WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Namo Saraswati Scholarship Yojana 2024: नमो सरस्वती योजना में छात्राओं मिल रही 25000 रुपये तक की छात्रवृत्ति, ऐसे लाभ उठाएं

Namo Saraswati Scholarship Yojana 2024: राज्य सरकार द्वारा लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहयोग हेतु नमो सरस्वती छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है, जिसमें योग्य छात्राओं सरकार द्वारा 25000 रुपये तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। दरअसल यह योजना गुजरात सरकार द्वारा लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने मे सहयोग के लिए और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

यह स्कॉलरशिप स्कूली छात्राओं को प्रत्येक वर्ष दी जाती है, ताकि वह अपनी आगे की पढ़ाई बिना किसी समस्या के पूरी कर सके। लड़कियों को 25000 रुपये की छात्रवृत्ति मिलने से किसी भी अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेकर हाई एजुकेशन जारी रख सकती है। नमो सरस्वती 25000 छात्रवृत्ति योजना का लाभ केवल 11वीं और 12वीं कक्षा की छात्राओं को दिया जा रहा है। बता दें कि कक्षा 11वीं की छात्राओं को 10000 रुपये और कक्षा 12वीं की छात्राओं को 15000 रुपये दिए जाते हैं।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

इस प्रकार दो वर्ष में पच्चीस हजार रुपये की छात्रवृत्ति बालिकाओं के खाते में ट्रांसफर की जाती है। गुजरात नमो सरस्वती योजना के लिए योग्यता, पात्रता, जरूरी दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है। इसी प्रकार की अन्य सरकारी और निजी छात्रवृत्ति योजनाओं और भर्तियों से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैनल जॉइन कर सकते हैं।

Namo Saraswati Scholarship Yojana
Namo Saraswati Scholarship Yojana

Namo Saraswati Scholarship Yojana Highlight

Scheme OrganizerState Government Of Gujarat
Name Of SchemeNamo Saraswati Scholarship
Apply ModeOnline
Yojana Start Year2024
Who Can ApplyOnly Gujarat State Girls
Scholarship AmountClass 11th – Rs.10,000/-
Class 12th – Rs.15,000/-
CategoryGovt Yojana

नमो सरस्वती स्कॉलरशिप योजना 2024 क्या है

गुजरात के वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई द्वारा 2 फरवरी 2024 को सत्र 2024-25 के लिए 3 नई कल्याणकारी सरकारी योजनाओं की शुरुआत करने की घोषणा की गई। इन कल्याणकारी गवर्नमेंट स्कीम में से ही एक योजना ‘नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना’ है जिसे सम्पूर्ण गुजरात में शुरू किया गया है।

नमो सरस्वती विज्ञान साधना स्कीम राज्य की बालिकाओं के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजना साबित होगी। इस योजना के क्रियान्वयन के दौरान नमो सरस्वती मेरिट योजना के निम्नलिखित नाम रखे गए हैं, जो इस प्रकार हैं:-

  • नमो सरस्वती मेरिट छात्रवृत्ति योजना
  • નમો સરસ્વતી મેરિટ શિષ્યવૃત્તિ યોજના
  • गुजरात विज्ञान साधना मेरिट छात्रवृत्ति योजना
  • गुजरात विज्ञान साधना मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम
  • नमो सरस्वती योजना
  • नमो सरस्वती स्कीम
  • नमो सरस्वती स्कॉलरशिप योजना
  • नमो सरस्वती विज्ञान स्कीम

नमो सरस्वती छात्रवृत्ति योजना 2025 के लिए जल्द ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Namo Saraswati Scholarship Yojana Last Date

नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना 2024 के लिए आवेदन करने की तारीखें निम्नानुसार है।

GNSVSY Announcement02/02/2024
Gujarat NSVSY Form StartComing Soon
Gujarat NSVSY Last Date 2024Coming Soon
GNSVSY Merit List Release DateComing Soon

Namo Saraswati Scholarship Yojana Features & Objective

गुजरात सरकार द्वारा नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना 2024-25 शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में कक्षा 10वीं उत्तीर्ण करने वाली लड़कियों को कक्षा 11वीं में साइंस सब्जेक्ट लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। નમો સરસ્વતી વિજ્ઞાન સાધના મેરિટ શિષ્યવૃત્તિ યોજના का संचालन गुजरात सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है।

11वीं कक्षा में विज्ञान विषय चुनने से लाभार्थी बालिकाओं के पास प्रौद्योगिकी और विज्ञान के क्षेत्र में अपने भविष्य के लिए अनेक अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। इस योजना के सफल संचालन के लिए राज्य सरकार ने वर्ष 2024-2025 के लिए 250 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। 12 मार्च 2024 को शिक्षा विभाग द्वारा नमो सरस्वती योजना के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए। इस योजना की घोषणा 2 फरवरी 2024 को की गई है।

राज्य सरकार का उद्देश्य नमो सरस्वती छात्रवृत्ति योजना को लागू करके राज्य में विज्ञान विषयों में अपनी पढ़ाई करने वाली 200000 छात्राओं की संख्या को बढ़ाकर 500000 तक पहुंचाना है। इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा कक्षा 10वीं उत्तीर्ण करके कक्षा 11वीं में विज्ञान विषय चुनने वाली छात्राओं को 2 वर्ष तक कुल 25 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। लाभार्थी बालिकाओं को छात्रवृत्ति के रूप में कक्षा 11वीं में 10000 रुपये और कक्षा 12वीं में 15000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

Namo Saraswati Scholarship Yojana मे पैसे कैसे मिलेंगे

नमो सरस्वती छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत दी जाने वाली वार्षिक छात्रवृत्ति सीधे बालिकाओं के बैंक खातों में निम्नलिखित तरीके से ट्रांसफर की जाएगी।

  • कक्षा 11वीं में 10 माह तक – 1,000/- प्रति माह (कुल ₹10,000/-)
  • कक्षा 12वीं में 10 महीने तक – 1,000/- प्रति माह (कुल ₹10,000/-)
  • शेष 5000 रुपये की छात्रवृत्ति राशि छात्राओं के कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

Namo Saraswati Scholarship Yojana Eligibility Criteria

नमो सरस्वती छात्रवृत्ति योजना 2024-2025 में छात्रवृत्ति का लाभ केवल उन्हीं लड़कियों को मिलेगा जो 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद 11वीं कक्षा में एडमिशन लेते समय विज्ञान विषय का चुनाव करेगी।

  • आवेदक छात्राएं गुजरात राज्य की स्थानीय निवासी होनी चाहिए।
  • નમો સરસ્વતી શિષ્યવૃત્તિ યોજના में राज्य की किसी भी श्रेणी की 11वीं में विज्ञान विषय सलेक्ट वाली छात्राएं अप्लाई कर सकती है।
  • लाभार्थी छात्राओं को छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज आवेदन के समय प्रस्तुत करने होंगे।
  • छात्राओं के परिवार की वार्षिक आय 2 या ढाई लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
  • इस योजना में सरकारी स्कुल और प्राइवेट स्कुल किसी में संस्थान की छात्राएं लाभ उठा सकती है।
  • लाभार्थी छात्राएं गरीब या मध्यम वर्गीय परिवार से होनी चाहिए।
  • लाभार्थी बालिकाएं कक्षा 11वीं या कक्षा 12वीं में नियमित अध्ययनरत होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्राओं को विज्ञान का चुनाव करना अनिवार्य है।
  • शैक्षणिक योग्यता के अंतर्गत बालिकाओं को कक्षा 10वीं में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने जरूरी है।

Namo Saraswati Scholarship Yojana Amount Details

गुजरात नमो सरस्वती छात्रवृत्ति योजना 2024-2025 के अंतर्गत हर साल उन सभी लाभार्थी छात्राओं को निम्नलिखित छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाएगी, जिन्होंने कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं में विज्ञान विषय का चुनाव किया है।

Class Scholarship Amount
11वीं कक्षा₹10,000/- प्रति वर्ष
12वीं कक्षा₹15,000/- प्रति वर्ष
कक्षा 11वीं + कक्षा 12वीं₹25,000/- दो वर्ष में

Namo Saraswati Scholarship Yojana Documents

नमो सरस्वती छात्रवृत्ति योजना 2024 गुजरात के अंतर्गत छात्रवृत्ति के रूप में वार्षिक वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए लाभार्थी बालिकाओं के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना जरूरी है।

  • गुजरात निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र। (यदि लागू हो)
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र
  • बालिका का आधार कार्ड
  • छात्रा का बैंक खाता विवरण
  • लाभार्थी के माता-पिता का आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं की अंकतालिका (11वीं के लिए)
  • कक्षा 10वीं + 11वीं अंकतालिका (12वीं के लिए)
  • स्कुल आईडी संख्या
  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • सक्रिय मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर इत्यादि।

अन्य सरकारी योजनाएं –

How To Apply Namo Saraswati Scholarship Yojana

गुजरात नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप दी गई आवेदन प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले गुजरात नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • Step: 2 होमपेज पर आप कक्षा 11वीं 12वीं छात्रवृत्ति योजना विवरण चेक करके इस योजना के लिए ‘Namo Saraswati Scheme’ के सामने “Apply Online” पर क्लिक करें।
  • Step: 3 इसके बाद आपके सामने नमो सरस्वती छात्रवृत्ति ऑनलाइन फॉर्म का पेज खुलेगा, इसमें आवश्यक व्यक्तिगत, शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करें।
  • Step: 4 आवश्यक दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर इत्यादि स्कैन करके अपलोड करें।
  • Step: 5 दर्ज की गई जानकारी को आप एक बार अच्छे से चेक कर लें, इसके बाद “Submit” पर क्लिक कर दें।

Namo Saraswati Scholarship Yojana Apply Online

Namo Saraswati Yojana ApplyActive Soon
Namo Saraswati Merit List CheckRelease Soon
GNSVSY Official PortalWill Launch Soon
Telegram ChannelClick Here

નમો સરસ્વતી શિષ્યવૃત્તિ યોજના – FAQs

नमो सरस्वती छात्रवृत्ति योजना क्या है?

लड़कियों को विज्ञान विषय मे अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु शुरू की गई यह एक गुजरात की कल्याणकारी योजना है। इसमे छात्राओं को 11वीं में विज्ञान विषय के साथ एडमिशन लेने पर 10000 रुपये और सफलतापूर्वक कक्षा 12वीं में एडमिशन लेने पर 15000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस प्रकार 11वीं और 12वीं में Namo Saraswati Scheme के अंतर्गत 2 साल में 25000 रुपये छात्रवृत्ति दी जाती है।

नमो सरस्वती छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्रता क्या है?

Namo Saraswati Yojana के लिए केवल गुजरात राज्य की कक्षा 11वीं में विज्ञान विषय लेने वाली छात्राओं को पात्र माना गया है।

नमो सरस्वती छात्रवृत्ति योजना में कितने रुपये मिलेंगे?

Gujarat Namo Saraswati Yojana के अंतर्गत कक्षा 11वीं में 10000 और कक्षा 12वीं में 15000 कुल 2 वर्ष में 25,000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती है।

नमो सरस्वती छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

इसके लिए अभी पोर्टल लॉन्च नहीं किया गया है। लाभार्थी स्टूडेंट्स आवेदन शुरू होने के बाद Gujarat NSVSY Official Website जाकर नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment