WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Distance Education Scholarship 2024: दूरस्थ शिक्षा डिग्री व पीजी कोर्स के लिए मिल रहे ₹10000, ऐसे करें अप्लाई

Distance Education Scholarship 2024: राज्य सरकार द्वारा डिस्टेंस छात्रवृत्ति योजना की शुरूआत स्टूडेंट को हायर एजुकेशन के लिए प्रोत्साहित करने हेतु उनकी आर्थिक मदद के लिए शुरू की गई है। इस योजना का संचालन राज्य सरकार के सामाजिक न्याय विभाग द्वारा किया जा रहा है। बता दें कि डिस्टेंस एजुकेशन स्कॉलरशिप डिग्री और पीजी कोर्स करने वाले युवाओं के लिए शुरू की गई है।

यह एक राज्य स्तरीय योजना है इसके लिए केवल संबंधित राज्य के स्टूडेंट ही अप्लाई कर सकते हैं। डिस्टेंस लर्निंग स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए छात्रों को पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। डिस्टेंस एजुकेशन 2024 के अंतर्गत Open universities Distance Learning अथवा राज्य के निजी पंजीकृत विश्वविद्यालय के माध्यम से डिग्री और पीजी कोर्स करने वाले छात्र स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

छात्रों के ओपन यूनिवर्सिटीज अथवा अन्य रजिस्टर्ड यूनिवर्सिटी में डिस्टेंस एजुकेशन के दौरान होने वाले विभिन्न छोटे-मोटे खर्चों को पूरा करने के लिए डिस्टेंस एजुकेशन छात्रवृत्ति को शुरू किया गया है। जिसमे पंजीकरण शुल्क, कार्ड फीस, ट्यूशन फीस, एग्जाम फीस, बुक्स परचेसिंग और साथ ही अन्य आवश्यक स्टडी मैटेरियल इत्यादि खर्च शामिल हैं। यह छात्रवृति राशि Distance Education Course 2024 की अवधि तक के लिए वित्तीय सहायता के लिए प्रदान की जाएगी।

Distance Education Scholarship
Distance Education Scholarship 2024

Distance Education Scholarship 2024 Highlight

Scheme OrganizationState Government Of Kerala
Name Of SchemeDistance Education Scholarship (DES)
Benefits AmountRs.10,000/-
BeneficiaryKerala Students
StateKerala
Who Can ApplyOnly Kerala Students
CategoryKerala Govt Scheme 2024

Distance Education Scholarship 2024 Benefits

डिस्टेंस एजुकेशन स्कॉलरशिप में आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन फीस, डिस्टेंस लर्निंग कोर्स फीस, ट्यूशन फीस, एक्जाम फीस, बुक्स परचेसिंग चार्ज और साथ ही पढ़ाई से संबंधित अन्य छोटे-मोटे खर्चों के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है।

  • Distance Learning Course 2024 की अवधि तक के लिए सरकार द्वारा छात्रों को 10000 रूपये दिए जाएंगे।
  • बता दे की वित्तीय सहायता केवल संबंधित कोर्स की अवधि तक के लिए दी जाएगी।
  • यह योजना केरल राज्य के स्टूडेंट्स के लिए शुरू की गई है।
  • अन्य राज्य के छात्रों को इस योजना में लाभार्थी नही माना जाएगा।

Read Also – श्रमिक कार्ड से पाएं 35000 रूपये तक की छात्रवृति, ऐसे करें अप्लाई

Distance Education Scholarship 2024 के अन्य नाम

डिस्टेंस एजुकेशन स्कॉलरशिप योजना 2024 को अन्य विभिन्न नामों से जाना जाता है, जिसका विवरण आप यहां देख सकते हैं –

  • Distance Learning Master Degree Scholarship
  • Distance Education Course Scholarship
  • Open University Distance Education Scholarship
  • Scholarship For Distance Education Students
  • Disability Students Distance Education Scholarship 2024
  • Free PG Courses With Distance Scholarship
  • Scholarship for Distance Education Degree Course
  • TCS Scholarship for Distance Education Students
  • IGNOU Distance Education Scholarship
  • Scholarship for Distance Education Students In Kerala
  • Scholarship For Distance Education In Kerala

Note:- इस योजना के अंतर्गत लाभ पाने के इच्छुक उम्मीदवार यहां बताए विभिन्न नामों से डिस्टेंस फंड योजना की खोज करके इसमें अप्लाई कर सकते हैं अथवा नीचे दिए गए सीधे लिंक के जरिए भी डिस्टेंस स्कॉलरशिप में अप्लाई कर सकते हैं।

Distance Education Scholarship 2024 Last Date

डिस्टेंस एजुकेशन स्कॉलरशिप 2024 के अंतर्गत आर्थिक सहयोग प्राप्त करने के लिए पात्र उम्मीदवारों को किसी भी ओपन यूनिवर्सिटी में कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के बाद 3 महीने के भीतर भीतर उन्हे केरल डिस्टेंस स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। 3 महीने से अधिक समय होने पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकेंगे।

Distance Education Scholarship 2024 Eligibility Criteria

डिस्टेंस एजुकेशन स्कॉलरशिप केरला 2024 में अप्लाई करने के लिए आवेदनकर्ता स्टूडेंट केरल राज्य के स्थाई निवासी होने चाहिए।
आवेदन करने वाले स्टूडेंट दिव्यांग श्रेणी से होने चाहिए।

  • केवल Kerala Open University, डिस्टेंस एजुकेशन अथवा केरल राज्य के अंदर निजी पंजीकृत विश्वविद्यालयों के माध्यम से डिग्री, पीजी कोर्स करने वाले दिव्यांग छात्र ही डिस्टेंस एजुकेशन छात्रवृत्ति 2024 के लिए पात्र माने गए हैं।
  • दूरस्थ शिक्षा छात्रवृत्ति 2024 के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की पारिवारिक वार्षिक आय 1 लाख रुपए अथवा इससे कम होनी चाहिए।
  • डिस्टेंस एजुकेशन डिग्री और पीजी कोर्स 2024 के दौरान नियमित रूप से प्रत्येक वर्ष परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित अवधि तक के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  • Note 1: आगे के विषयों में छात्रवृत्ति का अनुदान संबंधित कोर्स के दौरान छात्र की शैक्षणिक प्रगति के मूल्यांकन पर आधारित रहेगा। यदि कोर्स को बीच में ही छोड़ दिया गया तो इसके बाद वित्तीय सहायता की पात्रता समाप्त भी समाप्त हो जायेगी।
  • Note 2: अधिक संख्या में डिस्टेंस एजुकेशन 2024 स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्राप्त होने पर प्रथम वरीयता अधिकतम अंकों वाले स्टूडेंट्स को दी जाएगी।

Distance Education Scholarship 2024 अपात्रता

केरल डिस्टेंस एजुकेशन स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट अगर राज्य सरकार की किसी भी अन्य योजना के अंतर्गत आर्थिक सहयोग प्राप्त कर रहे हैं तो उन्हें इस योजना के लिए पात्र नहीं माना जाएगा।योजना का लाभ उठाने के लिए अभ्यर्थियों का संबंधित  डिग्री अथवा डिस्टेंस कोर्स में नियमित अध्यनरत होना आवश्यक है।

Read Also – पीएम आरपीएफ छात्रवृत्ति योजना में सरकार दे रही प्रतिवर्ष 36000 रूपये

Distance Education Scholarship 2024 Document

डिस्टेंस एजुकेशन स्कॉलरशिप 2024 केरल में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • मेडिकल बोर्ड से प्राप्त विकलांगता प्रमाणपत्र अथवा विकलांगता पहचान पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज
  • वर्तमान डिस्टेंस कोर्स सर्टिफिकेट
  • प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी प्रमाणपत्र
  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • परिवार का आय प्रमाणपत्र
  • पंजीकरण शुल्क, पाठ्यक्रम शुल्क, ट्यूशन शुल्क की रसीदें, खरीदी गई अध्ययन सामग्री और पुस्तकों के बिल के लिए सीडीपीओ द्वारा हस्ताक्षरित बिल अथवा रसीदें
  • पिछले वर्ष की शैक्षणिक योग्यता मार्कशीट
  • मूल निवास प्रमाणपत्र
  • बैंक पास बुक
  • पासपोर्ट साइज की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर और अन्य दस्तावेज यदि लागु हो।

Read Also – राज्य सरकार छात्राओं को दे रही ₹5000 की प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति

How to Apply Online for Distance Education Scholarship 2024

दूरस्थ शिक्षा छात्रवृत्ति 2024 ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए योग्य छात्र यहां दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

Distance Scholarship Registration Process

  • Step: 1 First Go to SUNEETHI- Online Service Application Portal Click Here
  • Step: 2 Click on the “One Time Registration” option on the homepage.

Distance Scholarship Registration Process

  • Step: 3 After this, fill the required details like your name, email id, mobile number etc. in the registration form and click on ‘Register’ option.

One Time Registration Distance Education Scholarship

  • Step: 4 In the next step enter the verification code received on the mobile number and click on ‘Verified’.
  • Step: 5 After this, a form will open to create a new profile, enter all the required mandatory information in this form and click on ‘Register’.

Distance Scholarship Online Apply Process (Login)

  • Step: 1 After completing the registration process, applicants visit Suneethi- Online Service Application Portal Click Here.
  • Step: 2 After this click on “Login”.

Distance Scholarship Online Apply Process

  • Step: 3 Now enter user name and password and click on “Sign In”.

Distance Scholarship Online Application Form

  • Step: 4 After doing this, click on the ‘Edit’ button.
  • Step: 5 After this, update all the details required for Distance Education Scholarship Apply process by entering personal information, contact details, identity card and bank details etc.
  • Step: 6 After this, once your profile is updated successfully, the Scholarship Schemes will appear on the left side of the screen.
  • Step: 7 From here, click on “Distance Education Scholarship Yojana” option and then click on “APPLY NOW” button.
  • Step: 8 Fill all the required details in the application form carefully and click on the ‘Submit’ button.

How to Apply Offline for Distance Education Scholarship 2024

जो उम्मीदवार डिस्टेंस एजुकेशन स्कॉलरशिप में ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना चाहते हैं, वह यहां दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • Step: 1 To avail the Distance Education Scholarship Scheme, first visit the official website of Social Justice Department, Government of Kerala.
  • Step: 2 Then download Kerala Distance Education Scholarship Application Form from
  • Step: 3 Enter all required information required in the Distance Education Scholarship Application Form in clear and capital letters.
  • Step: 4 Get self-attested photocopies of all required documents and attach them with the application form.
  • Step: 5 After this, you should go to the concerned Child Development Project Office and submit the duly filled application form to the concerned officer (CDPO).
  • Step: 6 Your application form and documents will be verified by the CDPO and sent to the concerned District Social Justice Officers.
  • Step: 7 Make sure to get the deposit receipt while submitting the application form.

Distance Education Scholarship 2024 Apply Online

Distance Scholarship Form PDF Click Here
Distance Scholarship Apply Online Click Here
DES Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

Distance Open University Scholarship 2024 – FAQ,s

दूरस्थ शिक्षा छात्रवृत्ति 2024 योजना क्या है?

Distance Learning Scholarship Scheme के तहत योग्य दिव्यांग स्टूडेंट्स को खुला विश्वविद्यालय, दूरस्थ शिक्षा अथवा केरला में रजिस्टर्ड कॉलेज के जरिए डिग्री और पीजी कोर्स करने के लिए सरकार द्वारा पंजीकरण शुल्क, पाठ्यक्रम शुल्क, ट्यूशन शुल्क, परीक्षा शुल्क, पुस्तकों की खरीद और अध्ययन सामग्री के खर्चों को पूरा करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है।

दूरस्थ शिक्षा छात्रवृत्ति 2024 के लिए कौन पात्र है?

मुक्त विश्वविद्यालयों, दूरस्थ शिक्षा या केरल के अंदर के निजी पंजीकरण विश्वविद्यालयों के माध्यम से डिग्री, पीजी पाठ्यक्रम करने वाले दिव्यांग स्टूडेंट्स Distance Learning Scholarship के लिए आवेदन कर सकते हैं।

डिस्टेंस एजुकेशन स्कॉलरशिप 2024 योजना में कितने रुपए मिलेंगे?

Kerala Distance Education Scholarship में सरकार द्वारा पात्र छात्रों को पंजीकरण शुल्क, पाठ्यक्रम शुल्क, ट्यूशन शुल्क, परीक्षा शुल्क, पुस्तकों की खरीद, अध्ययन सामग्री इत्यादि के खर्चों को पूरा करने के लिए 10,000/- रूपये की छात्रवृत्ति दी जाती है।

डिस्टेंस एजुकेशन छात्रवृत्ति 2024 में आवेदन कब करें?

Distance Education Scholarship Scheme के अन्तर्गत संबंधित कोर्स के लिए विश्वविद्यालय में पंजीकरण के 3 महीने के भीतर ही आवेदन फॉर्म जमा करना अनिवार्य है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment