WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Swami Vivekanand Scholarship 2024-25: स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति योजना में इन स्टूडेंट्स को मिलेगी ₹100000 प्रतिमाह स्कॉलरशिप, आवेदन 15 जनवरी तक

Swami Vivekanand Scholarship 2024-25: राजस्थान राज्य सरकार द्वारा एक पहल के रूप में स्वामी विवेकानंद शैक्षणिक उत्कृष्टता छात्रवृत्ति योजना की शुरुआती गई है। इस योजना के अंतर्गत विदेशों में Undergraduate, Postgraduate, PhD और Post-doctoral Research Programmes की तैयारी करने वाले छात्रों को आर्थिक सहयोग दिया जाएगा। इससे पहले इस योजना का नाम राजीव गांधी शैक्षणिक उत्कृष्टता छात्रवृत्ति स्कीम रखा गया था।

लेकिन अब इसका नाम बदलकर स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति कर दिया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान राज्य के स्टूडेंट्स को किसी भी सब्जेक्ट और कोर्स में Top Rank University / Institute में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए वित्तीय सहयोग देना है। इस छात्रवृत्ति में नवीनतम QS World Ranking के अनुसार Global Level पर Top 150 Universities और India Top 50 Institutes शामिल हैं।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

छात्रवृत्ति योजना के लिए चयनित छात्रों को Bench Fees सहित पूरी ट्यूशन फीस और रहने का खर्च इत्यादि दिया जाएगा। इस छात्रवृत्ति के तहत आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए है। अभ्यर्थी फॉर्म लगाने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 तक कभी भी ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। रोजाना सरकारी छात्रवृत्ति योजना न्यूज के लिए आप टेलीग्राम चैनल ज्वॉइन कर सकते हैं।

Swami Vivekanand Scholarship 2024-25
Swami Vivekanand Scholarship 2024-25

Swami Vivekanand Scholarship 2024-25 Highlight

Scheme OrganizationState Government of Rajasthan
Name Of SchemeSwami Vivekanand Scholarship
Apply ModeOnline
Last Date15 January 2025
BenefitsRs.1,00,000/- (Per Month)
BeneficiaryGirls & Boys
RegionAbroad
StateRajasthan
CategoryCoaching Scholarships

Swami Vivekanand Scholarship 2024-25 Benefits

स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत पोर्टल पर आवेदन की अंतिम तिथि के बाद विदेश में अध्ययन के लिए चयनित छात्रों को योजना के पहले 1 वर्ष में प्रतिमाह 75,000 रूपये का जीवन-यापन खर्च दिया जाएगा। वहीं विदेश में अध्ययन के पहले वर्ष में 3,00,000 का एकमुश्त अग्रिम भुगतान प्रदान किया जाएगा। अन्य लाभ के लिए आप नीचे दी गई ये तालिका चेक कर सकते है।

Swami Vivekanand Scholarship 2024-25 Benefits

Note: वार्षिक रखरखाव भत्ता, वार्षिक आकस्मिक और उपकरण भत्ता, चिकित्सा बीमा प्रीमियम, आवास, टीसीएस (यदि लागू हो), वीज़ा शुल्क, विदेश यात्रा और भारत वापसी के लिए हवाई किराया (इकोनॉमी क्लास), एक लैपटॉप और अन्य एकमुश्त खर्चों के लिए अग्रिम भुगतान सहित जीवन-यापन व्यय, कोर्स की अवधि अर्थात कोर्स पूरा होने तक के लिए कवर किए जाएंगे।

Read Also – कृषि प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना में छात्राओं को हर साल ₹40000 की सहायता

Swami Vivekanand Scholarship 2024-25 Eligibility Criteria

स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति योजना 2025 का लाभ उठाने के लिए पात्रता मानदंड निम्नानुसार हैं-

  • 1 आवेदक भारतीय नागरिक और राजस्थान राज्य के स्थानीय मूल निवासी होने चाहिए।
  • 2 आवेदनकर्ता की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • 3 अभ्यर्थियों ने वित्तीय वर्ष की 1 जुलाई तक छात्रवृत्ति आवंटन से संबंधित स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएच.डी. या पोस्टडॉक्टरल डिग्री में से कोई एक के लिए नवीनतम क्यूएस ग्लोबल रैंकिंग में लिस्टेड किसी भी यूनिवर्सिटी अथवा संस्थानों से प्रस्ताव पत्र/पुष्टि पत्र या प्रवेश पत्र प्राप्त कर लिया हो।
  • 4 या आवेदकों ने NIRF संस्थानों में कुल मिलाकर टॉप 1-50 में रैंक हासिल की हो।
  • 5 आवेदकों की पारिवारिक वार्षिक आय श्रेणीवार निम्नानुसार होनी चाहिए।
  • Less than ₹8,00,000 (E1 Category)
  • Between ₹8,00,000 and INR 25,00,000 (E2 Category)
  • More than ₹25,00,000 (E3 Category)
  • 6 आवेदकों के पास इस छात्रवृत्ति के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज होने चाहिए।

Note: श्रेणी E1, E2 और E3 अलग-अलग आय वर्ग को निर्धारित करते हैं जो छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जाने वाली वित्तीय सहायता के स्तर को भी निर्धारित करते हैं। अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को अपने अंतिम चयन के 2 महीने के भीतर बिना शर्त प्रस्ताव पत्र या प्रवेश पत्र प्रस्तुत करना होगा। हालांकि, छात्रवृत्ति पात्रता प्रस्ताव पत्र में वित्तीय विवरण, जैसे कि शुल्क भुगतान आवश्यकताएं, अन्य शुल्क या फंडिंग का प्रमाण, से प्रभावित नहीं होगी।

Read Also – एकलव्य छात्रवृत्ति योजना में स्नातक पास को मिलेंगे ₹5000

Swami Vivekanand Scholarship 2024-25 Document

स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्न अनुसार है।

  • जन आधार संख्या
  • पासपोर्ट
  • वीज़ा
  • संबंधित Foreign University Offer Letter
  • निवास प्रमाण पत्र (संक्षिप्त रूप में “बोनाफाइड/निवास प्रमाण पत्र”)
  • सकल पारिवारिक आय प्रमाण पत्र (कार्यकारी मजिस्ट्रेट द्वारा प्रमाणित और दो राजपत्रित अधिकारियों द्वारा प्रमाणित)
  • वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आयकर रिटर्न (ITR) (वित्तीय वर्ष 2024-25 में जमा किए गए आवेदनों के लिए लागू)
  • आईटीआर दाखिल न करने का एफिडेविट (प्रदान किए गए प्रारूप में)
  • पिछले वर्ष की मार्कशीट/प्रमाण पत्र
  • अन्य स्रोतों से प्राप्त छात्रवृत्ति/वित्तीय सहायता के लिए स्व-घोषणा (यदि लागू हो)
  • SSO ID & Password
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर इत्यादि।

Swami Vivekanand Scholarship 2024-25 Terms & Condition

  • प्रत्येक वर्ष कुल 200 स्कॉलरशिप दी जाएगी।
  • वहीं बी.ई., बी.टेक., बी.आर्क., एम.बी.बी.एस. तथा बी.डी.एस. कोर्स के लिए केवल 22 सीटें आरक्षित हैं।
  • गलत या भ्रामक जानकारी या दस्तावेज प्रदान करने वाले स्टूडेंट्स को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
  • छात्र सभी प्रोग्राम दिशानिर्देशों तथा क्षतिपूर्ति बांड का पालन करने के लिए जिम्मेदार होंगे।
  • यदि संबंधित वित्तीय वर्ष के लिए 200-300 आवेदकों का चयन पूरा हो जाता है, तो शेष आवेदनों को रद्द माना जाएगा।
  • संबंधित वित्तीय वर्ष में चयन के लिए मूल्यांकन हेतु निर्दिष्ट तारीखें विभाग की वेबसाइट तथा समाचार पत्रों में प्रकाशित की जाएगी।
  • प्रशासनिक विभाग द्वारा मूल्यांकन हेतु निर्दिष्ट तिथियों से पूर्व प्राप्त आवेदनों का उस चरण में मूल्यांकन किया जाएगा।
  • आगामी चरण में छात्रवृत्ति पुरस्कारों के लिए चयन केवल तभी किया जाएगा, जब संबंधित वित्तीय वर्ष के लिए सीटें खाली रहेगी।

Contact Details:

Government of Rajasthan
Department of College Education, Jaipur
Dr. S. Radhakrishnan Shiksha Sankul,
Jawahar Lal Nehru Marg, Jaipur, Rajasthan – 302015

Read Also – डीकिन इंडिया पोस्टग्रेजुएट बर्सरी छात्रवृत्ति का नोटिस जारी

How to Apply For Swami Vivekanand Scholarship 2024-25

स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले नीचे दिए गए Online Apply लिंक पर क्लिक करें।
  • Step: 2 होमपेज पर लॉगिन का पृष्ठ खुलेगा, जिसमें एसएसओ आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Login पर क्लिक करें।
  • Step: 3 अब आपके सामने छात्रवृत्तियों का नया पेज खुल जाएगा, इनमें से Swami Vivekananda Scholarship पर क्लिक करके Apply Online पर क्लिक करें।
  • Step: 4 इतना करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, इस फॉर्म में अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता और व्यक्तिगत जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
  • Step: 5 अगले चरण में आवश्यक सभी दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • Step: 6 अंतिम चरण में दर्ज की गई जानकारी को ध्यानपूर्वक चेक करके Submit पर क्लिक कर दें।

Swami Vivekanand Scholarship 2024-25 Apply Online

Swami Vivekanand Scholarship Apply Click Here
Official Website Click Here
Guidelines Click Here
Telegram ChannelClick Here

Swami Vivekanand Scholarship Yojana 2025 – FAQ,s

स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति योजना में कितने रूपये मिलेंगे?

Swami Vivekananda Scholarship Scheme में चयनित छात्रों को प्रति माह अधिकतम 100000 रूपये तक का आर्थिक सहयोग दिया जाएगा।

स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति योजना की लास्ट डेट कब है?

Swami Vivekananda Scholarship Yojana के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 तक कभी भी फॉर्म जमा कर सकते हैं।

स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति योजना के लिए योग्यता क्या है?

Swami Vivekananda Academic Excellence Scholarship Yojana के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएच.डी. और पोस्ट डॉक्टोरल के लिए टॉप रैंकिंग कॉलेजों में एडमिशन लेने वाले छात्रों को आवेदन के लिए पात्र माना गया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment