सामने “Apply Now” पर क्लिक करें।
  • Step: 3 इसके बाद नया पेज खुलेगा, यहां एसएसओ आईडी और पासवर्ड दर्ज करके “Login” पर क्लिक करें।
  • Step: 4 अब सक्रिय भर्तियों की लिस्ट में Secondary Education Professor and Coach Bharti के सामने “Apply Now” पर क्लिक करें।
  • Step: 5 इसके बाद स्क्रीन पर Professor and Coach विकल्प पर क्लिक करें।
  • Step: 6 इतना करते ही स्कूल प्रोफेसर एंड कोच ऑनलाइन फॉर्म का पेज खुल जाएगा, आवेदन पत्र में शैक्षणिक योग्यता और व्यक्तिगत जानकारी विवरण दर्ज करें।
  • Step: 7 आवश्यकता अनुसार जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन फॉर्म में अपलोड करें।
  • Step: 8 इसके बाद पासपोर्ट साइज की नवीनतम फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।
  • Step: 9 श्रेणी अनुसार निर्धारित ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करके “Submit & Save” बटन पर क्लिक कर दें।
  • Step: 10 चयन प्रक्रिया में उपयोग के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

RPSC Professor And Coach Bharti 2024 Apply Online

RPSC School Professor Notification PDFClick Here
RPSC Professor & Coach Apply Online Click Here 
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

RPSC Professor And Coach Vacancy 2024 – FAQs

राजस्थान प्राध्यापक एवं कोच भर्ती 2024 की लास्ट डेट कब है?

RPSC Professor And Coach Bharti के 2202 पदों पर योग्य उम्मीदवार 5 नवंबर से आवेदन की अंतिम तारीख 4 दिसंबर 2024 तक कभी भी ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

राजस्थान स्कूल लेक्चरर भर्ती 2024 की परीक्षा कितने अंकों की होगी?

Rajasthan School Lecturer Exam 2025 का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा, जिसके अंतर्गत फर्स्ट पेपर 150 अंकों का होगा, वहीं दूसरा पेपर 300 अंकों के लिए आयोजित किया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment