WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan Havaldar Vacancy 2025: राजस्थान हवलदार भर्ती की बंपर पदों पर विज्ञप्ति जारी, योग्यता 10वीं पास

Rajasthan Havaldar Vacancy 2025: CGST और केंद्रीय उत्पाद शुल्क जयपुर द्वारा बंपर पदों पर नई भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में राज्य के कोई भी योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान हवलदार वैकेंसी की विज्ञप्ति 21 दिसंबर को जारी की गई है।

CGST और सेंट्रल एक्साइज भर्ती का आयोजन राज्य में हवलदार के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए किया जा रहा है। 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 दिसंबर 2024 को शुरू की गई है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

सीजीएसटी भर्ती के लिए उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2025 तक फॉर्म लगा सकते है। राजस्थान हवलदार वैकेंसी 2025 के लिए आवेदन ऑफलाइन आमंत्रित किए गए है। अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेजों के साथ फॉर्म रजिस्टर्ड डाक पोस्ट के जरिए जमा कर सकते हैं।

Rajasthan Havaldar Vacancy 2025
Rajasthan Havaldar Vacancy 2025

Rajasthan Havaldar Vacancy 2025 Highlight

Recruitment OrganizationCGST & Central Excise Jaipur
Name Of PostHavaldar
No Of Post03
Apply ModeOffline
Last Date20 January 2025
Job LocationRajasthan
SalaryRs.18,000- 56,900/- (Pay L-1)
CategorySarkari Naukri

Rajasthan Havaldar Vacancy 2025 Notification

राजस्थान हवलदार भर्ती के लिए विज्ञप्ति 21 दिसंबर 2024 को जारी किया गया है। उम्मीदवार 21 दिसंबर से 20 जनवरी 2025 तक फॉर्म लगा सकते है। यह भर्ती कुल 03 पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए निकाली गई है। हवलदार भर्ती के लिए चयनित युवाओं को परीक्षा के साथ ही फील्ड ट्रायल और फिटनेस टेस्ट पास करने होंगे।

Read Also – 12वीं पास हेतु विद्युत विभाग भर्ती की 2573 पदों पर विज्ञप्ति जारी

सीजीएसटी जयपुर हवलदार भर्ती में नियुक्ति युवाओं को 18000 रूपये से 56900 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा। यह वेतन पे मैट्रिक्स लेवल 1 के आधार पर दिया जाएगा। रोजाना अपकमिंग वैकेंसी न्यूज अपडेट पाने के लिए अभ्यर्थी टेलीग्राम चैनल ज्वॉइन कर सकते हैं। 10वीं पास युवाओं के लिए यह भर्ती करियर बनाने का सुनहरा अवसर है।

Read Also – बिना CET कंप्यूटर शिक्षक की 3830 बंपर पदों पर भर्ती, आवेदन इस दिन से शुरू

Rajasthan Havaldar Vacancy 2025 Last Date

राजस्थान हवलदार भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति 21 दिसंबर 2024 को जारी की गई है। अधिसूचना जारी करने के साथ ही ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2025 तक कभी भी फॉर्म जमा कर सकते हैं।

EventDates
CGST Havaldar Form Start21 December 2024
CGST Havaldar Last Date20 January 2025

Rajasthan Havaldar Recruitment 2025 Post Details

राजस्थान हवलदार भर्ती 2025 कुल 03 पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए निकाली गई है। इस भर्ती में सभी श्रेणी के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है।

Rajasthan Havaldar Vacancy 2025 Application Fees

सीजीएसटी एक्साइज जयपुर हवलदार भर्ती में सभी श्रेणियों के लिए आवेदन प्रक्रिया बिल्कुल निशुल्क रखी गई है। ऐसे में सभी श्रेणियों के महिला पुरुष उम्मीदवार निशुल्क आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

Rajasthan Havaldar Vacancy 2025 Qualification

CGST जयपुर हवलदार भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा पास होने चाहिए। साथ ही अभ्यर्थियों के पास प्रासंगिक क्षेत्र में स्पोर्ट्स योग्यता होनी चाहिए। स्पोर्ट्स योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक अधिसूचना चेक कर सकते हैं।

Rajasthan Havaldar Vacancy 2025 Age Limit

राजस्थान हवलदार वैकेंसी के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है। जबकि अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है। इस भर्ती में आयु की गणना 20 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में विशेष छूट दी गई है।

Rajasthan Havaldar Vacancy 2025 Selection Process

राजस्थान हवलदार भर्ती के लिए फॉर्म लगाने वाले उम्मीदवारों का चयन फील्ड ट्रायल, फिटनेस टेस्ट, लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

  • Field Trial
  • Fitness Test
  • Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Test

Rajasthan Havaldar Vacancy 2025 Document

राजस्थान जयपुर हवलदार रिक्रूटमेंट के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए:

  • आधार कार्ड
  • 10वीं मार्कशीट
  • स्पोर्ट्स संबंधित आवश्यक दस्तावेज
  • अन्य दस्तावेज यदि लागू हो
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर इत्यादि।

How to Apply Rajasthan Havaldar Vacancy 2025

राजस्थान हवलदार एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने के लिए अभ्यर्थी यहां दी गई स्टेप बाय स्टेप जानकारी का पालन कर सकते है।

  • Step: 1 सबसे पहले नीचे दिए गए CGST Excise Havaldar Form को डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकलवा लें।
  • Step: 2 आवेदन पत्र में व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी भरें।
  • Step: 3 निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट आकार की फोटो चिपकाएं।
  • Step: 4 इसके बाद सिग्नेचर के स्थान पर अभ्यर्थी हस्ताक्षर करें।
  • Step: 5 अगले चरण में आवश्यक सभी दस्तावेजों की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति निकलवाकर आवेदन पत्र के साथ अटैच करें।
  • Step: 6 भरे गए आवेदन फॉर्म को लिफाफे में डालकर इस लिफाफे के ऊपर “Application for Recruitment of Meritorious Sportsperson in CGST & Central Excise Zone, Jaipur 2024” अवश्य लिखें।
  • Step: 7 अंतिम चरण में इस लिफाफे को नीचे दिए गए पते पर रजिस्टर्ड डाक पोस्ट के जरिए भेज दें।

आवेदन पत्र भेजने का पता:
“Additional Commissioner (CCU), O/o the Chief Commissioner of CGST & Central Excise (Jaipur Zone), NCR Building, Statue Circle, C-Scheme, Jaipur – 302005”

Rajasthan Havaldar Vacancy 2025 Apply

CGST Jaipur Havaldar Notification PDFClick Here
CGST Jaipur Havaldar FormClick Here
Telegram ChannelClick Here

Rajasthan Havaldar Bharti 2025 – FAQ,s

सीजीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क हवलदार भर्ती के लिए कौन कौन फॉर्म लगा सकते है?

Jaipur CGST & Central Excise Vacancy के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास कोई भी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान सीजीएसटी हवलदार का मासिक वेतन कितना है?

Rajasthan CGST Havaldar Vacancy 2025 के लिए चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 1 के आधार पर 18000 रूपये से 56900 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment