WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bihar OT Assistant Vacancy 2025: बिहार ओटी सहायक भर्ती के 1683 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 1 अप्रैल तक

Bihar OT Assistant Vacancy 2025: बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने शल्य कक्ष सहायक भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। यह भर्ती बिहार राज्य में ओटी सहायक के खाली पदों को भरने के लिए निकाली गई है। बिहार ओटी अस्सिटेंट भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 4 मार्च 2025 को जारी किया गया है। बिहार ओटी अस्सिटेंट वैकेंसी के लिए कोई भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

ओटी अस्सिटेंट पोस्ट के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में आमंत्रित किए गए हैं, उम्मीदवार तकनीकी सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर BTSC OT Assistant Online Form भर सकते हैं। हमने इस लेख में बिहार ओटी अस्सिटेंट नौकरी में फॉर्म भरने की विस्तृत जानकारी और आवेदन करने का सीधा लिंक नीचे दिया गया है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

ओटी सहायक भर्ती के लिए आवेदन पत्र 4 मार्च 2025 से आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 अप्रैल 2025 तक कभी भी ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा कर सकते हैं। स्टेट वाइज रोजाना सरकारी रोजगार और अपकमिंग वैकेंसी 2025 लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप टेलीग्राम चैनल ज्वॉइन कर सकते हैं।

Bihar OT Assistant Vacancy 2025
Bihar OT Assistant Vacancy 2025

Bihar OT Assistant Vacancy 2025 Highlight

Recruitment OrganizationBihar Technical Service Commission (BTSC)
Name Of PostOT Assistant
No Of Post1683
Apply ModeOnline
Last Date01 April 2025
Job LocationBihar
SalaryRs.52,00- 20,200/- (Pay L-5)
CategorySarkari Naukri

Bihar OT Assistant Vacancy 2025 Notification

बिहार ओटी अस्सिटेंट भर्ती की विज्ञप्ति 4 मार्च 2025 को जारी की गई है। इस भर्ती का आयोजन कुल 1683 खाली पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए किया जा रहा है। इस भर्ती के लिए कोई भी योग्य और इच्छुक महिला एवं पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 4 मार्च 2025 से शुरू कर दी गई है।

उम्मीदवारों को बिहार में ओटी अस्सिटेंट सरकारी नौकरी के लिए लिखित परीक्षा पास करनी होगी। अंतिम चयन के बाद अभ्यर्थियों को पे लेवल 5 के अनुसार अधिकतम 20200 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा। अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तारीख 1 अप्रैल 2025 तक कभी भी ओटी अस्सिटेंट पद के लिए फॉर्म लगा सकते हैं।

Read Also – RSSB नया एग्जाम कैलेंडर जारी, जाने विभिन्न भर्तियों की नई परीक्षा और रिजल्ट की तारीखें

Bihar OT Assistant Vacancy 2025 Last Date

बिहार ओटी अस्सिटेंट भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना 4 मार्च 2025 को जारी की गई है, इस नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 4 मार्च 2025 से शुरू कर दी गई है। अभ्यर्थी आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 अप्रैल 2025 तक कभी भी फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद Bihar OT Assistant Exam 2025 की तारीखों से जुड़ी सूचना अलग से नोटिफिकेशन जारी करके दी जाएगी।

EventDates
BTSC OT Assistant Notification Date04 March 2025
BTSC OT Assistant Form Start Date04 March 2025
BTSC OT Assistant Last Date01 April 2025
Bihar OT Assistant Admit CardComing Soon
BTSC OT Assistant Exam Date 2025Coming Soon

Bihar OT Assistant Vacancy 2025 Post Details

बिहार ओटी सहायक भर्ती 2025 का आयोजन 1683 खाली पदों को भरने के लिए किया जा रहा है। ओटी सहायक की यह भर्ती राज्य के चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में निकाली गई है। बिहार शल्य कक्ष सहायक भर्ती में अनारक्षित श्रेणी के लिए 658 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 165 पद, अनुसूचित जाति के लिए 270 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 18 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 304 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 212 पद और पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए 56 पद निर्धारित किए गए है।

CategoryApplication Fees
GEN/UR658
EWS165
SC270
ST18
EBC304
BC212
BC (Female)56
Grand Total1683

Bihar OT Assistant Vacancy 2025 Application Fees

इस भर्ती में जनरल, बीसी, ईबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए 600 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है, जबकि बिहार राज्य की स्थानीय सभी श्रेणियों की महिला अभ्यर्थी और एससी, एसटी श्रेणियों के लिए 150 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। वहीं अन्य राज्य से आवेदन करने वाले सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 600 रूपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी इस शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे।

CategoryApplication Fees
Gen/BC/EBC/EWSRs.600/-
SC/ST (Permanent Resident of Bihar)Rs.150/-
Reserved/Unreserved Category Female (Permanent Resident of Bihar)Rs.150/-
All Other State CandidatesRs.600/-
Payment ModeOnline

Bihar OT Assistant Vacancy 2025 Qualification

बिहार ओटी अस्सिटेंट भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान और अंग्रेजी विषय के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होने चाहिए। साथ ही आवेदकों के पास किसी संघ या बिहार अथवा किसी अन्य राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से ओटी अस्सिटेंट डिप्लोमा कोर्स या बैचलर्स ऑफ ओटी अस्सिटेंट टेक्नोलॉजी कोर्स सर्टिफिकेट होना चाहिए।

Bihar OT Assistant Vacancy 2025 Age Limit

इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है जबकि ऊपरी आयु सीमा श्रेणी अनुसार न्यूनतम 37 से लेकर 42 वर्ष तक निर्धारित की गई है। उम्र की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार आरक्षित वर्ग के सभी अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में विशेष छूट दी गई है।

CategoryUpper Age Limit
GEN (Male)37 Yrs
GEN (Female)40 years
BC/EBC (Male & Female)40 Yrs
SC/ST (Male & Female)42 Yrs

Bihar OT Assistant Salary

बिहार ऑपरेटिंग रूम असिस्टेंट भर्ती 2025 में अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 5 के अनुसार 5200 रूपये से अधिकतम 20200 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

Bihar OT Assistant Vacancy 2025 Selection Process

बिहार ऑपरेटिंग रूम असिस्टेंट भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, कार्य अनुभव, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा।

  • Written Exam (75 Marks)
  • Work Experience (25 Marks)
  • Document Verification
  • Medical Test

Bihar OT Assistant Exam Pattern & Syllabus 2025

  • बिहार ओटी अस्सिटेंट एग्जाम का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
  • परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रकार के पूछे जाएंगे।
  • बिहार शल्य कक्ष सहायक परीक्षा में कुल 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • जिसमें से 75 अंक लिखित परीक्षा के लिए और 25 अंक कार्य अनुभव के आधार पर तय किए गए है।
  • पेपर हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय दिया गया है।
  • ओटी सहायक परीक्षा में गलत उत्तर करने पर 0.25 अंकों का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।
  • Bihar OT Assistant Syllabus 2025 PDF Download करने के लिए उम्मीदवार तकनीकी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
  • इसके अलावा जल्द ही टेलीग्राम चैनल पर बिहार ओटी अस्सिटेंट सिलेबस की लिखित जानकारी शेयर की जाएगी।

Bihar OT Assistant Vacancy 2025 Documents

Bihar OT Assistant Online Form लगाने के लिए जरूरी दस्तावेज निम्नानुसार हैं:

  • 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • ओटी अस्सिटेंट डिप्लोमा या बैचलर्स ऑफ ओटी अस्सिटेंट टेक्नोलॉजी कोर्स सर्टिफिकेट
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर इत्यादि।

How to Apply for Bihar OT Assistant Vacancy 2025

शल्य कक्ष सहायक भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी यहां दी गई जानकारी का पालन कर सकते हैं:

  • Step: 1 सबसे पहले आप BTSC OT Assistant Online Apply लिंक पर क्लिक करें।
  • Step: 2 होमपेज पर To Register के नीचे दिए गए Click Here ऑप्शन पर पर क्लिक करें।
  • Step: 3 इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, इस फॉर्म में पूछी गई व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित पूरी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें, इसके बाद GENERATE OTP पर क्लिक करके प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।
  • इसके बाद “I Agree” बॉक्स पर क्लिक करके कैप्चा कोड दर्ज करते हुए Submit पर क्लिक कर दें।
  • Step: 4 पंजीकरण करने के बाद पिछले पृष्ठ पर वापस आकर Already Registered? To login के नीचे दिए गए Click Here  पर क्लिक करें।
  • Step: 5 अगले चरण में यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके Login पर क्लिक करें।
  • Step: 6 आवेदन फॉर्म में आवश्यक व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी ध्यानपूर्वक और सही-सही दर्ज करें।
  • Step: 7 अगले चरण में नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और शैक्षणिक योग्यता एवं कार्य अनुभव से जुड़े सभी दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • Step: 8 अंतिम चरण में श्रेणी अनुसार निर्धारित ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करके Submit पर क्लिक कर दें और आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।

Bihar OT Assistant Vacancy 2025 Apply Online

Bihar OT Assistant Notification PDF Click Here
Bihar OT Assistant Apply Online Click Here
To Registration Click Here
To Login Click Here
Official Website Click Here

Bihar OT Assistant Bharti 2025 – FAQ,s

बिहार ओटी अस्सिटेंट भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कब है?

उम्मीदवार 4 मार्च से आवेदन की अंतिम तिथि 1 अप्रैल तक कभी भी BTSC OT Assistant Bharti 2025 के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

बिहार ओटी अस्सिटेंट का मासिक वेतन कितना है?

BTSC OT Assistant Recruitment 2025 के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 5200 रूपये से 20200 रूपये तक मासिक वेतनमान दिया जाएगा।

बिहार ओटी अस्सिटेंट एग्जाम 2025 कब है?

BTSC OT Assistant Exam 2025 को लेकर फिलहाल तकनीकी आयोग द्वारा कोई सूचना जारी नहीं की गई है।

बिहार ओटी अस्सिटेंट एग्जाम 2025 कितने अंकों का होगा?

तकनीकी सेवा आयोग द्वारा BTSC OT Assistant Exam कुल 100 अंकों के लिए आयोजित किया जाएगा, जिसमे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।

क्या बिहार ओटी अस्सिटेंट एग्जाम 2025 में नेगेटिव मार्किंग होगी?

हां, गलत उत्तर करने पर तकनीकी सेवा आयोग द्वारा बिहार ओटी अस्सिटेंट बहाली 2025 की परीक्षा में 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग लागू की गई है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment