WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan CET 12th level Syllabus 2024: Exam Pattern PDF Download, राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी

Rajasthan CET 12th level Syllabus 2024: राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल पात्रता परीक्षा में शामिल भर्तियों की तैयारी करने से पहले किसी भी उम्मीदवार को CET Exam 2024-25 उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। बता दें कि राजस्थान सीईटी 12th लेवल एग्जाम 2024 का आयोजन इस बार 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक किया जाएगा।

ऐसे में अभ्यर्थियों के पास सही से सीईटी परीक्षा की तैयारी करने के लिए कुछ ही समय बचा है। कम समय में अपनी तैयारी को बेहतर बनाने और परीक्षा में सफल होने के लिए आपको सबसे पहले Rajasthan CET 12th Level Syllabus & Exam Pattern को समझना चाहिए। ताकि आप सही दिशा मे अपनी तैयारी को आगे बढ़ाकर अच्छी रैंक प्राप्त कर सकें।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल एग्जाम में गलत उत्तर करने पर कोई नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। परीक्षा में कुल 300 अंकों के 150 सवाल पूछे जाएंगे। ऐसे में अभ्यर्थी सभी प्रश्न हल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की लिखित जानकारी के साथ ही Rajasthan CET 12th Level Syllabus & Exam Pattern PDF Download करने का सीधा लिंक नीचे तालिका में उपलब्ध कराया गया है।

Rajasthan CET 12th level Syllabus 2024
Rajasthan CET 12th level Syllabus 2024

Rajasthan CET 12th level Syllabus 2024 Highlight

Exam OrganizationRajasthan Subordinate Ministerial Staff Selection Board (RSMSSB)
Name Of ExamCommon Eligibility Test (CET)
CET 12th Level Exam Date23 Oct to 26 Oct 2024
Mode Of ExamOffline
Negative Marking0.33
No. Of Questions150
No. Of Marks300
CategoryRajasthan CET Syllabus 2024

Rajasthan CET 12th level Exam Pattern & Syllabus 2024

अब सरकारी रोजगार पाने और किसी भी सरकारी जॉब के लिए आवेदन करने से पहले आपका सीईटी परीक्षा पास होना अतिआवश्यक है। क्योंकि राजस्थान की ज्यादातर भर्ती परीक्षाओं में अब सीईटी लागू कर दी गई है, जिसमें पटवारी परीक्षा, हाई कोर्ट एलडीसी परीक्षा, वनरक्षक और वनपाल भर्ती परीक्षा सहित विभिन्न भर्तियां शामिल हैं।

ऐसे में आप हाई कोर्ट सिलेबस, पटवारी सिलेबस, फॉरेस्ट और फॉरेस्टर सिलेबस के साथ किसी भी सिलेबस को शुरू करने से पहले इस परीक्षा के सिलेबस को समझे और पहले इसकी तैयारी करें। इसलिए आप परीक्षा से पहले राजस्थान CET 12वीं स्तर एग्जाम पैटर्न और सिलेबस 2024 के अनुसार अपनी तैयारी को बेहतर बनाने की कोशिश करें, ताकि आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करके उत्तीर्ण हो सके।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के नए नियम के मुताबिक अभ्यर्थियों को इस बार चार की जगह पांच विकल्प दिए जाएंगे। ऐसे में प्रश्न यदि खाली छोड़ना चाहते हैं तो आपको 5वा विकल्प भरना अनिवार्य है। कोई भी विकल्प नहीं भरने की स्थिति में नकारात्मक अंकन किया जा सकता है

और 10% से अधिक प्रश्न बिना कोई विकल्प भरे खाली छोड़ने वाले परीक्षार्थियों को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को उनकी तैयारी में मदद करने के लिए, इस लेख में हम राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल सिलेबस 2024 और सीईटी परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तृत जीनियस जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

Rajasthan CET 12th Level Exam Pattern 2024 – राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल एग्जाम पैर्टन

राजस्थान सामान्य पात्रता परीक्षा सीईटी वरिष्ठ माध्यमिक स्तर परीक्षा पैटर्न कुछ इस प्रकार है-

  • Mode Of Exam – सीईटी परीक्षा सामान्य ओएमआर बेस्ड तरीके से ऑफलाइन आयोजित करवाई जाएगी।
  • Exam Duration – परीक्षा में पेपर करने के लिए 3 घण्टे (180 मिनट) का समय दिया जाएगा। साथ ही नए नियम के मुताबिक 5वा विकल्प भरने के लिए 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जा सकता है।
  • No. Of Questions – राजस्थान के सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, करंट अफेयर्स और बेसिक कंप्युटर सम्बन्धित विभिन्न विषयों से 150 सवाल पूछे जाएंगे।
  • No. Of Marks – प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाएंगे। सभी 150 प्रश्नों के लिए 300 अंक निर्धारित किए गए हैं।
  • Negative Marking – गलत उत्तर करने पर सामान्य पात्रता परीक्षा में नकारात्मक अंकन लागू किया जाएगा।
  • Paper Difficulty Level: परीक्षा पेपर में सभी विषयों के प्रश्न सीनियर सेकेंडरी स्तर के पूछे जाएंगे।
  • Exam Subjects –
  • 1 राजस्थान की कला – संस्कृति
  • 2 राजस्थान का साहित्य, परम्परा और विरासत
  • 3 राजस्थान एवं भारत का भूगोल
  • 4 राजस्थान का इतिहास
  • 5 राजस्थान की अर्थव्यवस्था
  • 6 राजस्थान पर विशेष बल के साथ भारतीय राजनीतिक व्यवस्था
  • 7 तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता
  • 8 दैनिक विज्ञान (Everyday Science)
  • 9 सामान्य अँग्रेजी
  • 10 सामान्य हिन्दी
  • 11 बेसिक कंप्युटर नॉलेज
  • 12 समसामयिक घटनाएं।

Rajasthan CET 12th Level Syllabus 2024 In Hindi

राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल एग्जाम सिलेबस 2024 सब्जेक्ट वाईज यहां हमने पूरी जानकारी दी है। आप यहां दी गई लिखित जानकारी के साथ ही नीचे दी गई तालिका में जाकर RSMSSB CET 12th Level Syllabus PDF Download भी कर सकते हैं।

अन्य उपयोगी सिलेबस –

(A) राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परंपरा और विरासत

  • 1 प्राचीन सभ्यताएं – आहड़, कालीबंगा, गणेश्वर, बालाथल और बैराठ।
  • 2 राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं, उनकी प्रशासनिक व राजस्य व्यवस्था, प्रमुख राजवंश, सामाजिक-सांस्कृतिक आयाम।
  • 3 स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएं – किले एवं स्मारक, कलाएं, हस्तशिल्प और चित्रकलाएं।
  • 4 राजस्थान में स्वतन्त्रता आन्दोलन, राजनीतिक जनजागरण एवं प्रजामण्डल आन्दोलन।
  • 5 रीति रिवाज, वेशभूषा एवं आभूषण।
  • 6 राजस्थान का एकीकरण।
  • 7 लोक भाषाएँ, बोलियाँ और साहित्य।
  • 8 लोक संगीत और लोक नृत्य।
  • 9 सन्त, कवि, योद्धा, लोक देवता और लोक देवियाँ।
  • 10 मेले और त्यौहार।

(B) भारत और राजस्थान का भूगोल

  • 1 राजस्थान के प्रमुख भौतिक स्वरूप – जलवायु दशाएं, वनस्पति एवं मृदाएं, नदियां, बांध एवं झीलें।
  • 2 राजस्थान में पर्यटन।
  • 3 राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन – खनिज सम्पदा, वन सम्पदा, जल-संसाधन, पशु सम्पदा, वन्य जीव अभयारण्य एवं संरक्षण।
  • 4 जनसंख्या – घनत्व, वृद्धि, साक्षरता एवं लिंगानुपात । प्रमुख जनजातियाँ।
  • 5 भारत के भौतिक स्वरूप – पर्वत, पठार, मरूस्थल एवं मैदान, प्रमुख नदियां, बांध, झीलें एवं सागर, वन्य जीव एवं अभयारण्य।

(C) राजस्थान पर विशेष बल के साथ भारतीय राजनीतिक व्यवस्था

  • 1 भारतीय संविधान की प्रकृति और प्रस्तावना (उद्देशिका)
  • 2 मौलिक अधिकार
  • 3 राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था – मुख्यमंत्री, राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC), राज्यपाल, राज्य विधानसभा, उच्च न्यायालय, राज्य निर्वाचन आयोग, राज्य का मुख्य सचिव, जिला प्रशासन, राज्य सूचना आयोग, राज्य मानव अधिकार आयोग।
  • 4 राज्य के नीति निर्देशक तत्व और मौलिक कर्त्तव्य।
  • 5 स्थानीय स्व-शासन एवं पंचायती राज।

(D) राजस्थान की अर्थव्यवस्था

  • 1 लघु, कुटीर एवं ग्रामोद्योग।
  • 2 राजस्थान में विभिन्न कल्याणकारी योजनायें।
  • 3 महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MNREGA)।
  • 4 विकास संस्थायें, लघु उद्यम एवं वित्तीय संस्थायें।
  • 5 राजस्थान में ऊर्जा के विभिन्न स्त्रोत – अणु ऊर्जा, जल विद्युत, तापीय ऊर्जा, पवन ऊर्जा और सौर ऊर्जा ।
  • 6 राजस्थान का औद्योगिक विकास – प्रमुख उद्योग एवं औद्योगिक क्षेत्र।
  • 7 राजस्थान में कृषि एवं आर्थिक विकास – राजस्थान की प्रमुख फसलें, कृषि आधारित उद्योग, प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ, बेरोजगारी, मरू भूमि के विकास सम्बन्धी परियोजनाएँ, हस्तशिल्प उद्योग, सूखा और अकाल।
  • 8 पंचायती राज संस्थाओं की ग्रामीण विकास में भूमिका।

(E) दैनिक विज्ञान (Everyday Science)

  • 1 भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
  • 2 उत्प्रेरक
  • 3 ऑक्सीकरण एवं अपचयन अभिक्रियाएँ
  • 4 धातु अधातु एवं इनके प्रमुख यौगिक
  • 5 सामान्य जीवन में प्रयुक्त कुछ महत्वपूर्ण यौगिक
  • 6 कार्बन और कार्बन के महत्वपूर्ण यौगिक
  • 7 हाईड्रोकार्बन
  • 8 कार्बन के अपररूप
  • 9 क्लोरो-फ्लुओरो कार्बन या फ्रियॉन
  • 10 सी. एन.जी. (Compressed Natural Gas CNG)
  • 11 बहुलक (Polymers)
  • 12 साबुन और अपमार्जक
  • 13 प्रकाश का परावर्तन और इसके नियम
  • 14 प्रकाश का वर्ण विक्षेपण
  • 15 लेंस के प्रकार
  • 16 दृष्टि दोष और इसका निवारण
  • 17 अंतरिक्ष एवं सूचना प्रौद्योगिकी
  • 18 भारत का अंतरिक्ष अनुसंधान कार्यक्रम
  • 19 सूचना प्रौद्योगिकी।
  • 20 आनुवंशिकी से सम्बन्धित सामान्य शब्दावली
  • 21 मेंडल का आनुवंशिकता नियम
  • 22 गुणसूत्रों की संरचना
  • 23 न्यूक्लिक अम्ल
  • 24 प्रोटीन संश्लेषण का केन्द्रीय सिद्धान्त
  • 25 मनुष्य में लिंग निर्धारण
  • 26 पर्यावरण अध्ययन
  • 27 पारिस्थितिक तन्त्र की संरचना
  • 28 पारिस्थितिक तन्त्र के जैविक घटक
  • 29 पारिस्थतिक तंत्र में ऊर्जा प्रवाह
  • 30 जैव भू रसायनिक चक्र
  • 31 जैव प्रौद्योगिकी :- सामान्य जानकारी
  • 32 जैव-पेटेन्ट
  • 33 नई पादप किस्मों का परिवर्धन
  • 34 ट्रांसजेनिक जीव या पराजीनी जीव।
  • 35 जन्तुओं का आर्थिक महत्व
  • 36 पादपों का आर्थिक महत्व
  • 37 रक्त समूह
  • 38 रक्ताधान
  • 39 आर.एच.कारक (Rh factor)
  • 40 रोगाणु तथा मानव स्वास्थ्य
  • 41 कुपोषण तथा मानव स्वास्थ्य
  • 42 मानव रोग :- कारण एवं निवारण।

(F) तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता

  • 1 वैदिक विधि से पूर्ण संख्याओं का वर्ग, घनफल, वर्गमूल, घनमूल (6 अंकों की संख्याओं तक)।
  • 2 गुणनखण्ड, बहुपद के गुणनखण्ड, समीकरण, दो चरों वाले रैखिक समीकरण, द्विघात समीकरण, लघुगणक।
  • 3 प्रतिशत
  • 4 अनुपात-समानुपात
  • 5 साझा
  • 6 लाभ-हानि
  • 7 चक्रवृद्धि ब्याज
  • 8 बट्टा
  • 9 सरल व्याज
  • 10 गोले
  • 11 त्रिभुजों की सर्वांगसमता
  • 12 दो बिन्दुओं के मध्य दूरियाँ
  • 13 वृत्त की परिधि एवं क्षेत्रफल
  • 14 सरल रेखीय आकृतियाँ
  • 15 कार्तीय निर्देशांक पद्धति
  • 16 समरूप त्रिभुज
  • 17 समतल आकृतियों का क्षेत्रफल
  • 18 घन और घनाभ
  • 19 दो बिन्दुओं के मध्य दूरियों का आन्तरिक एवं बाह्य विभाजन
  • 20 शंकु तथा बेलन के पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन
  • 21 ऑकड़ों का चित्रों द्वारा निरूपण
  • 22 त्रिकोणमितीय सर्वसमिकाएँ
  • 23 न्यून कोणों के त्रिकोणमितीय अनुपात
  • 24 ऊँचाई-दूरी की सामान्य समस्याएँ
  • 25 जन्म-मृत्यु सांख्यिकी एवं सूचकांक
  • 26 साधारण मानसिक योग्यता
  • 27 कोण एवं उनके माप
  • 28 तर्कशक्ति और विश्लेषणात्मक योग्यता
  • 29 माध्य विचलन
  • 30 केन्द्रीय प्रवृति के माप
  • 31 एक बिन्दु पर बनने वाले कोण एवं रेखाएँ।

(G) सामान्य हिंदी

  • 1 सन्धि और संधि विच्छेद।
  • 2 संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, अव्यय, क्रिया।
  • 3 सामासिक पदो की रचना और समास-विग्रह।
  • 4 शब्द-शुद्धि – अशुद्ध शब्दों का शुद्धीकरण और शब्दगत अशुद्धि का कारण।
  • 5 वाक्य-शुद्धि – अशुद्ध याक्यों का शुद्धीकरण और वाक्यगत अशुद्धि का कारण।
  • 6 उपसर्ग
  • 7 प्रत्यय
  • 8 पर्यायवाची शब्द
  • 9 विपरीतार्थक विलोम शब्द
  • 10 मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • 11 वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • 12 शब्द-युग्म
  • 13 अनेकार्थक शब्द
  • 14 अंग्रेजी के पारिभाधिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिन्दी शब्द
  • 15 कार्यालयी पत्रों से सम्बन्धित ज्ञान।

(H) General English

  • 1 Narration – Direct and Indirect
  • 2 Voice – Active and Passive
  • 3 Use of Prepositions
  • 4 One word substitution
  • 5 Synonyms
  • 6 Antonyms
  • 7 Comprehension of a given passage.
    Knowledge of writing letters – Official, Demi Official, Circulars and Notices
  • 8 Tenses/Sequence of Tenses
  • 9 Translations of Simple (Ordinary/Common) Sentences from Hindi to English and vice-versa
  • 10 Use of Articles and Determiners
  • 11 Glossary of official, Technical terms (with their Hindi Versions)।

(I) कम्प्यूटर नॉलेज

  • 1 कंप्यूटर संगठन – जिसमें RAM, ROM, फाइल सिस्टम, इनपुट और आउटपुट डिवाइस शामिल हैं।
  • 2 MS-ऑफिस – वर्ड, एक्सेल/स्प्रेड शीट, पावर पॉइंट का अनुभव।
  • 3 कंप्यूटर की विशेषताएँ।

(J) समसामियक घटनायें (Current Affairs)

  • 1 खेल एवं खेलकूद संबंधी गतिविधियां।
  • 2 राजस्थान, भारतीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की प्रमुख समसामयिक घटनाएं एवं मुद्दे।
  • 3 वर्तमान में चर्चित व्यक्ति, स्थान एवं संस्थाएं।

इस प्रकार आप हमारे द्वारा यहां दिए गए Rajasthan CET 12th Level Syllabus 2024 को विषय अनुसार सभी टॉपिक समझकर सीईटी 2024 एग्जाम की बहुत अच्छी और शानदार तैयारी कर सकते हैं।

Rajasthan CET 12th Level Syllabus 2024 PDF Download

CET 12th Level Apply Form Click Here
Official Website Click Here
CET 12th Level Syllabus DownloadClick Here
WhatsApp ChannelClick Here
Telegram ChannelClick Here

Rajasthan CET 12th Level Syllabus 2024 – FAQ’s

राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल एग्जाम 2024 कब है?

Rajasthan CET 12th Level Exam 2024 का आयोजन 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक विभिन्न अलग अलग परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन किया जाएगा।

राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल एग्जाम 2024 में नेगेटिव मार्किंग होगी या नहीं?

नहीं, कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित किए जा रहे Rajasthan CET Exam 2024 में गलत उत्तर करने पर 0.33 नकारात्मक अंकन किया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment