Digilocker Account Kaise Banaye 2025: सभी दस्तावेजों को फिजिकली संभालकर रखने के झंझट से झुटकारा पाने के लिए डिजिलॉकर अकाउंट होना जरूरी है, क्योंकि डिजिलॉकर अकाउंट में आप अपने किसी भी डॉक्यूमेंट को सेव करके सालों तक बिना टेंशन के रख सकते है। इस एप्लीकेशन में आप किसी भी सरकारी दस्तावेज को मिनटों में डाउनलोड कर सकते है।
ऐसे में आज के टाइम में सभी के पास अपना डिजिलॉकर अकाउंट होना चाहिए। Create a DigiLocker Account की विस्तृत और सटीक जानकारी हमने इस लेख में दी है जिसके माध्यम से आप आसानी से Digilocker Account Kaise Banaye के बारे में जान सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है घर बैठे आप यह अकाउंट बना सकते है।
डिजिलॉकर अकाउंट क्रिएट करने के लिए आपके पास आपका आधार कार्ड और उसमें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना आवश्यक है। आधार संख्या दर्ज करने के बाद ओटीपी वेरीफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर होना आवश्यक है। रोजाना ऐसी ही अन्य टेक्निकल अपडेट और अपकमिंग जॉब्स न्यूज के लिए आप टेलीग्राम चैनल ज्वॉइन कर सकते हैं। डिजिलॉकर अकाउंट बनाने के लिए जरूरी एप्लीकेशन का लिंक नीचे दिया गया है।
Digilocker Account Kaise Banaye 2025 Highlight
Name Of Article | Digilocker Account Kaise Banaye |
Application Name | DigiLocker App |
Who Can Create Account | All Indian |
Account Creation Process | Online |
Category | Latest Technical Updates |
Digilocker Account Kaise Banaye 2025 – डिजिलॉकर अकाउंट बनाएं चुटकियों में
इस लेख में डिजिलॉकर अकाउंट बनाने की संपूर्ण स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्रदान की गई है, जिसके जरिए कोई भी युवा चुटकियों में Digilocker Account Create कर सकते हैं। आज के समय में डिजिलॉकर अकाउंट होना बेहद जरूरी है क्योंकि फिजिकली कागजी दस्तावेजों को हर कहीं लेकर घूमना इतना आसान नहीं है लेकिन डिजिलॉकर अकाउंट में आप कोई भी दस्तावेज बिना किसी परेशानी के रख सकते हैं
और चुटकियों में किसी भी डॉक्यूमेंट को इस एप्लीकेशन में डाउनलोड भी कर सकते हैं। डिजिलॉकर अकाउंट बनाना बहुत आसान है, दो-तीन स्टेप्स को पूरा करके आप आसानी से डिजिलॉकर अकाउंट बना सकते हैं। यह अकाउंट आप अपने फोन से ही बना सकते है, डिजिलॉकर अकाउंट कैसे बनाएं? इसके लिए क्रिएटर इस आर्टिकल में उपलब्ध जानकारी का पालन कर सकते हैं।
Read Also – आधार कार्ड में ऑनलाइन फोटो अपडेट या चेंज कैसे करें, जानें स्टेप बाय स्टेप
Digilocker Account Kaise Banaye 2025 – डिजिलॉकर अकाउंट बनाने के लिए दस्तावेज
डिजिलॉकर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए-
- आधार कार्ड
- आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- आधार संख्या और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए कोई भी नागरिक अपना डिजिलॉकर अकाउंट कभी भी बना सकते है।
Digilocker Account Kaise Banaye 2025 – डिजिलॉकर अकाउंट कैसे बनाएं?
डिजिलॉकर अकाउंट बनाने के लिए आप स्टेप बाय स्टेप इस जानकारी का पालन कर सकते हैं:
CREATE AN ACCOUNT (पंजीकरण करना):
- Step: 1 सबसे पहले आप Google Play Store पर जाएं।
- Step: 2 गूगल प्ले स्टोर पर जाने के बाद सर्च बार पर टैब करके DigiLocker Account App लिख कर सर्च करें।
- Step: 3 इसके बाद सेकंड नंबर ऐप के सामने Install पर क्लिक करें।
- Step: 4 इंस्टॉल करने के बाद इस एप्लीकेशन को ओपन करके मांगी गई संपूर्ण परमिशन को एलाऊ करते जाएं।
- Step: 5 इसके बाद OPEN के ऑप्शन पर क्लिक करते ही इसका डैशबोर्ड इस तरह से खुल जाएगा।
- Step: 6 इतना करते ही आपके सामने डिजिलॉकर ऐप का होमपेज कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा-
- Step: 7 इस एप्लीकेशन के होमपेज पर Get Started विकल्प पर क्लिक करें।
- Step: 8 इसके तुरंत बाद आपको एक नया पेज दिखाई देगा, इस पेज में आप Create An Account पर क्लिक करें।
- Step: 9 क्लिक करने के बाद नया रजिस्ट्रेशन करने का पेज खुल जाएगा, इस फॉर्म में क्रिएटर का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जन्म तिथि और नया MPIN दर्ज करके Submit पर क्लिक करें।
- Step: 10 सबमिट पर क्लिक करते ही आपका यूजर नेम और पासवर्ड तैयार हो जाएगा, इसी यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए आपको डिजिलॉकर में साइन इन करना है।
SIGN IN (लॉगिन करना):
- Step: 1 सबसे पहले डिजिलॉकर ऐप को ओपन करें, फिर यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करके Sign In पर क्लिक कर दें।
- Step: 2 यदि आपको यूजरनेम और पासवर्ड समझ नहीं आता है तो आप आधार नंबर अथवा आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी वेरीफिकेशन के जरिए भी साइन इन कर सकते है।
- Step: 3 साइन इन करते हो इस एप्लीकेशन का होमपेज कुछ इस प्रकार दिखाई देगा, जिसमें आपका नाम और आधार वाला फोटो भी दिखाई देगा –
- Step: 4 अब आपको जो भी डॉक्यूमेंट डाउनलोड करना है उसके लिए नीचे दिए सर्च बार पर क्लिक करके संबंधित डॉक्यूमेंट का नाम टाइप करके नीचे दिखने वाले उसी नाम पर क्लिक करें।
- Step: 5 यहां आपको अपना नाम और जन्म तिथि के साथ पूछी गई अन्य जानकारी दर्ज करके Get Document पर क्लिक कर देना है।
- Step: 6 क्लिक करते ही आपके सामने My Issued Documents का पेज ओपन हो जाएगा।
- Step: 7 इस पेज में आपको अपने डाउनलोड किए गए दस्तावेजों लिस्ट दिखाई देगी, यहां आप किसी भी डॉक्यूमेंट पर क्लिक करके डिटेल्स चेक कर सकते है।
- Step: 8 यहां से आप थ्री लाइन पर क्लिक करके किसी भी डॉक्यूमेंट को फाइल मैनेजर में डाउनलोड कर सकते है और प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं।