WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

RPSC Exam Calendar 2025: RPSC का नया और संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी, जानें परीक्षा की नई तारीखें

RPSC Exam Calendar 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आगामी नए वर्ष में होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं का आरपीएससी न्यू एग्जाम कैलेंडर 2025 जारी कर दिया गया है। संशोधित और नया RPSC Exam Date Calendar हाल ही में 23 अक्टूबर 2024 को जारी किया गया है। जिसमें वर्ष 2025 में होने वाली विभिन्न विभागों की परीक्षाओ तारीखों का विवरण दिया गया है।

न्यू एग्जाम कैलेंडर के अनुसार पुरानी भर्तियों समेत 20 से 21 भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। जिसमें से आयोग द्वारा 11 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया गया है, इससे पहले अगस्त 2024 में 15 भर्ती परीक्षाओं का एग्जाम कैलेंडर जारी किया गया था। अगस्त के परीक्षा कैलेंडर की 4 भर्तियों की परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया है। वहीं आयोग ने 7 नई भर्तियों की एग्जाम डेट जारी की है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

बता दें कि आरपीएससी द्वारा भू जल विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, कारागार विभाग और कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, प्राविधिक शिक्षा में होने वाली परीक्षा तिथियों की घोषणा की गई है। RPSC Exam Date 2025 के आधार पर परीक्षाओं का दौर जहां पहले 25 जून से शुरू होने वाला था वहीं अब 7 मई 2025 से शुरू होगा।

RPSC Exam Calendar 2025
RPSC Exam Calendar 2025

RPSC Exam Calendar 2025 Highlight

Exam Organizer Rajasthan Public Service Commission (RPSC)
Name Of ExamVarious Posts
Exam Date7 May to 19 October 2025
Mode Of ExamOnline/Offline
Negative Marking1/3
CategoryExam Calendar

RPSC Exam Calendar 2025 In Hindi

वह उम्मीदवार जिन्होंने इनमे से किसी भी विभाग की भर्ती के लिए आवेदन किया है वह यहां पर आने वाली Rajasthan Exam Date 2025 की जानकारी चेक कर सकते हैं। आरपीएससी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार विभाग वार भर्तियों के नाम और परीक्षा तिथियों का विवरण नीचे दिया गया है। आरपीएससी एग्जाम कैलेंडर न्यूज 2025 के साथ ही आरपीएससी अपकमिंग जॉब वैकेंसी अपडेट के लिए उम्मीदवार टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर सकते हैं

Read Also – कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया आगामी 70 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर, जानें परीक्षा व रिजल्ट तिथियां

टेलीग्राम चैनल पर इन भर्तियों के RPSC Syllabus 2025 भी शेयर किए गए हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 7 विभिन्न विभागों में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तारीखें जारी कर दी गई है। इन परीक्षाओं के लिए आयोग द्वारा 23 अक्टूबर 2024 को RPSC Revised New Exam Calendar 2025 जारी किया गया है। आयोग द्वारा इन परीक्षाओं का आयोजन 7 मई 2025 से 19 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा।

RPSC Exam Calendar 2024 Date

आयोग द्वारा आरपीएससी न्यू एग्जाम कैलेंडर में पिछली बार निर्धारित की गई कुछ विभागों की परीक्षा तारीखों में संशोधन किया गया है। जिसमें खान एवं भूविज्ञान विभाग की जियोलॉजिस्ट परीक्षा और असिस्टेंट मिनरल इंजीनियर परीक्षा की तिथि पहले 31 अगस्त 2025 थी जिसे बदलकर अब 7 मई 2025 कर दिया गया है। वहीं कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की प्रशिक्षक / सर्वेक्षक / सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रेड II परीक्षा तिथि जो पहले 9 नवंबर 2025 थी जिसे अब बदलकर 23 जून 2025 कर दिया गया है।

इसके अतिरिक्त मत्स्य विभाग की सहायक मत्स्य विकास अधिकारी परीक्षा तिथि को भी संशोधित करके 26 अक्टूबर 2025 से अब 23 जून 2025 कर दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कराई जा रही विभिन्न विभागों की भर्तियों के लिए आवेदन किया है वह इस आर्टिकल में RPSC Exam Calendar 2025 के आधार पर परीक्षा की संशोधित और नई तारीखें चेक कर सकते है।

RPSC Exam Calendar 2025 PDF

राजस्थान राज्य के विभिन्न विभागों में होने वाली नई प्रतियोगिता भर्ती परीक्षाओं की आरपीएससी एग्जाम डेट 2025 के अनुसार परीक्षा तिथियां निम्नानुसार हैं।

विभाग का नामपद का नाम परीक्षा तिथि
खान एवं भूविज्ञान विभागAssistant Mineral Engineer Exam 2024 07/05/2025
खान एवं भूविज्ञान विभागGeologist Exam 202407/05/2025
मत्स्य विभागAssistant Fisheries Development Officer Exam 202423/06/2025
कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभागGroup Instructor / Surveyor / Assistant Apprenticeship Adviser Grade II Exam 202423/06/2025
भू-जल विभागTechnical Assistant, Geophysics Exam 202424/06/2025
चिकित्सा शिक्षा (ग्रुप-1) विभागBiochemist Exam 2024 24/06/2025
कृषि विभाग Assistant Agriculture Officer Exam 202412/10/2025 से 19/10/2025
कृषि विभागStatistical Officer Exam 202412/10/2025 से 19/10/2025
कृषि विभागAgricultural Research Officer Exam 2024 (6 Subjects) 12/10/2025 से 19/10/2025
कृषि विभागAssistant Agricultural Research Officer Exam 2024 (5 Subjects)12/10/2025 से 19/10/2025
भू जल विभाग Junior Chemist Exam Date 202525/06/2025
सार्वजनिक निर्माण विभाग RPSC ATO Screening Exam Date 202526/06/2025
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभागAssistant Director Exam Date 2025 27/06/2025
कारागार विभागDeputy Jailor Exam Date 2025 13/07/2025
कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, प्राविधिक शिक्षा ITI Vice Principal Exam Date 202530/07/2025
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग Analyst-cum-Programmer/Deputy Director Exam Date 202517/08/2025
कार्मिक क – 4 /2 विभाग RAS Exam Date 202502/02/2025
महिला एवं बाल विकास विभाग Protection Officer Exam Date 2024 07/09/2025
कार्मिक (क-4/2) विभागAssistant Engineer Prelims Exam 2025 (Civil, Electrical, Mechanical and Agricultural Engineering) 28/09/2025
आर्थिक एवं संख्यिकी विभाग Assistant Statistical Officer Exam 2025 12/10/2025

How to Check RPSC Exam Calendar 2025

राजस्थान आरपीएससी द्वारा जारी भर्तियों का एग्जाम कैलेंडर देखने या डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दी गई लिंक के माध्यम से विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जहां आपको “न्यूज” विकल्प के अन्तर्गत जारी “आरपीएससी एग्जाम कैलेंडर” मिल जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

अन्य महत्वपूर्ण – राजस्थान पंचायत सहायक भर्ती के लिए 9000 पदों पर जारी होगी विज्ञप्ति, योग्यता 12वीं पास

RPSC Exam Calendar 2025 Official Website

RPSC Exam Calendar 2025 – 1Click Here
RPSC Exam Calendar 2025 – 2Click Here
RPSC Exam Calendar 2025 – 3 Click Here
RPSC Exam Calendar 2025 – 4 (new)Click Here
Official WebsiteClick Here
Latest JobsClick Here

RPSC Exam Calendar 2025 – FAQ,s

आरपीएससी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार 2025 में कौन कौनसे एग्जाम होंगे?

लोक सेवा आयोग आरपीएससी द्वारा जारी किए गए Rajasthan Exam Calendar 2025 के अनुसार नए वर्ष में डिप्टी जेलर भर्ती, कनिष्ठ रसायनज्ञ भर्ती, सहायक परीक्षण अधिकारी भर्ती, असिस्टेंट डायरेक्टर भर्ती और आईटीआई वाइस प्रिंसिपल भर्ती के एग्जाम आयोजित किए जाएंगे।

आरपीएससी डिप्टी जेलर एग्जाम 2025 में कब होगा?

RPSC Exam Date Calendar 2025 के अनुसार कारागार विभाग की भर्ती डिप्टी जेलर परीक्षा 13 जुलाई 2025 रविवार को आयोजित की जाएगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment