WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

CBSE Junior Assistant And Superintendent Vacancy 2025: सीबीएसई कनिष्ठ सहायक और अधीक्षक भर्ती की 212 पदों पर विज्ञप्ति जारी, योग्यता 12वीं पास

CBSE Junior Assistant And Superintendent Vacancy 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा बंपर पदों पर भर्ती निकाली गई है। सीबीएसई अधीक्षक और जूनियर सहायक भर्ती के लिए विज्ञप्ति 1 जनवरी 2025 को जारी की गई है। सीबीएसई भर्ती के लिए किसी भी राज्य के योग्य और इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवार आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

सीबीएसई अधीक्षक भर्ती 2025 के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं, उम्मीदवार सीबीएसई रिक्रूटमेंट पोर्टल पर विजिट कर CBSE Junior Assistant & Superintendent Online Form जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की विस्तृत जानकारी सहित अप्लाई का डायरेक्ट लिंक इस लेख में दिया गया है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

सीबीएसई जूनियर अस्सिटेंट और सुप्रिटेंडेंट वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 जनवरी 2025 से शुरू कर दी गई है। योग्य उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 तक कभी भी अप्लाई कर सकते हैं। रोजाना Upcoming Vacancies 2025 और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स अपडेटेड के लिए उम्मीदवार जीनियस जानकारी टेलीग्राम चैनल ज्वॉइन कर सकते हैं।

CBSE Junior Assistant And Superintendent Vacancy 2025
CBSE Junior Assistant And Superintendent Vacancy 2025

CBSE Junior Assistant And Superintendent Vacancy 2025 Highlight

Recruitment OrganizationCentral Board of Secondary Education (CBSE)
Name Of PostJunior Assistant & Superintendent
No Of Post212
Apply ModeOnline
Last Date31 January 2025
Job LocationAll India
SalaryRs.19,900- 1,12,400/-
CategorySarkari Naukri

CBSE Junior Assistant And Superintendent Vacancy 2025 Notification

सीबीएसई जूनियर असिस्टेंट और सुप्रिटेंडेंट भर्ती का आयोजन 212 पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए किया जा रहा है। इस भर्ती के लिए सभी राज्यों के योग्य महिला पुरुष अभ्यर्थी आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। भारत में कहीं भी क्षेत्रीय कार्यालयों में CBSE सरकारी नौकरी के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा पास करनी होगी। इस परीक्षा का आयोजन दो चरणों में ऑनलाइन किया जाएगा, पहले चरण की परीक्षा टीयर I और दूसरे चरण की परीक्षा टीयर II होगी।

Read Also – SBI बैंक पीओ नए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, यहां से करें डाउनलोड

उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 31 जनवरी 2025 तक का अवसर दिया गया है। सीबीआई जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 2 के आधार पर 19900 रूपये से 63200 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा। जबकि सीबीआई सुप्रिटेंडेंट भर्ती में सलेक्शन पर पे लेवल 6 के अनुसार 35400 रूपये से 112400 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

CBSE Junior Assistant And Superintendent Vacancy 2025 Last Date

इस भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना 1 जनवरी 2025 को पोर्टल पर जारी की गई है। नोटिफिकेशन जारी करने के बाद आवेदन प्रक्रिया 2 जनवरी से शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार आवेदन करने की लास्ट डेट 31 जनवरी 2025 तक कभी भी CBSE Junior Assistant Online Form और CBSE Superintendent Online Form जमा कर सकते हैं।

EventDates
CBSE JA & Superintendent Form Start01 Jan 2025
CBSE JA & Superintendent Last Date31 Jan 2025
CBSE JA & Superintendent Exam DateComing Soon

CBSE Junior Assistant And Superintendent Recruitment 2025 Post Details

सीबीएसई द्वारा देश के विभिन्न सरकारी कार्यालय में जूनियर अस्सिटेंट भर्ती और सुप्रिटेंडेंट भर्ती के 212 पदों आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सुप्रिटेंडेंट भर्ती के लिए 142 पद निर्धारित किए गए है, अधीक्षक पद के तहत सामान्य अनारक्षित श्रेणी के लिए 59 पद, अनुसूचित जाति के लिए 21 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 10 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 38 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 14 पद निर्धारित किए गए है।

वहीं सीबीएसई जूनियर असिस्टेंट वैकेंसी के कुल 70 पद रखे गए है जिसमें यूआर श्रेणी के लिए 5 पद, एससी के लिए 9 पद, एसटी के लिए 9 पद, ओबीसी के लिए 34 पद और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 13 पद निर्धारित किए गए है।

CBSE Junior Assistant And Superintendent Vacancy 2025 Application Fees

सीबीएसई जूनियर अस्सिटेंट और सुप्रिटेंडेंट भर्ती में जनरल, ओबीसी और EWS श्रेणियों के लिए 800 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विकलांग अभ्यर्थी, सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवार और भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों के लिए आवेदन प्रक्रिया निशुल्क रखी गई है। उम्मीदवारों को इस शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

CategoryApplication Fees
OBC/GEN/EWSRs.800/-
SC/ST/PwBD/ESM/FemaleRs.0/-
Payment ModeOnline

CBSE Junior Assistant And Superintendent Vacancy 2025 Qualification

CBSE Superintendent Recruitment के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण होने चाहिए, साथ ही अभ्यर्थियों को एमएस ऑफिस जैसे कंप्यूटर अनुप्रयोगों का कार्यसाधक ज्ञान होना आवश्यक है। जबकि CBSE Junior Assistant Vacancy के लिए इच्छुक उम्मीदवार मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान से कक्षा 12वीं पास होने चाहिए, साथ ही अभ्यर्थियों की कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।

CBSE Junior Assistant And Superintendent Vacancy 2025 Age Limit

सीबीएसई सुप्रिटेंडेंट भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई है। जबकि सबसे जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष रखी गई है। दोनों भर्तियों के लिए उम्र की गणना 31 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में विशेष छूट दी गई है।

CBSE Junior Assistant And Superintendent Vacancy 2025 Selection Process

सीबीएसई सुप्रिटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा।

  • Written Test
  • Skill Test
  • Document Verification
  • Medical Test

CBSE Superintendent Exam Pattern 2025

Tier-1:Objective (MCQ) type (OMR Based) Examination

  • सीबीएसई सुप्रिटेंडेंट प्रीलिम्स एग्जाम 225 ऑनलाइन माध्यम से आयोजित करवाया जाएगा।
  • परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रकार के पूछे जाएंगे।
  • प्रारंभिक परीक्षा में समसामयिक मामले, सामान्य जागरूकता, सामान्य मानसिक योग्यता, सामान्य बुद्धि, तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक योग्यता, अंकगणितीय और संख्यात्मक क्षमता, डेटा व्याख्या, जनरल हिंदी, अंग्रेजी, कंप्यूटर दक्षता विषयों को शामिल किया गया है।
  • पेपर करने के लिए अभ्यर्थियों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • यह पेपर कुल 450 अंकों का होगा, जिसमें विभिन्न विषयों से 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
SubjectQuestionsMarks
Current Affairs, General Awareness3090
General Mental Ability, General Intelligence, Logical Reasoning & Analytical Ability3090
Arithmetical & Numerical Ability, Data Interpretation3090
General Hindi, English3090
Computer Proficiency3090
Total150450

Tier II: Objective type (OMR Based) & Descriptive (Written) Examination:

  • सीबीएसई सुप्रिटेंडेंट मैंस एग्जाम में सभी प्रश्न वर्णनात्मक पूछे जाएंगे, अर्थात इन प्रश्नों के उत्तर एक से अधिक शब्दों में देने होंगे।
  • मुख्य परीक्षा में समसामयिक मामले, भारतीय इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था और राजनीति विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
SubjectQuestionMarks
Current Affairs1450
Indian History And Culture0832
Indian Economy0832
Indian Geography0832
Science & Technology0832
Concepts, Issues and Dynamics of Public Administration and Management Course1244
Constitution Of India, Polity, Governance1244
English Language And Comprehension1034
Total80300

CBSE Junior Assistant Exam Pattern 2025

  • सीबीएसई जूनियर असिस्टेंट परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रकार के पूछे जाएंगे।
  • यह परीक्षा केवल एक ही चरण में आयोजित की जाएगी।
  • इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, तर्क और गणितीय क्षमता,
  • अंग्रेजी, हिंदी और कंप्यूटर की मूल बातें जैसे विषयों को शामिल किया गया है।
  • जूनियर असिस्टेंट का पेपर कुल 300 अंकों का होगा, जिसमे विभिन्न विषयों से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • पेपर करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
SubjectQuestionMarks
सामान्य ज्ञान, समसामयिक मामले और सामान्य पर्यावरण के बारे में जागरूकता3090
तर्क और गणितीय क्षमता2575
सामान्य हिंदी और अंग्रेजी2575
कंप्यूटर संचालन का बुनियादी ज्ञान1030
स्कूल शिक्षा, परीक्षा के बारे में जागरूकता बोर्ड और उसका प्रशासन1030
Total 100 300

Note: CBSE Junior Assistant And Superintendent Syllabus 2025 Download करने का सीधा लिंक और सीबीएसई जूनियर सहायक और अधीक्षक सिलेबस की लिखित जानकारी जल्द ही टेलीग्राम चैनल पर शेयर की जाएगी।

CBSE Junior Assistant And Superintendent Vacancy 2025 Document

सीबीएसई जूनियर सहायक और अधीक्षक ऑनलाइन फॉर्म लगाने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नानुसार हैं:

  • आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं मार्कशीट
  • कक्षा 12वीं मार्कशीट (जूनियर असिस्टेंट)
  • स्नातक मार्कशीट (अधीक्षक)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल एड्रेस
  • हस्ताक्षर
  • अन्य दस्तावेज यदि लागू हो इत्यादि।

How to Apply for CBSE Junior Assistant And Superintendent Vacancy 2025

सीबीएसई जूनियर असिस्टेंट और अधीक्षक भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले सीबीएसई जूनियर अस्सिटेंट और सुप्रिटेंडेंट भर्ती आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • Step: 2 होमपेज पर भर्तियों की सूची में “Online applications for direct recruitment for the post of Superintendent and Junior Assistant” पर क्लिक करें।
  • Step: 3 नए यूजर के तौर पर आवश्यक जानकारी और ओटीपी वेरीफाई करते हुए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
  • Step: 4 पंजीकरण संख्या, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Login करें।
  • Step: 5 जिस पद के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं उस पद का चयन करके आवेदन पत्र में व्यक्तिगत जानकारी के साथ ही शैक्षणिक योग्यता विवरण दर्ज करें।
  • Step: 6 पद अनुसार आवश्यक सभी दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • Step: 7 इसी तरह से पासपोर्ट आकार की फोटो और हस्ताक्षर इत्यादि को भी स्कैन करके अपलोड करें।
  • Step: 8 अंतिम चरण में श्रेणी अनुसार निर्धारित ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करके Submit पर क्लिक कर दें।
  • Step: 9 भविष्य में आवेदन पत्र के उपयोग हेतु इसका प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

CBSE Junior Assistant And Superintendent Vacancy 2025 Apply Online

CBSE JA & Superintendent Notification PDFClick Here
CBSE JA & Superintendent Apply Online Click Here
Telegram ChannelClick Here

CBSE Junior Assistant And Superintendent Bharti 2025 – FAQ,s

सीबीआई जूनियर असिस्टेंट और सुप्रिटेंडेंट भर्ती 2025 की लास्ट डेट कब है?

CBI Junior Assistant and Superintendent Vacancy के लिए उम्मीदवार 2 जनवरी से अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 तक कभी भी आवेदन जमा कर सकते है।

सीबीआई जूनियर असिस्टेंट और सुप्रिटेंडेंट का मासिक वेतन कितना है?

CBI Junior Assistant Recruitment के लिए चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 2 के आधार पर 19900 रूपये से 63200 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा। जबकि CBI Superintendent Vacancy में सलेक्ट अभ्यर्थियों को पे लेवल 6 के अनुसार 35400 रूपये से 112400 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment