WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bihar Home Guard Bharti 2024: बिहार होम गार्ड भर्ती के 5640 पदों पर विज्ञप्ति, योग्यता 10वीं एवं 12वीं पास

Bihar Home Guard Bharti 2024: सेंट्रल चयन बोर्ड द्वारा बिहार गृह रक्षा विभाग में सिपाही बहाली के लिए घोषणा कर दी गई है। जल्द ही सम्भावित 5640 पदों पर बिहार सिपाही भर्ती का आयोजन किया जा सकता है। बिहार स्टेट में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं के लिए जॉब पाने का यह एक बेहतरीन अवसर है।

बता दें कि बिहार मे निकली सिपाही भर्ती के लिए न्यूनतम कक्षा 10वीं से 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन मोड में आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवार गृह रक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

बिहार सिपाही भर्ती के लिए राज्य के योग्य महिला और पुरुष सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सिपाही वैकेसी बिहार मे ऑनलाइन आवेदन, जरूरी दस्तावेज, चयन प्रक्रिया, एग्जाम पैटर्न, आवेदन की तारीखें और बिहार सिपाही फिजिकल एग्जाम डिटेल्स की सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है। आवेदन शुरू होने के बाद कृपया अंतिम तिथि निकलने से पहले अपना फॉर्म जमा करा दें।

Bihar Home Guard Bharti
Bihar Home Guard Bharti

Bihar Home Guard Bharti 2024 Highlight

Recruitment OrganizationCentral Selection Board of Constable (CSBC)
Name Of PostHome Guard (सिपाही)
No. Of Post5640
Apply ModeOnline
Last DateComing Soon
Job LocationBihar
SalaryRs.21,700- 69,100/- (Pay Matrix Level-3)
CategoryBihar Govt Jobs 2024

Bihar Home Guard Bharti 2024 Notification

होमगार्ड वैकेंसी 2024 बिहार के लिए अधिसूचना बिहार कांस्टेबल चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। होम गार्ड भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सलेक्शन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के जरिए किया जाएगा। पात्र उम्मीदवार बिहार सीएसबीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से एप्लिकेशन सबमिट कर सकते हैं।

इस भर्ती के लिए बिहार होम गार्ड फिजिकल टेस्ट 2024 और एग्जाम पैटर्न का विस्तृत विवरण नीचे दिया गया है। Bihar Home Guard Notification 2024 जारी होने के बाद आवेदन विंडो एक महिने के लिए शुरू की गई है।

लिखित परीक्षा के बाद उम्मीदवार बिहार सिपाही फिजिकल टेस्ट शुरू होने एक हफ्ता पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाकर बिहार होमगार्ड एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। बिहार होमगार्ड नई बहाली 2024 कब होगी और बिहार कांस्टेबल फिजिकल एग्जाम कब होगा इसकी जीनियस जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है। आवेदन फॉर्म भरने से पहले कृपया Home Guard Notification में पात्रता सम्बन्धी विवरण जरूर देखें।

Bihar Home Guard Bharti 2024 Last Date

बिहार होमगार्ड नई वैकेंसी 2024 अधिसूचना केंद्रीय चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि तक ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

EventsDates
Bihar Sipahi Notification 2024 DateNotify Soon
Bihar Home Guard Form Start DateNotify Soon
Bihar Home Guard Last Date 2024Notify Soon
CSBC Home Guard Physical DateNotify Soon
Bihar Home Guard Result Date 2024Coming Soon

Bihar Home Guard Bharti 2024 Vacancy Details

बिहार होम गार्ड रिक्रूटमेंट का आयोजन कुल 5640 रिक्त पदों पर किया जा रहा है। इस भर्ती में जनरल, ओबीसी, EWS, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सहित विभिन्न श्रेणियों के लिए पद संख्या निर्धारित की गई है। होमगार्ड भर्ती के लिए केटेगरी अनुसार निर्धारित पद संख्या की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना चेक कर सकते हैं।

Category No. Of Post
GEN/UR
EWS
SC
ST
MBC
EBC
BC
Other
कुल पद संख्या 5640

Bihar Home Guard Bharti 2024 Application Fees

बिहार होम गार्ड वैकेंसी में आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सहित सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी अनुसार निर्धारित किया गया है, परीक्षा शुल्क का भुगतान आवेदकों को ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

CategoryApplication Fees
GEN/EWS (Male)Rs.650/-
MBC/BC/EBC (Male)Rs.650/-
Other States Male/FemalesRs.650/-
SC/ST/All Resident FemalesRs.180/-

Bihar Home Guard Bharti 2024 Qualification

किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान से कक्षा 10वीं/12वीं उत्तीर्ण उम्मीदवार बिहार होमगार्ड नई बहाली के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदकों को किसी विशेष कोर्स या डिप्लोमा की आवश्यकता नहीं है।

Bihar Home Guard Bharti 2024 Age Limit

बिहार होमगार्ड बहाली 2024 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है। वहीं अधिकतम आयु सीमा श्रेणी अनुसार निर्धारित की गई है, जिसके मुताबिक सामान्य श्रेणी के महिला पुरुषों के लिए अधिकतम आयु 25 वर्ष, बीसी एवं ईबीसी पुरुषों के लिए 27 वर्ष और महिलाओं के लिए 28 वर्ष, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के महिला-पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गई है। सरकारी नियम अनुसार आरक्षित कोटि के उम्मीदवारों को अधिकतम उपरी आयु में विशेष छूट दी गई है। उम्र की गणना आवेदन की तारीखों के आधार पर की जाएगी।

Category Age Limit
GEN Male/Female18 से 25 वर्ष
EBC/BC Male18 से 27 वर्ष
EBC/BC Female18 से 28 वर्ष
SC/ST/Other Category Male & Female18 से 30 वर्ष

Bihar Home Guard Salary

होम गार्ड भर्ती 2024 बिहार के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 3 के आधार पर 21700 रुपये से 69100 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।

Bihar Home Guard Bharti 2024 Selection Process

बिहार होम गार्ड भर्ती 2024 में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। सभी चरणों में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों की अंतिम चयन सूची आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

  • Written Exam
  • Physical Test (PST/PET)
  • Medical Test
  • Documents Verification

Bihar Home Guard Exam Pattern 2024 In Hindi

बिहार होम गार्ड एग्जाम पैटर्न और सिलेबस 2024-25 की जानकारी निम्नानुसार है।

  • Exam Type: परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे।
  • Exam Mode: इस परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन माध्यम से विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।
  • Exam Duration: पेपर करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घण्टे (60 मिनट) का समय दिया जायगा।
  • No. Of Marks: सिपाही परीक्षा 100 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा।
  • No. of Questions: विभिन्न विषयों से परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • Negative Marking: गलत उत्तर करने की स्थिति में 0.25 अंकों का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।
  • Exam Subject: होम गार्ड परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, विज्ञान, भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स सम्बन्धित विभिन्न विषय शामिल हैं।
  • Bihar Home Guard Passing Marks: लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 30% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है, तभी वह शारीरिक दक्षता परीक्षण के अगले चरण में शामिल हो सकेंगे।

Bihar Home Guard Physical Exam 2024 Details

बिहार सिपाही फिजिकल टेस्ट 2024-25 कुल 100 अंकों का होगा। निर्धारित अंकों के साथ बिहार कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट के लिए सभी चरणों की विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है।

1 Bihar Sipahi Race For Male Candidates – (50 अंक)

1.6 किलोमीटर दौड़ अधिकतम 6 मिनट में
DurationMarks
A 5 मिनट से कम50 अंक
B 5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकंड40 अंक
C 5 मिनट 20 सेकंड से 5 मिनट 40 सेकंड30 अंक
D 5 मिनट 40 सेकंड से अधिकतम 6 मिनट20 अंक
E अधिकतम 6 मिनट से ज्यादा0 अंक

Bihar Sipahi Race For Female Candidates – (50 अंक)

1 किलोमीटर दौड़ अधिकतम 5 मिनट में
DurationMarks
A 4 मिनट से कम50 अंक
B 4 मिनट से 5 मिनट 20 सेकंड40 अंक
C 4 मिनट 20 सेकंड से 4 मिनट 40 सेकंड30 अंक
D 4 मिनट 40 सेकंड से अधिकतम 5 मिनट20 अंक
E अधिकतम 5 मिनट से ज्यादा0 अंक

2 गोला फेंक – 25 अंक

For Male Candidates: 16 पौंड का गोला न्यूनतम 16 फीट फेंकना होगा
Shot putMarks
A 16 फीट से 17 फीट तक09 अंक
B 17 फीट से ज्यादा एवं 18 फीट तक13 अंक
C 18 फीट से ज्यादा एवं 19 फीट तक17 अंक
D 19 फीट से ज्यादा एवं 20 फीट तक21 अंक
E 20 फीट से ज्यादा25 अंक
For Female Candidates: 12 पौंड का गोला न्यूनतम 12 फीट फेंकना होगा
A 12 फीट से 13 फीट तक09 अंक
B 13 फीट से ज्यादा एवं 1 4 फीट तक13 अंक
C 14 फीट से ज्यादा एवं 15फीट तक17 अंक
D 15 फीट से ज्यादा एवं 16 फीट तक21 अंक
E 16 फीट से ज्यादा25 अंक

3 ऊंची कूद – 25 अंक

For Male Candidates – न्यूनतम ऊंचाई 4 फीट
A 04 फीट 13 अंक 
B 04 फीट 4 इंच 17 अंक 
C 04 फीट 6 इंच 21 अंक 
D 05 फीट 25 अंक 
For Female Candidates – न्यूनतम ऊंचाई 3 फीट
A 03 फीट13 अंक
B 03 फीट 4 इंच17 अंक
C 03 फीट 8 इंच21 अंक
D 04 फीट25 अंक

Bihar Home Guard Bharti 2024 Documents

बिहार होमगार्ड ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं की अंकतालिका
  • 12वीं अंकतालिका
  • पासपोर्ट साइज की नवीनतम फोटो
  • जाति प्रमाणपत्र यदि लागू हो
  • निवास प्रमाण पत्र यदि लागू हो
  • मोबाइल नंबर
  • इमेल आईडी
  • हस्ताक्षर
  • अन्य आवश्यक दस्तावेज जिनका लाभ आपको चाहिए।

अन्य सम्बंधित भर्तियां देखें –

How To Apply Bihar Home Guard Bharti 2024

बिहार होमगार्ड नई भर्ती 2024 के लिए इच्छुक उम्मीदवार केंद्रिय कांस्टेबल चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। Home Guard Bharti में आवेदन करने की Step By Step जानकारी इस प्रकार है।

  • Step: 1 सबसे पहले आप सेंट्रल सलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल की आधिकारिक वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर जाएं।

How To Apply Bihar Home Guard Bharti 2024

  • Step: 2 होमपेज पर “Bihar Home Guards” अनुभाग में जाएं।
  • Step: 3 इसके बाद भर्तियों की सूची में “Bihar Homeguard Recruitment 2024” के सामने “Apply Online” पर क्लिक करें।
  • Step: 4 इतना करने के बाद बिहार होमगार्ड ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म स्क्रीन पर खुल जाएगा, इस फॉर्म में आवश्यक सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
  • Step: 5 इसके पश्चात आवश्यक सभी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें।
  • Step: 6 अगले चरण में पासपोर्ट आकार की नवीनतम फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • Step: 7 श्रेणी अनुसार निर्धारित परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन मोड में भुगतान करके “Submit” पर क्लिक कर दें।
  • Step: 8 भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर इसे सुरक्षित रख लें।

Bihar Home Guard Bharti 2024 Apply Online

Bihar Home Guard Notification 2024 PDFComing Soon
Bihar Home Guard Apply OnlineComing Soon
Official WebsiteClick Here

Bihar Home Guard Vacancy 2024 – FAQ’s

बिहार होम गार्ड भर्ती 2024 के लिए योग्यता क्या है?

मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से कक्षा 10वीं से 12वीं पास महिला और पुरुष उम्मीदवार Bihar Home Guard Sipahi Bharti के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बिहार होमगार्ड का मासिक वेतन कितना है?

Bihar Home Guard Vacancy के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 3 के आधार पर 21700 रुपये से 69100 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।

बिहार होम गार्ड बहाली 2024 में कब होगी?

बिहार होमगार्ड विभाग द्वारा जल्द ही हजारों रिक्त पदों पर Bihar Home Guard Recruitment का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment