WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

UCO Bank Apprentice Bharti 2024: यूको बैंक अपरेंटिस भर्ती के 556 पदों पर विज्ञप्ति जारी, आवेदन 16 जुलाई तक

UCO Bank Apprentice Bharti 2024: यूनाइटेड कमर्शियल बैंक यूको ने अपरेंटिस के रिक्त पदों पर आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। बैंक द्वारा यह अधिसूचना 2 जुलाई 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। बैंकिंग क्षेत्र में जॉब पाने के लिए उम्मीदवार 2 जुलाई 2024 से इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

यूको बैंक अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए किसी भी स्टेट के योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवार सभी आवेदन कर सकते हैं। विभिन्न राज्यों में अपरेंटिस का आयोजन 556 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए किया जा रहा है। यूको बैंक अपरेंटिस के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जुलाई 2024 रखी गई हैं।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

यूको बैंक अपरेंटिस के लिए आवदेन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं। योग्य उम्मीदवार यूनाइटेड कमर्शियल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की स्टेप बाइ स्टेप डिटेल्स, नोटिफिकेशन पीडीएफ और अप्लाई का सीधा लिंक इस आर्टिकल में दिया गया है।

UCO Bank Apprentice Bharti 2024
UCO Bank Apprentice Bharti 2024

UCO Bank Apprentice Bharti 2024 Highlight

Recruitment OrganizationUnited Commercial Bank (UCO)
Name Of PostApprentice
No. Of Post556
Apply ModeOnline
Last Date16 July 2024
Job LocationAll India
UCO Apprentice SalaryRs.15,000/-
CategoryBank Apprentice Job Vacancy 2024

UCO Bank Apprentice Bharti 2024 Notification

यूको बैंक नई भर्ती 2024 का आयोजन कुल 556 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए किया जा रहा है। यह भर्ती सभी राज्यों में रिक्त पदों के आधार पर निकाली गई है। इसके लिए किसी भी राज्य के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए फुल टाइम बैंक जॉब पाने का यह एक बहुत अच्छा अवसर है।

बता दें कि Government Job Service की तैयारी करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए 16 जुलाई 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। यूको बैंक अपरेंटिस जॉब वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों को चयन के बाद 15000 रुपये तक का मासिक वेतन दिया जाएगा। यूको बैंक अपरेंटिस का आयोजन 1 वर्ष के लिए संविदा के तौर पर किया जा रहा है। इस भर्ती के लिए जरूरी दस्तावेज, पात्रता, चयन प्रक्रिया और सहित सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

UCO Bank Apprentice Bharti 2024 Last Date

यूको बैंक न्यू रिक्रूटमेंट 2024 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन 2 जुलाई को पोर्टल पर अपलोड किया गया है। इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 2 जुलाई से 16 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

EventsDates
UCO Apprentice Notification Release02/07/2024
UCO Apprentice Form Start Date02/07/2024
UCO Bank Apprentice Last Date 202416/07/2024
UCO Bank Apprentice Result Date 2024Coming Soon

UCO Bank Apprentice Bharti 2024 State Wise Post Details

यूको बैंक मे अपरेंटिस भर्ती विभिन्न राज्यों में श्रेणी अनुसार रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए निकाली गई है। अलग अलग राज्य में श्रेणी अनुसार निर्धारित कुल 556 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। UCO Bank Apprentice State Wise Vacancy Details निम्नानुसार है।

StateNo. Of Post
अंडमान और निकोबार01
आंध्र प्रदेश7
अरुणाचल प्रदेश1
असम24 (HI 01)
बिहार39 (HI 01)
चंडीगढ़4
छत्तीसगढ़10
दादरा नागरा हवेली1
दमन और दीव2
गोवा1
गुजरात18
हरियाणा14
हिमाचल प्रदेश27 (HI 01)
जम्मू और कश्मीर3
झारखंड12
कर्नाटक11
केरल9
लक्षद्वीप1
मध्य प्रदेश28 (HI 01)
महाराष्ट्र31 (HI 01)
मणिपुर2
मेघालय1
मिजोरम1
नागालैंड1
नई दिल्ली13
ओडिशा44 (HI 01)
पांडिचेरी2
पंजाब24 (HI 01)
राजस्थान39 (HI 01)
सिक्किम1
तमिलनाडु20
तेलंगाना8
त्रिपुरा4
उत्तर प्रदेश47 (HI 01)
उत्तराखंड8
पश्चिम बंगाल85 (HI 01)
कुल पद संख्या544+10 = 556

UCO Bank Apprentice Bharti 2024 Application Fees

यूको बैंक अपरेंटिस वैकेंसी के लिए जनरल, ओबीसी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी श्रेणी सहित किसी भी श्रेणी के उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

UCO Bank Apprentice Bharti 2024 Qualification

मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण उम्मीदवार यूको बैंक अपरेंटिस न्यू रिक्रूटमेंट 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अतिरिक्त अनुभव या किसी विशेष डिग्री की आवश्यकता नहीं है।

UCO Bank Apprentice Bharti 2024 Age Limit

इस भर्ती में सभी श्रेणियों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष रखी गई है। यूको बैंक अपरेंटिस रिक्वायरमेंट 2024 के लिए उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियमानुसार ओबीसी NCL को 3 साल, एससी, एसटी को 5 साल, पीडब्ल्यूबी (OBC) को 13 साल, डीपीडब्ल्यूबीडी (SC/ST) को 15 साल और पीडब्ल्यूबीडी (UR/EWS) को 10 वर्ष की उपरी आयु में छूट दी गई है।

UCO Bank Apprentice Salary

यूनाइटेड कमर्शियल बैंक अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान हर महिने 15000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। जिसमें से 10500 रुपये बैंक द्वारा और 4500 रुपये भारत सरकार द्वारा दिए जाएंगे।

UCO Bank Apprentice Bharti 2024 Documents

UCO Bank Online Form भरने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं की अंकतालिका
  • 12वीं कक्षा की अंकतालिका
  • स्नातक की अंकतालिका
  • जाति प्रमाण आयु में छूट के लिए
  • निवास प्रमाण यदि लागू हो
  • पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • हस्तलिखित घोषणा पत्र
  • इमेल आईडी
  • अंगूठे का निशान और हस्ताक्षर इत्यादि।

UCO Bank Apprentice Bharti 2024 Selection Process

यूको बैंक अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों चयन शैक्षणिक योग्यता, साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। लेकिन अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है।

Read Also –

How To Apply UCO Bank Apprentice Bharti 2024

UCO Bank Apprentice Vacancy के लिए फॉर्म के लिए उम्मीदवार इस आवेदन प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं। इसके जरिए अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर UCO Bank Apprentice Online Form आसानी से सबमिट कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना ऑफिशियल पोर्टल  nats.education.gov.in पर जाएं।
    Step: 2 होमपेज पर ‘Student’ विकल्प पर क्लिक करके ‘Student Register‘ पर क्लिक करें।

How To Apply UCO Bank Apprentice Bharti 2024

  • Step: 3 इसके बाद ‘Yes’ पर टिक करके पुष्टि करें और ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें।

How To Apply UCO Bank Apprentice Bharti 2024

  • Step: 4 इसके बाद ‘Send OTP’ पर क्लिक करके ओटीपी वेरिफिकेशन करे और आगे बढ़ें।
  • Step: 5 अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता विवरण दर्ज करके आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें फिर Submit पर क्लिक कर दें।
  • Step: 6 पंजीकरण पूरा होने के बाद डैशबोर्ड पर जाएं और ‘Student Login’ पर क्लिक करके रजिस्टर्ड इमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें, इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करके “Login” पर क्लिक करें।

How To Apply UCO Bank Apprentice Bharti 2024

  • Step: 7 लॉगिन करने के बाद “UCO Bank Apprentice 2024” के सामने “Apply Online” पर क्लिक करें।
  • Step: 8 आवेदन पत्र में मांगी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करके Next पर क्लिक करें।
  • Step: 9 जरूरी डॉक्युमेंट्स, फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।
  • Step: 10 दर्ज की गई जानकारी चेक करके “Submit” पर क्लिक कर दें और आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।

UCO Bank Apprentice Bharti 2024 Apply Online

UCO Bank New Notification PDF Click Here
UCO Bank Apprentice ApplyClick Here
Official WebsiteClick Here
Telegram ChannelClick Here

UCO Bank New Vacancy 2024 – FAQ’s

यूको बैंक अपरेंटिस भर्ती 2024 शैक्षणिक योग्यता क्या है?

UCO Bank Apprentice 2024 के लिए मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

यूको बैंक अपरेंटिस भर्ती 2024 में फॉर्म भरने की लास्ट डेट कब है?

UCO Bank Bharti के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जुलाई 2024 रखी गई है। वहीं इस पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 जुलाई से शुरू की गई है।

यूको बैंक अपरेंटिस का मासिक वेतन कितना है?

UCO Bank Apprentice 2024 के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 15000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment