UCIL Mining Mate Vacancy 2024: यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) द्वारा माइनिंग मेट के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन 1 नवम्बर 2024 को जारी किया गया है। इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया भी 1 नवंबर 2024 से शुरू कर दी गई है।
यूरेनियम कॉरपोरेशन द्वारा आवेदन पत्र ऑफलाइन आमंत्रित किए गए हैं। अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेजों के साथ फॉर्म रजिस्टर्ड डाक पोस्ट के जरिए जमा कर सकेंगे। यूसीआईएल माइनिंग मेट भर्ती में आवेदन करने की लास्ट डेट 30 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है।
इस भर्ती में आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी और आवेदन फॉर्म नीचे दी गई है। ऐसी ही अन्य सरकारी नौकरी अपडेट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए कोई भी महिला पुरुष उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।
UCIL Mining Mate Vacancy 2024 Highlight
Recruitment Organization | Uranium Corporation of India Limited (UCIL) |
Name Of Post | Mining Mate |
No Of Post | 33 |
Apply Mode | Offline |
Last Date | 30 November 2024 |
Job Location | All India |
Salary | Rs.40,866/- |
Category | Govt Jobs |
UCIL Mining Mate Vacancy 2024 Notification
यूसीआईएल माइनिंग मेट भर्ती का आयोजन कुल 33 पदों पर नियुक्ति के लिए किया जाएगा, बता दें कि माइनिंग मेट पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति संविदा के तौर पर की जा रही है। माइनिंग मेट नौकरी पाने के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण अथवा ट्रेड टेस्ट पास करना होगा।
Read Also – सेना एमईएस ग्रुप डी भर्ती के 41822 पदों पर विज्ञप्ति, योग्यता 10वीं पास
यूसीआईएल माइनिंग मेट जॉब के लिए चयनित युवाओं को हर महीने 40866 रूपये वेतन दिया जाएगा। अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए अंतिम तिथि 30 नवंबर 2024 तक कभी भी ऑफलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं। इस भर्ती में किसी भी राज्य के योग्य उम्मीदवार आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं।
UCIL Mining Mate Vacancy 2024 Last Date
यूसीआईएल माइनिंग मेट भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन 1 नवंबर को जारी किया गया है। वहीं ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू कर दी गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2024 तक फॉर्म जमा कर सकते है।
Event | Dates |
Form Start Date | 01 Nov 2024 |
Last Date | 30 Nov 2024 |
UCIL Mining Mate Recruitment 2024 Post Details
यूसीआईएल माइनिंग मेट भर्ती 2024 का आयोजन 33 पदों पर नियुक्ति के लिए किया जा रहा है। जिसमें ओबीसी (NCL) के लिए 08 पद, अनुसूचित जाति के लिए 5 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 02 पद, EWS के लिए 03 पद और अनारक्षित श्रेणी के लिए 15 पद निर्धारित किए गए है।
Category | No Of Post |
GEN/UR | 15 |
OBC | 08 |
EWS | 03 |
SC | 05 |
ST | 02 |
Grand Total | 33 |
UCIL Mining Mate Vacancy 2024 Application Fees
यूसीआईएल माइनिंग मेट भर्ती में आरक्षित और अनारक्षित किसी भी श्रेणी के महिला और पुरुष उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते है, क्योंकि इस भर्ती में किसी भी श्रेणी के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।
Read Also – 8वीं पास हेतू क्लर्क, ट्रेड्समैन के 3150 पदों पर प्रादेशिक सेना ओपन रैली भर्ती
UCIL Mining Mate Vacancy 2024 Qualification
यूसीआईएल माइनिंग मेट भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए, साथ ही युवाओं के पास DGMS द्वारा जारी वैध अनरेस्ट्रिकेड माइनिंग मेट योग्यता प्रमाण पत्र अथवा अप्रतिबंधित फोरमैन योग्यता प्रमाण पत्र अथवा अप्रतिबंधित द्वितीय श्रेणी प्रबंधक योग्यता प्रमाण पत्र अथवा अप्रतिबंधित प्रथम श्रेणी प्रबंधक योग्यता प्रमाण पत्र धातु खदानो के लिए योग्यता होनी चाहिए।
इसके अलावा उम्मीदवारों को तेलगु भाषा पढ़ने, लिखने और बोलने में सक्षम होना चाहिए। अभ्यर्थियों के पास धातुगत भूमिगत खदानों में न्यूनतम 3 वर्ष का भूमिगत अनुभव होना चाहिए।
UCIL Mining Mate Vacancy 2024 Age Limit
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है, जबकि अधिकतम आयु सीमा श्रेणी अनुसार जनरल और EWS श्रेणी के लिए 50 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग (NCL) के लिए 53 वर्ष, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 55 वर्ष रखी गई है। उम्र की गणना 30 नवंबर 2024 के आधार पर की जाएगी।
UCIL Mining Mate Vacancy 2024 Selection Process
यूसीआईएल माइनिंग मेट भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, कौशल परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा।
How to Apply for UCIL Mining Mate Vacancy 2024
UCIL Mining Mate Application Form भरने के लिए अभ्यर्थी दी गई स्टेप बाय स्टेप आवेदन प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं।
- Step: 1 सबसे पहले नीचे दिए गए UCIL Mining Mate Form को डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट निकलवा लें।
- Step: 2 आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता विवरण ध्यानपूर्वक भरें।
- Step: 3 मेट पद के लिए आवश्यक सभी दस्तावेजों की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति निकलवाकर आवेदन पत्र के साथ अटैच करें।
- Step: 4 निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट आकार की फोटो चिपका कर आवेदनकर्ता स्थान पर हस्ताक्षर करें।
- Step: 5 भरे गए आवेदन फॉर्म को एक लिफाफे में बंद करके लिफाफे के लिए पद का नाम और श्रेणी अवश्य लिखें।
- Step: 6 अंतिम चरण में इस लिफाफे को रजिस्टर्ड डाक पोस्ट के जरिए नीचे दिए गए पते पर भेज दें।
आवेदन पत्र भेजने का पता:
“Deputy General Manager (Personnel & Industrial Relations),
Uranium Corporation of India Limited, (A Govt. of India Enterprise) p.o. Jadugoda Mine, District East Singhbhum, Jharkhand – 832102″
UCIL Mining Mate Vacancy 2024 Apply
UCIL Mining Mate Notification Pdf | Click Here |
UCIL Mining Mate Application Form Pdf | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
UCIL Mining Mate Bharti 2024 – FAQ,s
यूसीआईएल माइनिंग मेट भर्ती 2024 की लास्ट डेट कब है?
UCIL Mining Mate Recruitment के अंतर्गत उम्मीदवार 1 नवंबर से अंतिम तिथि 30 नवंबर 2024 तक फॉर्म जमा कर सकते है।
यूसीआईएल माइनिंग मेट की सैलरी कितनी है?
UCIL Mining Mate Naukri के लिए चयनित उम्मीदवारों को 40866 रूपये मासिक वेतन दिया जाएगा।