WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Aadhar Card Photo Update Online: आधार कार्ड में ऑनलाइन फोटो अपडेट या चेंज कैसे करें, जानें स्टेप बाय स्टेप

Aadhar Card Photo Update Online: भारत सरकार के अधीन भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा Aadhaar Card पहचान पत्र लॉन्च किया गया है। भारत देश के सभी राज्यों में नागरिकों के लिए आधार कार्ड एक ऐसा जरूरी दस्तावेज है जिसका उपयोग सभी प्रकार के कार्यों में पहचान सिद्ध करने के लिए किया जाता है।

आधार कार्ड में व्यक्ति का नाम, जन्म तिथि, बायोमेट्रिक विवरण और पता इत्यादि विवरण दर्ज होते हैं और इसके साथ ही एक 12 अंकों का यूनिक कोड भी दर्ज किया हुआ होता है। प्रत्येक भारतीय को आधार कार्ड में लाइव फोटो के साथ ही अन्य जानकारी दर्ज करानी अनिवार्य होती है, वहीं आधार कार्ड बनाने के बाद नागरिक समय समय पर आवश्यकता अनुसार बायोमेट्रिक्स को छोड़कर नाम, पता, फोन नंबर और यहां तक ​​कि फोटो भी अपडेट करके चेंज कर सकते है

Join Genius jankari WhatsApp Channel
Aadhar Card Photo Update Online
Aadhar Card Photo Update Online

क्योंकि पुरानी डिटेल्स या फोटो वर्तमान जानकारी या फोटो के साथ मेल नहीं खाने पर आवश्यक कार्य रुक सकते है। सरकार ने नागरिकों को अपने आधार में जब भी चाहे अन्य जानकारी के साथ फोटो भी अपडेट करने का अधिकार और सुविधा दी है। आज हम इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि नागरिक आधार कार्ड में ऑनलाइन फोटो अपडेट या ऑनलाइन फोटो चेंज कैसे कर सकते हैं।

How To Update/Change Photo In Aadhaar Card Online – आधार कार्ड में फोटो चेंज कैसे करें

नागरिक अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन फोटो चेंज करने के लिए यहां दिए गए स्टेप बाय स्टेप विवरणों का पालन कर सकते हैं। आधार कार्ड में फोटो बदलने के लिए व्यक्ति को किसी प्रकार के दस्तावेजों की जरूरत नहीं है, कोई भी नागरिक यहां बताए गए चरणों का पालन करते हुए आसानी से आधार कार्ड में ऑनलाइन फोटो चेंज सकते हैं।

  • Step: 1 भारतीय नागरिकों को सरकार द्वारा अधिकृत आधार कार्ड सेवा केंद्र या आधार नामांकन केंद्र पर जाना होगा।
  • Step: 2 नजदीकी आधार नामांकन केंद्र का पता लगाने के लिए व्यक्ति गूगल सर्च भी कर सकते है।
  • Step: 3 नामांकन केंद्र पर जाने के बाद सहायक कर्मचारी आपके लिए आधिकारिक पोर्टल से Aadhaar Enrolment Form Download करेंगे।
  • Step: 4 इस आवेदन पत्र में व्यक्ति को अपना नाम, आयु, मोबाइल नंबर सहित मांगी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • Step: 5 इसके बाद वेरीफिकेशन के लिए आपको बायोमेट्रिक देने होंगे।
  • Step: 6 इन सबके बाद अगले चरण में, ई मित्र कार्यकारी आधार में फोटो चेंज करने के लिए आपको सामने बिठाकर आपकी एक लाइव फोटो लेगा।
  • Step: 7 लाइव फोटो के बाद एक बार फिर से आपको बायोमेट्रिक देना होगा।
  • Step: 8 आधार कार्ड में फोटो बदलने/अपडेट करने के लिए व्यक्ति को लगभग 100 रूपये का भुगतान करना होगा।
  • Step: 9 फाइनल बायोमैट्रिक्स के बाद ई मित्र कार्यकारी आपको आधार अपडेट की एक रसीद देंगे जिसमें एक तत्काल अनुरोध संख्या होगी जिसे URN के रूप में जाना जाता है।
  • Step: 10 व्यक्ति URN के माध्यम से अपने आधार अपडेट अनुरोध के स्टेटस को ट्रैक कर सकते है।
  • Step: 11 आधार फोटो अपडेट कराने के बाद 12 से 15 दिन में व्यक्ति को डाक पोस्ट के जरिए अपडेटेड आधार कार्ड भेज दिया जाएगा।

Read Also – 10वीं 12वीं की खोई हुई मार्कशीट बिना रोल नंबर ऐसे निकाले, जाने आसान तरीका

How to Download Aadhaar Card after Photo Change/Update – आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें

नागरिक आधार कार्ड में फोटो अपडेट कराने के कुछ दिन बाद ही नया Aadhar Card Download कर सकते है, इसके लिए वह यहां दिए गए सरल चरणों का पालन कर सकते है।

  • Step: 1 सबसे पहले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • Step: 2 होमपेज पर मेन्यू बार में Download Aadhar Card ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Step: 3 अगले चरण में आपको आधार संख्या, मोबाइल नंबर इत्यादि आवश्यक विवरण दर्ज करें।
  • Step: 4 इसके बाद आपको नए नए ऑप्शन मिलेंगे, इनमें से आप ‘Masked Aadhaar Card’ विकल्प चाहते हैं। आगे बढ़ने के लिए ‘Masked Aadhaar Card’ पर क्लिक करें।
  • Step: 5 इतना करते ही आपको आधार कार्ड में दिए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, इस ओटीपी को दर्ज करके कैप्चा कोड भरें और सबमिट अथवा लॉगिन पर क्लिक कर दे।
  • Step: 6 अब आपको आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी मोबाइल अथवा लैपटॉप की डिवाइस स्क्रीन पर दिख जाएगी।
  • Step: 7 व्यक्ति अपना यहां से Aadhar Card Download ऑप्शन पर क्लिक करके ई-आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

Aadhaar Card Photo Update Online – आधार कार्ड फोटो अपडेट से जुड़ी कुछ खास बातें

आधार कार्ड फोटो अपडेट कराने के लिए कुछ ऐसी खास बातें है, जिसके बारे में प्रत्येक नागरिक को पता होना चाहिए:-

  • आधार कार्ड में फोटो बदलने के लिए किसी डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता नहीं है।
  • आधार कार्ड फोटो बदलने/अपडेट करने के लिए पासपोर्ट साइज या किसी अन्य फोटो को काम में नहीं लिया जा सकता है।
  • आधार नामांकन केंद्र पर आपकी लाइव फोटो लेकर उसे आधार में अपडेट किया जाएगा।
  • फोटो अपडेट करने के बाद नया आधार कार्ड 12 दिन से लेकर लगभग बीस पच्चीस दिन में मिल जाएगा।
  • Aadhar Card Photo Update Status को स्लिप में दिए गए URN का उपयोग करके ट्रैक किया जा सकता है।
  • सबसे बड़ी और खास बात की आधार में फोटो अपडेट कराने के लिए व्यक्ति को आधार नामांकन केंद्र पर जाना अनिवार्य है, नागरिक खुद से ऑनलाइन फोटो नहीं बदल सकते हैं।
  • इस प्रक्रिया के लिए नागरिकों को सरकार द्वारा अधिकृत आधार कार्ड सेवा केंद्र पर जाना अनिवार्य है।

Aadhar Card Photo Update -FAQs

आधार कार्ड में खुद से फोटो चेंज कैसे करें?

कोई भी व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से आधार कार्ड में फोटो नहीं बदल सकते हैं, इसके लिए नागरिकों को अपने नजदीकी सरकारी अधिकृत आधार सेवा केंद्र पर जाना अनिवार्य है।

आधार कार्ड में फोटो अपडेट करवाने के बाद नया कार्ड कब मिलेगा?

Aadhar Card Photo Update कराने के बाद नया कार्ड दस बारह दिन से अधिकतम 20 दिन के भीतर मिल जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment