WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Railway NTPC Bharti 2024: RRB रेलवे एनटीपीसी भर्ती की 11558 बंपर पदों पर अधिसूचना जारी, योग्यता 12वीं पास

Railway NTPC Bharti 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई हैं। यह भर्ती नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के रिक्त पदों पर को भरने की लिए निकाली गई है। रेलवे एनटीपीसी रिक्रूटमेंट 2024 का आयोजन कुल 11558 पदों पर किया जा रहा हैं। आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं।

किसी भी राज्य के योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवार रेलवे एनटीपीसी भर्ती 2024 के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार भारतीय रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से फार्म जमा कर सकते हैं। रेलवे गवर्नमेंट जॉब पाने के इच्छुक उम्मीदवार एनटीपीसी भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि तक कभी भी अप्लाई कर सकते हैं।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

RRB NTPC Notification 2024 रेलवे में लेवल 2, 3, 5 और 6 पदों के लिए जारी किया गया है। RRB द्वारा एनटीपीसी भर्ती के जरिए Accounts Clerk cum Typist, Junior Clerk cum Typist, Senior Clerk cum Typist और रेलवे Station Master सहित विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

Railway NTPC Bharti 2024
Railway NTPC Bharti 2024

Note: अभी फिलहाल एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल पोस्ट्स के लिए 8113 पर फुल नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जल्द ही अंडर ग्रेजुएट पोस्ट्स का नोटिफिकेशन भी जारी होगा।

जाने इस आर्टिकल में क्या क्या है

Railway NTPC Bharti 2024 Highlight

Recruitment OrganizationRailway Recruitment Board (RRB)
Name Of PostVarious Posts (NTPC)
No. Of Post11558
Apply ModeOnline
RRB NTPC Last Date13 October 2024
Job LocationAll India
NTPC Staff SalaryRs.18,900- 67,600/-
CategoryRailway Sarkari Naukri

Railway NTPC Bharti 2024 Notification

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती में न्यूनतम 12वीं पास से स्नातक पास उम्मीदवार शामिल हो सकते है। आरआरबी भर्ती के   लिए महिला और पुरुष सभी उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। आरआरबी एनटीपीसी वैकेंसी 2024 के लिए 11558 से अधिक विभिन्न स्तरीय पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। रेलवे एनटीपीसी रिक्रूटमेंट 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी और अप्लाई करने का सीधा लिंक नीचे दिया गया है।

इसके साथ एनटीपीसी गवर्नमेंट जॉब के लिए पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता और अन्य जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए विवरणों को चेक कर सकते हैं। रेलवे सरकारी जॉब के लिए अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और पद अनुसार कौशल परिक्षण के आधार पर किया जाएगा। Railway NTPC Vacancy 2024 के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को पद अनुसार विभिन्न पे लेवल के आधार पर न्यूनतम 18900 रूपये से 67600 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

Read Also – रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड आरआरबी मे निकली 7934 पदों पर भर्ती

Railway NTPC Bharti 2024 Last Date

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा 24 जुलाई को हजारों पदों के लिए RRB NTPC Vacancy 2024 की घोषणा की गई। इसके बाद अब 2 सितंबर को जारी किया गया है। बता दें की अंडर ग्रेजुएट और ग्रेजुएट पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया अलग अलग समय पर शुरू की जा रही है जिसकी जानकारी आपको यहां दी गई है।

रेलवे एनटीपीसी भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना 10 सितंबर 2024 को जारी किया जा रहा है। अधिसूचना जारी होने के बाद एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट भर्ती के लिए 21 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं एनटीपीसी ग्रेजुएट भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर 2024 से शुरू की जा रही है।

For NTPC Graduate Level 2024 Last Date

EventsDates
Railway Railway Notification 2024 Date10 Sep 2024
RRB NTPC Graduate Level Form Start Date14 Sep 2024
Railway NTPC Graduate Level Last Date 202413 Oct 2024
RRB NTPC Exam Date 2024Coming Soon
Railway NTPC Result Date 2024Coming Soon

For NTPC Under Graduate Level 2024 Last Date

EventsDates
RRB NTPC Under Graduate Level Short Notification10 Sep 2024
RRB NTPC Under Graduate Level Form Start Date21 Sep 2024
Railway NTPC Under Graduate Level Last Date 202420 Oct 2024
RRB NTPC Under Graduate Level Exam Date 2024Coming Soon
Railway NTPC Under Graduate Level Result Date 2024Coming Soon

Railway NTPC Recruitment 2024 Post Details

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा कुल 11558 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमे भारतीय रेलवे के विभिन्न क्षेत्रीय रेलवे और उत्पादन इकाइयों में जूनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, ट्रेन क्लर्क, कमर्शियल सह टिकट क्लर्क, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट सह टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क सह टाइपिस्ट, वरिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट, स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट, वरिष्ठ टाइमकीपर, वाणिज्यिक प्रशिक्षु, गुड्स गार्ड और वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क सहित विभिन्न स्तरीय पद शामिल हैं।

Railway NTPC Recruitment 2024 Post Details

बता दें कि रेलवे में नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी अंडर ग्रेजुएट लेवल के लिए 3445 पद और नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी ग्रेजुएट लेवल 8113 पद निर्धारित किए गए है। ग्रेजुएट अंडर ग्रेजुएट भर्तियों के लिए पद संख्या की विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है।

Non-Technical Popular Category Under Graduate Level Posts

Name Of PostNo. Of Post
RRB Trains Clerk72
RRB Accounts Clerk Cum Typist361
Comm. Cum Ticket Clerk2022
RRB Jr. Clerk Cum Typist990
Total Posts 3445

NTPC Graduate Level Posts (CEN 05/2024)

Name Of PostNo. Of Post
Goods Trains Manager3144
RRB Station Master994
Chief Comm. Cum Ticket Supervisor1736
Jr. Accounts Assistant Cum Typist1507
Sr. Clerk Cum Typist732
Total Posts 8113

Railway NTPC Bharti 2024 Application Fees

रेलवे एनटीपीसी वैकेंसी 2024 में सामान्य श्रेणी, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 500 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवार, भूतपूर्व सैनिक समेत अन्य सभी श्रेणीयों के लिए 250 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। आवेदकों को एप्लीकेशन फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में करना होगा।

Read Also – रेलवे ग्रुप सी भर्ती के 8950 पदों पर विज्ञप्ति, योग्यता 12वीं पास

Railway NTPC Bharti 2024 Qualification

रेलवे एनटीपीसी भर्ती 2024 के अंतर्गत अंडर ग्रेजुएट पदों के लिए कक्षा 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन जमा कर सकते है। वहीं ग्रेजुएट पदों के लिए कोई भी स्नातक पास उम्मीदवार फॉर्म लगा सकते है।

NTPC Under Graduate Level Posts

Name Of PostQualification
RRB Trains Clerk12वीं पास + टाइपिंग
RRB Accounts Clerk Cum Typist12वीं पास + टाइपिंग
Comm. Cum Ticket Clerk12वीं पास + टाइपिंग
RRB Jr. Clerk Cum Typist12वीं पास + टाइपिंग

NTPC Graduate Level Posts

Name Of PostQualification
Goods Trains Managerस्नातक पास
RRB Station Masterस्नातक पास
Chief Comm. Cum Ticket Supervisorस्नातक पास
Jr. Accounts Assistant Cum Typistस्नातक + टाइपिंग
Sr. Clerk Cum Typistस्नातक + टाइपिंग

Railway NTPC Bharti 2024 Age Limit

रेलवे एनटीपीसी भर्ती 2024 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है। जबकि अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष से 33 वर्ष तक निर्धारित की गई है। उम्र की गणना आवेदन की तारीखों के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में विशेष छूट दी गई है।

Railway NTPC Employee Monthly Salary 2024

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024 के अंतर्गत विभिन्न स्तरीय पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पद अनुसार न्यूनतम 19900 रूपये से 67600 रूपए तक मासिक वेतन दिया जा सकता है।

Railway NTPC Bharti 2024 Selection Process

रेलवे एनटीपीसी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा, कौशल परिक्षण/टाइपिंग टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा।

Read Also – आरआरसी दक्षिण रेलवे में निकली अपरेंटिस की बंपर भर्तियां

Railway NTPC Exam Pattern 2024

Railway NTPC Recruitment के अंतर्गत प्रारंभिक लिखित परीक्षा और मुख्य लिखित परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न से संबंधित जानकारी निम्नानुसार है।

RRB NTPC CBT 1 Exam Pattern 2024

  • Exam Mode: रेलवे एनटीपीसी सीबीटी फर्स्ट एग्जाम ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जाएगा।
  • Exam Duration: पेपर करने के लिए अभ्यर्थियों को 01 घंटा 30 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • Negative Marking: गलत उत्तर करने की स्थिति में 0.33 अंकों की नेगेटिव मार्किंग लागू की जाएगी।
  • No. Of Questions: विभिन्न विषयों से परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे
  • No. Of Marks: प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित किया गया है, एनटीपीसी फर्स्ट पेपर कुल 100 अंकों का होगा।
SubjectQuestionsMarks
सामान्य जागरूकता4040
गणित3030
सामान्य बुद्धि और तर्क3030
कुल प्रश्न/अंक100100

RRB NTPC CBT 2 Exam Pattern 2024

  • Exam Mode: रेलवे एनटीपीसी सीबीटी सेकंड एग्जाम भी ऑनलाइन माध्यम से कराया जाएगा।
  • Exam Duration: पेपर करने के लिए अभ्यर्थियों को 1 घंटा 30 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • Negative Marking: गलत उत्तर करने की स्थिति में 0.33 अंकों की नेगेटिव मार्किंग लागू की जाएगी।
  • No. Of Questions: विभिन्न विषयों से इस परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे
  • No. Of Marks: एनटीपीसी सीबीटी का सेकंड पेपर कुल 120 अंकों का होगा।
SubjectQuestionsMarks
गणित3535 अंक)
रीजनिंग3535
जनरल इंटेलिजेंस एवं जनरल अवेयरनेस5050
कुल प्रश्न/अंक120120

Railway NTPC Bharti 2024 Documents

Railway NTPC Online Form भरने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • स्नातक मार्कशीट
  • पद अनुसार आवश्यक डिग्री/डिप्लोमा
  • जाति प्रमाणपत्र यदि लागू हो
  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान इत्यादि।

Read Also – रेलवे टिकट कलेक्टर टीसी भर्ती के 5000 पदों पर अधिसूचना योग्यता 12वीं पास

How To Apply for Railway NTPC Bharti 2024

Railway NTPC Online Apply प्रक्रिया की पूरी जानकारी यहां पर स्टेप बाय स्टेप दी गई है। उम्मीदवार इस जानकारी की सहायता से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से RRB NTPC Online Form सबमिट कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • Step: 2 होमपेज पर विभिन्न रेलवे जॉन का ऑप्शन दिखाई देगा, आप जिस रेलवे जॉन मे अप्लाई करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
  • Step: 3 इसके पश्चात आपने जो जॉन सलेक्ट किया है उसके होमपेज पर “Recruitment” के सेक्शन में जाएं।
  • Step: 4 अब Railway NTPC Employment Recruitment 2024 के अन्तर्गत जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसके सामने ‘Apply Online’ पर क्लिक करें।
  • Step: 5 इसके बाद “New Register” पर क्लिक करके आवश्यक व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक योग्यता संबंधित विवरण दर्ज करते हुए ओटीपी वेरिफिकेशन करके अपना पंजीकरण पूरा करें।
  • Step: 6 अगले चरण में अपना यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके “Login” पर क्लिक करें।
  • Step: 7 रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
  • Step: 8 पद अनुसार आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
  • Step: 9 इसके बाद पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और अन्य आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें।
  • Step: 10 श्रेणी अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करके “Submit” पर क्लिक कर दें।
  • Step: 11 भविष्य में उपयोग के लिए RRB Online Form का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

Railway NTPC Bharti 2024 Apply Online

NTPC Full Notification (14/9/2024)
Click Here
RRB NTPC Notification 2024 PDF Click Here
Railway NTPC Detailed Notification PDF Click Here
RRB NTPC SyllabusClick Here
Official WebsiteClick Here
Telegram ChannelClick Here

Railway Zone Wise Apply Link/Contact Number

Ahmedabad Click HerePhone: 079 – 22940858
Guwahati Click HerePhone: 0361 – 2540815
Ajmer Click HerePhone: 0145 – 2425230
Jammu – Srinagar Click HerePhone: 0191 – 2476757
Prayagraj Click HerePhone: 0532 –2224531
Kolkata Click HerePhone: 06291516873
Bengaluru Click HerePhone: 080 – 23330378
Malda Click HerePhone: 03512 – 264567
Mumbai Click HerePhone: 022 – 67644033
Bhopal Click HerePhone: 0755 – 2746660
Muzaffarpur Click HerePhone: 0621 – 2213405
Bhubaneswar Click HerePhone: 0674 – 2303015
PatnaClick HerePhone: 0612 – 2677011
BilaspurClick HerePhone: 07752 – 247291
Ranchi Click HerePhone: 0651 – 2462429
Chandigarh Click HerePhone: 0172 – 2730093
Secunderabad Click HerePhone: 040 – 27821663
Chennai Click HerePhone: 044 – 28275323
Siliguri Click HerePhone: 0353 – 2663840
Gorakhpur Click HerePhone: 0551 – 2208009
ThiruvananthapuramClick HerePhone: 0471-2332001

Railway NTPC Vacancy 2024 – FAQs

रेलवे एनटीपीसी भर्ती 2024 ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट कब है?

RRB रेलवे एनटीपीसी भर्ती की 11558 बंपर पदों पर आवेदन करने कि अन्तिम तिथि 13 अक्टूबर 2024 रखी गई है।

रेलवे एनटीपीसी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

RRB NTPC Recruitment के लिए पद अनुसार न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं (बारहवीं) पास रखी गई है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment