WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

UPPSC Direct Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश के 7 विभागों में निकली एक साथ बंपर भर्तियां, आवेदन 18 नवंबर तक

UPPSC Direct Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा एक साथ 7 विभागों में विभिन्न स्तरीय पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। UPPSC भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना 17 अक्टूबर 2024 को जारी की गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक विभिन्न विभागों में रजिस्ट्रार, रीडर, प्रोफेसर, असिस्टेंट आर्किटेक्ट और इंस्पेक्टर के रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

यूपीपीएससी सीधी वैकेंसी 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अक्टूबर 2024 से शुरू की गई है। लोक सेवा आयोग द्वारा इन पदों के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी संबंधित कार्यालय में 2 दिसंबर 2024 तक जमा करानी अनिवार्य है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

उत्तर प्रदेश सीधी सरकारी भर्ती 2024 में आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 18 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है। उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न विभागों में निकली भर्तियों के लिए शैक्षणिक योग्यता, पद संख्या, आवेदन प्रक्रिया की जानकारी और अप्लाई करने का सीधा लिंक इस आर्टिकल में नीचे दिया गया है। इसका अतिरिक्त अन्य लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन कर सकते हैं।

UPPSC Direct Recruitment 2024
UPPSC Direct Recruitment 2024

UPPSC Direct Recruitment 2024 Highlight

Recruitment OrganizationUttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC)
Name Of PostVarious Posts
No Of PostVarious Posts
Apply ModeOnline
Last Date18 Nov 2024
Job LocationUttar Pradesh
SalaryRs.15,600- 2,09,200/-
CategoryUPPSC Govt Jobs 2024

UPPSC Direct Recruitment 2024 Notification

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य के उच्च शिक्षा विभाग, सार्वजनिक कार्य विभाग, आयुष आयुर्वेद विभाग, प्रशासनिक सुधार विभाग और आयुष यूनानी विभाग सहित विभिन्न 7 विभागों में सीधी सरकारी भर्तियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें रजिस्ट्रार, सहायक आर्किटेक्ट, रीडर, प्रोफेसर आचार्य, प्रोफेसर, इंस्पेक्टर, प्रोफेसर अरबी सहित कही रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।

UPPSC Direct Recruitment 2024 Notification

इस भर्तियों के लिए कोई भी योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 18 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है। लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गई विभिन्न विभागों की भर्तियों में सरकारी नौकरी पाने के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के चरणों को उत्तीर्ण करना होगा।

Read Also –  उत्तर प्रदेश में जिलेवाईज 23753 पदों पर निकली आंगनवाड़ी कार्यकत्री भर्ती, योग्यता 12वीं पास

वहीं अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को पद अनुसार न्यूनतम 15600 रूपये से 209200 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा। इन भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अक्टूबर 2024 को विज्ञप्ति जारी करने के साथ ही शुरू कर दी गई है। अभ्यर्थी नीचे दिए गए डायरेक्ट UPPSC Online Apply Link पर क्लिक करके फॉर्म जमा कर सकते हैं।

UPPSC Direct Recruitment 2024 Last Date

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा यूपीपीएससी डायरेक्ट रिक्रूटमेंट 2024 के लिए आधिकारिक अधिसूचना 17 अक्टूबर को जारी की गई है। विज्ञप्ति जारी करने के साथ इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 18 नवंबर 2024 तक कभी भी फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 25 नवंबर 2024 तक लेट फीस जमा कराने और आवेदन फॉर्म में करेक्शन करके सुधार करने का समय दिया गया है। वहीं अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने के बाद 2 दिसंबर 2024 से पहले पहले आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी और आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियां संबंधित कार्यालय में जमा करानी होगी।

Read Also – केवीबी छात्रवृत्ति योजना में यूजी फर्स्ट स्टूडेंट्स को मिलेंगे हर साल ₹100000

UPPSC Direct Bharti 2024 Post Details

यूपीपीएससी डायरेक्ट भर्ती 2024 विभिन्न विभागों के विभिन्न स्तरीय 109 रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए निकाली गई है। जिसमें राज्य के 7 विभागों की रजिस्ट्रार, सहायक आर्किटेक्ट, इंस्पेक्टर, प्रोफेसर अरबी, प्रोफेसर आचार्य, प्रोफेसर और रीडर भर्तियां शामिल है। विभागवार भर्तियों के लिए निर्धारित पद संख्या निम्नानुसार है।

Name Of Depatt.Post NameVacancies
उच्च शिक्षा विभागRegistrar04
लोक निर्माण विभागAssistant Architect07
आयुष आयुर्वेद विभागReader Specialist36
आयुष आयुर्वेद विभागProfessor19
आयुष आयुर्वेद विभागLecturer Sanskrit05
प्रशासनिक सुधार विभागInspector02
आयुष होम्योपैथी विभागReader Expert32
आयुष यूनानी विभागProfessor Specialist03
आयुष यूनानी विभागLecturer Arabic01
Grand Total 109 Posts

UPPSC Direct Recruitment 2024 Application Fees

यूपीपीएससी सीधी भर्ती 2024 में अनारक्षित जनरल श्रेणी, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए 105 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। जबकि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जनजाति और पूर्व सैनिक अभ्यर्थियों के लिए 65 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। वहीं विकलांग अभ्यर्थियों के लिए 25 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। उम्मीदवारों को इस शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

CategoryApplication Fees
GEN/OBC/EWSRs.105/-
SC/ST/Ex-servicemenRs.65/-
PwBDRs.25/-

UPPSC Direct Recruitment 2024 Qualification

यूपीपीएससी सीधी भर्ती के अंतर्गत विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास स्नातक के साथ ही संबंधित क्षेत्र में डिग्री अथवा डिप्लोमा होना होना चाहिए। इसके अतिरिक्त विभागवार पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता विवरण निम्नानुसार है।

विभाग का नामपद का नामयोग्यता
उच्च शिक्षा विभागरजिस्ट्रारस्नातक + शिक्षक पद पर 15 वर्ष का अनुभव
लोक निर्माण विभागअसिस्टेंट आर्किटेक्टवास्तुकला में स्नातक की डिग्री
आयुष आयुर्वेद विभागरीडरआयुर्वेद में 5 वर्ष की डिग्री + 7 वर्ष का अनुभव
आयुष आयुर्वेद विभागप्रोफेसरआयुर्वेद में 5 वर्ष की डिग्री + 10 वर्ष का अनुभव
आयुष आयुर्वेद विभागलेक्चरर संस्कृतसंस्कृत प्रथम श्रेणी व्याकरण में M.A. + 3 वर्ष का अनुभव
प्रशासनिक सुधार विभागनिरीक्षकस्नातक + दस वर्ष की निरंतर सरकारी सेवा
आयुष होम्योपैथी विभागरीडरहोम्योपैथी में स्नातकोत्तर उपाधि + सहायक प्रोफेसर पद पर 4 वर्ष का अनुभव
आयुष यूनानी विभागप्रोफेसरयूनानी में पांच वर्ष की डिग्री + 10 वर्ष का शिक्षण अनुभव
आयुष यूनानी विभागलेक्चरर अरबीअरबी में प्रथम श्रेणी स्नातकोत्तर उपाधि + 3 वर्ष का अनुभव

Note: विभागवार निकली विभिन्न भर्तियों के लिए शैक्षणिक योग्यता की अधिक विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई आधिकारिक अधिसूचना चेक कर सकते हैं।

Read Also – 10वीं पास हेतू डाक विभाग डायरेक्ट एजेंट व फील्ड ऑफिसर भर्ती की विज्ञप्ति जारी, चयन बिना परीक्षा

UPPSC Direct Recruitment 2024 Age Limit

उत्तर प्रदेश सरकारी नौकरी 2024 के अंतर्गत विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन करने के लिए पद अनुसार न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है। जबकि अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष वर्ष रखी गई है। उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार आरक्षित श्रेणियों को अधिकतम आयु सीमा में विशेष छूट दी जा सकती है। विभागवार भर्तियों के लिए न्यूनतम ओर अधिकतम ऊपरी आयु विवरण निम्नानुसार है।

विभाग का नामपद का नामMini. से Maxi. आयु
हायर एजुकेशन डिपार्टमेंटRegistrar35 से 45 वर्ष
लोक निर्माण विभागAssistant Architect21 से 40 वर्ष
आयुष आयुर्वेद विभागReader28 से 45 वर्ष
आयुष आयुर्वेद विभागProfessor30 से 50 वर्ष
आयुष आयुर्वेद विभागLecturer Sanskrit25 से 40 वर्ष
प्रशासनिक सुधार विभागInspector35 से 42 वर्ष
आयुष होम्योपैथी विभागReader28 से 45 वर्ष
आयुष यूनानी विभागProfessor30 से 50 वर्ष
आयुष यूनानी विभागलेक्चरर अरबी25 से 40 वर्ष

UPPSC Direct Recruitment 2024 Salary

यूपीपीएससी सीधी भर्ती के अंतर्गत रजिस्ट्रार, सहायक आर्किटेक्ट, रीडर, प्रोफेसर आचार्य, प्रोफेसर, इंस्पेक्टर और लेक्चरर अरबी पदों पर चयनित उम्मीदवारों न्यूनतम 15600 रूपये से 209200 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

Name Of PostMonthly Salary
RegistrarRs.15,600- 39,100/-
Assistant ArchitectRs.56,100- 1,77,500/-
Reader (Deputy Principal)Rs.67,700- 2,08,700/-
Professor (Acharya)Rs.78,800- 2,09,200/-
Professor (Sanskrit)Rs.56,100- 1,77,500/-
InspectorRs.49,900- 1,42,400/-
Professor ArabicRs.56,100- 1,77,500/-

UPPSC Direct Recruitment 2024 Selection Process

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न स्तरीय पदों पर निकाली गई भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। लेकिन इन पदों पर आवेदनों की संख्या अधिक होने पर लिखित परीक्षा का आयोजन भी किया जा सकता है, जिसकी जानकारी आयोग द्वारा लोक सेवा आयोग पोर्टल पर सूचना जारी करके दी जाएगी।

  • Interview
  • Educational Qualification/Experience
  • Document Verification
  • Medical Test

How to Apply UPPSC Direct Recruitment 2024

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग सरकारी सीधी भर्ती 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले नीचे दी गई UPPSC Govt Jobs Online Apply लिंक पर क्लिक करें।
  • Step: 2 होमपेज पर ग्रीन कलर में दिए गए “Apply” पर क्लिक करें।
  • Step: 3 जैसे ही आप अप्लाई पर क्लिक करेंगे आपके सामने सक्रिय भर्तियों का पेज खुल जाएगा, यहां से आप जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते है उसकी शैक्षणिक योग्यता चेक करने के लिए “Check Qualification” पर क्लिक करें।
  • Step: 4 शैक्षणिक योग्यता चेक करने के बाद आवेदन करने के लिए Authenticate With OTR पर क्लिक करें।
  • Step: 5 नए पेज में Authenticate With OTR Server पर क्लिक करें,
  • इतना करते ही आपका UPPSC OTR Registration किया हुआ है या नहीं पूछा जाएगा, यहां से यदि OTR पूरा नहीं है तो No सलेक्ट करके “Click here to get your OTR Number” पर क्लिक करें।
  • और यदि वन टाइम रजिस्ट्रेशन पहले से कर लिया है तो OTR नंबर के जरिए आप डायरेक्ट लॉगिन करके अप्लाई कर सकते है।
  • Step: 6 इतना करते ही आपके सामने वन टाइम रजिस्ट्रेशन फॉर्म का पेज खुल जाएगा, पंजीकरण फॉर्म में मांगी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करके ओटीपी वेरीफिकेशन करते हुए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
  • Step: 7 इसके बाद फिर से डैशबोर्ड पर जाकर अप्लाई पर क्लिक करते हुआ वन टाइम रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • Step: 8 आवेदन पत्र में मांगी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करते हुए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • Step: 9 अंतिम चरण में श्रेणी अनुसार निर्धारित ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करके Submit पर क्लिक कर दें।
  • Step: 10 भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर इसे सुरक्षित रख लें।

UPPSC Direct Recruitment 2024 Apply Online

UPPSC Direct Recruitment Notification PDFClick Here
UPPSC Direct Recruitment Apply Online Click Here
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

Note: महत्वपूर्ण निर्देश

  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को OTR Registration करना अनिवार्य है।
  • जिन अभ्यर्थियों को ओ.टी.आर. नम्बर प्राप्त नहीं हुआ है, वे ऑनलाइन आवेदन करने से 72 घंटे पूर्व आयोग की वेबसाइट से OTR Number प्राप्त कर सकते हैं।
  • ओ.टी.आर. नम्बर प्राप्त करने के बाद ही आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
  • अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने के बाद, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की हार्डकॉपी और संबंधित पद के लिए आवश्यक दस्तावेजों की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति को लिफाफे में बंद करके इसे अंतिम तिथि 2 दिसंबर 2024 से पहले पहले तक पंजीकृत डाक पोस्ट या स्पीड पोस्ट से अथवा व्यक्तिगत रूप से लोक सेवा आयोग कार्यालय में जमा करानी होगी।
  • लिफाफे के ऊपर Autofilled Address Slip अनिवार्य रूप से चिपकाएं।
  • उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर ‘Candidate Dashboard (OTR Based)’ में लॉगिन करके Autofilled Address Slip Download करके इसका प्रिंटआउट लेकर, इसे लिफाफे पर चिपका सकेंगे, जिसमें आवेदन पत्र एवं दस्तावेज आयोग कार्यालय को भेजने हैं।
  • लिफाफा A-4 साइज का होना चाहिए। एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करने की स्थिति में अभ्यर्थी को प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग लिफाफे में अपना आवेदन एवं दस्तावेज भेजने होंगे।
  • यदि अभ्यर्थी द्वारा लिफाफे पर Autofilled Address Slip नहीं चिपकाएंगे, तो आयोग द्वारा संबंधित अभ्यर्थी का आवेदन रद्द किया जा सकता है।

UPPSC Direct Vacancy 2024 – FAQ,s

यूपीपीएससी सीधी भर्ती 2024 की लास्ट डेट कब है?

UPPSC Sarkari Naukri 2024 के अंतर्गत विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन प्रक्रिया 17 अक्टूबर से शुरू कर दी गई है, उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तारीख 18 नवंबर 2024 तक यूपी सीधी सरकारी भर्ती के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं।

यूपीपीएससी सीधी नौकरी में कर्मचारियों का वेतन कितना है?

UPPSC Direct Jobs 2024 के अंतर्गत रजिस्ट्रार, सहायक आर्किटेक्ट, रीडर, प्रोफेसर, प्रोफेसर आचार्य, इंस्पेक्टर और लेक्चरर अरबी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 15600 रूपये से 209200 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment