WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Without LLB Advocate: क्या बिना एलएलबी के वकील बन सकते हैं, जानें पूरी खबर

Without LLB Advocate: आज के समय में वकील की नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं का एक सवाल बहुत ही आम बात हो गई है क्या बिना LLB के वकील बन जा सकता है? देश में अधिकतर युवा 12वीं पास करने के बाद डॉक्टरी, इंजीनियरिंग या फिर वकालत करना चाहते हैं। क्या आप भी यही जानना चाहते है की How To Become An Advocate After 12th? और क्या वकील बनने के लिए एलएलबी करना जरूरी है? तो आपको बता दें कि आप एकदम सही पेज पर आए है।

एडवोकेट एक ऐसी जॉब है जिसमे आप मोटे पैसे छाप सकते है, एडवोकेट जॉब में आपको कोर्ट में अपने मुवक्किल का प्रतिनिधित्व करना होता है, यानी कोर्ट में लोगों को न्याय दिलाने के लिए उनके केस लड़ने होते है। एडवोकेट प्रत्येक देश की न्याय व्यवस्था का सबसे महत्वपूर्ण पिलर होता है वकील अपनी दलीलों के जरिए किसी भी केस को कोर्ट में पेश करता है और निर्दोष व्यक्तियों को न्याय दिलाने का कार्य करता है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel
Without LLB Advocate
Without LLB Advocate

एडवोकेट द्वारा दिए जाने वाले तथ्यों और उनकी दलीलों के आधार पर कोर्ट द्वारा अपना अंतिम फैसला सुनाया जाता है एक वकील के पास किसी भी केस को बनाने और बिगाड़ने की पूरी क्षमता होती है वकील की जॉब में महीने का लाखों रुपए का पैकेज होता है। कम समय में मोटा पैसा छापने के लिए वकील की जॉब सबसे बढ़िया करियर ऑप्शन हो सकता है।

Without LLB Advocate – LLB करने के तरीके

उम्मीदवार एलएलबी या इंटीग्रेटेड एलएलबी जैसे की BA LLB या BBA LLB के बाद सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में करियर के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, वे स्वतंत्र वकील के रूप में अपना खुद का अभ्यास शुरू कर सकते हैं, लेकिन इससे पहले उन्हें किसी प्रतिष्ठित लॉ फर्म या कानूनी सलाहकार के रूप में प्रशिक्षु के रूप में काम करना होगा।

एलएलबी में करियर बनाने के तरीके

अभ्यर्थी एलएलबी या इंटीग्रेटेड एलएलबी जैसे की BA LLB या BBA LLB के बाद सरकारी और निजी किसी भी क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है क्योंकि एलएलबी करने के बाद दोनो ही क्षेत्र में करियर बनाने के पर्याप्त अवसर मिलते हैं। इसके अतिरिक्त आप इंडिपेंडेंट लॉयर के रूप में भी अपना करियर शुरू कर सकते हैं, लेकिन इससे पहले आपको किसी प्रतिष्ठित लॉ फर्म या लीगल एडवाइजर अप्रेंटिस के रूप में काम करना होगा।

12वीं के बाद वकील कैसे बनें?

वकील बनने के लिए आपको या तो 12वीं के बाद सीधे 5 साल के Integrated Program में एडमिशन लेकर कोर्स पूरा करना होगा या तो फिर आपको ग्रेजुएशन के बाद 3 साल की LLB Degree हासिल करनी होगी। इनमें एडमिशन के लिए कॉमन लॉ एंट्रेंस टेस्ट (CLAT), इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (IPU CET) या कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) में से कोई एक आपको उत्तीर्ण करना होगा।

AIBE परीक्षा क्या है

एक वकील एक पेशेवर होता है जो कोर्ट में प्रैक्टिस कर सकता है। लेकिन प्रैक्टिस के लिए उसे बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित अखिल भारतीय बार परीक्षा (AIBE) पास करनी होती है, जिसके बाद उसे CoP सर्टिफिकेट मिलता है और वह केस लड़ने के योग्य हो जाता है।

वकील की सैलरी कितनी होती है?

एक वकील की जॉब में आप महीने के कम से कम 30000 रूपये से 50000 रूपये तक आसानी से कमा सकते है। भारत में एक वकील की सालाना कम से कम सैलरी पैकेज 6 से 8 लाख रुपए तक होती है। इस क्षेत्र में आपका जितना अनुभव होगा, आप उतना ही ज्यादा पैसा आसानी से अर्न कर सकते हैं।

अनुभव के साथ आपकी फीस का पैसा अलग से अर्न हो जाता है जो सैलरी के साथ जुड़कर डबल कमाई हो जाति है। इसके अलावा आपका हुनर ​​आपको एक सफल वकील के तौर पर जल्दी पहचान भी दिलाता है। वकील बनकर कम समय में आप समाज में अपनी एक अलग पहचान सकते है।

बता दें, की वकील बनने के लिए आपका एलएलबी कोर्स करना अनिवार्य है इसके बिना आप एडवोकेट नही बन सकते है। लेकिन एलएलबी करने के बाद आपके पद निजी सरकारी दोनो क्षेत्रो में करियर बनाने के बहुत ऑप्शन मिल जाएंगे।

Read Also – अगर आप भी शिक्षक दिवस पर देंगे इस तरह का भाषण देंगे तो मिलेगी हर शिक्षक से वाहवाही

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment