WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

UPSC CBI Assistant Programmer Bharti: यूपीएससी सीबीआई सहायक प्रोग्रामर भर्ती की विज्ञप्ति जारी, आवेदन 29 नवंबर तक

UPSC CBI Assistant Programmer Bharti: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा असिस्टेंट प्रोग्रामर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह भर्ती केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI), कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, कार्मिक, लोक शिकायत और व्यक्ति मंत्रालय में निकाली गई है। इस भर्ती में किसी भी राज्य के योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।

CBI Assistant Programmer Bharti 2024 की विज्ञप्ति 8 नवंबर को जारी की गई है, यूपीएससी सीबीआई कार्यक्रम सहायक पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 नवंबर 2024 से शुरू कर दी गई हैं। इन पदों पर आवेदन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म जमा कर सकते है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

UPSC CBI Asst Programmer Online Form भरने की अंतिम तारीख 29 नवंबर निर्धारित की गई है। अंतिम तिथि निकलने के बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऐसी ही अन्य लेटेस्ट और अपकमिंग सरकारी नौकरी अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन कर सकते हैं।

UPSC CBI Assistant Programmer Bharti
UPSC CBI Assistant Programmer Bharti

UPSC CBI Assistant Programmer Bharti Highlight

Recruitment OrganizationUnion Public Service Commission (UPSC)
Name Of PostAssistant Programmer
No Of Post27 Vacancies 
Apply ModeOnline
Last Date29 November 2024
Job LocationAll India
SalaryRs.44900- 142400/- (Level-7)
CategoryGovt Jobs

UPSC CBI Assistant Programmer Bharti Notification

यूपीएससी सीबीआई असिस्टेंट प्रोग्रामर भर्ती का नोटिफिकेशन 27 पदों पर जारी किया गया है। उम्मीदवार इस भर्ती में लास्ट डेट 29 नवंबर तक आवेदन जमा कर सकते है। सीबीआई असिस्टेंट प्रोग्रामर भर्ती में आवेदन करने की जानकारी और अप्लाई का लिंक नीचे दिया गया है।

Read Also – समग्र शिक्षा अभियान भर्ती की अधिसूचना जारी

असिस्टेंट प्रोग्रामर सरकारी नौकरी पाने के लिए युवाओं को परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि योग्य महिला और पुरुष अभ्यर्थियों का चयन केवल साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। वहीं अंतिम नियुक्ति मिलने के बाद पे मैट्रिक्स लेवल 7 के अनुसार 44900 से 142400 रूपये तक वेतन दिया जाएगा।

UPSC CBI Assistant Programmer Bharti Last Date

यूपीएससी सीबीआई असिस्टेंट प्रोग्रामर भर्ती के लिए 8 नवंबर को अधिसूचना जारी की गई है। आवेदन प्रक्रिया 9 नवंबर 2024 को जारी की गई है। उम्मीदवार आवेदन की लास्ट डेट 29 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते है।

EventDates
Form Start Date09/11/2024
Last Date29/11/2024

UPSC CBI Assistant Programmer Bharti Application Fees

यूपीएससी सीबीआई सिस्टेंट प्रोग्रामर भर्ती 2024 में जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए 25 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, PwBD और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया निशुल्क रखी गई है।

CategoryApplication Fees
General/EWS/OBCRs.25/-
SC/ST/PWD/FemaleRs.0/-
Mode of PaymentOnline

UPSC CBI Assistant Programmer Bharti Qualification

यूपीएससी सहायक प्रोग्रामर भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए:

  • A) Must have a Master’s Degree in Computer Application or Computer Science from a recognized University, or Master of Technology (with specialization in Computer Application) or Bachelor of Engineering or Bachelor of Technology in Computer Engineering or Computer Science or Computer Science or Bachelor of Technology.

OR

  • B) 1. Must have a Bachelor’s degree in Computer Applications or Computer Science or Electronics or Electronics & Communication Engineering from a recognized University.And
  • 2. 2 years work experience in electronic data processing work including experience of actual programming from a recognized Institution or offices of Central Government or State Government or Union Territories or Autonomous or Statutory organization or Public Sector Undertakings or Universities or recognized Research Institutions.

OR

  • C) 1. 3 years work experience in electronic data processing work including actual programming experience from a recognized Institution or Central Government or State Government or Union Territory or Autonomous or Statutory organization or Public Sector Undertakings or Universities or recognized Research Institute. And
  • 2. Must possess A Level Diploma under Computer Course Programme from Department of Electronics or Post Graduate Diploma in Computer Applications under University Programme.

DESIRABLE

शैक्षणिक योग्यता के अतिरिक्त उम्मीदवारों को C, C +, या विजुअल C ++ और ओरेकल में प्रोग्रामिंग का ज्ञान, रिलेशन डाटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम से लेकर यूनिक्स अथवा यूनिक्स जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम या विन्डोज नेटवर्किंग अथवा विन्डोज वातावरण के अंतर्गत RISC आधारित कंप्यूटर सिस्टम पर कार्य का अनुभव होना चाहिए।

Read Also – रेलवे खानपान व पर्यटन निगम में कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती की विज्ञप्ति जारी

UPSC CBI Assistant Programmer Bharti Selection Process

असिस्टेंट प्रोग्रामर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव, साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

Read Also – पंजाब नेशनल बैंक कार्यालय सहायक भर्ती की विज्ञप्ति जारी

How to Apply for UPSC CBI Assistant Programmer Bharti

UPSC CBI Assistant Programmer Online Form लगाने के लिए अभ्यर्थी यहां दी गई स्टेप बाय स्टेप आवेदन प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं।

  • Step: 1 सर्वप्रथम आप नीचे दी गई UPSC CBI Assistant Programmer Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  • Step: 2 आपके सामने आवेदन का पेज खुलेगा, यहां पर Apply Now बटन पर क्लिक करें।
  • Step: 3 इसके बाद Next के विकल्प पर क्लिक करते हुए डिक्लेरेशन बॉक्स पर क्लिक करके Proceed पर क्लिक करें।
  • Step: 4 अगले पेज में New Registration विकल्प पर क्लिक करें।
  • Step: 5 पंजीकरण फॉर्म में आवश्यक जानकारी दर्ज करके ओटीपी वेरीफाई करते हुए Submit पर क्लिक कर दें।
  • Step: 6 इसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Login पर क्लिक करें।
  • Step: 7 आवेदन पत्र में व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता विवरण भरें।
  • Step: 8 आवश्यक सभी दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • Step: 9 श्रेणी अनुसार निर्धारित ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करके Submit पर क्लिक कर दें।
  • Step: 10 भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

UPSC CBI Assistant Programmer Bharti Apply Online

UPSC Assistant Programmer NotificationClick Here
UPSC CBI Programmer Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
Telegram ChannelClick Here

UPSC CBI Assistant Programmer Vacancy – FAQ,s

यूपीएससी सीबीआई सहायक प्रोग्रामर का मासिक वेतन कितना है?

UPSC Assistant Programmer Vacancy के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 7 के अनुसार न्यूनतम 44900 रूपये से 142400 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

यूपीएससी सीबीआई सहायक प्रोग्रामर भर्ती 2024 की लास्ट डेट कब है?

UPSC CBI Assistant Programmer Recruitment 2024 के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 9 नवंबर से आवेदन की लास्ट डेट 29 नवंबर तक कभी भी ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment