WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Territorial Army Open Rally 2024: 8वीं पास हेतू क्लर्क, ट्रेड्समैन के 3150 पदों पर प्रादेशिक सेना ओपन रैली भर्ती, जानें स्टेट वाइज रैली की तिथियां

Territorial Army Open Rally 2024: प्रादेशिक सेना द्वारा रिक्त पदों को ओपन रैली के जरिए भरने हेतु आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है इन भर्ती रैली का आयोजन 3150 विभिन्न स्तरीय पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए किया जा रहा है। यह भर्ती प्रादेशिक सेना के विभिन्न बटालियनों और इकाइयों में कराई जा रही है।

Territorial Army Open Rally Bharti 2024 भारत के लगभग सभी राज्यों में निकाली गई है। TA Army Open Rally State Wise Schedule की संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है। प्रादेशिक सेना खुली रैली भर्ती 2024 अधिसूचना 8 अक्टूबर को जारी कर दी गई है। ओपन रैली में किसी भी राज्य के योग्य और इच्छुक महिला पुरुष उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

आपको बता दें कि इस रैली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि अभ्यर्थियों को TA Army Open Rally Schedule के दिन व्यक्तिगत रूप से जाकर रैली में शामिल होना होगा। अभ्यर्थियों का टेरिटोरियल आर्मी रैली लोकेशन पर समय से पहुंचना भी अनिवार्य है।

Territorial Army Open Rally 2024
Territorial Army Open Rally 2024

Territorial Army Open Rally 2024 Highlight

Recruitment OrganizationTerritorial Army (TA)
Name Of PostSoldier/ Clerk/GD/ Tradesman
No Of Post3150
Apply ModeNot Required
Rally DateState Wise
Job LocationAll India
SalaryRs.19,900- 69,100/-
CategoryArmy Rally Bharti 2024

Territorial Army Open Rally 2024 Notification

टेरिटोरियल आर्मी ओपन रैली रिक्रूटमेंट का आयोजन विभिन्न स्तरीय 3150 पदों पर नियुक्ति के लिए किया जा रहा है, जिसमें क्लर्क, जीडी, सोल्जर और ट्रेड्समैन के विभिन्न रिक्त पद शामिल है इन भर्तियों में न्यूनतम 8वीं से 10वीं पास कोई भी उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं। टेरिटोरियल आर्मी रैली का आयोजन स्टेट वाइज और डिस्ट्रिक्ट वाइज नवंबर और दिसंबर 2024 में किया जाएगा।

Read Also – करोड़ों स्कूली छात्रों के लिए अपार आईडी कार्ड अनिवार्य, जानें क्यों और कैसे बनाएं

अभ्यर्थियों को रैली के दिन समय पर रैली लोकेशन पर पहुंचना अनिवार्य है। Territorial Army Open Rally में पास होने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रादेशिक सेना द्वारा 100 अंकों की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पद अनुसार न्यूनतम 19900 रूपये से अधिकतम 69100 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

Territorial Army Open Rally 2024 Post Details

territorial Army Rally Bharti 2024 के लिए विभिन्न स्तरीय कुल 3150 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसमें सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर क्लर्क, ट्रेड्समैन 10th पास और ट्रेड्समैन 8th पास विभिन्न स्तरीय भर्तियां शामिल है।

Name Of PostNo Of Post
Tradesman (10th Pass)300
Tradesman (8th Pass)300
Soldier (GD)2500
Soldier (Clerk)50
Total Posts 3150

Territorial Army Open Rally 2024 Last Date

प्रादेशिक सेना खुली रैली भर्ती 2024 की शुरुआत 4 नवंबर 2024 को कोल्हापुर महाराष्ट्र से होगी। इसके बाद विभिन्न राज्यों से होते हुए इस रैली का समापन 12 दिसंबर 2024 को नई दिल्ली और हरियाणा में होगा। राज्यवार और डिस्ट्रिक्ट वाइज टेरिटोरियल आर्मी ओपन रैली शेड्यूल के आधार पर निर्धारित तारीखों की जानकारी नीचे दी गई हैं।

Read Also – 10वीं पास के लिए 66070 पदों पर निकली सरकारी जॉब वैकेंसी, अंतिम तिथि नजदीक

Territorial Army Open Rally 2024 Schedule – टेरिटोरियल आर्मी ओपन रैली शेड्यूल

Territorial Army Clerk And Tradesman Open Rally 2024 का आयोजन स्टेट वाइज और डिस्ट्रिक्ट वाइज नवंबर और दिसंबर महीने में अलग- अलग तारीखों पर किया जाएगा।

TA Rally LocationRally DateState, UT, District
कोल्हापुर (महाराष्ट्र)4-16 Nov 2024महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात, गोवा, पांडिचेरी, दादर और नगर हवेली, दमन और दीव, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक
कोयंबटूर (तमिलनाडु)4-16 Nov 2024तेलंगाना, गुजरात, गोवा और केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव तथा लक्षद्वीप आंध्र प्रदेश और कर्नाटक, राजस्थान और महाराष्ट्र, तमिलनाडु
समान-बेलगावी (कर्नाटक)4-16 Nov 2024तेलंगाना, गुजरात, गोवा और केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव तथा लक्षद्वीप आंध्र प्रदेश और कर्नाटक, राजस्थान और महाराष्ट्र, तमिलनाडु
देवलाली (महाराष्ट्र)4-16 Nov 2024राजस्थान और महाराष्ट्र और अन्य ऊपर उलिखित स्थान
समान-श्री विजया पुरम (अंडमान और निकोबार)4-16 Nov 2024पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार, पूर्वोत्तर राज्य
माधोपुर (पंजाब)10-24 Nov 2024लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, पठानकोट
लुधियाना (पंजाब)10-24 Nov 2024पंजाब (SAS नगर और पठानकोट के अलावा)
पिथौरागढ़ (उत्तराखंड)12-27 Nov 2024ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड
दानापुर (बिहार)12-27 Nov 2024ओडिशा, छत्तीसगढ़ , बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड
कालका (हरियाणा)28 Nov -12 Dec 2024हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, पंचकुला, SAS नगर
नई दिल्ली28 Nov -12 Dec 2024दिल्ली, हरियाणा (पंचकूला को छोड़कर)

Territorial Army Open Rally 2024 Zone Wise Name

TA Recruitment Zone 1हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर
TA Recruitment Zone 2उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा
TA Recruitment Zone 3पश्चिम बंगाल, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा, मणिपुर, असम, मेघालय, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार
TA Recruitment Zone 4केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, लक्षद्वीप, राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु, पुडुचेरी, दादरा नगर हवेली, दमन द्वीप

Territorial Army Open Rally 2024 Qualification

टेरिटोरियल आर्मी ओपन रैली 2024 में शामिल होने के लिए पद अनुसार उम्मीदवारों के पास न्यूनतम कक्षा 8वीं से 12वीं तक की शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी आप यहां दी गई तालिका में चेक कर सकते हैं।

Name Of PostQualification
ट्रेड्समैन8वीं पास
सैनिक (GD)45% अंकों के साथ 10वीं पास
ट्रेड्समैन10वीं पास
सैनिक (Clerk)60% अंकों के साथ कक्षा 12वीं पास

Territorial Army Open Rally 2024 Age Limit

TA Army Open Rally 2024 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से कम नही होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है, सरकारी नियम अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में विशेष छूट दी जा सकती है।

Territorial Army Open Rally 2024 Selection Process

प्रादेशिक सेना खुली रैली भर्ती में उम्मीदवारों का चयन शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

  • Physical Standard Test (PST)
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Written Examination (100 Marks)
  • Trade Test (As Per Post Requirement)
  • Document Verification
  • Medical Test

Territorial Army Open Rally 2024 Document

TA Army Bharti Rally 2024 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को रैली स्थान पर जाते समय अपने साथ निम्नलिखित आवश्यक मूल दस्तावेज और सबकी कॉपी अवश्य लेकर जानी चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • कक्षा 8वीं की मार्कशीट
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • पद अनुसार अन्य दस्तावेज यदि लागू हो
  • इसके अलावा मोबाइल नंबर, इमेल आईडी और हस्ताक्षर संबंधित विवरण भी जरूरी है।

Territorial Army Open Rally 2024 Mein Bhag Kaise Le – TA आर्मी रैली भर्ती में शामिल कैसे हो

प्रादेशिक सेना द्वारा क्लर्क, ट्रेडमैन और अन्य भर्तियां निकाले जाने के बाद आर्मी में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के मन में एक ही सवाल है कि टेरिटोरियल आर्मी ओपन रैली भर्ती 2024 में भाग लेने के लिए क्या करना होगा? यदि आपके मन में भी यही सवाल है तो हम आपको बता दें कि प्रादेशिक सेना ओपन रैली 2024 भर्ती में शामिल होने के लिए किसी को भी ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की आवश्यकता नहीं है।

TA Army Open Rally में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को नीचे दी गई अधिसूचनाओं में रैली शेड्यूल अथवा निर्धारित तारीखों पर रैली में उपस्थित होना है। लेकिन प्रादेशिक सेना खुली रैली भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों को पात्रता मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है। पद अनुसार उम्मीदवारों के पास शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।

Territorial Army Open Rally 2024 Apply Online

TA Open Rally (Punjab, Haryana, Delhi, J&K, HP, Chandigarh) Notification PDF Click Here
TA Open Rally (Rajasthan, Maharashtra, Andhra (AP), Telangana, Gujarat, Goa, Pondi., Karnataka, Kerala, Tamil Nadu, Dadra Haveli, Daman Diu, Lakshadweep) Notification PDF Click Here
TA Rally Notification PDF (West Bengal, North East States) Click Here
TA Recruitment Rally (Odisha, Bihar, MP, UP, Chhattisgarh, Uttarakhand, Jharkhand) Click Here
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

Territorial Army Open Rally Vacancy 2024 – FAQ,s

टेरिटोरियल आर्मी ओपन रैली 2024 कब शुरू होगी?

Territorial Army Recruitment Rally 2024 की शुरुआत 4 नवंबर 2024 को कोल्हापुर महाराष्ट्र से होगी। इसके बाद विभिन्न राज्यों से होते हुए इस रैली का समापन 12 दिसंबर 2024 को नई दिल्ली और हरियाणा में होगा।

टेरिटोरियल आर्मी रैली भर्ती 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

TA Rally 2024 में क्लर्क, ट्रेड्समैन, सोल्जर सहित विभिन्न पदों के लिए शामिल होने हेतु उम्मीदवारों का न्यूनतम कक्षा 8वीं से कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment