WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Commerce Me Kitne Subject Hote Hai: कॉमर्स लेने से पहले जानें इसमें कितने विषय होते है

Commerce Me Kitne Subject Hote Hai: आज के आधुनिक समय में कॉमर्स एक ऐसा फील्ड है जो एक साथ बिजनेस और फाइनेंस के कई पहलुओं को कवर करता है। लेकिन जो भी स्टूडेंट्स कॉमर्स से पढ़ाई करना चाहते है उनका एक ही सवाल “Commerce Me Kitne Subject Hote Hai” का रहता है। आज हम इस आर्टिकल में कॉमर्स में शामिल अर्थशास्त्र, मार्केटिंग, अकाउंटिंग और वाणिज्यिक कानून जैसे महत्वपूर्ण विषय विषयों के बारे में चर्चा करेंगे। ये कॉमर्स विषय स्टूडेंट्स को प्रोफेशनल नॉलेज और स्किल्स प्रदान करते हैं।

कॉमर्स सब्जेक्ट्स के जरिए आज के स्टूडेंट्स फाइनेंस डिसीजन लेने और मार्केटिंग स्ट्रेटजी को समझने में एक्सपर्ट बन जाते है जिससे आगे जाकर करियर ग्रोथ करने के लिए नए नए ऑप्शन मिलते है। इस प्रकार, कॉमर्स सब्जेक्ट से स्टडी करना ना केवल Business Perspective से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह पर्सनल स्किल्स डेवलपमेंट में भी बहुत योगदान देता है। क्योंकि कॉमर्स के विभिन्न सब्जेक्ट युवाओं के भविष्य की एक मजबूत नींव का निर्माण करके उन्हे करियर में सफल होने में सहायता प्रदान करते है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel
Commerce Me Kitne Subject Hote Hai
Commerce Me Kitne Subject Hote Hai

कॉमर्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं – How Many Subjects Are There In Commerce

कॉमर्स फील्ड में मुख्य रूप से मार्केटिंग, अकाउंटिंग, बिजनेस, इकोनॉमी, मैथ्स इत्यादि प्रमुख विषय शामिल हैं। इसके अतिरिक्त इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस, अंग्रेजी, फिजिकल एजुकेशन और एंटरप्रेन्योरशिप जैसे महत्वपूर्ण विषय भी कॉमर्स के अंतर्गत आते हैं। वित्तीय विषय में जहां फाइनेंसियल लेन-देन का लेखा-जोखा होता है, वहीं बिजनेस विषय में बिजनेस को मैनेज करने, बिजनेस को ग्रो करने और बिजनेस के सफल संचालन को लेकर स्किल्स सिखाई जाती है।

इकोनॉमिक्स विषय में देश की अर्थव्यवस्था को प्रबंधित करने और मार्केटिंग के बारे में पढ़ाया जाता है। इस प्रकार अन्य सभी विषय को सब्जेक्ट के आधार पर स्किल्स प्रोवाइड करवाई जाती है। कॉमर्स विषय आने वाले समय में सबसे ज्यादा जॉब्स और कैरियर ऑपर्च्युनिटीज प्रदान करने वाला एक सुनहरा अवसर है, इसलिए यदि आप वाणिज्य विषय के साथ अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते है तो पहले इस क्षेत्र में शामिल प्रमुख विषयों के बारे में जान लेना आपके लिए आवश्यक है।

Read Also – 12वीं के बाद आरएएस की तैयारी कैसे करें, जानें RAS बनने की सटीक रणनीति

Commerce Subject List – Commerce Me Kitne Subject Hote Hai

जो युवा जानना चाहते हैं कि Commerce Me Kitne Subject Hote Hai? वह कॉमर्स में शामिल सभी महत्वपूर्ण विषयों की लिस्ट यहां देख सकते हैं। कॉमर्स के अंतर्गत निम्नलिखित महत्वपूर्ण विषय शामिल होते हैं:

Chartered Accountancy (CA) में शामिल विषय

  • Accountancy
  • Taxation
  • Auditing
  • Financial Management
  • Corporate Law

Company Secretary (CS) में शामिल विषय

  • Corporate Law
  • Securities Law
  • Business Management
  • Corporate Governance

Bachelor of Commerce (B.Com) में शामिल जनरल सब्जेक्ट्स

  • Accountancy
  • Business Studies
  • Economics
  • Digital Marketing
  • Cost Accounting
  • Project Management
  • Financial Management
  • Marketing
  • Human Resource Management (HRM)
  • Business Law
  • Information Technology
  • Constitutional Studies
  • Business Communication
  • Entrepreneurship

अन्य कॉमर्स कोर्स में शामिल विषय

  • International Business
  • Human Resource Development
  • Marketing Research
  • Supply Chain Management
  • Business Ethics

कॉमर्स के यह सभी विषय युवाओं को Business, Finance और Management की विभिन्न टेक्नीक्स और प्रिंसिपल्स की समझ और कौशल प्रदान करते हैं।

कॉमर्स में सबसे हार्ड सब्जेक्ट कौन कौनसे होते है?

कॉमर्स के साथ स्टडी शुरू करने पर कॉमर्स में शामिल कुछ विषय ऐसे होते है जो स्टूडेंट को अपनी समझ से परे लगते हैं क्योंकि यह विषय थोड़े चुनौतीपूर्ण होते हैं। इनमें से सबसे कठिन लगने वाले विषय आमतौर पर Economics और Accounting को माना जाता हैं। क्योंकि इन विषयों को समझने के लिए स्टूडेंट्स को थोड़ी अधिक मेहनत करने की आवश्कता होती है।

अर्थशास्त्र के लिए जटिल सिद्धांतों और सांख्यिकी की आवश्यकता होती है, जबकि Accounting के लिए विभिन्न अकाउंटिंग सिद्धांतों और विधियों को समझना और सही ढंग से लागू करना अनिवार्य होता है। इसके अलावा, Commercial Law भी स्टूडेंट्स के लिए एक कठिन विषय हो सकता है, इस विषय के लिए कानूनी शब्दावली और विभिन्न विनियमों के गहन नॉलेज की आवश्यकता होती है।

लेकिन यह आवश्यक नहीं है कि एक की सब्जेक्ट सभी स्टूडेंट्स के लिए कठिन हो, क्योंकि सभी स्टूडेंट की अपनी रुचियाँ और सीखने की क्षमताएँ अलग-अलग होती हैं, इसलिए एक छात्र के लिए जो विषय कठिन हो, वह दूसरे स्टूडेंट के लिए एक आसान विषय भी हो सकता है। सही मार्गदर्शन और अध्ययन तकनीकों के साथ, छात्र इन कठिन सब्जेक्ट में भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रकार, कॉमर्स में कठिनाई का लेवल पर्सनल अनुभव और सीखने की क्षमताओं पर निर्भर करता है।

कॉमर्स में सबसे आसान सब्जेक्ट कौन कौनसे है – Easiest Subject in Commerce

Commerce में निम्नलिखित विषय आसान हो सकते हैं। हालांकि अभी स्टूडेंट्स के लिए आसान विषय और कठिन विषय अलग अलग हो सकते है क्योंकि जिन स्टूडेंट के लिए गणित कठिन विषय है वहीं कुछ स्टूडेंट्स के लिए यही कठिन विषय आसान और सीखने के लिए रोचक विषय हो सकता हैं। लेकिन ऐसे कुछ विषय है जो लगभग सभी के लिए सीखने में आसान और दिलचस्प हो सकते है।

  • Basic Accounting: बेसिक अकाउंटिंग में लेखांकन से संबंधित बुनियादी बातों को समझना थोड़ा आसान हो सकता है।
  • Marketing: मार्केटिंग सब्जेक्ट में बाजार से संबंधित प्रबंधन और स्ट्रेटजी का अध्ययन करना अक्सर आसान और दिलचस्प हो सकता है।
  • Business Studies: बिजनेस स्टडीज में जहां करियर के बहुत से ऑप्शन मिलते है, वहीं विभिन्न बिजनेस और मैनेजमेंट सिद्धांतों के बारे में सीखना भी बहुत आसान है।
  • Finance: यह विषय इन्वेस्टमेंट और फाइनेंशियल मैनेजमेंट का कौशल प्राप्त करना आसान है।

Best Commerce Courses After 12th – नौकरी के लिए सबसे अच्छा कॉमर्स कोर्स

12वीं के बाद कैरियर ग्रोथ के लिए निम्नलिखित कॉमर्स विषय बेस्ट हैं

  • B.Com (Bachelor of Commerce): बी.कॉम बैचलर ऑफ कॉमर्स सब्जेक्ट युवाओं को बिजनेस और फाइनेस मैनेजमेंट में मजबूत करियर ग्रो के ऑप्शन प्रदान करता है।
  • CA (Chartered Accountant): सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट आज के जमाने में अधिक मांग वाला सब्जेक्ट है अच्छे करियर के अवसर प्रदान करता है।
  • CS (Company Secretary): सीएस (कंपनी सचिव) सब्जेक्ट में युवाओं को कॉर्पोरेट कानून और प्रशासन में विशेषज्ञता करियर के ऑप्शन मिलते है।
  • CMA (Cost & Management Accountant): सीएमए कोस्ट और मैनेजमेंट अकाउंटेंट एक ऐसा सब्जेक्ट में जो लगभग सभी स्टूडेंट्स को सीखने में आसान और रोचक लगता है।
  • इन कोर्स से ग्रेजुएट Finance, Accounting और Management के क्षेत्र में युवाओं को बेहतर से भी बेहतरीन लाखों के पैकेज वाली जॉब्स में करियर बनाने के अवसर मिलते है।

12वीं के बाद कॉमर्स से संबंधित कोर्स – Commerce Courses After 12th

12वीं बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद कॉमर्स स्टूडेंट्स को विभिन्न कोर्सेस में करियर बनाने के कही सैंकड़ों अवसर मिलते हैं। इनमें से कुछ महत्वपूर्ण कैरियर कोर्सेस में बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.Com), चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA), कंपनी सेक्रेटरी (CS) और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) इत्यादि शामिल हैं। इसके अलावा युवाओं के लिए फाइनेंस, मार्केटिंग और डेटा एनालिटिक्स जैसे स्पेशल कोर्सेस में भी लाखों कमाने के अवसर मिलते हैं।

प्रत्येक कोर्स अलग-अलग करियर ऑप्शन, डेवलपमेंट की संभावनाएं उपलब्ध करता है लेकिन इसके लिए कोर्स वाइज विशिष्ट स्किल्स और डेडीकेशन की जरूरत होती है। स्टूडेंट्स को अपने करियर को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए अपनी रुचि और लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए एक राइट कोर्स को सलेक्ट करना जरूरी है। 12वीं बोर्ड के बाद कॉमर्स में निम्नलिखित कोर्स शामिल है।

After 12th Commerce courses list – 12वीं के बाद करियर बेस्ड कॉमर्स कोर्स की लिस्ट

  • Cost & Management Accounting (CMA)
  • Bachelor of Business Administration (BBA)
  • Master’s Degree in Finance (MBA Finance)
  • Master’s Degree in Marketing (MBA Marketing)
  • Bachelor of Commerce (B.Com)
  • Chartered Accountancy (CA)
  • Company Secretaryship (CS)
  • Economics (B.A. Economics)
  • Hotel Management
  • International Business
  • Fashion Management
  • Supply Chain Management
  • Digital Marketing
  • Tourism and Hospitality Management
  • Diploma Course in Accounting and Finance
  • Fintech
  • Strategic Management
  • Human Resource Management (HRM)
  • Real Estate Management
  • Insurance and Risk Management
  • Data Analytics
  • Operations Management
  • Business Law
  • Social Media Marketing
  • Financial Planning
  • Financial Analysis
  • Entrepreneurship
  • Revenue Management
  • Service Marketing
  • Customer Relationship Management (CRM)

Commerce Me Kitne Subject Hote Hai – FAQ,s

कॉमर्स में सबसे इंपॉर्टेंट सब्जेक्ट कौन कौन से हैं?

Commerce में महत्वपूर्ण कैरियर बेस्ड विषयों के अंतर्गत Accounting, Business Studies, Economics और Financial Management इत्यादि विषय शामिल हैं।

क्या Commerce में कोई स्पेसिफिक सब्जेक्ट शामिल हैं?

हाँ, कॉमर्स में अन्य विशेष विषयों के तहत Cost Accounting, Marketing और Business Law विषय शामिल है।

चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए कौन कौन से सब्जेक्ट पढ़ने पड़ते हैं?

CA बनने के इच्छुक युवाओं को Financial Accounting, Taxation और Auditing जैसे महत्वपूर्ण विषयों का अध्ययन करना होगा।

कंपनी सचिव बनने के लिए कौनसे सब्जेक्ट होना जरूरी है?

Company Secretary का सपना पूरा करने के लिए आपको Corporate Governance, Business Law और Securities Law विषयों में कुशलता हासिल करनी होगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment