WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

WB GDS Vacancy 2024: बिना परीक्षा के 2543 पदों पर डब्ल्यूबी जीडीएस भर्ती की विज्ञप्ति जारी, योग्यता 10वीं उत्तीर्ण

WB GDS Vacancy 2024: डाक विभाग संचार मंत्रालय भारत सरकार ने डाक विभाग के अन्तर्गत डिवीजन वाइज पोस्ट ऑफिस की विभिन्न स्तरीय भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती का आयोजन डाक विभाग में रिक्त 2543 पदों को भरने के लिए किया जा रहा है। डाक विभाग द्वारा वेस्ट बंगाल पोस्ट ऑफिस भर्ती के आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वेस्ट बंगाल डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं। डब्ल्यूबी पोस्ट ऑफिस ऑनलाइन फॉर्म भरने की संपूर्ण विस्तृत जानकारी साथ ही वेस्ट बंगाल पोस्टल डिपार्टमेंट रिक्रूटमेंट ऑनलाइन अप्लाई का सीधा लिंक नीचे दिया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू की गई है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

बता दें कि पश्चिम बंगाल डाक विभाग में ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और ग्रामीण डाक सेवक के विभिन्न स्तरीय कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। WB GDS Vacancy के लिए राज्य के कोई भी योग्य महिला और पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी आवेदन की लास्ट डेट 5 अगस्त 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं।

WB GDS Vacancy Notification
WB GDS Vacancy 2024

WB GDS Vacancy 2024 Highlight

Recruitment OrganizationDepartment of Posts, Ministry of Communications, Government of India
Name Of PostGramin Dak Sevak (GDS)
No. Of Post2543
Apply ModeOnline
WB GDS Last Date05 August 2024
Job LocationWest Bengal
WB GDS SalaryRs.10,000- 29,380/-
CategoryWB Sarkari Naukri

WB GDS Vacancy 2024 Notification

WB GDS Sarkari Naukri 2024 में आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता केवल दसवीं पास रखी गई है। इसके अतिरिक्त आवेदकों को किसी विशेष डिग्री या डिप्लोमा की आवश्यकता नहीं है। डब्ल्यूबी जीडीएस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का सलेक्शन बिना परीक्षा के केवल शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा। 10वीं पद उम्मीदवार डाक विभाग में ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर और जीडीएस में से किसी भी पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस गवर्नमेंट जॉब पाने के लिए उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 अगस्त 2024 तक कभी भी ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। वेस्ट बंगाल डाक विभाग भर्ती 2024 का आधिकारिक नोटिफिकेशन 15 जुलाई 2024 को जारी कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है यह भर्ती वेस्ट बंगाल में डिविजन वाइज कुल 32 डिवीजन में निकाली गई है।

डब्ल्यूबी जीडीएस वैकेंसी के लिए डिवीजन वाइज पद संख्या की विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है। इस प्रकार की अन्य 10th & 8th Pass Government Jobs update के लिए आप हमारे टेलीग्राम अथवा व्हाट्सएप चैनल को ज्वॉइन कर सकते हैं। डाक विभाग द्वारा यह भर्ती ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित की जा रही है।

Read Also – मध्यप्रदेश डाक विभाग जीडीएस भर्ती के 4011 पदो पर आवेदन शुरु, योग्यता 10वीं उत्तीर्ण

WB GDS Vacancy 2024 Last Date

वेस्ट बंगाल ग्रामीण डाक सेवक भर्ती अधिसूचना पोस्ट ऑफिस में विभिन्न स्तरीय पदों के लिए 15 जुलाई 2024 को जारी कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। वेस्ट बंगाल डाक विभाग फॉर्म भरने की लिए लास्ट डेट 05 अगस्त 2024 निर्धारित की गई हैं। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पात्र उम्मीदवारों की अधिकतम योग्यता अंको के आधार पर WB GDS Merit List 2024 Division Wise आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

EventsDates
WB Dak Vibhag Notification 2024 Date15/07/2024
WB Dak Vibhag Form Start Date15/07/2024
WB Dak Vibhag Last Date 202405/08/2024
WB Dak Vibhag Merit List 2024 DateComing Soon

WB GDS Recruitment 2024 Division Wise Post Details

पश्चिम बंगाल जीडीएस भर्ती 2024 का नोटीफिकेशन कुल 2543 पदों पर जारी किया गया है। ग्रामीण डाक सेवक भर्ती राज्य के 32 संभागों में निकाली गई है। पोस्ट ऑफिस में इस भर्ती के जरीए ग्रामीण डाक सेवक, ब्रांच पोस्टमास्टर और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर के रिक्त पदों पर आवेदन शुरु किए गए हैं। अब Dak Karyalay Vacancy के लिए संभाग अनुसार और श्रेणीवार निर्धारित पद संख्या विवरण आप नीचे देख सकते हैं।

CategoryNo. Of Post
यूआर/जनरल1106
ओबीसी549
एससी497
एसटी150
ईडब्ल्यूएस182
पीडब्ल्यूडी-ए24
पीडब्ल्यूडी-बी19
पीडब्ल्यूडी-सी13
पीडब्ल्यूडी-डीई03
कुल पद2543
Name Of DivisionNo. Of Post
ए – एन द्वीप समूह
कोंताई
कोलकाता पूर्व
पुरुलिया
आसनसोल
कूचबिहार
कोलकाता उत्तर
आरएमएस एच डिवीजन
बांकुड़ा
दक्षिण दिनाजपुर
कोलकाता आरएमएस प्रभाग
आरएमएस एसजी प्रभाग
बारासात
दार्जिलिंग
मालदा
आरएमएस डब्ल्यूबी डिवीजन
बैरकपुर
हुगली उत्तर
मिदनापुर
सिक्किम
बरूईपुर
हुगली दक्षिण
मुर्शिदाबाद
दक्षिण कोलकाता
बीरभूम
हावड़ा
नादिया उत्तर
तामलुक
बर्दवान
जलपाईगुड़ी
नादिया दक्षिण
उत्तर दिनाजपुर
कुल पद संख्या 2543

WB GDS Vacancy 2024 Application Fees

वेस्ट बंगाल डाक विभाग भर्ती के लिए सामान्य श्रेणी, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 100 रूपये आवेदन शुल्क निर्धारित गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी सहित अन्य श्रेणियों के लिए आवेदन प्रक्रिया निशुल्क रखी गई है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

Read Also – पोस्ट ऑफिस GDS भर्ती के 387 पदों पर अधिसूचना जारी, योग्यता 10वीं उत्तीर्ण

WB GDS Vacancy 2024 Qualification

पश्चिम बंगाल पोस्टल डिपार्टमेंट में निकली ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और ग्रामीण डाक सेवक भर्तियों के लिए मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान अथवा शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। आवेदकों को स्थानीय लोक भाषा, कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज और साइकिल चलाने का अनुभव भी होना चाहिए।

WB GDS Vacancy 2024 Age Limit

WB Post Office Vacancy के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। इस भर्ती के लिए आयु की गणना आवेदन की तारीखों के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार एससी, एसटी को अधिकतम आयु में 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष, पीडब्ल्यूडी को 10 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग पीडब्ल्यूडी को 13 वर्ष और एससी, एसटी पीडब्ल्यूडी को 15 वर्ष तक की विशेष छूट दी गई है।

West Bengal GDS Monthly Salary 2024

वेस्ट बंगाल पोस्ट ऑफिस में ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) एवं ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्तियों के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पद अनुसार न्यूनतम 10,000 रूपये से 29,380 रूपये मासिक वेतन दिया जाएगा।

Name Of PostMonthly Pay Scale
WB Post Office ABPM SalaryRs.10,000- 24,470/-
WB Post Office BPM SalaryRs.12,000- 29,380/-
WB Gramin Dak Sevak GDS SalaryRs.10,000- 24,470/-

WB GDS Vacancy 2024 Selection Process

पश्चिम बंगाल डाक विभाग जीडीएस भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सलेक्शन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अधिकतम अंकों के आधार पर किया जाएगा। अधिकतम योग्यता अंको के आधार पर शार्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को डब्ल्यूबी डाक कार्यालय भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण हेतु आमंत्रित किया जाएगा।

WB GDS Vacancy 2024 Documents

WB GDS Online Form भरने के लिए उम्मीदवारों के पास यहां बताए गए आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • 10वीं की अंकतालिका
  • जाति प्रमाणपत्र यदि लागू हो
  • पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • इमेल आईडी
  • हस्ताक्षर इत्यादि।

Read Also – बिना परीक्षा के राजस्थान पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती की 2718 पदों पर विज्ञप्ति जारी, योग्यता 10वीं पास

How To Apply Online for WB GDS Vacancy 2024

WB GDS Online Apply प्रॉसेस के लिए सम्पूर्ण जानकारी यहां स्टेप बाय स्टेप बताई गई है। आवेदक इस प्रॉसेस की सहायता से पश्चिम बंगाल डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से डब्ल्यूबी जीडीएस ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले वेस्ट बंगाल डाक विभाग जीडीएस भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline पर जाएं।
  • Step: 2 होमपेज पर लेफ्ट साइड में दिए गए विभिन्न विकल्पों मे से “Registration” के विकल्प पर क्लिक करें।

WB GDS Vacancy Registration

  • Step: 3 डब्ल्यूबी जीडीएस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आवश्यक जानकारी दर्ज करके ओटीपी वेरीफिकेशन करते हुए पंजीकरण फार्म को “Submit” पर क्लिक कर दें।

WB GDS Vacancy Apply Online

  • Step: 4 पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने की बाद होमपेज पर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन के नीचे दिए गए “Apply Online” पर क्लिक करें।
  • Step: 5 अब रजिस्ट्रेशन नम्बर दर्ज करके सर्कल और डिवीजन सलेक्ट करते हुए “Submit” विकल्प पर क्लिक करें।

WB GDS Vacancy Application Form

  • Step: 6 पश्चिम बंगाल जीडीएस भर्ती आवेदन फॉर्म में आवश्यक व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी दर्ज करें।
  • Step: 7 जीडीएस पोस्ट के लिए बताए गए जरूरी दस्तावेज स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • Step: 8 पासपोर्ट आकार की नवीनतम फोटोग्राफ और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।
  • Step: 9 कैटेगरी अनुसार निर्धारित ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करके “Final Submit” पर क्लिक कर दें।
  • Step: 10 भविष्य में उपयोग के लिए WB Gramin Dak Sevak Online Form 2024 का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

WB GDS Vacancy 2024 Apply Online

WB GDS Notification PDF Click Here
WB ABPM GDS Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
Telegram ChannelClick Here

West Bengal WB GDS Bharti 2024- FAQ’s

पश्चिम बंगाल ग्रामीण डाक सेवक 2024 ऑनलाइन फॉर्म की लास्ट डेट क्या है?

WB GDS Govt Job 2024 के लिए राज्य के कोई भी योग्य उम्मीदवार 15 जुलाई से आवेदन की अंतिम तारीख 5 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

डब्ल्यूबी जीडीएस की सैलरी क्या है?

West Bengal Gramin Dak Sevak Vacancy के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर अथवा ग्रामीण डाक सेवक पोस्ट के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पद अनुसार न्यूनतम 10000 रूपये से 29380 रूपये मासिक वेतन दिया जाएगा।

डब्ल्यूबी जीडीएस भर्ती 2024 फॉर्म लगाने के लिए योग्यता क्या है?

WB GDS Sarkari Naukri में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों से कक्षा 10वीं बोर्ड उत्तीर्ण होने चाहिए।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment