WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

SSC CGL Vacancy 2025: एसएससी सीजीएल भर्ती का 3131 पदो पर बंपर नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 18 जूलाई तक

SSC CGL Vacancy 2025: भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और सरकारी विभागों में ग्रुप बी और सी के रिक्त पदों को भरने के लिए “SSC CGL Recruitment 2025” निकाली गई है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन 23 जून 2025 को जारी किया गया है। एसएससी सीजीएल भर्ती का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा किया जा रहा है।

एसएससी सीजीएल नौकरी के लिए आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं, अभ्यर्थी एसएससी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर SSC CGL Online Form जमा कर सकते है। सीजीएल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जून 2025 से शुरू की गई है। इस भर्ती में फॉर्म भरने की जानकारी, पात्रता मानदंड और चयन प्रक्रिया के साथ ही अप्लाई का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

किसी भी राज्य के योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी एसएससी न्यू वैकेंसी सीजीएल पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है। एसएससी भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। आयोग द्वारा “SSC CGL Exam 2025” टीयर-1 का आयोजन 8 September to 18 September 2025 में किया जाएगा। इसके अलावा Upcoming SSC Vacancy 2025-26 की लेटेस्ट जानकारी के लिए आप हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वॉइन कर सकते हैं।

SSC CGL Vacancy 2025
SSC CGL Vacancy 2025

SSC CGL Vacancy 2025 Highlight

Recruitment OrganizationStaff Selection Commission (SSC)
Name Of PostCombined Graduate Level Exam (CGL) 2025
No Of Post3131+
Apply ModeOnline
Last Date18 July 2025
Job LocationAll India
SalaryRs.25,500- 1,51,100/- (Pay L-4 to 8)
CategorySSC CGL 2025

SSC CGL Vacancy 2025 Notification

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में SSC CGL Recruitment कुल 3131 से अधिक पदों पर निकाली गई है। इस भर्ती के लिए कोई भी महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। एसएससी सीजीएल वैकेंसी के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 18 जुलाई 2025 तय की गई है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल से एसएससी सीजीएल ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

Read Also – राजस्थान उच्च न्यायालय ड्राइवर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 7 जुलाई तक

एसएससी सीजीएल सरकारी नौकरी की चयन प्रक्रिया में टीयर 1 और टीयर 2 ऑनलाइन लिखित परीक्षा शामिल है। जहां SSC CGL Tier 1 2025 में 200 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, वहीं SSC CGL Tier 2 2025 में भी 200 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। गलत उत्तर के लिए 0.50 अंकों की नेगेटिव मार्किंग लागू की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को पद अनुसार पे लेवल 4 से 8 के आधार पर 25500 रूपये से 151100 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

SSC CGL Vacancy 2025 Last Date

एसएससी सीजीएल भर्ती का नोटिफिकेशन 23 जून 2025 को जारी किया गया है। इस भर्ती के आवेदन 23 जून 2025 से आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवार फॉर्म भरने की लास्ट डेट 18 जुलाई 2025 तक आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयन आयोग द्वारा SSC CGL Exam 2025 का आयोजन 8 September to 18 September 2025 में किया जाएगा, जिसके लिए परीक्षा से लगभग चार दिन पहले SSC CGL Admit Card 2025 आधिकारिक पोर्टल पर जारी कर दिए जाएंगे।

लिखित परीक्षा आयोजित होने के संभावित 1 हफ्ते बाद अभ्यर्थी एसएससी वेबसाइट से SSC CGL Answer Key 2025 Shift Wise Download करके अपना स्कोर एसएससी सीजीएल रिजल्ट जारी होने से पहले ही चेक कर सकेंगे।

EventDates
SSC CGL Notification Release23 June 2025
SSC CGL Form Start Date23 June 2025
SSC CGL Last Date18 July 2025
Last Date for Submission of Application Fee19 July 2025
Window for Application Form Correction23 July to 24 July 2025
SSC CGL Admit Card Release4 Days Before The Exam
Tier 1st Exam Date 8 September to 18 September 2025
Tier 2nd Exam DateFebruary-March 2026
SSC CGL Result Date 2025Coming Soon

SSC CGL Recruitment 2025 Post Details

SSC CGL 2025 के तहत कुल 3131 से अधिक रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है, जिसमें देश के विभिन्न मंत्रालयों और सरकारी विभागों के ग्रुप बी और ग्रुप सी लेवल के रिक्त पद शामिल है। प्रत्येक पद के लिए रिस्पांसिबिलिटी, वर्क प्रोफाइल और सैलरी अलग अलग होते। SSC CGL Group B & Group C Bharti 2025 के तहत विभिन्न पदों के नाम निम्नानुसार है:

SSC CGL Group B Posts:

  • Assistant Audit Officer
  • Assistant Accounts Officer
  • Assistant Section Officer
  • Assistant Enforcement Officer
  • Sub Inspector
  • Inspector of Income Tax
  • Inspector, Central Excise
  • Assistant
  • SSC CGL Group C Posts:
  • Inspector
  • Tax Assistant
  • Upper Division Clerks – UDC
  • Data Entry Operator – DEO
  • Junior Statistical Officer – JSO
  • Auditor
  • Accountant/Junior Accountant

एसएससी सीजीएल ग्रुप बी और ग्रुप सी भर्ती के तहत प्रत्येक पद के लिए निर्धारित जिम्मेदारियां और कार्य के साथ ही भर्ती अनुसार पद विवरण आप आधिकारिक अधिसूचना में देख सकते है।

SSC CGL Vacancy 2025 Application Fees

एसएससी सीजीएल भर्ती 2025 में सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 100 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। जबकि सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विकलांग उम्मीदवार एवं भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों के लिए आवेदन प्रक्रिया निशुल्क रखी गई है। उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान निर्धारित ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

CategoryApplication Fees
GEN/OBC (Male)Rs.100/-
SC/ST/ESMRs.0/-
PwBD/OBC (Female)Rs.0/-
Payment ModeOnline

SSC CGL Vacancy 2025 Qualification

एसएससी सीजीएल ग्रुप बी और ग्रुप सी भर्ती के तहत विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से किसी भी विषय के साथ स्नातक उत्तीर्ण होने चाहिए।

SSC CGL Vacancy 2025 Age Limit

इस भर्ती में कुछ पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तो कुछ पदों के लिए 20 वर्ष रखी गई है। वहीं पद अनुसार ऊपरी आयु सीमा 27, 30 और 32 वर्ष निर्धारित की गई है। एसएससी सीजीएल भर्ती में उम्र की गणना 1 अगस्त 2025 को आधार मानकर की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार आरक्षित वर्ग की एससी और एसटी श्रेणियों को ऊपरी आयु में 5 वर्ष की, ओबीसी श्रेणी को 3 वर्ष की, सामान्य श्रेणी के विकलांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की, ओबीसी श्रेणी के विकलांग अभ्यर्थियों को 13 वर्ष की और एससी एवं एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में 15 वर्ष की छूट दी गई है।

SSC CGL Salary

SSC CGL New Vacancy 2025 के तहत अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न स्तरीय पदों के लिए वेतनमान 7वें वेतन आयोग के अनुसार न्यूनतम पे लेवल 4 से 8 के आधार पर सैलरी दी जाएगी। सीजीएल कर्मचारियों की सैलरी पोस्ट लेवल और जॉब सिटी के वर्गीकरण के आधार पर तय की जाएगी। पे लेवल 4 से पे लेवल 8 के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों 25500 रूपये से 151100 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

Name Of PostPay LevelSalary
सीजीएल सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी, सीजीएल सहायक लेखा अधिकारीपे लेवल 8Rs.47,600- 1,51,100/-
सहायक अनुभाग अधिकारी
आयकर निरीक्षक
केंद्रीय उत्पाद शुल्क निरीक्षक
सहायक प्रवर्तन अधिकारी उप निरीक्षक
पे लेवल 7Rs.44,900- 1,42,400/-
सीजीएल सहायक
CGL उप निरीक्षक
कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी
सांख्यिकी अन्वेषक ग्रेड-II
मंडल लेखाकार
पे लेवल 6Rs.35,400- 1,12,400/-
लेखा परीक्षक
लेखाकार/कनिष्ठ लेखाकार
पे लेवल 5Rs.29,200- 92,300/-
वरिष्ठ सचिवालय सहायक/UDC
कर सहायक
उप निरीक्षक
पे लेवल 4Rs.25,500- Rs.81,100/-

SSC CGL Vacancy 2025 Selection Process

एसएससी सीजीएल भर्ती 2025 में सरकारी नौकरी पाने के लिए अभ्यर्थियों को दो मुख्य परीक्षाएं देनी होगी, जिसमें CGL Tier-1 2025 और CGL Tier-2 2025 शामिल हैं, सीजीएल टीयर-1 ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित एग्जाम में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को ही टीयर-2 के लिए बुलाया जाएगा। सीजीएल टीयर-2 में अधिकतम प्राप्त अंकों के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद कुछ विशिष्ट पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट अथवा कंप्यूटर टेस्ट आयोजित किया जा सकता है। वहीं अंतिम चरण में शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

  • Written Exam
  • Computer Typing Test (For Specific Posts)
  • Document Verification
  • Medical Test

SSC CGL Exam Pattern 2025 in Hindi

  • SSC CGL Tier 1 Exam Pattern 2025 के अनुसार सीजीएल एग्जाम ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित होगा, जिसके सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
  • SSC CGL Selection Process 2025 दो चरणों की लिखित परीक्षा में पूरा किया जाएगा, जिसमें टीयर 1 और टीयर 2 चरण शामिल है।
  • टीयर 1 में कुल 200 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे, प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा।
  • गलत उत्तर करने पर 0.50 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
  • पेपर करने के लिए अभ्यर्थियों को 1 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • सीजीएल टीयर 1 केवल क्वालीफाइंग नेचर का टेस्ट है, इस टेस्ट के नंबर फाइनल सिलेक्शन में नहीं जुड़ेंगे।
SubjectsQuestionsMarks
रीजनिंग2550
जीके2550
मैथ्स2550
इंग्लिश2550
कुल100200

for SSC CGL Tier 2 Exam Pattern 2025:

  • टीयर-2 टेस्ट भी कंप्यूटर आधारित होगा, लेकिन इस टेस्ट में कई अलग अलग पेपर शामिल है जिन्हें 2 सत्रों में कराया जाएगा।
  • टीयर 2 का पेपर-1 सभी अभ्यर्थियों को देना आवश्यक है।
  • टीयर सेकंड का सत्र – 1 कुल 2 घंटे 15 मिनट का होगा।
  • पेपर 1 में मैथ्स, रीजनिंग, इंग्लिश, जीके और कंप्यूटर आधारित सवाल पूछे जाएंगे।

For Session 1:

SectionModuleSubjectQuestionMarks
अनुभाग-Iमॉड्यूल-IMaths Abilities3090
मॉड्यूल-IIReasoning & General Intelligence3090
अनुभाग-IIमॉड्यूल-IEnglish Language & Comprehension45135
मॉड्यूल-IIGeneral Awareness2575
अनुभाग-IIIमॉड्यूल-IComputer Knowledge Module2060

for Session 2:

SectionsModulesSubjectTasks
अनुभाग-IIIमॉड्यूल-IIData Entry Speed Testडेटा एंट्री कार्य

For Paper 2 of Tier 2:

  • वहीं पेपर-2 केवल Junior Statistical Officer पद के लिए आयोजित किया जाएगा।
  • इसमें Statistics विषय के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा।
  • पूरा पेपर कुल 200 अंकों का होगा।
  • पेपर 2 को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • इस पेपर में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंकों का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।

For Paper 3 of Tier 2:

  • पेपर 3 सीजीएल सहायक लेखा अधिकारी और सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाएगा।
  • इस पेपर में सामान्य अध्ययन यानी की वित्त और लेखा विषयों से कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • यह पेपर कुल मिलाकर 200 अंकों का होगा।
  • इस पेपर को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • इस पेपर में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंकों का नकारात्मक अंकन होगा।

Note: टीयर-2 परीक्षा के पेपर-1 में अनुभाग-I, अनुभाग-II और अनुभाग-III (Module-I) से प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक का नकारात्मक होगा। जबकि पेपर-2 में 0.50 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। बता दें कि मॉड्यूल-II यानी कि Data Entry Speed Test केवल क्वालीफाइंग प्रकृति का होगा।

SSC CGL Syllabus 2025 in Hindi

एसएससी सीजीएल सरकारी एग्जाम की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों की सहायता के लिए हमने यहां पर “SSC CGL Tier 1 Syllabus 2025” एवं “SSC CGL Tier 2 Syllabus 2025” की विषयवार सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है। अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा उच्च स्कोर प्राप्त करने के लिए परीक्षा की तैयारी एसएससी सीजीएल सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के आधार पर ही शुरू करनी चाहिए।

अभ्यर्थी एसएससी सीजीएल सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2025 को आसानी से समझने के लिए अब तक आयोजित की गई परीक्षाओं के “SSC CGL Previous Year Papers Download” करके इन्हें हल कर सकते है। इसके अलावा SSC CGL Syllabus PDF Download in Hindi का सीधा लिंक नीचे दिया गया है।

SSC CGL Tier 1 Syllabus in Hindi 

General Intelligence & Reasoning:

  • समानताएं
  • भिन्नताएं
  • स्थान दृश्यता
  • स्थानिक अभिविन्यास
  • समस्या-समाधान
  • विश्लेषण
  • निर्णय लेना
  • दृश्य स्मृति
  • भेदभाव
  • अवलोकन
  • संबंध अवधारणाएं
  • अंकगणितीय तर्क
  • चित्रात्मक वर्गीकरण
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • कथन निष्कर्ष
  • न्याय शास्त्रीय तर्क।

General Awareness:

  • भारत और पड़ोसी देश
  • भारत का इतिहास
  • भारत की संस्कृति
  • भारत का भूगोल
  • भारत का आर्थिक दृश्य
  • सामान्य नीति और वैज्ञानिक अनुसंधान
  • Static GK
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स
  • महत्वपूर्ण खेल
  • पुस्तकें और लेखक
  • महत्वपूर्ण दिन और तिथियां
  • महत्वपूर्ण योजनाएं।

Quantitative Aptitude:

  • पूर्ण संख्याओं की गणना
  • दशमलव
  • भिन्न
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • वर्गमूल
  • औसत
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • साझेदारी व्यवसाय
  • मिश्रण और सम्मिश्रण
  • समय और दूरी
  • समय और कार्य
  • बीजगणित की बुनियादी पहचान
  • ज्यामिति –
  • त्रिभुज
  • वृत्त।
  • त्रिकोणमिति
  • ऊंचाई और दूरी
  • डेटा व्याख्या –
  • बार ग्राफ
  • पाई चार्ट
  • हिस्टोग्राम
  • आवृत्ति बहुभुज आदि।

English Comprehension:

  • Reading Comprehension
  • Error Spotting
  • Fill in the blanks
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Spellings
  • Idioms & Phrases
  • One Word Substitution
  • Sentence Improvement
  • Active Voice & Passive Voice of Verbs
  • Conversion into Direct/Indirect narration
  • Shuffling of Sentence Parts
  • Shuffling of Sentences in a Passage
  • Cloze Passage.

SSC CGL Tier 2 Syllabus in Hindi 

(Paper 1 सभी पदों के लिए अनिवार्य) Section-I

मॉड्यूल-I: Mathematical Abilities:

  • संख्या प्रणाली –
  • पूर्ण संख्याएं
  • दशमलव
  • भिन्न
  • संख्याओं के बीच संबंध।
  • मौलिक अंकगणितीय संक्रियाएं –
  • जोड़
  • घटाव
  • गुणा
  • भाग
  • BODMAS नियम।
  • बीजगणित –
  • रैखिक समीकरण
  • बहुघात समीकरण
  • गुणनखंड
  • LCM और HCF।
  • ज्यामिति –
  • रेखाएं और कोण
  • त्रिभुज
  • चतुर्भुज
  • वृत्त।
  • क्षेत्रमिति –
  • त्रिभुज
  • चतुर्भुज
  • वृत्त
  • घन
  • घनाभ
  • शंकु
  • बेलन
  • गोला।
  • त्रिकोणमिति –
  • त्रिकोणमितीय अनुपात
  • मानक कोण
  • ऊंचाई और दूरी।
  • सांख्यिकी और प्रायिकता –
  • आंकड़ों का संग्रह और प्रस्तुतीकरण
  • केंद्रीय प्रवृत्ति की माप
  • यानी माध्य, माध्यिका, बहुलक
  • विचलन की माप
  • प्रायिकता की बुनियादी अवधारणाएं।

मॉड्यूल-II: Reasoning & General Intelligence:

  • सादृश्य
  • समानताएं और अंतर
  • स्थानिक दृश्यता
  • स्थानिक अभिविन्यास
  • समस्या-समाधान
  • विश्लेषण
  • निर्णय लेना
  • निर्णय क्षमता
  • दृश्य स्मृति
  • विभेद
  • अवलोकन
  • संबंध अवधारणाएं
  • अंकगणितीय तर्क
  • शाब्दिक और चित्रात्मक वर्गीकरण
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • कथन निष्कर्ष
  • पहेलियां।

अनुभाग-II
मॉड्यूल-I: अंग्रेजी भाषा और समझ –

  • Vocabulary
  • Grammar
  • Sentence Structure
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Fill in the blanks
  • Idioms & Phrases
  • One Word Substitution
  • Sentence Improvement
  • Active Voice
  • Passive Voice
  • Direct/Indirect Speech
  • Shuffling of Sentence Parts
  • Shuffling of Sentences in a passage
  • Cloze Passage
  • Comprehension Passage.

मॉड्यूल-II: General Awareness –

  • भारत और पड़ोसी देश
  • इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • आर्थिक परिदृश्य
  • सामान्य नीति
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • वर्तमान घटनाएं इत्यादि।

अनुभाग-III
मॉड्यूल-I: Computer Knowledge Module –

  • कंप्यूटर बेसिक्स
  • कंप्यूटर संगठन
  • सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU)
  • इनपुट/आउटपुट डिवाइस
  • कंप्यूटर मेमोरी
  • मेमोरी संगठन
  • बैकअप डिवाइस
  • पोर्ट्स
  • विंडोज एक्सप्लोरर
  • कीबोर्ड शॉर्टकट
  • सॉफ्टवेयर (Software)
  • विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम
  • एमएस ऑफिस (MS Office)
  • एमएस वर्ड
  • एमएस एक्सेल
  • पावर पॉइंट।
  • इंटरनेट और ई-मेल के साथ कार्य
  • वेब ब्राउजिंग और सर्चिंग
  • डाउनलोडिंग और अपलोडिंग
  • ई-मेल अकाउंट मैनेजमेंट
  • ई-बैंकिंग (e-Banking)
  • नेटवर्किंग की मूल बातें और साइबर सुरक्षा
  • नेटवर्किंग डिवाइस और प्रोटोकॉल
  • नेटवर्क और सूचना सुरक्षा खतरे –
  • वायरस
  • वर्म्स
  • ट्रोजन
  • निवारक उपाय इत्यादि।

मॉड्यूल-II: Data Entry Speed Test:

  • यह टेस्ट केवल क्वालीफाइंग प्रकृति का होगा, क्योंकि इसके अंक एसएससी सीजीएल फाइनल रिजल्ट 2025 में नहीं जोड़े जाएंगे।

पेपर-2: केवल Junior Statistical Officer – JSO पद के लिए आयोजित किया जाएगा, जिसमे सांख्यिकी विषय से 200 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।

  • आंकड़ों का संग्रह, वर्गीकरण और प्रस्तुतीकरण
  • केंद्रीय प्रवृत्ति के माप
  • फैलाव के माप
  • क्षण, विषमता और Kurtosis
  • सहसंबंध और प्रतिगमन
  • प्रायिकता सिद्धांत
  • यादृच्छिक चर और प्रायिकता वितरण
  • नमूनाकरण सिद्धांत
  • सांख्यिकीय अनुमान
  • विचरण का विश्लेषण
  • समय श्रृंखला विश्लेषण
  • सूचकांक इत्यादि।

SSC CGL Tier-2 Paper 3 सहायक लेखा अधिकारी (AAO) और सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी पदों के लिए कराया जाएगा, जिसमे भाग A के वित्त और लेखा विषय से 80 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे, जबकि भाग B के अर्थशास्त्र और शासन विषय से 120 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। इस प्रकार पेपर 3 में कुल 200 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

Part A: Finance & Accounts –

  • वित्तीय लेखांकन:
  • प्रकृति और दायरा
  • वित्तीय लेखांकन की सीमाएं
  • आधारभूत अवधारणाएं और परम्पराएं
  • स्वीकृत लेखांकन सिद्धांत
  • लेखांकन की आधारभूत अवधारणाएं
  • एकल और दोहरा लेखा प्रणाली
  • मूल प्रविष्टि की पुस्तकें
  • बैंक समाधान विवरण
  • जर्नल
  • लेजर
  • तलपट
  • त्रुटियों का सुधार
  • विनिर्माण खाते
  • व्यापार खाते
  • लाभ और हानि विनियोग खाते
  • Balance Sheet
  • पूंजीगत और राजस्व व्यय के बीच अंतर
  • Depreciation Accounting
  • स्टॉक का मूल्यांकन
  • गैर-लाभकारी संगठनों के खाते
  • Receipts & Payments Accounts
  • Income & Expenditure Accounts
  • विनिमय विपत्र।

Part B: Economics and Governance-

  • नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG)
  • वित्त आयोग
  • अर्थशास्त्र की बुनियादी अवधारणाएं
  • सूक्ष्म अर्थशास्त्र
  • मांग और आपूर्ति का सिद्धांत
  • उत्पादन और लागत का सिद्धांत
  • बाजार के स्वरूप और मूल्य निर्धारण
  • भारतीय अर्थव्यवस्था:
  • क्षेत्र
  • राष्ट्रीय आय
  • जनसंख्या
  • गरीबी
  • बेरोजगारी
  • आधारभूत संरचना
  • आर्थिक सुधार।
  • धन और बैंकिंग:
  • मुद्रा आपूर्ति
  • RBI
  • सार्वजनिक वित्त
  • सरकारी बजट
  • अर्थव्यवस्था और शासन से संबंधित वर्तमान मामले इत्यादि।

SSC CGL Vacancy 2025 Documents

SSC CGL Online Application Form भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नानुसार हैं:

  • SSC CGL 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेजों के नाम इस प्रकार हैं:
  • आधार कार्ड
  • 10वीं मार्कशीट
  • स्नातक की मार्कशीट
  • जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • विकलांगता प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • भूतपूर्व सैनिक डिस्चार्ज प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर इत्यादि।

How to Apply for SSC CGL Vacancy 2025

SSC CGL Online Form भरने के लिए आप यहां दिए गए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • Step: 1 सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • Step: 2 होमपेज पर दिए गए “Login or Register” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Step: 3 इसके बाद नया पेज खुलेगा, जिसमें “Register Now” पर क्लिक करें।
  • Step: 4 पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने के लिए “Continue” पर क्लिक करें।
  • Step: 5 पंजीकरण फॉर्म में मांगी गई व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता के साथ ही अन्य संपूर्ण जानकारी दर्ज करके ओटीपी वेरीफाई करते हुए “Submit” पर क्लिक कर दें।
  • Step: 6 पंजीकरण के बाद वापस “Login or Register” पर क्लिक करके पंजीकरण संख्या, पासवर्ड और कैप्चा कोड करते हुए “Login” बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सक्रिय भर्तियों का नया पेज खुल जाएगा, इस पेज में “Combined Graduate Level Examination, 2025” के सामने “Apply” लिंक पर क्लिक करें
  • इतना करते ही SSC Combined Graduate Level Examination – 2025 Online Form खुल जाएगा।
  • आवेदन पत्र में मांगी गई सम्पूर्ण आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक भरें, किसी भी अनिवार्य फ़ील्ड को खाली ना छोड़े।
  • इसके बाद आप अपनी पसंद का “SSC Exam Center or Exam City” सलेक्ट करें।
  • अगले चरण में पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
  • अंतिम चरण में श्रेणी अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करके “Submit” पर क्लिक कर दें।
  • भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

SSC CGL Vacancy 2025 Apply Online

SSC CGL Notification PDF DownloadClick Here
SSC CGL Syllabus PDF DownloadUpdate Soon
SSC CGL Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
Telegram ChannelClick Here

SSC CGL Bharti 2025 – FAQ,s

SSC CGL 2025 Notification कब जारी होगा?

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC CGL Notification 2025 जारी करने की तारीख 23 June 2025 निर्धारित की गई है।

SSC CGL भर्ती के लिए कौन कौन फॉर्म भर सकते हैं?

मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से किसी भी विषय के साथ स्नातक उत्तीर्ण कोई भी अभ्यर्थी SSC CGL Bharti के लिए आवेदन कर सकते हैं।

SSC सीजीएल भर्ती में चयन कैसे होगा?

SSC CGL Government Job 2025 के लिए अभ्यर्थियों का चयन टीयर-1 क्वालीफाइंग ऑनलाइन टेस्ट और टीयर-2 मेरिट-आधारित ऑनलाइन टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से किया जाएगा।

SSC CGL Tier-I Exam Pattern क्या है?

SSC CGL Exam 2025 के टीयर-1 में रीजनिंग, जीके, मैथ्स और इंग्लिश विषयों से 50 – 50 अंकों के कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे, प्रत्येक विषय से 50 अंकों के 25 सवाल पूछे जाएंगे। यह पेपर 200 अंकों का होगा, जिसे हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा।

एसएससी सीजीएल टियर-I परीक्षा 2025 में नेगेटिव मार्किंग कितनी है?

SSC CGL Tier-I Exam 2025 में गलत उत्तर के लिए 0.50 अंकों की नेगेटिव मार्किंग लागू की गई है।

SSC CGL Tier-2 Exam Pattern क्या है?

SSC CGL Tier-II Exam 2025 में कई अलग अलग पेपर होंगे, जिनमें से टीयर 2 का पेपर-1 सभी उम्मीदवारों के लिए देना अनिवार्य है, जिसमें मैथ्स, रीजनिंग, इंग्लिश, जीके और कंप्यूटर विषय शामिल हैं।

एसएससी सीजीएल कर्मचारियों का मासिक वेतन कितना है?

SSC CGL Sarkari Naukri 2025 के अंतर्गत विभिन्न स्तरीय पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पद अनुसार पे लेवल 4 से पे लेवल 8 तक न्यूनतम 25500 रूपये से 151100 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

एसएससी सीजीएल एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग है या नहीं?

हां, SSC Exam 2025 के तहत सीजीएल टीयर-1 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंकों की और टीयर-2 के पेपर-1 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंकों की नेगेटिव मार्किंग लागू की गई है।

एसएससी सीजीएल भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से SSC CGL Recruitment का ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment