WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

RRC NER Apprentice Bharti 2024: बिना परीक्षा के आरआरसी एनईआर अपरेंटिस भर्ती के 1104 पदों पर विज्ञप्ति जारी, आवेदन 11 जुलाई तक

RRC NER Apprentice Bharti 2024: रेलवे भर्ती सेल द्वारा नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे गोरखपुर में विभिन्न स्तरीय रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए RRC NER Apprentice Notification 2024 जारी कर दी गई है। बता दें कि आरआरसी एनईआर अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जून को शुरू कर दी गई है। Railway Apprentice Govt Job पाने के इच्छुक युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है।

उत्तर पूर्वी रेलवे गोरखपुर में 1104 रिक्त पदों को भरने के लिए रेलवे अपरेंटिस भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती में विभिन्न पदों के आवेदन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किए गए है। उम्मीदवार आरआरसी एनईआर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

नॉर्थ रेलवे इस्टर्न अपरेंटिस भर्ती में आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 11 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है। रेलवे में निकली विभिन्न पोस्ट के लिए किसी भी राज्य के योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवार फॉर्म जमा कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले कृपया पद अनुसार पात्रता विवरण अवश्य चेक करें।

RRC NER Apprentice Bharti 2024
RRC NER Apprentice Bharti 2024

RRC NER Apprentice Bharti 2024 Highlight

Recruitment OrganizationRailway Recruitment Cell – North Eastern Railway (NER)
Name Of PostApprentice
No. Of Post1104
Apply ModeOnline
Last Date11 July 2024
Job LocationGorakhpur
CategoryRailway Govt Jobs 2024

RRC NER Apprentice Bharti 2024 Notification

आरआरसी एनईआर अपरेंटिस भर्ती का आयोजन गोरखपुर उत्तर पूर्वी रेलवे में फिटर, वेल्डर, मशीनिस्ट, बढ़ई, इलेक्ट्रीशियन और पेंटर सहित विभिन्न स्तरीय रिक्त के लिए किया जा रहा है। इस भर्ती के लिए न्यूनतम 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आरआरसी एनईआर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

रेलवे में अपरेंटिस के विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। रेलवे में कुल 1104 रिक्त पदों को भरने के लिए इस भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। आरआरसी एनईआर अपरेंटिस जॉब वैकेंसी के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया और पद अनुसार वैकेंसी की डिटेल्स नीचे दी गई है।

RRC NER Apprentice Bharti 2024 Last Date

उत्तर पूर्वी रेलवे RRC Apprentice Notification 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर 12 जून को जारी करके आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 11 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है।

EventsDates
NER Railway Notification Release Date12/06/2024
NER Railway Form Start Date12/06/2024
NER Apprentice Last Date11/07/2024
RRC NER Apprentice Merit List 2024Coming Soon

RRC NER Apprentice Recruitment 2024 Post Details

आरआरसी एनईआर अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए रेलवे भर्ती सेल द्वारा 1104 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। फैक्टरी अथवा यूनिट वाईज पद संख्या विवरण नीचे दिया गया है। इन कारखानों में जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी, EWS, दिव्यांग और भूत पूर्व सैनिक श्रेणियों के लिए फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, बढ़ई, पेंटर, मशीनिस्ट, टर्नर, मैकेनिक डीजल और ट्रिमर सहित विभिन्न अपरेंटिस पदों पर आवेदन शुरू किए गए हैं।

Workshop & Unites No. Of Post
यांत्रिक कारखाना/गोरखपुर411
सिग्नल कारखाना/गोरखपुर कैंट63
ब्रिज कारखाना/गोरखपुर कैंट35
यांत्रिक कारखाना/इज्जतनगर151
डीजल शेड/इज्जतनगर60
कैरिज एंड वैगन/इज्जतनगर64
कैरिज एंड वैगन/लखनऊ जंक्शन155
डीजल शेड/गोंडा90
कैरिज एंड वैगन/वाराणसी75
कुल पद संख्या –1104

RRC NER Apprentice Bharti 2024 Application Fees

आरआरसी एनईआर अपरेंटिस भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को आवेदन में पूरी छूट दी गई है, इन्हें फॉर्म भरने के लिए शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है।

CategoryApplication Fees
Gen/OBC/EWSRs.100/-
SC/ST/PwBD/FemalesRs.00/-
Mode Of PaymentOnline

RRC NER Apprentice Bharti 2024 Qualification

आरआरसी एनईआर अपरेंटिस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता के अन्तर्गत उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होने चाहिए और साथ ही उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए।

RRC NER Apprentice Bharti 2024 Age Limit

आरआरसी एनईआर अपरेंटिस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 15 वर्ष कम और अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 12 जून 2024 के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार एससी और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को उपरी आयु में 5 वर्ष, ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 3 वर्ष और दिव्यांग उम्मीदवारों को उपरी आयु में 10 वर्ष की छूट दी गई है।

RRC NER Apprentice Salary

एनईआर अपरेंटिसशिप भर्ती 2024 में चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान न्यूनतम 8574 रुपये से 9684 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।

RRC NER Apprentice Bharti 2024 Selection Process

North Eastern Railway Vacancy 2024 के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों का चयन कक्षा 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अधिकतम अंकों के आधार पर किया जाएगा। जिसमें सबसे पहले योग्य अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट करके मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी इसके बाद शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परिक्षण के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

RRC NER Apprentice Bharti 2024 Documents

आरआरसी रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  • 10वीं मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • आईटीआई डिप्लोमा
  • जाति प्रमाणपत्र यदि लागू हो
  • पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • इमेल आईडी
  • हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान इत्यादि।

अन्य महत्वपूर्ण भर्तियां देखें –

How To Apply Online RRC NER Apprentice Bharti 2024

आरआरसी अपरेंटिस भर्ती 2024 में आवेदन करने की सम्पूर्ण जानकारी यहां स्टेप बाय स्टेप दी गई है। इस आवेदन प्रक्रिया का पालन करके, उम्मीदवार आसानी से आरआरसी उत्तर पूर्वी रेलवे अपरेंटिस जॉब वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले आप रेलवे भर्ती सेल उत्तर पूर्वी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर जाएं और होमपेज पर “Contact/Recruitment” विकल्प पर करें।

north eastern railway official website

  • Step: 2 इसके बाद फिर मेनूलिस्ट में Recruitment पर क्लिक करें।

north eastern railway Recruitment page

  • Step: 3 इतना करने के बाद अगले स्टेप में RRC विकल्प पर क्लिक करके “ACT Apprentice Training Notification” पर क्लिक करें।

north eastern railway ACT Apprentice Training Notification

  • Step: 4 अब नोटिफिकेशन लिस्ट से सम्बन्धित पेज खुलेगा, यहां आपको सबसे उपर “Act Apprentice Notification 2024-25” के सामने “Apply Online” पर क्लिक कर देना है।

Apply Online RRC NER Apprentice Bharti 2024

  • Step: 5 इसके पश्चात आपके सामने लॉगिन पेज खुल जाएगा, बता दें कि गोरखपुर एनईआर अपरेंटिस रिक्रूटमेंट 2024-25 के लिए केवल वहीं कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकेंगे जो इस पोर्टल पर पहले से रजिस्टर्ड है।
  • यहां आपको लॉगिन करने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके “Login” पर क्लिक करना है। यदि आपको पासवर्ड याद नहीं है तो आप Forgot Password पर क्लिक करके पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं।

North Eastern Railway Login Page

  • Step: 6 आवेदन फॉर्म में आवश्यक व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धित जानकारी दर्ज करके आगे बढ़ें।
  • Step: 8 आवश्यक दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।
  • Step: 9 ऑनलाइन एग्जाम फीस का भुगतान करके “Submit Application” पर क्लिक कर दें और भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

RRC NER Apprentice Bharti 2024 Online Apply

RRCNER Apprentice Notification PDFClick Here
RRCNER Apprentice Training Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here

RRC NER Apprentice Vacancy 2024 – FAQ’s

आरआरसी एनईआर अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

Gorakhpur RRC NER Recruitment 2024 के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होने चाहिए और साथ ही अभ्यर्थियों के पास सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए।

आरआरसी एनईआर अपरेंटिस भर्ती 2024 में फॉर्म भरने की लास्ट डेट कब है?

Gorakhpur RRC Apprentice Vacancy के लिए उम्मीदवार 12 जून से आवेदन करने ली अंतिम तिथि 11 जुलाई 2024 ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment