WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

Sukhad Dampatya Jeevan Yojana: सुखद दाम्पत्य जीवन योजना में हर दंपति को मिलेगा ₹5 लाख का अनुदान, ऐसे उठाएं लाभ

Sukhad Dampatya Jeevan Yojana: राजस्थान सरकार द्वारा जन कल्याण के लिए नई नई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की जाती है, वहीं हाल ही में नवदंपतियों के लिए सरकार द्वारा सुखद दांपत्य जीवन योजना 2024 की शुरुआत की गई है। इस योजना में नव दंपति को राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाता है।

विशेष योग्यजनों के सुखी एवं समृद्ध जीवन को सुनिश्चित करने के लिए राजस्थान सरकार के विशेष योग्यजन निदेशालय द्वारा सुखद दाम्पत्य जीवन योजना का सफल संचालन शुरू किया जा रहा है। जयपुर जिला कलक्टर द्वारा यह जानकारी दी गई है की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार ऐसे प्रत्येक युवक/युवतियों को सुखद दाम्पत्य जीवन योजना के तहत 5-5 लाख रूपये का आर्थिक सहयोग मिलेगा

Join Genius jankari WhatsApp Channel

इस योजना में दोनो ही दंपति विकलांग अथवा दिव्यांग हैं, या फिर दोनों में से कोई भी एक दिव्यांग हो तभी योजना का लाभ मिलेगा। जयपुर जिला कलक्टर द्वारा जानकारी दी गई कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक दंपती न्यूनतम 40 प्रतिशत या इससे अधिक विकलांगता श्रेणी से होने चाहिए।

Sukhad Dampatya Jeevan Yojana
Sukhad Dampatya Jeevan Yojana

Sukhad Dampatya Jeevan Yojana Highlight

Scheme OrganizationRajasthan Directorate Of Persons With Special Abilities
Name Of SchemeSukhad Dampatya Jeevan
Scheme Launched2024
Apply ModeOnline
Registration DateWithin 6 Months Of Marriage
StateRajasthan
BenefitsRs.5,00,000/-
BeneficiaryDisabled Couple
CategoryGovt Scheme

Sukhad Dampatya Jeevan Yojana Benefits

  • जो दंपती विकलांगता श्रेणी से होंगे केवल उन्हीं योग्यजन सुखी दाम्पत्य जीवन जीने के लिए प्रति दम्पति 50 हजार रूपए मिलेंगे।
  • वहीं 80 प्रतिशत वाली विकलांगता श्रेणी वाले विशेष योग्यजन दंपतियों को प्रति दम्पति के हिसाब से 5-5 लाख रूपए का अनुदान दिया जाएगा।
  • इस योजना में योग्यता में आधार पर न्यूनतम 50 हजार से 5 लाख रूपये तक का आर्थिक सहयोग किया जाएगा।
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के दंपती युवक/युवती शादी के 6 माह के भीतर कभी भी आवेदन कर सकते है।

Read Also – शिक्षा लोन में अप्लाई करके पाएं 20 लाख रूपए तक का लोन, ऐसे करें आवेदन

Sukhad Dampatya Jeevan Yojana Eligibility Criteria

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आवेदन करने वाले दंपतियों की पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों से 2.5 लाख या कम होनी चाहिए।

Sukhad Dampatya Jeevan Yojana Eligibility Criteria

  • आवेदक दंपति राजस्थान राज्य के मूल निवासी होने चाहिए।
  • 50000 का लाभ उठाने के लिए दंपति में से दोनो या फिर कम से कम कोई एक न्यूनतम 40% विकलांग होने चाहिए।
  • जबकि 5 लाख रूपये का लाभ लेने के लिए दंपति युगल 80% या इससे अधिक विकलांग होने चाहिए।
  • नवदंपति के विवाह को 6 महीने से अधिक का से नही हुआ हो।
  • लाभार्थी आवेदकों ने इससे पहले ऐसी किसी सरकारी योजना का लाभ नही उठाया हो।

Sukhad Dampatya Jeevan Yojana Document

सुखद दम्पति जीवन योजना में आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • न्युनतम 40% से 80% विकलांगता प्रमाणपत्र
  • विवाह प्रमाणपत्र (6 महीने से पुराना ना हो)
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाण पत्र (6 महीने से पुराना ना हो)
  • वर-वधू के माता-पिता का शपथ पत्र
  • पूर्व में अनुदान राशि प्राप्त नहीं करने का शपथ पत्र
  • निवास प्रमाणपत्र
  • बैंक खाता डायरी
  • पासपोर्ट साइज की फोटो
  • मोबाईल नंबर
  • इमेल आईडी
  • हस्ताक्षर इत्यादि।

Read Also – राजस्थान दिव्यांग फ्री स्कूटी योजना के लिए आवेदन 25 सितंबर से शुरू, जानें कैसे मिलेगा लाभ

How To Apply for Sukhad Dampatya Jeevan Yojana

Vishesh Yogyajan Sukhad Dampatya Jeevan Yojana के लिए नवदंपति ईमित्र सेंटर जाकर या घर बैठे ऑनलाइन विशेष योग्यजन निदेशालय पोर्टल के जरिए अप्लाई कर सकते है।

  • Step: 1 सबसे पहले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के दंपती युवक/युवती शादी के 6 माह भीतर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए SJMS DSAP के आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करें।
  • Step: 2 होमपेज पर विशेष योग्यजन सुखद दाम्पत्य योजना पर क्लिक करके पंजीकरण के लिए Register पर क्लिक करें।
  • Step: 3 अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहां से Citizenship ऑप्शन पर क्लिक करके जनाधार विकल्प पर क्लिक करें, फिर जनाधार नंबर और ओटीपी के जरिए मांगी गई जानकारी दर्ज करते हुए एसएसओ आईडी और पासवर्ड बनाए।
  • Step: 4 अगले चरण में एसएसओ आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Login पर क्लिक करें।
  • Step: 5 अब नए पोर्टल पर विशेष योग्यजन सुखद दांपत्य जीवन योजना को सलेक्ट करके आवेदन पत्र में मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी सही सही दर्ज करें।
  • Step: 6 इतना करने के पश्चात योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड
    करें।
  • Step: 7 दर्ज की गई जानकारी चेक करके Submit & Save पर क्लिक कर दें।
  • Step: 8 भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर इसे सुरक्षित रख लें।

Note: राजस्थान विशेष योग्यजन सुखद दांपत्य जीवन स्कीम में यदि आप घर बैठे आवेदन करने में असमर्थ है या आपको ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया समझ में नहीं आई है, तो ऐसे में आप अपने सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर नजदीकी ईमित्र केंद्र पर जाकर विवाह के 6 महीने के भीतर इस योजना में अप्लाई कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए सभी अनिवार्य दस्तावेज ई मित्र केंद्र जाते समय अपने साथ अवश्य लेकर जाएं। इन योजनाओं से सबंधित अधिक जानकारी के लिए आप ब्लॉक, पंचायत समिति स्तर पर ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालयों से संपर्क कर सकते है।

Sukhad Dampatya Jeevan Yojana Apply Online

Sukhad Dampatya Yojana Apply Click Here
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

Sukhad Dampatya Jeevan Scheme – FAQ,s

राजस्थान सुखद दांपत्य जीवन योजना में कितने रूपये मिलेंगे?

Happy Married Life Scheme के अंतर्गत न्यूनतम 40% तक की विकलांगता वाले दंपतियों को 50000 रूपये और 80% एवं इससे अधिक विकलांग दंपतियों को 5 लाख रूपये प्रति दंपति को दिए जायेंगे।

राजस्थान सुखद दांपत्य जीवन योजना में आवेदन की अंतिम तिथि कब है?

Sukhad Dampatya Yojana 2024 का लाभ उठाने के लिए नवदंपति आवेदकों को शादी के 6 महीने के भीतर आवेदन जमा करना होगा। इस योजना में कोई लास्ट डेट निर्धारित नही की गई है। आवेदको को केवल शादी के 6 महीने के भीतर आवेदन करना जरूरी है।

सुखद दांपत्य जीवन योजना में ₹500000 कैसे मिलेंगे?

राज्य सरकार द्वारा Sukhad Dampatya Jeevan Yojana 2024 के अंतर्गत उन नव दंपतियों को 5 लाख रूपये तक का आर्थिक सहयोग दिया जाएगा, जो दंपति 80% या इससे अधिक विकलांगता की श्रेणी में आते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment