WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Income Tax Officer Syllabus 2024: Exam Pattern PDF Download, आयकर विभाग अधिकारी भर्ती का नया सिलेबस और एक्जाम पैटर्न जारी

Income Tax Officer Syllabus 2024: भारतीय आयकर विभाग द्वारा हाल ही में निकली Income Tax Inspector, Income Tax Officer, Income Tax MTS सहित विभिन्न भर्तियों के लिए सिलेबस जारी किया है। यह सिलेबस आयकर विभाग को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है।

अभ्यर्थी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में किसी भी Govt Job की तैयारी के लिए सबसे पहले सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझे। आपकी सहायता के लिए हमने इस आर्टिकल में विभिन्न स्तर के अधिकारी पदों के लिए “Income Tax Officer Syllabus 2024” की पूरी जानकारी दी है।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

आपको अंतिम सलेक्शन लेने के लिए और परीक्षा में सफलता पाने के लिए इस पाठ्यक्रम का पालन करना होगा। आयकर अधिकारी का पेपर कुल 200 अंकों का होगा जिसमें विभिन्न विषयों से 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। गलत उत्तर करने पर 1/4 अंकों का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।

Income Tax Officer Syllabus 2024
Income Tax Officer Syllabus 2024

Income Tax Officer Syllabus 2024 Highlight

Exam OrganizationIncome Tax Department (IT)
Name Of ExamIT Inspector
IT Tax Assistant
IT Multi-Tasking Staff (MTS)
Exam DateNov/Dec 2024
Mode Of ExamOnline
No. Of Questions200
No. Of Marks200
Job CategoryGovernment Job Syllabus 2024

Income Tax Officer Exam Pattern & Syllabus 2024

आयकर विभाग ने टैक्स असिस्टेंट, आयकर मल्टी टास्किंग स्टाफ और आयकर निरीक्षक सहित विभिन्न स्तर के पदों के लिए आयकर अधिकारी सिलेबस 2024 जारी किया है। अभ्यर्थी आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पद अनुसार पाठ्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं। इन सरकारी भर्ती परीक्षाओं में सामान्य हिंदी, कानून एवं संविधान, कानून और संविधान का सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक व मानसिक क्षमता परीक्षण, मानसिक योग्यता परीक्षण व बुद्धि परीक्षण और तार्किक योग्यता सम्बन्धित विभिन्न विषय शामिल हैं।

परीक्षा में अच्छी रैंक लाने के लिए Income Tax Officer Syllabus 2024 और Income Tax Officer Exam Pattern 2024 के आधार पर तैयारी शुरू करें। सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझने के लिए आप Income Tax Officer Previous Year Paper भी हल कर सकते हैं जिससे आप प्रत्येक आयकर भर्ती में दोहराए जाने वाले अति महत्वपूर्ण टॉपिक आसानी से समझ सकेंगे। आयकर विभाग सिलेबस और Upcoming Govt Exam Preparation की अधिक जानकारी लिए कृपया आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Income Tax Officer Exam Pattern 2024 In Hindi

आयकर अधिकारी परीक्षा पैटर्न 2024 के लिए निम्नानुसार है।

  • Exam Type: प्रारम्भिक परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और ऑब्जेक्टिव टाइप में पूछे जाएंगे। और वहीं मुख्य परीक्षा में सभी सवालों के जवाब वर्णनात्मक रूप में देने होंगे।
  • Mode Of Exam: आईटी इंस्पेक्टर, आईटी टैक्स सहायक, आईटी मल्टी-टास्किंग स्टाफ सहित सभी पदों के लिए परीक्षाएं ऑनलाइन कंप्युटर (CBT) बेस्ड आयोजित की जाएगी।
  • Exam Duration: प्रारम्भिक परीक्षा में पेपर करने के लिए 2 घण्टे (60 मिनट) का समय दिया जाएगा। वहीं मुख्य परीक्षा में 30 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • Negative Marking: गलत उत्तर करने की स्थिति में 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
  • No. Of Questions: इनकम टैक्स ऑफिसर एग्जाम कुल 200 अंकों का होगा, प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक निर्धारित किया गया है।
  • No. Of Marks: विभिन्न विषयों से परीक्षा में 200 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • Paper Language: परीक्षा पेपर हिन्दी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में होगा, अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार भाषा का चयन कर सकते हैं। हालाकि अँग्रेजी विषय के सवाल केवल अँग्रेजी भाषा में ही पूछे जाएंगे।
  • Phase 1st Exam Subjects: आयकर विभाग अधिकारी भर्ती प्रारम्भिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य अँग्रेजी, एडवांस अकाउंटेंसी, अंकगणितीय योग्यता, सम्बन्धित कानून व्यवस्था और कंप्यूटर नॉलेज विषय शामिल हैं।
  • Phase 2nd Exam Subjects: आयकर विभाग अधिकारी भर्ती मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों को 30 मिनट में विभाग द्वारा निर्धारित टॉपिक पर लघु निबंध अथवा पत्र लिखना होगा।

Income Tax Officer Syllabus 2024 PDF Download

Income Tax Officer Exam 2024-25 में शामिल सभी विषयों के लिए सिलेबस का विस्तृत विवरण निम्नानुसार है। यहां दी गई लिखित जानकारी को आप नीचे दिए गए Income Tax Officer Syllabus 2024 PDF के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

1 General Knowledge

  • भारत का इतिहास
  • सामान्य विज्ञान
  • सांस्कृतिक विरासत
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  • भारतीय संविधान
  • वर्तमान घटनाएं
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे
  • पर्यटन स्थल
  • मूर्तियां
  • महत्वपूर्ण तिथियां
  • हस्तशिल्प
  • प्रसिद्ध स्थान
  • देश और राजधानियां
  • संग्रहालय और साहित्य
  • कला और कलाकार
  • राजनीति विज्ञान

2 Advanced Accountancy

  • लेखांकन चक्र और अंतिम खातों की तैयारी –
  • विनिर्माण
  • व्यापार
  • लाभ और हानि खातों की बैलेंस शीट
  • मूल्यह्रास खाते
  • भारत के चार्टर्ड खातों के संस्थान द्वारा जारी अकाउंटिंग
  • मानक कंपनी अकाउंट
  • साझेदारी
  • अकाउंट रेंट
  • खरीद माल खाते
  • संयुक्त उद्यम खाते
  • विभागीय और शाखा खाते
  • अवशोषण की मूल बातें इत्यादि।

3 General English

  • One Word
  • Substitution Article
  • Oral Comprehension Passage
  • Verb Sentence
  • Grammar
  • Fill in the Blanks
  • Antonyms
  • Synonyms
  • Sentence Structure
  • Spelling Error Correction
  • Voice: Active Voice/Passive Voice
  • Speech: Direct/Indirect Speech

4 Arithmetical Ability

  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • औसत अनुमान
  • राउंडिंग नंबर
  • टेबल ग्राफ
  • समय और दूरी इत्यादि।

5 Related Law and Order

  • भारतीय अनुबंध
  • अधिनियम संपत्ति
  • अधिनियम का हस्तांतरण
  • हिंदू कानून
  • कंपनी अधिनियम
  • भारतीय भागीदारी अधिनियम
  • 1932 नागरिक प्रक्रिया
  • संहिता सूचना
  • प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000
  • सूचना का अधिकार अधिनियम इत्यादि।

6 Computer Knowledge

  • एमएस ऑफिस
  • एमएस वर्ड
  • एमएस पावर प्वाइंट
  • एमएस एक्सेल
  • इंटरनेट उपयोग
  • विंडोज
  • कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर नॉलेज इत्यादि।

अन्य महत्वपूर्ण सिलेबस –

How to Download Income Tax Officer Syllabus 2024

इनकम टैक्स ऑफिसर सिलेबस 2024 पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक नीचे दिया गया है। इसके अलावा उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी Income Tax Department Syllabus 2024 Download कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। मुख्य पृष्ठ कुछ इस प्रकार दिखेगा-

How to Download Income Tax Officer Syllabus 2024

  • Step: 2 इसके बाद आप मुख्यपृष्ठ पर Syllabus अनुभाग में जाएं।
  • Step: 3 एक नया पेज खुलेगा, यहां से आप इंस्पेक्टर आईटी टैक्स असिस्टेंट, आईटी मल्टी-टास्किंग स्टाफ सहित किसी भी भर्ती का सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आप “Income Tax Officer Syllabus 2024” पर क्लिक करें।
  • Step: 4 आपको स्क्रीन पर पीडीएफ डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • Step: 5 इतना करने के पश्चात इनकम टैक्स डिपार्टमेंट सिलेबस 2024 की पीडीएफ आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगी। जिसे आप प्रिंट आउट निकलवा कर आराम से देख सकते हैं।

Income Tax Officer Syllabus 2024 Download

Official WebsiteClick Here
Income Tax Officer Syllabus PDFDownload

Income Tax Officer Syllabus In Hindi PDF 2024 – FAQ’s

आयकर अधिकारी परीक्षा 2024 में कब है?

Income Tax Officer Exam 2024 का आयोजन नवंबर से दिसम्बर महिने के अंतिम सप्ताह तक किया जा सकता है।

आयकर अधिकारी सिलेबस 2024 डाउनलोड कैसे करें?

इनकम टैक्स Govt Exam की तैयारी करने के लिए उम्मीदवार इनकम टैक्स इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नवीनतम सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment