WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ITEP Teacher Course: 12वीं के बाद शिक्षक बनना है तो करना होगा आईटीईपी टीचर कोर्स, बीएड का झंझट खत्म

ITEP Teacher Course: शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है, अभी तक सरकारी स्कूल टीचर भर्ती के लिए बीएड पास होना सबसे बड़ी योग्यता मानी जाती थी, लेकिन नए नियम के मुताबिक बीएड को खत्म किया जा रहा है। नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के आधार पर शिक्षा व्यवस्था में कई बड़े बदलाव किए गए हैं।

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) द्वारा 04 वर्षीय एकीकृत बी.एड. को बंद करने की घोषणा कर दी गई है इसकी जगह नया ITEP Course शुरू करने का आदेश जारी किया गया है। ITEP का पूरा नाम इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम है। बीएड 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स को पूरी तरह बंद करने की शुरुआत कर दी गई है। ITEP कोर्स शुरू होने के बाद अब राजस्थान B.Ed कोर्स 2025-2026 तक बंद हो जाएगा।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन की इस घोषणा के बाद प्रत्येक छात्र का यही सवाल है कि बीएड कोर्स को क्यों बंद किया जा रहा है। नई शिक्षा नीति NEP 2020 के अंतर्गत शिक्षा व्यवस्था में अब कई बड़े बदलाव किए जा रहे हैं और इन्ही बदलावों में शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य किया गया चार वर्ष का B.Ed Course हमेशा के लिए बंद किया जा रहा है इससे अब Primary Teacher बनने हेतु बीएड की अनिवार्यता खत्म हो जाएगी।

ITEP Teacher Course
ITEP Teacher Course

ITEP Teacher Course Highlight

OrgnizationNational Council of Teacher Education (NCTE)
Name Of CourseITEP
Session Will Start From2025-2026
Eligibility For Admission12th Pass
Entrance ExamLPU/CET/CUET
Course LanguageHindi & English
Duration Of ITEP Course4 Years
ITEP FeesRs.50,000/- to Rs.2,50,000/-
AdmissionMerit Basis
CategoryTeacher Course

ITEP Teacher Course Kya Hai

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) द्वारा राजस्थान राज्य में शुरू किया गया आईटीईपी पाठ्यक्रम एक नया तकनीकी शिक्षा कार्यक्रम है, जिसे पात्र विद्यार्थी 12वीं पास करने के बाद शिक्षक बनने के लिए कर सकते हैं। नई शिक्षा नीति नियम तहत अब टीचर बनने के लिए बीएड की जरूरत नहीं होगी क्योंकि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद एनसीटीई ने बीएड की जगह नया कोर्स लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है जिसे इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) कोर्स का नाम से जाता जाएगा।

आईटीईपी कोर्स अगले सत्र यानी 2025-2026 से शुरू किया जाएगा। इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य स्कूल संरचना के अनुसार बुनियादी, प्राथमिक, मध्य और माध्यमिक स्तर के लिए शिक्षकों को तैयार करना है। इसका लाभ यह होगा कि केवल योग्य उम्मीदवार ही शिक्षण प्रोफेशन में प्रवेश ले पाएंगे।

ITEP कोर्स 2025-2026 में प्रवेश लेने वाले छात्रों को भारतीय संस्कृति, भारतीय भाषाओं, भारतीय मूल्यों, लोकाचार और आदिवासी परंपराओं के ज्ञान और शिक्षा और शिक्षाशास्त्र में नए विकास और सिद्धांतों से संबंधित विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।  आइए आगे जानते हैं कि बीएड की जगह आईटीईपी कोर्स क्यों शुरू किया जा रहा है? आखिर आईटीईपी कोर्स में ऐसा क्या खास होगा जिससे सभी छात्रों को फायदा होगा।

ITEP Full Form In Hindi/English

ITEP का अंग्रेजी में फुल फॉर्म Integrated Teachers Education Program है। वहीं हिन्दी भाषा में आईटीईपी का पूरा नाम एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम है।

ITEP Teacher Course Eligibility Criteria

चार वर्षीय आईटीईपी टीचर कोर्स में प्रवेश के लिए स्टूडेंट्स किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होने चाहिए। अभ्यर्थियों का कक्षा 12वीं में न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है लेकिन अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों को न्यूनतम निर्धारित अंकों में विशेष छूट दी गई है।

ITEP Teacher Course Duration

आईटीईपी कोर्स की समय अवधि 4 वर्ष की होगी लेकिन इसमें खास बात यह होगी कि 12वीं पास करने के बाद अभ्यर्थी सीधे ITEP कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे। लेकिन पहले B.Ed करने के लिए अभ्यर्थियों को 12वीं के बाद ग्रेजुएशन पास करना जरूरी था।

उसके बाद वह B.Ed करने के लिए एडमिशन ले सकते थे। लेकिन अब राजस्थान ITEP कोर्स 2025-2026 से लागू होने के बाद महज 4 साल में ही प्राइमरी टीचर बनने का सपना पूरा हो जाएगा।

Read Also – घर बैठे ऑनलाइन वेरीलॉग कोर्स करके पाएं सर्टिफिकेट, जानें इस कोर्स के बेहतरीन फायदे

ITEP Teacher Course Benefits

  • 12वीं पास कोई भी अभ्यर्थी आईटीईपी कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते हैं।
  • आईटीईपी कोर्ट के साथ अभ्यर्थियों को स्नातक और बीएड कोर्स करने का भी मौका मिलेगा।
  • इसमें 12वीं के छात्रों को सीधे शिक्षक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • यह कोर्स अगले सत्र 2025-2026 से शुरू किया जाएगा।
  • 4 वर्षीय बीएससी बीएड और बीए बीएड का सत्र 2024-25 तक ही चलेगा, इसके बाद अगले सत्र में इसे बंद कर दिया गया है।
  • आईटीईपी कार्यक्रम 2025-2026 में अभ्यर्थियों को सरकारी और निजी शिक्षा क्षेत्र में शिक्षक बनने की ट्रेनिंग मिलेगी।
  • इस कोर्स की मान्यता बीएड कोर्स के समान ही होगी।
  • आईटीईपी बीएड कोर्स में नई शिक्षा नीति के तहत स्कूली शिक्षा प्रणाली के 4 स्तरों पर फाउंडेशनल, प्रिपरेटरी, मिडिल और सेकेंडरी शिक्षक बनने की ट्रेनिंग दी जाएगी।

ITEP Teacher Course के नुकसान

  • आईटीइपी कोर्स भी बीएससी बीएड और बीए बीएड की तरह 4 साल का होगा।
  • आईटीईपी कार्यक्रम पहले से चल रहे 4 वर्षीय बीएड कोर्स से महंगा होगा क्योंकि इसके लिए अभ्यर्थियों को ज्यादा फीस देनी होगी।
  • इस प्रकार, आईटीईपी कोर्स एडमिशन 2025-2026 में जितने फायदे हैं, उतने ही नुकसान भी हैं।

ITEP Teacher Course – क्या 2 वर्षीय बी.एड कोर्स भी बंद कर दिया जाएगा

4 वर्षीय बी.एड कोर्स को बंद करने के अलावा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा में 2 वर्षीय बी.एड कोर्स बंद करने को लेकर कोई जिक्र नहीं किया है, न ही 2 वर्षीय बी.एड के संबंध में कोई अन्य सूचना जारी की गई है। लेकिन आईटीईपी नीति नियमों के अनुसार वर्ष 2030 के बाद 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.एससी. बीएड और बीए बी.एड कोर्स हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा।

इसके बाद शिक्षक भर्ती के लिए केवल वे ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने 4 वर्षीय आईटीईपी टीचर कोर्स किया होगा। 2 वर्षीय बी.एड कोर्स 2030 के बाद भी जारी रहेगा, लेकिन यह कोर्स केवल उच्च स्तरीय शिक्षक बनने के लिए ही मान्य होगा। इस प्रकार यदि आपने दो वर्षीय बीएड कोर्स किया है तो आपको डरने की आवश्यकता नही है क्योंकि यह कोर्स केवल प्राइमरी टीचर प्रशिक्षण के लिए शुरू किया जा रहा है।

Read Also – क्या बिना एलएलबी के वकील बन सकते हैं, जानें पूरी खबर

ITEP Teacher Course – 4 वर्षीय B.Sc.B.Ed & B.A.B.Ed करने वालों का क्या होगा।

फिलहाल पिछले शैक्षणिक सत्र 2024-25 तक एडमिशन लेने वाले अभ्यर्थियों और इससे पहले यह कोर्स करने वालों की 4 वर्षीय बीएससी बीएड और बीए बीएड कोर्स की मान्यता अभी रद्द नहीं की गई है। लेकिन 2030 के बाद यह मान्यता पूरी तरह से रद्द कर दी जाएगी। वर्ष 2030 के बाद 4 वर्षीय बीएड कर चुके कोई भी अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे।

वहीं 2025-2026 से नए सत्र में 4 वर्षीय बीएड कोर्स में एडमिशन पूरी तरह से बंद हो जाएंगे। इसलिए 4 वर्षीय बीएड करने वालों को 2030 के बाद शिक्षक बनने के लिए ITEP 4 Year Integrated Course करना अनिवार्य है। आईटीईपी कोर्स Europe Teacher Course और America Teacher Course की नई शिक्षा प्रणाली पर आधारित होगा।

Read Also – एसएससी नया रिवाइज्ड एग्जाम कैलेंडर जारी, जानें इन भर्तियों की नई परीक्षा तिथियां

ITEP Teacher Course Admission 2025-2026

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम (ITEP.) लागू किए जाने के बाद अब 4 वर्षीय एकीकृत आईटीईपी प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन नए शैक्षणिक सत्र से शुरू किए जाएंगे, आईटीईपी टीचर कोर्स में एडमिशन लेने के लिए अभ्यर्थियों को आईटीईपी कोर्स ऑफिशियल वेबसाइट ncte.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म जमा करना होगा। एनसीटीई संशोधन विनियम के संबंध में एनसीटीई उन संस्थानों के लिए प्रवेश शुरू करेगा

जिन संस्थानों को एनसीटीई द्वारा 4 वर्षीय एकीकृत कार्यक्रम बीए बीएड और बीएससी बीएड चलाने के लिए मान्यता दी गई है। ITEP प्रोग्राम 2025 में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आवेदन पत्र जमा करके ITEP प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। इसके बाद अधिकतम अंकों के आधार पर पहली और दूसरी सूची जारी की जाएगी और कॉलेज चुनने के लिए काउंसलिंग फॉर्म भरे जाएंगे।

आईटीईपी कॉलेज मेरिट और नजदीकी क्षेत्र के अनुसार आवंटित किए जाएंगे। आपको बता दें कि, ITEP कोर्स के लिए उम्मीदवारों को अधिकतम अंकों और कॉलेजों में कुछ सीटों के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा।

ITEP Integrated Teacher Course – FAQ,s

आईटीईपी टीचर कोर्स 2025-2026 के लिए फीस कितनी है?

ITEP Course के लिए फिलहाल कोई निश्चित फीस तय नहीं की गई है। लेकिन नई शिक्षा नीति की ताजा खबरों के मुताबिक ITEP Course Fees न्यूनतम 50000 रूपये से 250000 रूपये तक रखी जा सकती है।

आईटीईपी कोर्स 2025-2026 के एडमिशन कब शुरू होंगे?

ITEP Course 2025-2026 के लिए राष्ट्रीय शिक्षा परिषद द्वारा अधिसूचना जारी कर आवेदन आमंत्रित किए जाने के बाद एडमिशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment