WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

RPSC RAS Cut Off 2025: राजस्थान आरएएस प्री एग्जाम की कट ऑफ कितनी रहेगी, जानें पूरी खबर

RPSC RAS Cut Off 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आरएएस परीक्षा 2 फरवरी 2025 को करवाई गई है, परीक्षा के बाद RPSC RAS Official Answer Key भी 2 फरवरी 2025 को ही जारी कर दी गई है, आंसर की जारी करने के बाद उम्मीदवारों से 5 फरवरी 2025 तक आपत्तियां आमंत्रित गई।

आयोग द्वारा अब RPSC RAS Final Answer Key और RAS Pre Result कट ऑफ के साथ कुछ ही समय में जारी किया जा रहा है। ऐसे में परीक्षा में शामिल लाखों अभ्यर्थियों का एक ही सवाल है कि इस बार आरपीएससी आरएएस कट ऑफ 2025 कितनी रहेगी? इस आर्टिकल में हमने RPSC RAS Prelims Exam Category Wise Cut Off की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

राजस्थान आरएएस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 सितंबर से 18 अक्टूबर 2024 तक भरे गए थे। राजस्थान आरएएस के 733 पदों पर राज्य के 6 लाख 75 हजार से भी अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है। अभ्यर्थियों की इस संख्या में लगभग 2 लाख 23 हजार महिला अभ्यर्थी और 4 लाख 53 हजार से अधिक पुरुष अभ्यर्थी शामिल हुए हैं।

RPSC RAS Cut Off 2025
RPSC RAS Cut Off 2025

जाने इस आर्टिकल में क्या क्या है

RPSC RAS Cut Off 2025 Highlight

Exam OrganizationRajasthan Public Service Commission (RPSC)
Name Of ExamRAS
No Of Post733
Exam Date
Answer Key Release02 Feb 2025
RAS Cut Off Release20 Feb 2025
Job LocationRajasthan
CategorySarkari Result

RPSC RAS Cut Off 2025 Marks Latest News

राजस्थान RAS परीक्षा 2 फरवरी 2025 को राज्य के 38 जिलों के 2045 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई गई है, RAS प्रारंभिक परीक्षा की उत्तर कुंजी भी 2 फरवरी को जारी की गई है इस बार के पेपर को देखते हुए माना जा रहा है कि कट ऑफ बहुत ही कम जा सकती है। राजस्थान आरएएस फाइनल कट ऑफ 20 फरवरी 2025 में रिजल्ट के साथ ही जारी की जाएगी।

RPSC RAS Cut Off 2025 Category Wise

राजस्थान आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 में उपस्थित उम्मीदवार RPSC RAS Prelims Result जारी होने से पहले यहां उपलब्ध कराई गई श्रेणी अनुसार कट ऑफ को चेक कर सकते है अभ्यर्थियों की सहायता से लिए हमने विभिन्न न्यूज चैनलों और समाचारों के आधार पर अपेक्षित कट ऑफ की जानकारी यहां उपलब्ध कराई है।

CategoryExpected Cut Off
General104 to 111
EWS99 to 106
OBC99 to 104
MBC94 to 101
SC84 to 96
ST84 to 96

दरअसल अभी केवल RPSC RAS ​​प्रीलिम्स परीक्षा की श्रेणीवार अपेक्षित कट ऑफ हम यहां उपलब्ध करा रहे हैं। इससे उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट होने की अपनी संभावनाओं का अनुमान लगाने में सहायता मिलेगी। उम्मीदवारों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर और विशेषज्ञों की गणना के अनुसार, RPSC RAS ​​Prelims Category Wise Cut Off ऑफ यहां चेक कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment