Free Coaching DNT Students Yojana: सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के तहत विमुक्त, घुमंतू और अर्ध-घुमंतू समुदायों (DWBDNC) के लिए विकास और कल्याण बोर्ड द्वारा Free Coaching For DNT Students Under Seed Scheme की शुरुआत की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य विमुक्त जनजातियों (DNT), घुमंतू जनजातियों (NT) और अर्ध-घुमंतू जनजातियों (SNT) से संबंधित छात्रों को अच्छी गुणवत्ता वाली कोचिंग तक पहुंच उपलब्ध करवाना है
जिससे इन जनजातियों के छात्र छात्राओं को Government Competitive Exams में सफल होने और सार्वजनिक अथवा निजी क्षेत्र में उपयुक्त रोजगार प्राप्त करने में आसानी हो। Free Coaching For DNT Students Seed Scheme कार्यक्रम के अंतर्गत, इन श्रेणियों के स्टूडेंट्स जो वर्तमान में कक्षा 12वीं कक्षा में हैं या जिन्होंने कक्षा 12वीं उत्तीर्ण की है, ऐसे स्टूडेंट्स अधिकतम 1,20,000 रूपये तक की कोचिंग फीस प्राप्त कर सकते है
इसके साथ ही JEE, NEET, CLAT, NDA, Non-commissioned Military Ranks, CA- CPT, कर्मचारी चयन आयोग (SSC), रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB), Banking, Insurance, PSU और State & Central Police (गैर-राजपत्रित रैंक, जिसमें BSF और Home Guard शामिल हैं) प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए फीस के अतिरिक्त भी लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इस योजना के लिए अप्लाई करने के लिए इच्छुक स्टूडेंट्स के पास अंतिम मौका 13 अक्टूबर 2024 तक है।
Free Coaching DNT Students Yojana Highlight
Scheme Organization | Ministry of Social Justice and Empowerment, Government of India |
Name of Scheme | Free Coaching DNT Students |
Apply Mode | Online |
Last Date | 13 Oct 2024 |
Benefits | Rs.20,000- 1,20,000/- |
Beneficiary | Eligible Girls/Boys |
State | All India |
Category | Competitive Exam Free Coaching Yojana |
Free Coaching DNT Students Yojana 2024 Objective
इस योजना का उद्देश्य डीएनटी स्टूडेंट्स को अच्छी गुणवत्ता वाली कोचिंग तक आसान पहुंच प्रदान करना है ताकि जरूरतमंद स्टूडेंट्स प्रतियोगी परीक्षाओं में उपस्थित होकर सफलता प्राप्त कर सके और सार्वजनिक अथवा निजी क्षेत्र में मन पसंद नौकरी प्राप्त कर सके।
Free Coaching DNT Students Yojana Courses For Coaching – कोचिंग हेतु मान्य कोर्स
जिन परीक्षाओं अथवा कोर्स के लिए फ्री कोचिंग दी जाएगी वे सभी परीक्षाएं इस प्रकार है:
- संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), कर्मचारी चयन आयोग (SSC) और विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित ग्रुप A लेवल और B लेवल परीक्षाएँ।
- राज्य लोक सेवा आयोग (SPSC) द्वारा आयोजित ग्रुप A और B की परीक्षाएं।
- विभिन्न अलग अलग बैंकों, बीमा कंपनियों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) द्वारा आयोजित Officer Grades की परीक्षाएं।
- 4 Premier Entrance Exam for Admission In-
- A) Engineering (eg. IIT-JEE)
- B) Medical (eg. NEET)
- C) Management (eg. CAT) & Laws (eg. CLAT) Vocational Courses
- D) अन्य परीक्षाएं जो मंत्रालय द्वारा समय-समय पर आयोजित कराई जा सकती है उनमें प्रवेश के लिए प्रीमियर प्रवेश परीक्षाएँ।
- E) पात्रता परीक्षण/परीक्षाएं जैसे SAT, GRE, GMAT और TOEFL इत्यादि।
- F) CPL Courses अथवा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और संयुक्त रक्षा सेवाओं के लिए प्रवेश परीक्षाएँ
Read Also – CBSE 10वीं 12वीं की खोई हुई मार्कशीट बिना रोल नंबर ऐसे निकाले, जाने आसान तरीका
Free Coaching DNT Students Yojana Benefits – फ्री कोचिंग फीस सहायता राशि
फ्री कोचिंग योजना 2024-25 में आवेदन करने वाले पात्र स्टूडेंट्स को कोर्स वाइज निम्नानुसार कोचिंग फीस दी जाएगी।
Course | Max. Total Course Fee | Max. Course Duration in Months |
JEE/NEET | Rs.1,20,000/- | 9 Months |
CA-CPT | Rs.75,000/- | 9 Months |
CLAT | Rs.50,000/- | 6 Months |
Banking & Insurance Exams | Rs.50,000/- | 6 Months |
SSC/RRB/State & Central Police | Rs.40,000/- | 6 Months |
NDA/Non-Commissioned Military Ranks | Rs.20,000/- | 3 Months |
फ्री कोचिंग योजना में कोर्स फीस के साथ ही Device+Data Plan का लाभ शामिल है, लाभ राशि का भुगतान दो किस्तों में किया जाएगा:-
- i) जिसमे पहली किस्त 50% कोचिंग संस्थान में प्रवेश के आश्वासन पर और
- ii) दूसरी शेष 50% की किस्त कोचिंग संस्थान में प्रवेश की पुष्टि होने के बाद दी जाएगी।
- स्टूडेंट्स को भारत सरकार की ओर से एक पुष्टि पत्र दिया जाएगा, जिसमें में कोचिंग कोर्स फीस का भुगतान 2 किस्तों में करने के बारे में लिखा होगा।
- यदि किसी स्टूडेंट ने पहले ही कोचिंग में प्रवेश ले लिया है, तो स्कॉलर की घोषणा के समय कोर्स फीस का 100% भुगतान एक ही किस्त में एक ही बार में उपलब्ध करा दिया जाएगा।
Free Coaching DNT Students Yojana Stipend Monthly
Stipend (कोर्स की अवधि या 1 वर्ष के लिए, जो भी कम हो) निम्नानुसार दिया जाएगा:
Category | Amount |
1 कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले स्थानीय स्टूडेंट्स | Rs.1,500/- Monthly |
2 कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले एक शहर से दूसरे शहर में रहने वाले बाहरी स्टूडेंट्स | Rs.3,000/- Monthly |
Note: स्टूडेंट्स को 3 महीने के बाद किश्तों में स्टाइपेंड राशि दी जाएगी, जो कोचिंग के महीनों की संख्या और ऊपर वर्णित प्रोग्राम अथवा कैटेगरी के अनुसार न्यूनतम अवधि पर आधारित होगा, जो साल में अधिकतम 9 महीने तक के लिए दिया जाएगा।
- Special Allowance: विकलांग स्टूडेंट्स को Reader Allowance, Escort Allowance और Helper Allowance जैसे खर्चों के लिए 2,000 रूपये हर महीने का Special Allowance दिया जाएगा।
- इस विशेष भत्ते को प्राप्त करने के लिए, स्टूडेंट्स न्यूनतम 40% या इससे अधिक की विकलांगता श्रेणी से होने चाहिए।
- यह भत्ता कोर्स कोचिंग की अवधि तक दिया जाएगा।
Free Coaching DNT Students Yojana Eligibility Criteria
निःशुल्क कोचिंग डीएनटी स्टूडेंट योजना 2024 में कोचिंग फीस और अन्य लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदकों को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा:
- 1 आवेदक विमुक्त, खानाबदोश और अर्ध-खानाबदोश जनजाति से होने चाहिए।
- 2 आवेदकों को निम्नलिखित Competitive Exams के लिए कोचिंग करने पर आर्थिक सहायता दी जाएगी:
- i) Engineering (e.g., JEE)
- ii) Medical (e.g., NEET)
- iii) Law (e.g., CLAT)
- 3 स्टूडेंट्स Eligibility Tests/Exams जैसे की NDA, Non-Commissioned Military Ranks, CA-CPT, कर्मचारी चयन आयोग Commission (SSC) के अंतर्गत SSC GD, MTS, CGL, CHSL, Constable, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB), Banking, Insurance, PSU, State और Central Police के अंतर्गत Non-Gazetted Ranks, BSF और Home Guard परीक्षाओं में से किसी के लिए कोचिंग करना चाहते हो।
- 4 आवेदक या तो 12वीं कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिए या 12वीं बोर्ड कक्षा उत्तीर्ण कर ली हो।
- 5 आवेदकों को निम्नलिखित न्यूनतम योग्यता अंक मानदंडों को पूरा करना होगा:
- i) कक्षा 12वीं पास स्टूडेंट्स हेतु:= प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक कक्षा 12वीं में न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करना आवश्यक है (Note: विभिन्न परीक्षाओं में शामिल होने के लिए योग्यता अंक अलग अलग निर्धारित किए जाते है।)
- ii) वर्तमान में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए:= ऐसे स्टूडेंट्स को अभी कक्षा 12वीं में पढ़ाई कर रहे है उनके फ्री कोचिंग फीस हेतु कक्षा 10वीं में न्यूनतम 50% अंक होना अनिवार्य है।
- 6 आवेदकों के परिवार की वार्षिक आय 2,50,000 रूपये अथवा इससे कम होनी चाहिए।
- 7 आवेदकों ने किसी अन्य केन्द्रीय सरकार या राज्य सरकार की अन्य किसी कोचिंग संबंधित योजना का लाभ नहीं उठाया हो।
- 8 आवेदक स्टूडेंट्स भारत स्थाई नागरिक होने चाहिए।
Free Coaching DNT Students Yojana में सलेक्ट किये जाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या
फ्री कोचिंग डीएनटी स्टूडेंट्स योजना में कुल सलेक्टेड स्टूडेंट्स में से 40% स्टूडेंट को कक्षा 12वीं स्तर की पात्रता वाली प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे की NEET, JEE, CLAT इत्यादि के लिए चुना जाएगा। वहीं शेष 60% स्टूडेंट्स को स्नातक स्तर की पात्रता वाली प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे की CAT, Civil Services Exam (SSE) के लिए सलेक्ट किया जाएगा।
Free Coaching DNT Students Yojana में स्टूडेंट्स को लाभ राशि कैसे मिलेगी
फ्री कोचिंग फीस योजना की राशि सीधे लाभार्थी स्टूडेंट के बैंक खाते में 2 Installments में डीबीटी के जरिए ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी।
इसके लिए स्टूडेंट्स का बैंक खाता आधार से लिंक होना अनिवार्य है।
- उम्मीदवारों के सलेक्शन और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद उन्हे एक “Open Assurance” लेटर जारी किया जाएगा, जिसमें सलेक्टेड स्टूडेंट का नाम, रैंक संख्या, योजना के तहत दी जाने वाली कोचिंग फीस राशि की डीटेल्स दी जाएगा।
- इसका उपयोग स्टूडेंट कोचिंग संस्थान से संपर्क करने के लिए कर सकेंगे, जिसमें वे कोचिंग लेना चाहते हैं। संस्थान से प्रवेश की कन्फर्मेशन/एश्योरेंस प्राप्त होने पर, उम्मीदवार इसे ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करेंगे।
- पात्र कोचिंग राशि का 50% लाभ अमाउंट की पहली किस्त तुरंत जारी की जाएगी।
- अभ्यर्थी को फर्स्ट इंस्टॉलमेंट जारी होने के 6 माह के भीतर चयनित कोर्स में शामिल होना आवश्यक होगा।
- अभ्यर्थी द्वारा कोचिंग संस्थान में शामिल होने का प्रमाण प्राप्त करने तथा अभ्यर्थी द्वारा फर्स्ट इंस्टॉलमेंट के रूप में जारी की गई राशि संस्थान में जमा करने के पश्चात शेष कोचिंग अमाउंट दिया जाएगा।
- अभ्यर्थी को “अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए नि:शुल्क कोचिंग योजना” के अंतर्गत मंत्रालय द्वारा Empanelled Coaching Institutes में एडमिशन लेना आवश्यक है।
- यदि शुल्क राशि की फर्स्ट इंस्टॉलमेंट स्टूडेंट्स द्वारा सलेक्टेड संस्थान को 6 माह की अवधि के भीतर जमा नहीं की जाती है तो यह राशि सरकार को वापस करनी होगी तथा इसके बाद ऐसे स्टूडेंट सेकंड इंस्टॉलमेंट के लिए पात्र नहीं होंगे।
- अभ्यर्थी को निर्धारित प्रपत्र में एक शपथ-पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा कि वह कोचिंग फीस की फर्स्ट इंस्टॉलमेंट लेने के बाद 6 माह के अंदर अपनी पसंद के कोचिंग संस्थान में एडमिशन लेना होगा, अन्यथा वह मंत्रालय को तत्काल धनराशि वापस कर देगा।
RRB Train Manager Vacancy 2024: रेलवे गुड्स ट्रेन मैनेजर भर्ती 3144 पदों पर विज्ञप्ति जारी, आवेदन 13 अक्टूबर तक
Free Coaching DNT Students Yojana Document
- हाल ही में खींची गई पासपोर्ट साइज फोटो (4.5 cm x 3.5 cm, Size Less Than 100 KB)
- आधार कार्ड/राशन कार्ड
- डीएनटी सर्टिफिकेट
- कक्षा 10वीं/12वीं की मार्कशीट योग्यता अनुसार
- पारिवारिक आय प्रमाणपत्र
- आवेदक का बैंक खाता जो आधार कार्ड से जुड़ा हो
- कोचिंग संस्थान से एडमिशन की पुष्टि/आश्वासन पत्र, अधिमानतः फीस बताते हुए
- एक घोषणापत्र जिसमें कहा गया हो कि आवेदक किसी अन्य समान केंद्रीय/राज्य सरकार की योजना से कोचिंग छात्रवृत्ति का लाभ नहीं उठा रहा है
- संबंधित प्राधिकारी द्वारा जारी 40% विकलांगता प्रमाण पत्र
- मोबाईल नंबर
- इमेल आईडी
- हस्ताक्षर इत्यादि।
How To Apply Online for Free Coaching DNT Students Yojana
निःशुल्क कोचिंग डीएनटी छात्र योजना में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी यहां दी गई स्टेप बाय स्टेप अप्लाई प्रक्रिया का पालन कर सकते है। इस प्रक्रिया के जरिए कोई भी स्टूडेंट घर बैठे Free Coaching DNT Students SEED Scheme के लिए अप्लाई कर सकते है।
- Step: 1 सबसे पहले आप Free Coaching for DNT Students Yojana की आधिकारिक वेबसाइट dwbdnc.dosje.gov.in पर जाएं।
- Step: 2 अब आपके सामने फ्री कोचिंग योजना की ऑफिशियल वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
- Step: 3 इसी होमपेज पर दिए गए Registration ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Step: 4 जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करेंगे स्क्रीन पर फ्री कोचिंग डीएनडी कैटेगरी योजना का फॉर्म खुल जाएगा।
- Step: 5 इस फॉर्म में मांगी गई आवश्यक व्यक्तिगत जानकारी के साथ ही बैंक अकाउंट डिटेल्स, एड्रेस, बेसिक डिटेल्स और शैक्षणिक योग्यता संबंधित विवरण भी दर्ज करें।
- Step: 6 आवश्यक सभी दस्तावेजों को स्कैन करते हुए यहां अपलोड करें।
- Step: 7 इसके बाद बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज की फोटो इत्यादि स्कैन करके अपलोड करें।
- Step: 8 अंतिम चरण में अन्य जरूरी डिटेल्स फिल करके ओटीपी वेरीफिकेशन करते हुए रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट करने के लिए REGISTER पर क्लिक कर दें।
- Step: 9 भविष्य में उपयोग के लिए फ्री कोचिंग स्कीम प्रोग्राम फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
Free Coaching DNT Students Yojana Apply Online
Free Coaching DNT Students Apply | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Free Coaching DNT Students Yojana – FAQ,s
निःशुल्क कोचिंग डीएनटी Student योजना की लास्ट डेट कब है?
Free Coaching DNT Student Scheme 2024 में योग्य और इच्छुक छात्र छात्राएं आवेदन की अंतिम तारीख 13 अक्टूबर 2024 तक कभी भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
निःशुल्क कोचिंग डीएनटी स्टूडेंट योजना में कितने रूपये तक की कोचिंग फ्री मिलेगी?
Free Coaching Yojana में डीएनडी कैटेगरी के स्टूडेंट्स को योग्यता के आधार पर न्यूनतम 20 हजार रुपए से अधिकतम 120000 रूपये तक की प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग फ्री मिलेगी।