WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

SSC CGL Syllabus PDF Download 2024 In Hindi, Check Tier-1 And Tier-2 Syllabus And Exam Pattern

SSC CGL Syllabus PDF Download 2024: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 24 जून 2024 को SSC CGL New Syllabus जारी कर दिया गया है। एसएससी सीजीएल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एसएससी सीजीएल सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा इस आर्टिकल में हमने SSC CGL Syllabus 2024-25 की सही और सटीक लिखित जानकारी इस आर्टिकल में दी है।

इसके साथ ही आप अपना समय बचाने के लिए नीचे दिए SSC CGL Syllabus PDF को डाउनलोड भी कर सकते हैं। एसएससी की अन्य भर्तियों के सिलेबस की ऑफिशियल और सटीक जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैनल जॉइन कर सकते हैं। एसएससी सीजीएल न्यू सिलेबस एग्जाम पैटर्न के अनुसार, एसएससी की यह परीक्षा 2 टियर में होगी दोनों के पेपर अलग अलग सेशन में अलग अलग दिन होंगे। पहले टियर के लिए 0.50 और दूसरे टियर के लिए 1 अंक नेगेटिव मार्किंग रखी गई है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

SSC CGL Exam 2024 में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को केटेगरी अनुसार Tier-I और Tier-II में न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने होंगे। जिसके मुताबिक SSC CGL Minimum Passing Marks दोनों पेपर में जनरल (UR) केटेगरी के लिए 30%, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) एवं EWS के लिए 25%, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी सहित अन्य सभी केटेगरी के लिए 20% रखे गए हैं। निर्धारित अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार ही आगे के चरणों में शामिल हो सकेंगे।

SSC CGL Syllabus PDF Download
SSC CGL Syllabus PDF Download

SSC CGL Syllabus PDF Download 2024 Highlight

Exam OrganizationStaff Selection Commission (SSC)
Name Of ExamCGL
Mode Of ExamOnline (CBT)
SSC CGL Exam DateSep/Oct 2024
No. Of Que./Marks (Tier 1)100/200
No. Of Que./Marks (Tier 2)60/180
Negative MarkingTier 1: 0.50
Tier 2: 1 Marks
CategorySSC Syllabus PDF 2024

SSC CGL Syllabus And Exam Pattern 2024 In Hindi

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सीजीएल के 17727 से ज्यादा रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। SSC CGL Exam 2024 उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आयोग द्वारा जारी किए गए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को समझना चाहिए। क्योंकि एग्जाम पेपर पूरी तरह से सिलेबस के अंतर्गत दिए गए विषय और टॉपिक के आधार पर बनाया जाता है।

SSC CGL Syllabus को समझने के लिए आप ज्यादा से ज्यादा SSC CGL Previous Year Paper हल कर सकते हैं। इससे आपको सीजीएल की प्रत्येक परीक्षा में बार बार दोहराए जाने वाले विभिन्न विषयों के अति महत्त्वपूर्ण टॉपिक अपने आप समझ आ जाएंगे एक बार यदि आपको यह समझ आ गया कि कौनसे सब्जेक्ट के कौन कौनसे ऐसे टॉपिक है जो बहुत महत्वपूर्ण है

इसके बाद आपके लिए SSC CGL Tier 1 And Tier 2 Exam 2024-25 की तैयारी करना बहुत आसान होगा। यदि आप एसएससी सीजीएल सिलेबस एग्जाम पैटर्न एवं सीजीएल सिलेबस को समझे बिना तैयारी करते हैं तो इससे आप बेहतर तैयारी करके परीक्षा में सफलता प्राप्त नहीं कर सकेंगे। इसलिए हमेशा SSC Exam Preparation की तैयारी सिलेबस को समझकर शुरू करें। SSC CGL Syllabus In Hindi PDF करने का सीधा लिंक नीचे दिया गया है।

SSC CGL Exam Pattern 2024 In Hindi

एसएससी सीजीएल एग्जाम 2024 के लिए टियर फर्स्ट और टियर सेकंड के लिए विस्तृत परीक्षा पैटर्न निम्नानुसार है।

SSC CGL Tier 1 Exam Pattern 2024

  • Exam Type: एसएससी सीजीएल की प्रारंभिक परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और ऑब्जेक्टिव प्रकार के होंगे।
  • Exam Mode: एसएससी सीजीएल परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन कंप्युटर (CBT) के आधार पर कराया जाएगा।
  • Exam Duration: प्रारम्भिक परीक्षा में पेपर करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • No. Of Questions: एसएससी सीजीएल परीक्षा के फर्स्ट सेशन का पेपर 100 प्रश्न का होगा।
  • No. Of Marks: फर्स्ट पेपर कुल 200 अंकों का होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जायेंगे।
  • Paper Language: पहले पेपर में सभी प्रश्न हिन्दी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में होंगे, लेकिन अँग्रेजी विषय का पार्ट केवल अंग्रेजी में होगा।
  • SSC CGL Exam Negative Marking: टियर 1 में गलत उत्तर करने पर 0.50 अंकों का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।
Exam SubjectQue/Marks
सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति25/50
सामान्य जागरूकता25/50
अंग्रेजी समझ25/50
मात्रात्मक योग्यता25/50

SSC CGL Tier 1 Passing Marks: पहले पेपर में पास होने के लिए जनरल केटेगरी को 30%, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी को 25% एवं अन्य सभी केटेगरी को 20% अंक प्राप्त करने आवश्यक है।

SSC CGL Tier 2 Exam Pattern 2024

  • Exam Type: एसएससी सीजीएल की मुख्य परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और ऑब्जेक्टिव प्रकार के पूछे जाएंगे।
  • SSC CGL Tier 2 Exam: टियर-II में पेपर-I और पेपर-II का आयोजन अलग-अलग शिफ्ट/दिन में किया जाएगा। पेपर-I सभी पदों के लिए अनिवार्य है। लेकिन पेपर-II केवल उन उम्मीदवारों के लिए होगा जिन्होंने सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय में जूनियर सांख्यिकी अधिकारी (JSO) और भारत के महापंजीयक M/o Home Affairs के कार्यालय में सांख्यिकी अन्वेषक ग्रेड-II के पदों के लिए आवेदन किया है और जो इन पदों के लिए टियर-I में शॉर्टलिस्ट किए गए हैं।

टियर 2 के पेपर-I में निम्नलिखित तीन खंड शामिल होंगे जिनमें प्रत्येक पेपर में दो मॉड्यूल होंगे। खंड अनुसार मॉड्यूल और विषय निम्नानुसार है।

खंड-Iखंड-IIखंड-III
मॉड्यूल-I गणितीय क्षमताएँमॉड्यूल-I अंग्रेजी भाषा और समझमॉड्यूल-I कंप्यूटर ज्ञान परीक्षण
मॉड्यूल-II तर्क और सामान्य बुद्धिमॉड्यूल-II सामान्य जागरूकतामॉड्यूल-II डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट

Note:- टियर सेकंड का पेपर-I दो सत्रों (सत्र 1 & सत्र 2) में एक ही दिन आयोजित किया जाएगा। सत्र-I में Section-I, Section-II and Section-III के मॉड्यूल-I का संचालन शामिल किया जाएगा। सत्र-I के लिए 2 घंटे और 15 मिनट का समय दिया जाएगा।

  • 1. सेक्शन-I में दो मॉड्यूल हैं अर्थात मॉड्यूल-I गणितीय योग्यता विषय और मॉड्यूल-II तर्क और सामान्य बुद्धि विषय।
  • उम्मीदवारों को इस सेक्शन को पूरा करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • 2. सेक्शन-I पूरा होने के तुरंत बाद, सेक्शन-II के दो मॉड्यूल अर्थात मॉड्यूल-I अंग्रेजी भाषा और समझ और मॉड्यूल-II सामान्य
  • जागरूकता विषय के लिए शुरू हो जाएगा।
  • सेक्शन-II भी 1 घंटे का होगा और एक घंटे का समय पूरा होते ही यह सेक्शन स्वतः बंद हो जाएगा।
  • 3 सेक्शन-III में 2 मॉड्यूल शामिल होंगे। मॉड्यूल-I कंप्यूटर ज्ञान परीक्षण सेक्शन-II के पूरा होने के तुरंत बाद शुरू होगा। इसके लिए 15 मिनट दिए जाएंगे। सेक्शन-III के मॉड्यूल-I के पूरा होने पर, सत्र-I अपने आप समाप्त हो जाएगा।
  • सत्र-I के पूरा होने के बाद, उम्मीदवारों को सत्र-II के लिए पुनः पंजीकरण के लिए ब्रेक दिया जाएगा।
  • सत्र-II में सेक्शन-III के मॉड्यूल-II यानी डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट का संचालन किया जाएगा। सत्र-II के लिए 15 मिनट की अवधि दी जाएगी।
  • Exam Mode: एसएससी सीजीएल परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन कंप्युटर (CBT) आधारित किया जाएगा।
  • Exam Duration: टियर 2 के पेपर फर्स्ट के लिए 1 घण्टे का समय दिया जाएगा।
  • No. Of Questions: एसएससी सीजीएल परीक्षा के टियर 2 का पहला पेपर 60 प्रश्न का होगा।
  • No. Of Marks: टियर 2 का पहला पेपर कुल 180 अंकों का होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए जायेंगे।
  • Paper Language: सभी प्रश्न हिन्दी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में होंगे, अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार भाषा का चयन कर सकते हैं। लेकिन अँग्रेजी विषय के प्रश्न केवल अँग्रेजी में होंगे।
  • SSC CGL Tier 2 Negative Marking: पेपर-I के सेक्शन-I, सेक्शन-II और सेक्शन-III के मॉड्यूल-I में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी और पेपर-I में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काटे जाएंगे।
  • SSC CGL Tier 2 Passing Marks: फर्स्ट और सेकंड दोनों परीक्षाओं में पास होने के लिए जनरल केटेगरी को न्यूनतम 30%, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी को 25% एवं अन्य सभी केटेगरी को 20% अंक प्राप्त करने होंगे।
Session-1 (2 Hours 15 Minutes)
1 Section-I2 Section-II3 Section-III
Module – I Mathematical Abilities 30/90Module – 1 English Language and Comprehension 45/135Module -1 Computer Knowledge Module 20/60
Module – 2 Reasoning & General Intelligence 30/90Module – 2 General Awareness 25/75
Session-2 (15 Minutes)
Section-III
Module -2 Data Entry Speed Test Module – One Data Entry Task
Tier 2 Paper-II
Subject- StatisticsQue- 100Duration – 2 Hr.

SSC CGL Syllabus PDF Free Download 2024

एसएससी सीजीएल सिलेबस के लिए यहां टियर 1 टियर 2 का सम्पूर्ण सिलेबस आसान और हिंदी भाषा मे दिया गया है, यदि आप SSC CGL Syllabus 2024 PDF Download करना चाहते हैं तो इसका सीधा विकल्प नीचे दिया गया है। इसके अलावा यहां टियर अनुसार SSC CGL Syllabus की पूरी डिटेल्स लिखित में दी गई है।

SSC CGL Tier-1 Syllabus 2024 In Hindi

General Intelligence & Reasoning Ability

  • समानताएं, समानताएं और अंतर
  • अंतरिक्ष दृश्य
  • स्थानिक अभिविन्यास
  • समस्या समाधान
  • विश्लेषण
  • निर्णय
  • दृश्य स्मृति
  • भेदभाव
  • अवलोकन
  • संबंध अवधारणाएं
  • अंकगणितीय तर्क और आकृति वर्गीकरण, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • कथन निष्कर्ष
  • न्यायवाक्य तर्क
  • अर्थगत सादृश्य
  • प्रतीकात्मक या संख्या सादृश्य
  • आकृतिगत सादृश्य
  • अर्थगत वर्गीकरण
  • प्रतीकात्मक या संख्या वर्गीकरण
  • आकृतिगत वर्गीकरण
  • अर्थगत श्रृंखला
  • संख्या श्रृंखला
  • आकृति श्रृंखला
  • समस्या समाधान
  • शब्द निर्माण
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • संख्यात्मक संचालन
  • प्रतीकात्मक संचालन
  • रुझान
  • अंतरिक्ष अभिविन्यास
  • अंतरिक्ष दृश्य
  • वेन आरेख
  • निष्कर्ष निकालना
  • छिद्रित पैटर्न
  • फोल्डिंग
  • अन-फोल्डिंग
  • फिगरल
  • पैटर्न-फोल्डिंग
  • पूर्णता, इंडेक्सिंग
  • पता मिलान
  • दिनांक और शहर मिलान
  • केंद्र कोड/रोल नंबर का वर्गीकरण
  • छोटे और बड़े अक्षर/संख्या कोडिंग डिकोडिंग और वर्गीकरण
  • एम्बेडेड आंकड़े
  • आलोचनात्मक सोच
  • भावनात्मक बुद्धिमत्ता
  • सामाजिक बुद्धिमत्ता।

General Awareness

  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • आर्थिक परिदृश्य
  • सामान्य नीति
  • वैज्ञानिक अनुसंधान इत्यादि।

Quantitative Aptitude

  • अनुपात और समानुपात,
  • वर्गमूल, औसत, ब्याज, लाभ और हानि
  • छूट, साझेदारी और व्यापार,
  • मिश्रण और इरिगेशन
  • समय और दूरी
  • समय और कार्य
  • स्कूल बीजगणित और प्राथमिक करणी की मूल बीजीय पहचान
  • रैखिक समीकरणों के रेखांकन
  • त्रिभुज और इसके विभिन्न प्रकार के केंद्र
  • त्रिभुजों की सर्वांगसमता और समानता
  • वृत्त और इसकी जीवाएँ
  • स्पर्श रेखाएँ
  • वृत्त की जीवाओं द्वारा अंतरित कोण
  • दो या अधिक वृत्तों की उभयनिष्ठ स्पर्श रेखाएँ
  • त्रिभुज, चतुर्भुज, नियमित बहुभुज
  • वृत्त, दायाँ प्रिज्म
  • दायाँ वृत्ताकार शंकु
  • दायाँ वृत्ताकार बेलन
  • गोला और गोलार्ध
  • आयताकार समांतर चतुर्भुज
  • त्रिकोणीय या वर्गाकार आधार वाला नियमित दायाँ पिरामिड
  • त्रिकोणमितीय अनुपात
  • डिग्री और रेडियन माप
  • मानक पहचान
  • पूरक कोण
  • ऊँचाई और दूरियाँ
  • हिस्टोग्राम
  • आवृत्ति बहुभुज
  • बार आरेख और पाई चार्ट।

English Comprehension

  • अंग्रेजी समझने की क्षमता
  • अँग्रेजी की बुनियादी समझ
  • लेखन क्षमता इत्यादि।

SSC CGL Tier-II Syllabus 2024 In Hindi

Module-I of Session-I of Paper-I (Mathematical Abilities)

  • संख्या प्रणाली – पूर्ण संख्या, दशमलव और अंशों की गणना, संख्याओं के बीच संबंध।
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन – प्रतिशत, अनुपात और अनुपात, वर्गमूल, औसत, ब्याज सरल और मिश्रित ब्याज, लाभ और हानि, छूट, साझेदारी व्यवसाय, मिश्रण और मिश्रण, समय और दूरी, समय और कार्य।
  • बीजगणित – स्कूल बीजगणित की बुनियादी बीज गणितीय पहचान और प्राथमिक करणी सरल समस्याएं और रैखिक समीकरणों के रेखांकन।
  • ज्यामिति – प्राथमिक ज्यामितीय आकृतियों और तथ्यों से परिचित होना, त्रिभुज और इसके विभिन्न प्रकार के केंद्र, त्रिभुजों की सर्वांगसमता और समानता, वृत्त और इसकी जीवाएँ, स्पर्श रेखाएँ, वृत्त की जीवाओं द्वारा बनाए गए कोण, दो या अधिक वृत्तों की उभयनिष्ठ स्पर्श रेखाएँ।
  • माप – त्रिभुज, चतुर्भुज, नियमित बहुभुज, वृत्त, दायाँ प्रिज्म, दायाँ वृत्तीय शंकु, दायाँ वृत्तीय बेलन, गोला, गोलार्ध, आयताकार समांतर चतुर्भुज, त्रिकोणीय या वर्गाकार आधार वाला नियमित दायाँ पिरामिड।
  • त्रिकोणमिति – त्रिकोणमिति, त्रिकोणमितीय अनुपात, पूरक कोण, ऊँचाई और दूरियाँ केवल सरल समस्याएँ मानक पहचान जैसे sin2+cos2 = 1 इत्यादि।
  • सांख्यिकी और संभावना – तालिकाओं और ग्राफ़ का उपयोग, हिस्टोग्राम, आवृत्ति बहुभुज, बार-आरेख, पाई-चार्ट, केंद्रीय प्रवृत्ति के उपाय, माध्य, माध्यिका, बहुलक, मानक विचलन और सरल संभावनाओं की गणना।

Module-II of Section-I of Paper-I (Reasoning & General Intelligence)

  • मौखिक और गैर-मौखिक दोनों प्रकार के प्रश्न –
  • सिमेंटिक सादृश्य
  • प्रतीकात्मक संचालन
  • प्रतीकात्मक/संख्या सादृश्य, रुझान
  • आकृति सादृश्य
  • अंतरिक्ष अभिविन्यास
  • सिमेंटिक वर्गीकरण
  • वेन आरेख
  • प्रतीकात्मक/संख्या वर्गीकरण
  • निष्कर्ष निकालना
  • आकृति वर्गीकरण
  • छिद्रित पैटर्न-फोल्डिंग और खोलना
  • सिमेंटिक श्रृंखला
  • आकृति पैटर्न-फोल्डिंग और पूर्णता
  • संख्या श्रृंखला
  • अंतर्निहित आंकड़े
  • आकृति श्रृंखला
  • आलोचनात्मक सोच
  • समस्या समाधान
  • भावनात्मक बुद्धिमत्ता
  • शब्द निर्माण
  • सामाजिक बुद्धिमत्ता
  • कोडिंग और डी-कोडिंग
  • संख्यात्मक संचालन इत्यादि।

Module-I of Section-II of Paper-I (English Language and Comprehension)

  • शब्दावली
  • व्याकरण
  • वाक्य संरचना
  • समानार्थी शब्द
  • विलोम शब्द और उनका सही उपयोग
  • त्रुटि खोजें
  • रिक्त स्थान भरें
  • समानार्थी शब्द
  • विलोम शब्द
  • वर्तनी/गलत वर्तनी वाले शब्दों का पता लगाना
  • मुहावरे और वाक्यांश
  • एक शब्द प्रतिस्थापन
  • वाक्यों में सुधार
  • क्रियाओं की ऐक्टिव/पेशीव वॉयस
  • प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष कथन में रूपांतरण
  • वाक्य के भागों को फेरबदल करना
  • गद्यांश में वाक्यों को फेरबदल करना
  • क्लोज गद्यांश
  • समझ गद्यांश
  • समझ का परीक्षण के लिए तीन या अधिक पैराग्राफ पर आधारित प्रश्न
  • एक पैराग्राफ किताब या कहानी पर आधारित
  • अन्य दो पैराग्राफ वर्तमान घटनाओं पर
  • और रिपोर्ट या संपादकीय पर आधारित इत्यादि।

Module-II of Section-II of Paper-I (General Awareness)

  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • आर्थिक परिदृश्य
  • वैज्ञानिक अनुसंधान से सम्बन्धित सामान्य नीति इत्यादि

Module-I of Section-III of Paper-I (Computer Proficiency)

  1. कंप्यूटर की मूल बातें – कंप्यूटर का संगठन, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू), इनपुट/आउटपुट डिवाइस, कंप्यूटर मेमोरी, मेमोरी संगठन, बैक अप डिवाइस, पोर्ट, विंडोज एक्सप्लोरर, कीबोर्ड शॉर्टकट
  2. सॉफ्टवेयर – विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम जिसमें माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस जैसे एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल और पावर प्वाइंट आदि की मूल बातें शामिल हैं।
  3. इंटरनेट और ई-मेल के साथ काम करना – वेब ब्राउजिंग और सर्चिंग, डाउनलोडिंग और अपलोडिंग, ई-मेल अकाउंट का प्रबंधन, ई-बैंकिंग।
  4. नेटवर्किंग और साइबर सुरक्षा की मूल बातें – नेटवर्किंग डिवाइस और प्रोटोकॉल, नेटवर्क और सूचना सुरक्षा, खतरे जैसे कि हैकिंग, वायरस, वर्म्स, ट्रोजन इत्यादि और इनके निवारक उपाय इत्यादि।

Paper-II (Statistics)

  • सांख्यिकीय डेटा का संग्रह, वर्गीकरण और प्रस्तुति – प्राथमिक और द्वितीयक डेटा, डेटा संग्रह के तरीके, डेटा का सारणीकरण, ग्राफ और चार्ट, आवृत्ति वितरण, आवृत्ति वितरण की आरेखीय प्रस्तुति।
  • केंद्रीय प्रवृत्ति के उपाय – केंद्रीय प्रवृत्ति के सामान्य उपाय, औसत माध्यिका और बहुलक, विभाजन मान, चतुर्थक, दशमलव, प्रतिशत।
  • फैलाव के उपाय- फैलाव के सामान्य उपाय, सीमा, चतुर्थक विचलन, माध्य विचलन और मानक विचलन, सापेक्ष फैलाव के उपाय।
  • आघूर्ण, तिरछापन और कुर्टोसिस – विभिन्न प्रकार के आघूर्ण और उनके संबंध, तिरछापन और कुर्टोसिस का अर्थ, तिरछापन और कुर्टोसिस के विभिन्न उपाय।
  • सहसंबंध और प्रतिगमन – स्कैटर आरेख, सरल सहसंबंध गुणांक, सरल प्रतिगमन रेखाएँ, स्पीयरमैन की रैंक सहसंबंध, विशेषताओं के जुड़ाव के उपाय, बहु प्रतिगमन, बहु और आंशिक सहसंबंध।
  • संभाव्यता सिद्धांत – संभाव्यता का अर्थ, संभाव्यता की विभिन्न परिभाषाएँ, सशर्त संभाव्यता, मिश्रित संभाव्यता, स्वतंत्र घटनाएँ, बेयस का प्रमेय।
  • यादृच्छिक चर और संभाव्यता वितरण – यादृच्छिक चर, संभाव्यता कार्य, यादृच्छिक चर की अपेक्षा और विचरण, यादृच्छिक चर के उच्च क्षण, द्विपद, पॉइसन, सामान्य और घातांक वितरण, दो यादृच्छिक चर का संयुक्त वितरण।
  • नमूनाकरण सिद्धांत – जनसंख्या और नमूने की अवधारणा, पैरामीटर और सांख्यिकी, नमूनाकरण और गैर-नमूनाकरण त्रुटियाँ,
  • संभाव्यता और गैर-संभाव्यता नमूनाकरण तकनीकें – सरल यादृच्छिक नमूनाकरण, स्तरीकृत नमूनाकरण, बहुस्तरीय नमूनाकरण, बहुचरण नमूनाकरण, क्लस्टर नमूनाकरण, व्यवस्थित नमूनाकरण, उद्देश्यपूर्ण नमूनाकरण, सुविधा नमूनाकरण और कोटा नमूनाकरण, नमूना वितरण – केवल कथन, नमूना आकार निर्णय।
  • सांख्यिकीय अनुमान – बिंदु अनुमान और अंतराल अनुमान, एक अच्छे अनुमानक के गुण, अनुमान लगाने के तरीके – क्षण विधि, अधिकतम संभावना विधि, कम से कम वर्ग विधि, परिकल्पना का परीक्षण, परीक्षण की मूल अवधारणा, छोटे नमूने और बड़े नमूने परीक्षण, जेड, टी, ची-स्क्वायर और एफ सांख्यिकी पर आधारित परीक्षण, विश्वास अंतराल।
  • विचरण का विश्लेषण – एकतरफा वर्गीकृत डेटा और दोतरफा वर्गीकृत डेटा का विश्लेषण।
    समय श्रृंखला विश्लेषण – समय श्रृंखला के घटक, विभिन्न विधियों द्वारा प्रवृत्ति घटक का निर्धारण, विभिन्न विधियों द्वारा मौसमी भिन्नता का मापन।
  • सूचकांक संख्याएँ – सूचकांक संख्याओं का अर्थ, सूचकांक संख्याओं के निर्माण में समस्याएँ, सूचकांक संख्याओं के प्रकार, विभिन्न सूत्र, सूचकांक संख्याओं का आधार स्थानांतरण और विभाजन, जीवन यापन की लागत सूचकांक संख्याएँ, सूचकांक संख्याओं का उपयोग इत्यादि।

SSC CGL Syllabus PDF Download 2024 In Hindi

एसएससी सीजीएल सिलेबस पीडीएफ 2024 के आधार पर एसएससी सीजीएल सिलेबस न्यू सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2024 की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में दी गई है। एसएससी सीजीएल सिलेबस 2024 की यहां दी गई जानकारी को आप पीडीएफ फाइल के रूप में नीचे हाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

साथ ही यहां ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी SSC CGL 2024 Syllabus PDF Download करने की सम्पूर्ण जानकारी दी गई है और नीचे सारणी में SSC CGL Tier 1 And Tier 2 Syllabus PDF Download 2024 का लिंक दिया गया है। एसएससी सीजीएल सिलेबस डाउनलोड की प्रॉसेस से आप अन्य SSC Syllabus PDF 2024 भी डाउनलोड कर सकते हैं।

अन्य सम्बंधित सिलेबस देखें –

How To Download SSC CGL Syllabus PDF 2024

एसएससी सीजीएल सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड 2024 के लिए स्टेप बाइ स्टेप दी गई इस जानकारी का पालन करें, इसकी सहायता से आप एसएससी सीजीएल सिलेबस के साथ-साथ अन्य किसी भी भर्ती का भी SSC Syllabus Download कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं और थ्री लाइन मेनू पर क्लिक करें।

How To Download SSC CGL Syllabus PDF

  • Step: 2 इसके बाद “For Candidates” विकल्प पर क्लिक करके “Syllabus” के ऑप्शन पर टैब करें।

How To Download SSC CGL Syllabus PDF

  • Step: 3 अब एक नया पेज खुलेगा, यहां आपको अब तक जारी हुए SSC New And Old Syllabus PDF दिखेंगे। इनमे से आप SSC CGL 2024-25 पर क्लिक करके सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
  • Step: 4 एसएससी सीजीएल सिलेबस और एग्जाम पैटर्न अधिसूचना डिटेल्स के साथ जारी किया गया है ऐसे में आप यहां से नोटिफिकेशन डाउनलोड करके भी अधिसूचना में एसएससी सीजीएल नया सिलेबस 2024 देख सकते हैं।
  • Step: 5 इसके लिए आप होमपेज पर ‘Notice Board’ अनुभाग में जाकर “Notice of CGL Examination 2024” पर क्लिक करें।
  • Step: 6 इतना करते ही आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा, इस अधिसूचना के 16 नंबर से 25 नंबर पेज तक आप एसएससी सीजीएल नया सिलेबस 2024 चेक कर सकते हैं।

SSC CGL Syllabus PDF Download 2024 Free

SSC CGL Tier 1 & Tier 2 Syllabus PDF Click Here
SSC CGL Application FormClick Here
SSC MTS Syllabus PDFClick Here
Official WebsiteClick Here

SSC CGL Syllabus PDF Download 2024 – FAQ’s

एसएससी सीजीएल सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड 2024 में कैसे करें?

SSC CGL Syllabus 2024 PDF Download करने के लिए आप सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, फिर होमपेज पर मेनूबार में For Candidates अनुभाग में सिलेबस के ऑप्शन पर टैब करके आप एसएससी सीजीएल सिलेबस 2024 पीडीएफ डाउनलोड करने के साथ ही एसएससी की अन्य भर्तियों के सिलेबस भी डाउनलोड कर सकते हैं।

एसएससी सीजीएल एग्जाम 2024 कब होगा?

SSC CGL Tier 1 Exam 2024 का आयोजन सितम्बर से अक्टूबर महिने तक किया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment