Padho Pardesh Yojana 2024: पढ़ो परदेश योजना स्टुडेंट्स के हित में भारतीय केंद्र सरकार द्वारा शुरु की गई है। जिसके अन्तर्गत विदेश में एम.फिल, मास्टर अथवा पीएचडी की डिग्री प्राप्त करने के इच्छुक अल्पसंख्यक स्टुडेंट्स को ब्याज सब्सिडी उपलब्ध कराई जाती है।
Study Abroad Yojana का मुख्य उद्देश्य अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से संबंधित होनहार स्टुडेंट्स को ब्याज सब्सिडी प्रदान करके आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाना है, जिससे उन्हें विदेश में उच्च शिक्षा के लिए बेहतर अवसर मिल और उनके लिए रोजगार अवसरों में वृद्धि हो।
स्टडी एब्रॉड योजना के लिए पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है। ऐसी ही अन्य सरकारी सबसिडी लोन योजना अथवा स्कॉलरशिप योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम अथवा व्हाट्सएप चैनल को ज्वॉइन कर सकते हैं।
Padho Pardesh Yojana 2024 Highlights
Recruitment Organization | Government of India Ministry of Minority Affairs |
Name Of Scheme | Padho Pardesh |
Apply Mode | Online |
Yojana Start | June, 2006 |
Loan Amount | Max. 20 Lakh |
Benefits | Interest Subsidy |
Beneficiary | All Minority Students |
Category | Study Financial Support |
Padho Pardesh Yojana 2024 Subjects & Courses
पढ़ो परदेश योजना में यहां बताए मास्टर्स, एम.फिल और पीएचडी कोर्स के अन्तर्गत निम्नलिखित विषय अथवा डिसिप्लाइंस के लिए सब्सिडी अनुदान प्राप्त किया जा सकता है।
- Arts/Humanities/Social Sciences
- Commerce
- Pure Science
- Engineering
- Biotechnology/Genetic Engineering
- Industrial Environmental Engineering
- Nanotechnology
- Farm Power and Machinery
- Veterinary Science
- Soil and Water Management
- Plant Breeding and Genetics
- Automation Robotics including Artificial Intelligence
- Laser Technology
- Low Temperature Thermal Dynamics
- Optometry
- Art Restoration Technology
- Dock and Harbour Engineering
- Imaging Systems Technology
- Composite Materials Engineering including decentralized power distribution (for solar heating) systems, energy
- storage engineering, energy conservation, energy efficient housing
- Packaging Engineering/Technology
- Nuclear Engineering
- Information Technology including computer engineering, software, software quality assurance, networking/connectivity engineering, communication systems in hazardous or post-disaster situations, multi-media communications
- Industrial Safety Engineering
- Agriculture and Agricultural Technology
- Agronomy
- Medicine
- Marine Engineering
- Petrochemical Engineering
- Plastics Technology
- Cryogenic Engineering
- Mechatronics
- Floriculture and Landscaping
- Food Science and Technology
- Forestry and Natural Resources
- Horticulture
- Plant Pathology
- Energy Studies
- Small-Scale Rural Technology
- M.B.A.
- Ocean and Atmospheric Science
- M.C.A.
Read Also – भाग्य लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत लड़कियों को मिलेगा 2 लाख रुपए का लाभ
Padho Pardesh Yojana 2024 Benefits
पढ़ो परदेश योजना 2024 के अंतर्गत अप्लाई करने वाले आवेदकों को निम्नलिखित बेनिफिट्स प्रदान किए जाते हैं।
Financial help: पढ़ो परदेश योजना में अभ्यर्थियों को Education Loan पर ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाती है, जिससे अल्पसंख्यक छात्रों के लिए विदेश में शिक्षा की लागत कम करने में सहायता मिलती है, विदेश में पढ़ने के लिए अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष लगभग 400 छात्रों को ब्याज सब्सिडी के लिए चुना जाता है। प्रत्येक छात्र को विदेश में पढ़ाई के लिए अधिकतम 20 लाख रुपए तक ब्याज सब्सिडी का फायदा उपलब्ध करवाया जाता है। यानी की अधिकतम 20 लाख रुपए तक का लोन लेने पर अभ्यर्थियों को ब्याज सब्सिडी का लाभ मिलेगा।
Increasing Access to Education: स्टडी एब्रॉड स्कीम में सभी क्षेत्रों के अल्पसंख्यक छात्रों के लिए विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने की सपने को साकार करने में सहयोग प्रदान करना है, फिर चाहे छात्रों के वित्तीय स्थिति कुछ भी हो।
Better Employment: विदेश में अध्ययन करने से छात्रों को रोजगार के क्षेत्र में और ज्यादा अवसर मिल जाते हैं। पढ़ो परदेश योजना अल्पसंख्यक छात्रों को अपने कैरियर के लक्ष्यों को पुरा करने में पुरी सहायता करती है।
Personal and Professional Development: एब्रॉड में स्टडी करने से छात्रों के व्यक्तिगत और पेशेवर दोनो ही क्षेत्र में बहुत अच्छा देखने को मिलता है। पढ़ो परदेश योजना का लक्ष्य अल्पसंख्यक छात्रों को वैश्विक संदर्भ में अपने कौशल और ज्ञान को विकसित करने में सहायता करना है।
Read Also – उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना में पाएं 50000 रूपये तक की सहायता
Padho Pardesh Yojana 2024 Eligibility Criteria
पढ़ो परदेस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रों को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना आवश्यक है।
- छात्र को विदेश में स्वीकृत मास्टर, एम.फिल. या पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन मिला हुआ होना चाहिए।
- स्टुडेंट्स विदेश में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या शिक्षण संस्थान में प्रवेशित होने चाहिए।
- छात्रों की वार्षिक पारिवारिक आय 6,00,000 रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- छात्रों को सब्सिडी सहायता के लिए भारतीय बैंक संघ (IBA) की शिक्षा ऋण योजना के अंतर्गत किसी अनुसूचित बैंक से ऋण लेना होगा।
- छात्रों को किसी भी कोर्स के प्रथम वर्ष के दौरान ही पढ़ो विदेश योजना के लिए आवेदन करना होगा। किसी भी कोर्स के दूसरे वर्ष या उसके बाद के वर्षों में किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
- इस योजना में उन आवेदनों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो प्रत्येक राज्य/संघ राज्य क्षेत्र के लिए विभिन्न बैंकों द्वारा उनके कोटे के लिए कम ब्याज दर के अंतर्गत ही आते हैं।
- वित्तीय और सब्सिडी लाभ का भुगतान छात्र के आधार नंबर से जोड़ा जाएगा।
Padho Pardesh Yojana 2024 Documents
पढों प्रदेश योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।
- पढ़ो परदेस एप्लीकेशन फॉर्म
- सम्बन्धित कोर्स के लिए एडमिशन का प्रवेश पत्र
- पासपोर्ट
- सालाना आय प्रमाण पत्र
- एजुकेशन लोन एप्लीकेशन फॉर्म
- आधार कार्ड
- बैंक डायरी/पैन कार्ड
- पासपोर्ट आकार की फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी हस्ताक्षर इत्यादि
Read Also – केसीसी योजना में किसानों के लिए शानदार फायदे, जाने कैसे मिलेगा लाभ
How To Apply for Padho Pardesh Yojana 2024
पढ़ो प्रदेश योजना में अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं पढ़ो प्रदेश योजना ऑनलाइन फॉर्म भरने की संपूर्ण जानकारी यहां दी गई है।
- Step:1 सबसे पहले भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट minorityaffairs.gov.in पर जाएं।
- Step: 2 होम पेज पर “Student Portal” – Click Here to Apply Online पर क्लिक करें।
- Step: 3 अब आपके सामने Padho Pardesh Yojana Online Form का नया पेज खुलेगा, यहां पर मांगी गई आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
- Step: 4 दर्ज किए गए मोबाइल नंबर तो ईमेल आईडी पर प्राप्त ओटीपी यहां दर्ज करें।
- Step: 5 इसके बाद आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें।
- Step: 6 आवेदन पत्र में दर्ज की गई जानकारी को चेक करके “Submit” पर क्लिक कर दें।
- Step: 7 आवेदन पत्र जमा करने के बाद संबंधित बैंक कर्मचारियों द्वारा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की सहायता से आपसे संपर्क किया जाएगा। आगे की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको संबंधित कोर्स के लिए पढों परदेश योजना के अंतर्गत सब्सिडी लोन योजना का बेनिफिट उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
Padho Pardesh Yojana 2024 Apply Online
Padho Pardesh Notification PDF Download | Click Here |
Padho Pardesh Yojana Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
Padho Pardesh Scheme 2024 – FAQ’s
क्या पढ़ो प्रदेश योजना में सभी छात्रों को ब्याज सब्सिडी की गारंटी मिलती है?
Padho Pardesh Yojana में अल्पसंख्यक मंत्रालय द्बारा 1 वर्ष में 400 स्टूडेंट्स को विदेश में पढ़ने के लिए ब्याज सब्सिडी के लाभ प्रदान करने के लिए चुना जाता है।
पढ़ो परदेश योजना में अधिकतम कितने रुपए तक का लोन मिलता है?
Padho Pardesh Scheme के अंतर्गत विदेश में स्वीकृत कोर्स के लिए अध्ययन करने हेतु अभ्यर्थियों को अधिकतम 20 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है, जिस पर अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा ब्याज सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है।