WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan NHM And RMES Vacancy 2025: राजस्थान एनएचएम और आरएमईएस भर्ती के 13398 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 17 अप्रैल तक

Rajasthan NHM And RMES Vacancy 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राज्य के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और मेडिकल एजुकेशन सोसायटी में नई भर्ती निकाली है। यह भर्ती एनएचएम और आरएमईएस के 13398 पदों पर निकाली गई है। चयन बोर्ड ने NHM & RMES Vacancy का नोटिफिकेशन 28 जनवरी को जारी किया है।

इन विभिन्न स्तरीय 13000 से अधिक पदों पर कोई भी महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती और मेडिकल एजुकेशन सोसायटी भर्ती के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किए गए है उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल पर जाकर NHM & RMES Online Form जमा कर सकते है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

इसके अलावा हमने इस भर्ती में आवेदन करने से लेकर पद संख्या और चयन प्रक्रिया तक की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी हैं। उम्मीदवारों से आवेदन पत्र 19 मार्च 2025 से आमंत्रित किए गए हैं इच्छुक अभ्यर्थी फॉर्म भरने की लास्ट डेट 17 अप्रैल 2025 तक कभी भी एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। रोजाना अपकमिंग वैकेंसी न्यूज के लिए आप जीनियस जानकारी टेलीग्राम चैनल ज्वॉइन कर सकते हैं।

Rajasthan NHM And RMES Vacancy 2025
Rajasthan NHM And RMES Vacancy 2025

Rajasthan NHM And RMES Vacancy 2025 Highlight

Recruitment OrganizationRajasthan Staff Selection Board (RSMSSB)
Post NameNHM & RAJMES Various Posts
No Of Post13398
Apply ModeOnline
Last Date17 अप्रैल 2025
Job LocationRajasthan
SalaryRs.13,150- 18,900/-
CategorySarkari Naukri

Rajasthan NHM And RMES Vacancy 2025 Notification

राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट भर्ती कुल 13398 पदों पर निकाली गई है इस भर्ती के माध्यम से स्वास्थ्य क्षेत्र के विभिन्न स्तरीय पदों को भरा जाएगा। कोई भी योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा आयोजित कराई जा रही राजस्थान एनएचएम और आरएमईएस भर्ती अस्थाई और संविदा आधारित नौकरी है

Read Also – राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी भर्ती के 15515 पदों पर विज्ञप्ति जारी

लेकिन इसमें चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन सरकार द्वारा ही प्रदान किया जाएगा। राजस्थान मेडिकल एज्युकेशन सोसायटी और नेशनल हेल्थ मिशन भर्ती में नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थी 18 फरवरी 2025 से फॉर्म जमा कर सकते हैं। चयन के बाद अभ्यर्थियों को 13150 से 18900 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

Rajasthan NHM And RMES Recruitment 2025 Post Details

कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा कुल 13398 पदों पर बंपर NHM And RMES Bharti निकाली है इस भर्ती में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के लिए 8256 रिक्त पदों को भरा जाएगा, जबकि मेडिकल एजुकेशन सोसायटी के कुल 5142 रिक्त पदों पर नियुक्तियां दी जाएगी। NHM Vacancy के 8256 पदों में से गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 7828 पद व अनुसूचित क्षेत्र के लिए 428 पद निर्धारित किए गए है। वहीं RMES Vacancy के तहत 5142 पदों में से गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 4850 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 292 पद तय किए गए है।

(For NHM Posts)
Post NameNo Of Post
Contract Psychiatric Care Nurse49
Contract Physiotherapist Assistant58
Contract Programme Assistant & Junior Programme Assistant146
Contract Community Health Officer (CHO)2634
Contract Nurse1941
Contract Block Programme Officer53
Contract Data Entry Operator177
Contract Accounts Assistant272
Contract Pharma Assistant499
Contract Sector Health Supervisor565
Contract Social Worker72
Contract Hospital Administrator44
Contract Medical Lab Technician414
Contract Compounder Ayurveda261
Contract Public Health Care Nurse102
Contract Rehabilitation Worker633
Contract Nursing Instructor56
Contract Audiologist42
Contract Nursing Incharge04
Contract Senior Counsellor40
Contract Bio Medical Engineer35
Contract Female Health Worker159
Total Posts8256
(For RajMES Posts)
Name Of PostNo Of Post
Contract Nurse Grade-24466
Contract Lab Technician321
Contract Medical Social Worker60
Contract Nursing Tutor240
Contract Audiologist/Speech Therapist28
Contract Biomedical Engineer13
Contract Physiotherapist14
Total Total5142

Rajasthan NHM And RMES Vacancy 2025 Last Date

राजस्थान एनएचएम और आरएमईएस भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन 28 जनवरी को जारी किया गया है। योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र 19 मार्च 2025 से मांगे गए है उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तारीख लास्ट 17 अप्रैल 2025 तक कभी भी फॉर्म जमा कर सकते हैं। चयन बोर्ड द्वारा NHM Exam और RMES Exam NHM का आयोजन 2 जून से लेकर 13 जून 2025 तक पद अनुसार कराया जाएगा।

EventDates
RSMSSB NHM & RMES Notification28 January 2025
RSMSSB NHM & RMES Form Start Date19 मार्च 2025
RSMSSB NHM & RMES Last Date17 अप्रैल 2025
RSMSSB NHM & RMES Exam Date 202502 June to 13 June 2025

Rajasthan NHM And RMES Vacancy 2025 Application Fees

राजस्थान एनएचएम और आरएमईएस वैकेंसी 2025 में सामान्य श्रेणी और पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की क्रीमीलेयर श्रेणियों के लिए 600 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। जबकि पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमीलेयर, ईडब्ल्यूएस, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 400 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है।

CategoryApplication Fees
GEN/(CL) OBC/MBCRs.600/-
SC/ST/PwBDRs.400/-
(NCL) OBC/MBCRs.400/-
Mode of PaymentOnline

Rajasthan NHM And RMES Vacancy 2025 Qualification

राजस्थान नेशनल हेल्थ मिशन वैकेंसी और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी वैकेंसी के तहत अलग अलग पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों का कम से कम कक्षा 12वीं पास होना आवश्यक है, साथ ही अभ्यर्थियों के पास प्रासंगिक क्षेत्र में डिग्री अथवा डिप्लोमा होना चाहिए।
NOTE: पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी नीचे दिया गया नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

Rajasthan NHM And RMES Vacancy 2025 Age Limit

इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष रखी गई है जबकि अधिकतम ऊपरी आयु 40 वर्ष रखी गई है। उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जा सकेगी। आरक्षित वर्गों के सभी उम्मीदवारों को ऊपरी आयु वर्ग में विशेष छूट दी गई है।

Rajasthan NHM And RMES Vacancy 2025 Documents

RSMSSB NHM & RajMES Online Form भरने के लिए जरूरी दस्तावेज निम्नानुसार हैं:

  • एसएसओ आईडी और पासवर्ड
  • 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • संबंधित क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा
  • नर्सिंग काउंसिल या आरएनसी पंजीकरण प्रमाणपत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर/अंगूठे का निशान
  • अन्य दस्तावेज यदि कोई लागू हो।

Rajasthan NHM And RMES Vacancy 2025 Selection Process

आरएसएमएसएसबी एनएचएम और आरएमईएस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के जरिए किया जाएगा, इसके पश्चात फाइनल मेरिट लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों को अंतिम नियुक्ति दी जाएगी।

  • Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Test

Rajasthan NHM And RMES Exam Pattern 2025

एनएचएम और आरएमईएस परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से 2 जून से 13 जून 2025 तक करवाई जाएगी। परीक्षा में सभी प्रश्नों का प्रकार ऑब्जेक्टिव टाइप का रखा गया है।

  • इस भर्ती परीक्षा में कुछ पदों के लिए 450 तो कुछ पदों के लिए 500 अंकों के कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्येक प्रश्न 3 अंकों का होगा।
  • उम्मीदवारों को पेपर करने के लिए 150 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • गलत उत्तर करने पर इस परीक्षा में सीधे 1 नंबर की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
  • अभ्यर्थियों को पद अनुसार उत्तीर्ण होने के लिए कम से 40% अंक प्राप्त करने अनिवार्य है।

Note: Rajasthan NHM Syllabus 2025 और Rajasthan RMES Syllabus के साथ ही एग्जाम पैटर्न की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी नीचे दिया गया नोटिफिकेशन डाउनलोड करके चेक कर सकते है।

Rajasthan NHM And RMES Salary

राजस्थान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती और मेडिकल एजुकेशन सोसायटी भर्ती में अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पद अनुसार न्यूनतम 13150 रूपये से 18900 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

How to Apply for Rajasthan NHM And RMES Vacancy 2025

राजस्थान नेशनल हेल्थ मिशन वैकेंसी और मेडिकल एजुकेशन सोसायटी रिक्रूटमेंट में अलग अलग पदों पर उम्मीदवार यहां दी गई जानकारी के जरिए आसानी से फॉर्म जमा कर सकते है।

  • Step: 1 सबसे पहले राजस्थान रिक्रूटमेंट पोर्टल recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • Step: 2 होमपेज पर Ongoing Recruitments के अनुभाग में NHM Examination 2024 और RMES Examination 2024 में से जिसके लिए आवेदन करना चाहते हैं उसके सामने Apply Now पर क्लिक करें।
  • Step: 3 एसएसओ आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Login पर क्लिक करें।
  • Step: 4 लॉगिन के बाद सक्रिय भर्तियों की सूची में एनएचएम रिक्रूटमेंट 2025 या आरएमईएस रिक्रूटमेंट 2025 के सामने फिर से Apply Now पर क्लिक करें।
  • Step: 5 इसके बाद स्क्रीन पर आपको पोस्ट के लिए अप्लाई करना है उस पोस्ट को सलेक्ट करें।
  • Step: 6 आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी के साथ ही शैक्षणिक योग्यता संबंधित विवरण भी ध्यानपूर्वक भरें।
  • Step: 7 लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और पद अनुसार आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
  • Step: 8 आवेदन शुल्क का ऑनलाइन माध्यम से भुगतम करके Submit & Save पर क्लिक कर दें और आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

Rajasthan NHM And RMES Vacancy 2025 Apply Online

NHM & RMES Notification PDFClick Here
NHM & RMES Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
Telegram ChannelClick Here

Rajasthan NHM And RMES Bharti 2025 – FAQ,s

राजस्थान एनएचएम और आरएमईएस भर्ती 2025 की लास्ट डेट कब है?

Rajasthan RMES And NHM Vacancy के लिए उम्मीदवार 19 मार्च से आवेदन करने की लास्ट डेट 17 अप्रैल 2025 तक फॉर्म जमा कर सकते हैं।

राजस्थान एनएचएम और आरएमईएस परीक्षा 2025 कब है?

RSMSSB NHM And RajMES Exam 2025 का आयोजन कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 2 जून से 13 जून तक किया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment