WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

SSC CGL Bharti 2024: एसएससी सीजीएल भर्ती का 17227 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 27 जुलाई तक

SSC CGL Bharti 2024: एसएससी नौकरी का इंतजार करने वाले युवाओं का इंतजार अब खत्म हो गया है क्योंकि एसएससी सीजीएल भर्ती के बंपर पदों पर कर्मचारी चयन आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अधिसूचना के मुताबिक एसएससी सीजीएल का आयोजन कुल 17727 रिक्त पदों को भरने के लिए किया जा रहा है।

एसएससी सीजीएल वैकेंसी के लिए उम्मीदवार 24 जून 2024 से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में किसी भी राज्य के महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। एसएससी सीजीएल फॉर्म ऑनलाइन आमंत्रित किए गए है। उम्मीदवार एसएससी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

एसएससी सीजीएल ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 27 जुलाई 2024 रखी गई है। बता दें कि आवेदन के बाद एसएससी सीजीएल टियर 1 एग्जाम 2024 सितम्बर से अक्टूबर में और एसएससी सीजीएल टियर 2 एग्जाम 2024 अंतिम माह दिसंबर तक आयोजित किए जा सकते हैं।

SSC CGL Bharti 2024
SSC CGL Bharti 2024

SSC CGL Bharti 2024 Highlight

Recruitment OrganizationStaff Selection Commission (SSC)
Name Of PostSSC CGL
No. Of Post17227
Apply ModeOnline
Last Date27 July 2024
Job LocationAll India
SSC CGL SalaryRs.25,500- 1,42,400/-
CategorySSC Govt Job Vacancy 2024

SSC CGL Bharti 2024 In Hindi

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी सीजीएल नोटिफिकेशन 24 जून 2024 को जारी किया गया है। 10वीं पास युवाओं के लिए Govt Job पाने के लिए यह भर्ती एक बेहतर विकल्प हो सकता है। बता दें कि सीजीएल भर्ती का आयोजन कुल 17227 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए किया जा रहा है। उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 24 जून से 27 जुलाई 2024 तक कभी भी आवेदन कर सकते हैं।

एसएससी सीजीएल फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को अंतिम चयन के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। अंतिम रूप से चयनित युवाओं को 25500 रुपये से 142400 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। एसएससी सीजीएल रिक्रूटमेंट के लिए पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया और चयन प्रक्रिया से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

SSC CGL Bharti 2024 Last Date

एसएससी सीजीएल नोटिफिकेशन 24 जून 2024 को जारी किया गया है। उम्मीदवार इस पद के लिए 24 जून से फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 27 जुलाई 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं।

EventsDates
SSC CGL Notification 2024 Release24 June 2024
SSC CGL Form Start Date24 June 2024
SSC CGL Last Date 202427 July 2024
Last Date for Fee Payment27 July 2024
Online Correction Date10 August to 11 August 2024
SSC CGL Exam Date 2024Sep/Oct 2024
SSC CGL Mains Exam Date 2024Dec 2024
SSC CGL Result Date 2024-25Coming Soon

SSC CGL Bharti 2024 Posts Details

एसएससी सीजीएल एग्जाम 2024 के माध्यम से कुल 34 विभागों के 17227 रिक्त पदों को भरा जाएगा। श्रेणी अनुसार और जॉन वाईज निर्धारित पद संख्या की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। विभाग अनुसार पद का नाम और पद स्तर विवरण निम्नानुसार है।

Name Of Post Dep. Name
1 Assistant Section Officer (ASO) Group Bकेन्द्रीय सचिवालय सेवा
2 Assistant Section Officer (ASO) Group Bइंटेलिजेंस ब्यूरो
3 Assistant Section Officer Group Bरेल मंत्रालय
4 Assistant Section Officer Group Bविदेश मंत्रालय
5 ASO Group Bएएफएचक्यू विभाग
6 Assistant Section Officer Group Bइलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
7 Asst & ASO Group Bअन्य मंत्रालय/विभाग/संगठन
8 Inspector of Income Tax Group Cसीबीडीटी
9 Inspector, Central Excise Group Bसी.बी.आई.सी
10 Inspector Preventive Officerसी.बी.आई.सी
11 Inspector Examinerसी.बी.आई.सी
12 Assistant Enforcement Officer Group Bप्रवर्तन निदेशालय, राजस्व विभाग
13 Sub Inspector Group Bकेंद्रीय जांच ब्यूरो
14 Inspector Group Bडाक विभाग, संचार मंत्रालय
15 Inspector Group Bकेंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, वित्त मंत्रालय
16 Asst. & Assistant Section Officer Group Bअन्य मंत्रालय/विभाग/संगठन
17 Executive Assistant Group Bसी.बी.आई.सी
18 Research Assistant Group Bराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी)
19 Divisional Accountant Group Bनियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के अधीन कार्यालय
20 Sub Inspector Group Bराष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए)
21 Sub-Inspector & Junior Intelligence Officer Group Bनारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एमएचए)
22 Junior Statistical Officer Group Bसांख्यिकी एवं कार्यक्रम मंत्रालय कार्यान्वयन
23 Auditor Group Cनियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के अधीन कार्यालय
24 Auditor Group Cसीजीडीए के अंतर्गत कार्यालय
25 Auditor Group Cअन्य मंत्रालय/विभाग
26 Accountant Group Cनियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के अधीन कार्यालय
27 Accountant Group Cमहालेखा नियंत्रक
28 Accountant & Junior Accountant Group Cअन्य मंत्रालय/विभाग
29 Postal Assistant & Sorting Assistant Group Cडाक विभाग, संचार मंत्रालय
30 Senior Secretariat Assistant & Upper Division Clerks Group Cकेंद्रीय सरकार के कार्यालय/मंत्रालय सीएससीएस संवर्गों के अलावा
31 Senior Administrative Assistant Group Cसैन्य इंजीनियरिंग सेवाएं, रक्षा मंत्रालय
32 Tax Assistant Group Cसीबीडीटी
33 Tax Assistant Group Cसी.बी.आई.सी
34 Sub-Inspector Group Cकेंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, वित्त मंत्रालय
कुल पद संख्या 17727

SSC CGL Bharti 2024 Application Fees

सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति (PwBD) और आरक्षण के लिए पात्र भूतपूर्व सैनिक (ESM) उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया बिल्कुल निशुल्क रखी गई है। वहीं सामान्य श्रेणी, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये शुल्क रखा गया है। शुल्क का भुगतान आवेदकों को भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग अथवा वीजा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो या रुपे डेबिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन करना होगा।

Category Application Fee
GEN/OBC/EWS (Male)Rs.100/-
GEN/OBC/EWS (Female)Rs.0
SC/ST/PwBD/Ex-serviceman (M & F)Rs.0/-

SSC CGL Bharti 2024 Qualification

कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा एसएससी सीजीएल भर्ती के अंतर्गत विभिन्न विभागों में रिक्त पदों के लिए उम्मीदवार न्यूनतम कक्षा 12वीं से स्नातक उत्तीर्ण होने चाहिए। वहीं उच्च स्तरीय अन्य पदों के लिए पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता की जानकारी नीचे दी गई है। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।

पद का नामयोग्यता
SSC Junior Statistical Officerकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री और 12वीं कक्षा स्तर पर गणित में कम से कम 60% अंक से उत्तीर्ण उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
OR
किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री, जिसमें डिग्री स्तर पर सांख्यिकी एक विषय के रूप में हो।
SSC Statistical Investigator Grade-IIकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सांख्यिकी विषय के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री। स्नातक कोर्स के सभी 3 वर्षों या सभी 6 सेमेस्टर में सांख्यिकी विषय होना चाहिए।
SSC Research Assistant NHRCEssential Qualifications: – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या शिक्षण संस्थान से स्नातक की डिग्री।
Desirable Qualifications: – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या मान्यता प्राप्त अनुसंधान संस्थान में न्यूनतम 1 वर्ष का अनुसंधान का अनुभव। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून अथवा मानवाधिकार में डिग्री।
SSC CGL Group B And Group C (All other Posts)किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष कोई अन्य परीक्षा उत्तीर्ण।
जो उम्मीदवार स्नातक के अंतिम वर्ष में हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं, हालांकि उनके पास कट-ऑफ तिथि यानी 01-08-2024 तक स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

SSC CGL Bharti 2024 Age Limit

एसएससी भर्ती में सीजीएल ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के लिए आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी। इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है वहीं अधिकतम आयु सीमा 27, 30 और 32 वर्ष रखी गई है। सरकारी नियम अनुसार अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) को 5 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 3 वर्ष, पीडब्ल्यूडी अनारक्षित को 10 वर्ष, पीडब्ल्यूडी ओबीसी को 13 वर्ष, पीडब्ल्यूडी एससी/एसटी को 15 वर्ष और भूत पूर्व सैनिक (ESM) को अधिकतम आयु में 3 वर्ष की छूट दी गई है।

SSC CGL Salary

विभिन्न 34 विभागों में एसएससी सीजीएल सेकंड ग्रेड और थर्ड ग्रेड भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को पद अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल 4, 5, 6 और 7 के आधार पर न्यूनतम 25500 रुपये से अधिकतम 142400 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।

SSC CGL Bharti 2024 Selection Process

एसएससी सीजीएल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन कंप्युटर आधारित (CBT) परीक्षा के अंतर्गत टियर फर्स्ट 1 और टियर सेकंड, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

  • Written Exam (CBT) – Tier-1 & Tier-2
  • Document Verification
  • Medical Examination

SSC CGL Tier 1 Exam Pattern 2024 In Hindi

  • Exam Type: टियर-I परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय होंगे।
  • Exam Language: अंग्रेजी विषय को छोड़कर अन्य सभी विषय के प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों में भाषाओं में होंगे, अभ्यर्थी अपनी योग्यता अनुसार भाषा का चयन कर सकेंगे।
  • Exam Mode: एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा ऑनलाइन कंप्युटर आधारित होगी।
  • Exam Duration: ऑनलाइन पेपर करने के लिए अभ्यर्थियों को 1 घन्टा 20 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • Negative Marking: परीक्षा में गलत उत्तर करने की स्थिति में 0.50 अंकों का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।
  • No. Of Questions: विभिन्न विषयों से 4 भागों में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • No. Of Marks: प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक निर्धारित किए गए हैं, वहीं कुल 200 अंकों का पेपर होगा।
Subject Wise QuestionsMarks
1 सामान्य बुद्धि एवं तर्क 2550
2 सामान्य जागरूकता 2550
3 मात्रात्मक योग्यता 2550
4 सामान्य अंग्रेजी 2550

SSC CGL Bharti 2024 Documents

SSC CGL Online Form भरते समय आवेदकों के पास निम्नलिखित जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं अंकतालिका
  • 12वीं कक्षा की अंकतालिका
  • स्नातक की अंकतालिका
  • पद अनुसार डिग्री/डिप्लोमा (यदि लागू हो)
  • जाति प्रमाण पत्र आयु में छूट के लिए
  • पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • इमेल आईडी
  • हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान इत्यादि।

अन्य उपयोगी भर्तियां –

How To Apply SSC CGL Bharti 2024

SSC CGL Online Apply प्रक्रिया की सम्पूर्ण Step By Step जानकारी यहां दी गई है। आवेदक एसएससी सीजीएल भर्ती 2024 के लिए दी गई जानकारी के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं और वन टाइम रजिस्ट्रेशन पूरा करें, यदि आपने पहले से OTR प्रक्रिया पूरी कर ली है तो आप सीधे लॉगिन करके अप्लाई कर सकते हैं। होमपेज पर “Apply” विकल्प पर क्लिक करें।

How To Apply SSC CGL Bharti 2024

  • Step: 2 फिर “View All” पर क्लिक करके “CGL” पर क्लिक करें, “Combined Graduate Level Examination,2024” के सामने “Apply” पर टैब करें।

How To Apply SSC CGL Bharti 2024

  • Step: 3 अब एक नया पेज खुलेगा, एक नए यूजर के तौर पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए “Register Now” पर टैब करें।

SSC CGL Apply Online Form 2024

  • Step: 4 रजिस्ट्रेशन फॉर्म का पेज खुल जाएगा, यहां आपको “Continue” पर क्लिक करके एक एक स्टेप पूरा करते हुए “Save & Next” पर क्लिक करते जाना हैं। व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करके पासवर्ड बनाना है और ओटीपी वेरिफिकेशन करना है, फिर शैक्षणिक योग्यता और अड्रेस सम्बन्धित जानकारी दर्ज करके अंत में दर्ज की गई जानकारी को कन्फर्म करने के लिए “Submit” पर क्लिक कर दें।

SSC One Time Registration Kaise Kare

  • Step: 5 इसके पश्चात वापस लॉगिन पेज पर जाकर इमेल अथवा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें, फिर कैप्चा कोड डालकर “Login” पर क्लिक करें।

Apply SSC CGL Bharti 2024

  • Step: 6 इतना करने के उपरांत एसएससी सीजीएल ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म स्क्रीन पर दिख जाएगा, फॉर्म में मांगी गई व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धित जानकारी दर्ज करें और आगे बढ़ें।
  • Step: 7 आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें।
  • Step: 8 इसके बाद पासपोर्ट आकार की फोटो और हस्ताक्षर एवं अंगूठे का निशान अपलोड करें।
  • Step: 9 श्रेणी अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करके “Submit” पर क्लिक कर दें।
  • Step: 10 भविष्य में उपयोग के लिए एसएससी सीजीएल ऑनलाइन फॉर्म प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

SSC CGL Bharti 2024 Apply Online

SSC CGL Notification PDFDownload
SSC CGL Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
Telegram ChannelClick Here

SSC CGL Vacancy 2024 – FAQ’s

एसएससी सीजीएल भर्ती के लिए योग्यता क्या है?

मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से न्यूनतम कक्षा 12वीं से स्नातक उत्तीर्ण उम्मीदवार SSC CGL Recruitment 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एसएससी सीजीएल भर्ती 2024 की अंतिम तिथि कब है?

SSC CGL Vacancy 2024-25 के लिए इच्छुक उम्मीदवार 24 जून से आवेदन की अंतिम तिथि 27 जुलाई तक फॉर्म जमा कर सकते हैं।

एसएससी सीजीएल ऑफिसर का मासिक वेतन कितना है?

विभिन्न 34 विभागों में SSC CGL ASO Group B And Group C Vacancy के लिए चयनित उम्मीदवारों को पद अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल 4, 5, 6 और 7 के आधार पर न्यूनतम 25500 रुपये से अधिकतम 142400 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment