Rajasthan Roadways Conductor Syllabus 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा परिचालक भर्ती का आयोजन 500 पदों पर नियुक्ति के लिए किया जा रहा है। इस भर्ती में आवेदन 27 मार्च से 25 अप्रैल 2025 तक आमंत्रित किए गए है। रोड़वेज परिचालक परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया गया है।
इस भर्ती में 10वीं पास लाखों अभ्यर्थी शामिल होने वाले है। इन लाखों अभ्यर्थियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है कि इस बार रोडवेज कंडक्टर एग्जाम 2025 में नेगेटिव मार्किंग लागू नहीं की गई है ऐसे में अभ्यर्थी निसंकोच सभी प्रश्न हल कर सकते हैं। परीक्षा की तैयारी के साथ ही अभ्यर्थियों को चयन बोर्ड द्वारा लागू परीक्षा के नए OMR रूल्स को भी ध्यान में रखना चाहिए।
क्योंकि परीक्षा में किसी प्रश्न का उत्तर ज्ञात ना होने पर सभी गोले छोड़ने वालों के लिए नेगेटिव मार्किंग लागू की गई है। अनुत्तरित प्रश्नों के लिए बोर्ड द्वारा पांचवां “E” विकल्प लागू किया गया है। 10% से अधिक गोले खाली छोड़ने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। इस लेख में राजस्थान रोड़वेज कंडक्टर सिलेबस 2025 और परिचालक परीक्षा पैटर्न की विस्तृत जानकारी के साथ ही कंडक्टर एग्जाम प्रिपरेशन टिप्स भी दिए गए है।
Rajasthan Roadways Conductor Syllabus 2025 Highlight
Exam Organization | Rajasthan Staff Selection Board (RSSB) |
Name Of Exam | Roadways Conductor |
Exam Date | Coming Soon |
Exam Mode | Offline |
Negative Marking | Not Applicable |
Exam Center | District Wise |
Category | Govt Exam Syllabus |
Rajasthan Roadways Conductor Syllabus And Exam Pattern 2025
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा नया Roadways Conductor Syllabus And Exam Pattern 2025 जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा का आयोजन कुल 100 अंकों के लिए किया जा रहा है जिसमें विभिन्न विषयों से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। गलत उत्तर करने पर भी परिचालक परीक्षा में नकारात्मक अंकन लागू नहीं किया गया है। आवेदक Conductor Exam 2025 की कम समय में अच्छी तैयारी के लिए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को समझते हुए तैयारी शुरू करें।
Read Also – राजस्थान जेल प्रहरी नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न यहां से करें डाउनलोड
परिचालक सिलेबस को समझने के लिए अभ्यर्थी राजस्थान Roadways Conductor Previous Years Paper हल कर सकते हैं। युवाओं को रोडवेज कंडक्टर एग्जाम में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 40% से अधिक अंक प्राप्त करने होंगे। लेकिन अंतिम चयन में संभावित Roadways Conductor Cut Off Marks 2025 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को प्रथम वरीयता दी जाएगी। पाठ्यक्रम की लिखित जानकारी के साथ ही RSMSSB Roadways Conductor Syllabus 2025 Download करने का लिंक नीचे दिया गया है।
Read Also – राजस्थान रीट लेवल 1 और लेवल 2 नया सिलेबस जारी, यहां से करें डाउनलोड
Rajasthan Roadways Conductor Exam Pattern 2025 In Hindi
राजस्थान रोडवेज कंडक्टर एक्जाम पेटर्न इस प्रकार है:
- Exam Mode: रोडवेज कंडक्टर एक्जाम का आयोजन विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा।
- Exam Type: परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के निर्धारित किए गए हैं।
- Exam Duration: पेपर करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे अर्थात 120 मिनट का समय दिया जाएगा।
- No Of Questions: विभिन्न अलग-अलग विषयों से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- No Of Marks: कंडक्टर का पेपर कुल 100 अंकों का होगा, प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित किया गया है।
- Negative Marking: परीक्षा में गलत उत्तर करने पर किसी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग लागू नहीं की गई है, लेकिन किसी प्रश्न का उत्तर ना आने पर उसे खाली छोड़ने के लिए पांचवा “E” विकल्प भरना अनिवार्य है। पांचवां गोला खाली छोड़ने पर 0.33 अंको की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
- Exam Subject: कंडक्टर एग्जाम में सामान्य हिंदी, अंग्रेजी, गणित, समसामयिक घटनाएं और सामान्य ज्ञान इत्यादि विषय शामिल किए गए हैं।
- Roadways Conductor Exam Passing Marks: राजस्थान कंडक्टर एक्जाम 2025 में युवाओं को न्यूनतम 40% से अधिक अंक लाने होंगे, जबकि फाइनल सलेक्शन के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
Rajasthan Roadways Conductor Syllabus 2025 In Hindi
राजस्थान रोडवेज परिचालक सिलेबस 2025 की विषयवार और टॉपिक अनुसार लिखित जानकारी यहां दी गई है। परिचालक परीक्षा में सेकेंडरी लेवल के गणित, सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी और करेंट अफेयर्स इत्यादि विषय शामिल किए गए हैं।
General Knowledge (सामान्य ज्ञान):
- राजस्थान:
- स्थिति
- क्षेत्र
- जिले
- संस्कृति
- त्यौहार
- रीति रिवाज
- इतिहास
- भौगोलिक परिस्थितियां
- मौसम
- खनिज
- फसलें
- प्रमुख उद्योग।
- Traffic Rules (यातायात नियम)
- प्राथमिक उपचार
- आपातकालीन स्थितियां इत्यादि।
Mathematic (गणित):
- जोड़ना
- घटाना
- गुणा
- भाग
- लाभ एवं हानि
- औसत
- प्रतिशत
- अनुपात एवं समानुपात इत्यादि।
- समसामयिक घटनाक्रम (Current Events):
सामान्य अंग्रेजी (General English):
- Translation
- Singular – Plural
- Opposite Words
- Unseen Passage
- Tense
- Verb
- Incorrect – Correct Spelling
- Sentence etc.
सामान्य हिंदी (General Hindi):
- शुद्ध – अशुद्ध वाक्यों का संशोधन
- शुद्ध वर्तनी
- संधि
- संधि विच्छेद
- उपसर्ग
- प्रत्यय
- मुहावरे
- लोकोक्तियां
- पर्यायवाची शब्द
- विलोम शब्द
- अंग्रेजी – हिंदी अनुवाद
- समानार्थक शब्द इत्यादि।
Rajasthan Roadways Conductor Exam Preparation Tips In Hindi:
राजस्थान रोडवेज कंडक्टर सरकारी एग्जाम की तैयारी के लिए अभ्यर्थी निम्नलिखित टिप्स को फॉलो कर सकते हैं:
- 1 सबसे पहले कंडक्टर और एग्जाम पैटर्न को समझें।
- 2 सिलेबस को ध्यानपूर्वक पढ़ें और सब्जेक्ट वाइज टॉपिक को समझें।
- 3 एग्जाम पैटर्न के अंतर्गत क्वेश्चन पेपर का प्रारूप, प्रश्नों का प्रकार(MCQs, वर्णनात्मक) और नेगेटिव मार्किंग इत्यादि को ध्यान में रखें।
- 4 स्टडी शेड्यूल बनाकर रोजाना उसी के हिसाब से अध्ययन शुरू करें।
- 5 टाइम टेबल का अनुशासन में रहकर पालन करें।
- 6 पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करें।
- 7 पढ़ें गए टॉपिक के नोट्स बनाएं और समय रहते पढ़े गए टॉपिक का रिविजन अवश्य करें।
Rajasthan Roadways Conductor Syllabus 2025 PDF Download
Roadways Conductor Syllabus PDF | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Rajasthan Roadways Conductor Syllabus 2025 – FAQ,s
राजस्थान रोडवेज कंडक्टर एग्जाम 2025 में कब है?
कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा Rajasthan Roadways Conductor Exam 2025 के आयोजन को लेकर फिलहाल कोई सूचना जारी नहीं की गई है।
राजस्थान रोडवेज कंडक्टर एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग है या नहीं?
RSMSSB Roadways Conductor Exam 2025 में गलत उत्तर करने पर नेगेटिव मार्किंग लागू नहीं की गई है, लेकिन अनुत्तरित प्रश्नों के गोले खाली छोड़ने पर 1/3 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।