WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

SOF International Hindi Olympiad Class 3 to 10: एसओएफ आईएचओ में कक्षा 3 से 10वीं के छात्रों को ₹50000 प्राइज, गोल्ड/सिल्वर मेडल व सर्टिफिकेट, आवेदन 2 दिसंबर तक

SOF International Hindi Olympiad Class 3 to 10: एसओएफ अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड कक्षा 3 से 10 (IHO) अर्थात अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड SOF की ओर से कक्षा 3 से 10 तक के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित की जाने वाली एक Prestigious Annual Competition है, यह प्रतियोगिता हिंदी भाषा में स्टूडेंट्स के ज्ञान का परीक्षण करने के लिए हर साल आयोजित की जाती है।

International Hindi Olympiad Syllabus स्टूडेंट्स को हिंदी-भाषा उन्मुख करियर के लिए तैयार करने और समस्या-समाधान कौशल विकसित करने में सहायता करता है। हिंदी ओलंपियाड में भाग लेने से स्टूडेंट्स को अपनी प्रतिभा दिखाने और हिंदी भाषा केंद्रित उद्योगों में उत्कृष्टता हासिल करने का मौका मिलता है। IHO Course में हिंदी भाषा अवधारणाओं की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

ओलंपियाड में सफलता प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी IHO Sample Papers के माध्यम से परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते है। IHO Olympiad Books हिंदी भाषा की जटिलताओं को उजागर करती हैं। ओलंपियाड कार्यक्रम कम उम्र से ही शैक्षणिक प्रतिभाओं को पोषित करने और स्टूडेंट्स के समग्र विकास को बढ़ावा देने के NEP के लक्ष्यों के अनुरूप शुरू किया गया है।

SOF International Hindi Olympiad
SOF International Hindi Olympiad

SOF International Hindi Olympiad Class 3 to 10 Highlight

Exam OrganizationScience Olympiad Foundation (SOF)
Name Of ExamSOF IHO Class 3 to 10 2024
Apply Modeसंबंधित स्कूल प्राधिकारियों के माध्यम से
Apply Last DatePhase 1st: 13 Nov 2024
Phase 2nd: 02 Dec 2024
Exam DateLevel 1: 28 Nov 2024
Level 1: 17 Dec 2024
Exam RepetitionEvery Year
Exam LanguageHindi
Exam Duration1 Hour
Exam ModeOffline
Exam LevelMatrix

SOF International Hindi Olympiad Kya Hai – एसओएफ अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड क्या है?

SOF IHO 2024 पूरी दुनिया भर के हाई स्कूल स्टूडेंट्स के लिए आयोजित की जाने वाली एक प्रतिष्ठित वार्षिक प्रतियोगिता परीक्षा है। जो स्टूडेंट हिंदी भाषा और इसकी समझ में रुचि रखते हैं और प्रतिभागी चुनौतीपूर्ण समस्याओं की एक श्रृंखला में प्रतिस्पर्धा करते हैं ऐसे स्टूडेंट्स की हिंदी भाषा व्याकरण और समझ कौशल का परीक्षण करने के लिए यह प्रतियोगिता हर साल आयोजित की जाती हैं। इस प्रतियोगिता परीक्षा का मुख्य उद्देश्य स्टूडेंट्स के हिंदी व्याकरण, शब्दावली और भाषा कौशल ज्ञान का परीक्षण करना और उसे बढ़ावा देना है।

IHO स्टूडेंट्स के लिए हिंदी भाषा और इसके अनुप्रयोगों में अपनी दक्षता दिखाने के लिए एक मूल्यवान मंच के रूप में कार्य करता है। विज्ञान ओलंपियाड फाउंडेशन (SOF) द्वारा SOF International Hindi Olympiad 2024-25 कक्षा 3 से 10 तक के स्टूडेंट्स के लिए शुरू किया गया है। इस इसमें चयनित विद्यार्थियों को 50,000 रूपये तक की लाभ राशि प्रदान की जाती है। विज्ञान ओलंपियाड फाउंडेशन एक शैक्षणिक संगठन है जिसकी स्थापना मुख्य रूप से विज्ञान, गणित, कंप्यूटर शिक्षा, अंग्रेजी, सामाजिक अध्ययन, सामान्य ज्ञान और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए की गई है।

SOF International Hindi Olympiad Class 3 to 10 2024 Last Date

SOF International Hindi Olympiad 2024 में आवेदन करने के लिए अंतिम तारीखें 13 नवंबर और 2 दिसंबर निर्धारित की गई है। अंतिम तिथि 2 दिसंबर 2024 तक SOF IHO Class 3 to 10 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए SOF IHO Exam 2024 का आयोजन 17 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। वहीं लास्ट डेट 13 नवंबर तक तक आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर 2024 को किया जाएगा।

1st Phase
Application Deadline13th Nov 2024
Exam Date28th Nov 2024
2nd Phase
Application Deadline2nd Dec 2024
Exam Date17th Dec 2024

SOF International Hindi Olympiad Class 3 to 10 Application Fees

एसओएफ अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड कक्षा 3 से 10 के लिए पंजीकरण करने हेतु India, Bangladesh, Bhutan और Nepal के स्कूलों को परीक्षा शुल्क के लिए 125 रूपये का एसओएफ पंजीकरण शुल्क देना होगा। वहीं अन्य सभी देशों के लिए पंजीकरण शुल्क 9 US Dollar जीएसटी सहित रखा गया है।

SOF International Hindi Olympiad Class 3 to 10 Benefits

एसओएफ अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड कक्षा 3 से 10 के लिए चयनित अभ्यर्थियों को अवार्ड में साथ ही जोनल लेवल और इंटरनेशनल लेवल अवार्ड मनी के रूप में न्यूनतम 500 रूपये से 50000 रूपये तक का Award Money Price दिया जाएगा।

For Zonal Level Awards

  • पहले 208 फर्स्ट रैंक धारकों को 5,000 रूपये SOF अवार्ड मनी, एक क्षेत्रीय Gold Medal और Regional Excellence Certificate दिया जाएगा।
  • वहीं दूसरे 208 सेकंड रैंक धारकों को 2,500 रूपये प्राइस मनी, एक Regional Silver Medal और क्षेत्रीय उत्कृष्टता प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
  • तीसरे नंबर पर 208 थर्ड रैंक धारकों को 1,000 रूपये Cash Prize, एक क्षेत्रीय कांस्य पदक और क्षेत्रीय उत्कृष्टता सर्टिफिकेट दिया जायेगा।
  • इसके अलावा अंतिम लिस्ट में 4 से 10वीं रैंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को 500 रूपये तक के मूल्य वाले Gift, एक Distinguished Medal और प्रमाण पत्र सहित कुल 1,456 स्टूडेंट्स को Award दिए जाएंगे।
  • इसके बाद 11वीं से 25वीं रैंक हासिल करने वाले छात्रों को Distinguished Medal और विशिष्ट प्रमाण पत्र सहित कुल 3,120 स्टूडेंट्स को गिफ्ट अथवा अवार्ड दिए जाएंगे।
  • अंतिम चरण में 26 से ऊपर रैंकिंग वाले सभी छात्रों को Participation Certificate और छात्र प्रदर्शन रिपोर्ट दी जाएगी।

For International Level Awards

  • इंटरनेशनल लेवल पर पहले 8 1st रैंक धारकों को 50,000 रूपये, एक International Gold Medal और International Level Excellence Certificate दिया जाएगा।
  • दूसरे नंबर पर आने वाले 8 सेकंड रैंक धारकों को 25,000 रूपये की प्राइस मनी, एक International Silver Medal और उत्कृष्ट प्रदर्शन सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
  • वहीं 8 थर्ड रैंक धारकों को 10,000 रूपये का कैश प्राइस, एक International Bronze Medal और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।

SOF International Hindi Olympiad Class 3 to 10 Eligibility Criteria

एसओएफ अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड कक्षा 3 से 10 2024 में भाग लेने के लिए आवेदक स्टूडेंट्स केवल भारतीय नागरिक होने चाहिए। आवेदनकर्ता स्टूडेंट्स किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान अथवा विद्यालय में कक्षा 3 से 10 तक की किसी भी एक क्लास में रेगुलर पढ़ाई कर रहा हो।

SOF International Hindi Olympiad Class 3 to 10 Document

SOF IHO Class 3 to 10 2024 में आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य द्वारा हस्ताक्षरित अनुशंसा पत्र होना चाहिए।

  • अभ्यर्थियों के पास पिछले वर्ष की Marksheet और अन्य आवश्यक प्रमाण-पत्र और दस्तावेज होने चाहिए।
  • आवेदकों के पास बैंक खाता होना चाहिए।
  • मोबाइल नंबर, इमेल आईडी और पासपोर्ट आकार की फोटो होनी चाहिए।

How To Prepare for the International Hindi Olympiad (IHO) – SOF अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड की तैयारी कैसे करें?

अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड (IHO) एक प्रतियोगी परीक्षा है जिसमे हिंदी भाषा के क्षेत्र में स्टूडेंट्स के नॉलेज और समस्या-समाधान स्किल्स का टेस्ट लिया जाता है। इस परीक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट को पूरी तरह मेहनत के साथ तैयारी करनी होगी।

  • परीक्षा में शामिल विषयों को समझने के लिए स्टूडेंट्स सबसे पहले SOF IHO Exam Pattern और SOF IHO Syllabus को समझें।
  • SOF IHO Syllabus 2024 को आसानी से और बेहतर तरीके से समझने और समस्या-समाधान स्किल्स को सुधारने के लिए Sample Questions और SOF IHO Previous Years Question Papers को हल करने का अभ्यास करना चाहिए।
  • नियमित अभ्यास और अध्ययन के माध्यम से हिंदी व्याकरण के मूल सिद्धांतों को ज्यादा से ज्यादा समझने का प्रयास करें।
  • IHO Exam Pattern को समझने और परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार को समझने के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करें।
  • हिंदी के क्षेत्र में अपने ज्ञान के आधार को व्यापक बनाने और प्रतियोगिता में आगे रहने के लिए एवं अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए स्टूडेंट्स IHO Olympiad Books, ऑनलाइन स्टडी रिसोर्सेज और ट्यूटोरियल की भी मदद ले सकते है।

SOF IHO Selection Process

एसओएफ अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2024 में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा में प्राप्त अधिकतम अंकों और प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इस प्रतियोगिता परीक्षा में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट को सलेक्ट करके अवार्ड और प्राइज मनी दी जाएगी।

SOF International Hindi Olympiad Class 3 to 10 Terms & Conditions

  • ओलंपियाड हिंदी भाषा में आयोजित किया जाएगा।
  • परीक्षा केंद्र बनाने के लिए स्कूलों को पंजीकरण शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।
  • ओलंपियाड प्रतियोगिता स्कूल के समय में आयोजित की जाएगी।
  • स्टूडेंट्स खुद से SOF IHO Registration नही कर सकेंगे।
  • ओलंपियाड सिलेबस CBSE, ICSE/ISC और राज्य बोर्ड के सिलेबस पर आधारित है।
  • एसओएफ स्कूल द्वारा प्रस्तुत स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन फॉर्म (SRS) के आधार पर भाग लेने वाले स्कूलों और छात्रों को रजिस्टर्ड करेगा।
  • भारत, बांग्लादेश, भूटान और नेपाल के स्कूलों को परीक्षा की लागत के लिए Per Student/Olympiad 125 रूपये जीएसटी सहित और अन्य देशों के स्कूलों को यूएस $9 का पंजीकरण शुल्क देना होगा।
  • स्कूल प्रभारी के मानदेय, पढ़ाने और मार्गदर्शन करने वाले शिक्षकों को पारिश्रमिक और अन्य खर्चों के लिए अन्य देशों के लिए प्रति छात्र 25 रूपये अथवा यूएस $1 लिया जा सकता हैं।
  • गंभीर शारीरिक विकलांगता वाले स्टूडेंट्स और भारतीय रक्षा शहीदों के बच्चों को पंजीकरण शुल्क में पूरी छूट दी गई है।

How to Apply for SOF International Hindi Olympiad Class 3 to 10

कोई भी स्टूडेंट्स खुद से एसओएफ अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड कक्षा 3 से 10 के लिए रजिस्ट्रेशन नही कर सकते है।

  • SOF International Hindi Olympiad Exam में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को संबंधित स्कूल प्राधिकारियों के माध्यम से पंजीकरण करवाना होगा।
  • ऐसे में इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली स्कूलों के स्टूडेंट्स नीचे दिए गए सहायता नंबर पर कॉल करके आवेदन संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

SOF International Hindi Olympiad Class 3 to 10 Apply Online

SOF IHO Apply (Details)Click Here
Official WebsiteClick Here
Telegram ChannelClick Here

Contact Details

  • Science Olympiad Foundation 1st Floor, Plot no. 99, Sector – 44, Gurgaon (Haryana), 122003
  • ईमेल आईडी: info@sofworld.org
  • हेल्पलाइन नंबर: 9312680855,  9312680857

SOF International Hindi Olympiad Class 3 to 10 Exam 2024 – FAQ,s

एसओएफ अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड कक्षा 3 से 10 की परीक्षा कब है 2024?

SOF IHO Class 3 to 10 Exam 2024 का आयोजन 28 नवंबर और 17 दिसंबर को किया जाएगा।

एसओएफ अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड कक्षा 3 से 10 क्या है?

SOF International Hindi Olympiad 2024 एक नेशनल लेवल हिंदी भाषा प्रतियोगिता परीक्षा है जिसमे कक्षा 3 से 10वीं तक के कोई भी इच्छुक स्टूडेंट्स शामिल हो सकते है। परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने पर 50000 रूपये तक का केश प्राइज और सिल्वर एवं गोल्ड मेडल दिया जाएगा, साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment