WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Jail Warder Matron Bharti 2024: जेल वार्डर मैट्रन भर्ती 1238 पदों पर नई विज्ञप्ति, आवेदन जल्द शुरू

Jail Warder Matron Bharti 2024: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा कारागार विभाग के अंतर्गत विभिन्न जेलों में जेल वार्डर मैट्रन के रिक्त पदों पर जल्द ही नई भर्ती अधिसूचना जारी की जा रही है। कारागार विभाग में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई कर कर सकते हैं।

आवेदन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवार डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जेल वार्डर मैट्रन ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। जेल विभाग में जेल वार्डर भर्ती और जेल मैट्रन भर्ती के लिए अलग अलग पद निर्धारित किए गए हैं।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

जिसमें किसी भी राज्य के योग्य महिला एवं पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। दिल्ली जेल वार्डर मैट्रन भर्ती के लिए पात्रता, जरूरी दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया और चयन प्रक्रिया सहित सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है। इस तरह की लेटेस्ट सरकारी रोजगार सम्बन्धित जानकारी के लिए आप व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैनल जॉइन कर सकते हैं।

Jail Warder Matron Bharti
Jail Warder Matron Bharti

Jail Warder Matron Bharti 2024 Highlight

Recruitment OrganizationDelhi Subordinate Service Selection Board (DSSSB)
Name Of PostWarder Matron
No. Of Post1238+
Apply ModeOnline
Form StartNov 2024
Job LocationDelhi
SalaryRs.21,700- 69,100/- (Pay Matrix Level-3)
CategoryDelhi Govt Jobs 2024

Jail Warder Matron Bharti Notification

जेल वार्डर मैट्रन भर्ती दिल्ली के लिए आधिकारिक अधिसूचना अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। दिल्ली सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक 12वीं पास युवाओं के लिए यह एक बहुत ही सुनहरा अवसर है। इस भर्ती के लिए कोई भी योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकता है।

अभ्यर्थियों को इस भर्ती के लिए ऑनलाइन सीबीटी बेस्ड Jail Warder Matron Exam 2024 और जेल वार्डर मैट्रन फिजिकल टेस्ट उत्तीर्ण करना होगा। ऑनलाइन लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी। चयनित उम्मीदवारों को 21700 रुपये से 69100 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।

Jail Warder Matron Bharti 2024 Last Date

दिल्ली जेल वार्डर मैट्रन भर्ती 2024 के लिए नई आधिकारिक अधिसूचना सितम्बर से नवंबर महिने तक जारी की जाएगी। योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।

EventsDates
Jail Warder NotificationComing Soon
Jail Warder Form StartComing Soon
DSSSB Jail Warder Last DateComing Soon

Jail Warder Matron Recruitment Post Details

जेल वार्डर भर्ती 2024 में केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए पद संख्या निर्धारित की गई है, वहीं दिल्ली जेल मैट्रन भर्ती के लिए महिला अभ्यर्थियों के लिए पद निर्धारित किए गए हैं। यह भर्ती कुल 1238 पदों पर निकली जा रही है। इस भर्ती के लिए श्रेणी अनुसार महिला-पुरुष उम्मीदवारों के लिए निम्नलिखित पद संख्या निर्धारित की गई है।

DSSSB Jail Warden (Male)
UR
OBC
EWS
SC
ST
DSSSB Jail Matron (Female)
UR
OBC
EWS
SC
ST
कुल पद संख्या1238

Jail Warder Matron Bharti Application Fees

जेल वार्डर मैट्रन ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 100 रुपये शुल्क रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य सभी श्रेणियों के लिए आवेदन प्रक्रिया बिल्कुल निशुल्क रखी गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान आवेदकों को ऑनलाइन मोड में करना होगा।

Jail Warder Matron Bharti Qualification

जेल वार्डर भर्ती और जेल मैट्रन भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता के अंतर्गत उम्मीदवार मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होने चाहिए।

Jail Warder Matron Bharti Age Limit

इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है। Delhi Jail Warder Matron Vacancy 2024 में उम्र की गणना आवेदन की तारीखों के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उतरी आयु में छूटदी गई है।

Jail Warder Matron Salary

Delhi Jail Warder Bharti 2024 के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 3 के आधार पर 21700 रुपये से 69100 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।

Jail Warder Matron Bharti Selection Process

दिल्ली जेल वार्डर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन (CBT) लिखित परीक्षा, Jail Warder Physical Test (PST/PET), दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परिक्षण के आधार पर किया जाएगा।

Jail Warder Matron Physical Test Details

डीएसएसएसबी वार्डर भर्ती 2024 और दिल्ली मैट्रन भर्ती 2024 के लिए शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) में केवल वहीं अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे जो लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे। वार्डर मैट्रन भर्ती फिजिकल एग्जाम पीईटी एवं पीएसटी डिटेल्स निम्नानुसार है।

Warder Matron PST Details
EventMale/Female
Chest81 cm + 5 cm Expand / NA
Height170 cm / 157 cm
Warder Matron PET Details
EventMale/Female
Race1600m in 6 min /800m in 4 min
High Jump3 Feet 9 inches /3 Feet
Long Jump13 Feet / 9 Feet

Jail Warder Matron Exam Pattern 2024-25

जेल वार्डर मैट्रन रिक्रूटमेंट 2024 के लिए परीक्षा पैटर्न निम्नानुसार है।

  • Exam Mode – Online (CBT)
  • Exam Type – Objective Multiple Choice Questions
  • Exam Duration – 02 Hours
  • Negative Marking – 1/4
  • No. Of Questions – 200
  • No. Of Marks – 200
Exam SubjectQuestions/Marks
General Hindi40/40
General English40/40
General Awareness40/40
Arithmetical & Numerical Ability40/40
General Intelligence & Reasoning40/40

Jail Warder Matron Bharti 2024 Documents

Jail Warder Online Form और Jail Matron Online Form भरने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं की अंकतालिका
  • 12वीं कक्षा की अंकतालिका
  • जाति प्रमाण आयु में छूट के लिए
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • इमेल आईडी
  • हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान इत्यादि।

अन्य सम्बंधित भर्तियां –

How To Apply for Jail Warder Matron Bharti 2024

जेल वार्डर मैट्रन वैकेसी के लिए उम्मीदवार यहां दी गई जानकारी के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले दिल्ली जेल वार्डर मैट्रन भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाएं।
  • Step: 2 होमपेज पर नए यूजर के तौर पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए “Click for New Registration” पर क्लिक करें।

How To Apply for Jail Warder Matron Bharti

  • Step: 3 इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धित जानकारी दर्ज करके ओटीपी वेरिफिकेशन करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • Step: 4 वापस डैशबोर्ड पर आकर “Click to Sign In” पर क्लिक करें और जन्म तिथि, 10वीं रोल नंबर, पासिंग ईयर, रजिस्ट्रेशन के समय बनाए गए पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके “Sign In” पर क्लिक करें।

How To Apply for Jail Warder Matron Bharti

  • Step: 5 अब आवेदन पत्र में मांगी गई आवश्यक व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता जानकारी दर्ज करें।
  • Step: 6 आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
  • Step: 7 पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।
  • Step: 8 श्रेणी अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करके “Submit” पर क्लिक कर दें।
  • Step: 9 आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

Jail Warder Matron Bharti 2024 Apply Online

DSSSB Warder Matron Notification PDFComing Soon
DSSSB Warder Matron ApplyComing Soon
Official WebsiteClick Here
Telegram ChannelClick Here

Delhi Jail Warder Matron Vacancy 2024 – FAQs

जेल वार्डर मैट्रन वैकेसी 2024 के लिए योग्यता क्या है?

मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 12वीं पास महिला पुरुष उम्मीदवार Jail Warder Recruitment 2024 और Jail Matron Bharti 2024 में से किसी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

जेल वार्डर मैट्रन भर्ती 2024 कब निकलेगी?

DSSSB Warder New Vacancy लगभग 1238 पदों पर कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जल्द ही निकाली जाएगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment