WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

DSSSB Exam Calendar 2025: डीएसएसएसबी नया एग्जाम कैलेंडर जारी, जाने परीक्षा की तारीखें

DSSSB Exam Calendar 2025: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा DSSSB New Exam Calendar जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा कैलेंडर 6 मार्च 2025 को जारी किया गया है। बता दें कि चयन बोर्ड ने एग्जाम कैलेंडर अप्रैल 2025 में होने वाली परीक्षाओं के लिए जारी किया है। चयन बोर्ड द्वारा इन परीक्षाओं की शुरुआत 1 अप्रैल से की जा रही है। यह परीक्षाएं 22 जून 2025 तक चलेंगी।

उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से DSSSB Exam Calendar 2025 PDF Download कर सकते है। इस एग्जाम डेट कैलेंडर में उम्मीदवार विभिन्न भर्तियों की परीक्षा तिथियां आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके अलावा हमने इस आर्टिकल में डीएसएसएसबी परीक्षा कैलेंडर डाउनलोड करने का लिंक और पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel
DSSSB Exam Calendar 2025
DSSSB Exam Calendar 2025

DSSSB Exam Calendar 2025 Highlight

Exam OrganizationDelhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB)
Name Of ExamVarious Posts
Exam Date01 April to 22 June 2025
Exam ModeOnline (CBT)
CategoryDSSSB Exam Date 2025

DSSSB Exam Calendar 2025 Update

DSSSB द्वारा 6 मार्च 2025 को विभिन्न स्तरीय भर्तियों के लिए नया परीक्षा कैलेंडर 2025 जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा परीक्षाओं का आयोजन अप्रैल से लेकर जून 2025 तक किया जाएगा। आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं की तिथियां दी गई हैं। ये परीक्षाएं ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट के रूप में कराई जाएंगी।

DSSSB एग्जाम की फर्स्ट शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक चलेगी, जबकि सेकंड शिफ्ट दोपहर 1:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चलेगी, वहीं थर्ड शिफ्ट शाम 5:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक चलेगी। उम्मीदवार अपने पद के नाम और पोस्ट कोड के अनुसार अपने पेपर का टाइम टेबल और परीक्षा की तारीखें आसानी से चेक कर सकते हैं।

Read Also – RSSB नया एग्जाम कैलेंडर जारी, जाने विभिन्न भर्तियों की नई परीक्षा और रिजल्ट की तारीखें

DSSSB Exam Calendar 2025 Date

डीएसएसएसबी द्वारा 1 अप्रैल से 22 जून 2025 तक विभिन्न स्तरीय परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि यह परीक्षाएं 1 अप्रैल, 11 अप्रैल, 12 अप्रैल, 23 ​​अप्रैल, 24 अप्रैल, 6 जून, 8 जून और 22 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। DSSSB परीक्षाएं सीबीटी मोड में ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी। अभ्यर्थी अपने विज्ञापन संख्या, पोस्ट कोड और पोस्ट नाम के अनुसार परीक्षा तारीखें और समय यहां चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर DSSSB एडमिट कार्ड प्रिंटआउट और एक फोटो युक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को परीक्षा से जुड़ी सभी गाइडलाइन का भी पालन करना भी अनिवार्य है।

Name Of PostExam DateDepartment
DSSSB Assistant(OT/CSSD) Exam Date01-04-2025H&FW
DSSSB Auxiliary Nurse/Midwife Exam Date11-04-2025MCD/NDMC
DSSSB Music Teacher Exam Date23-04-2025Dte. of Education
Music Teacher Exam Date23-04-2025Dte. of Education
Technical Assistant (OT/CSSD) Exam Date23-04-2025H&FW
Music Teacher Exam Date23-04-2025Dte. of Education
Technician(OT/CSSD) Exam Date23-04-2025H&FW
DSSSB Lab Assistant (Gr.IV) Exam Date24-04-2025H&FW
DSSSB Lab Assistant (Gr.IV) Exam Date24-04-2025H&FW
DSSSB Assistant Dietician Exam Date24-04-2025H&FW
DSSSB Radiographer Exam Date24-04-2025H&FW
DSSSB Junior Environmental Engineer Exam Date06-06-2025DPCC
DSSSB Junior Environmental Engineer Exam Date08-06-2025DPCC
DSSSB Dental Operating Room Assistant Gr III Exam Date08-06-2025NDMC
DSSSB Lab Technician (Group-III) (Cardiology etc.), Lab Technician (Group-IV) (Biochemistry etc.), Lab Technician & Laboratory Technician Exam Date22-06-2025H&FW/NDMC/Drugs Control Deptt.
DSSSB Architectural Assistant Exam Date22-06-2025NDMC
DSSSB Process Server Exam Date22-06-2025District & Sessions Courts/Family Courts

How to Check DSSSB Exam Calendar 2025

  • सबसे पहले डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर Notification ऑप्शन पर क्लिक करिए।
  • इसके बाद आप Exam Date Schedule April & June 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही आपके मोबाइल अथवा लैपटॉप में DSSSB Exam Calendar PDF Download हो जाएगी।
  • इस पीडीएफ में आप पद अनुसार निर्धारित विभिन्न परीक्षा की तारीखें आसानी से चेक कर सकते हैं।

DSSSB Admit Card 2025

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा विभिन्न विभागों की परीक्षाओं के लिए परीक्षा की तारीखें 6 मार्च 2025 को जारी कर दी गई है। जिसके लिए चयन बोर्ड ने 6 मार्च को DSSSB परीक्षा कैलेंडर जारी किया है, अभ्यर्थी परीक्षा तिथि के अनुसार अपनी तैयारी और रिवीजन जारी रख सकते है। इन परीक्षाओं के लिए बोर्ड द्वारा DSSSB एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से लगभग 5 दिन पहले पोर्टल पर जारी कर दिए जाएंगे, जिन्हें अभ्यर्थी अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से चेक कर सकेंगे।

DSSSB Exam Calendar 2025 Check

DSSSB Exam Calendar PDF Download

Official Website

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment