WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan REET Level 1 Syllabus 2025 And Exam Pattern PDF Download: राजस्थान रीट न्यू सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी

Rajasthan REET Level 1 Syllabus 2025: राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों की सहायता के लिए हमने इस लेख में सिलेबस की पूरी जानकारी दी है। बता दें कि अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रीट लेवल 1 सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया गया है। लिखित जानकारी के साथ ही Reet Level 1 Syllabus 2025 पीडीएफ डाउनलोड करने का सीधा लिंक नीचे दिया गया है।

थर्ड ग्रेड प्राइमरी एग्जाम 150 अंकों का होगा, जिसमें विभिन्न विषयों से 150 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में गलत उत्तर करने और प्रश्न खाली छोड़ने पर 0.33 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी, RSMSSB Exam New Rules के मुताबिक अभ्यर्थियों को प्रश्न खाली छोड़ने के लिए 5वा विकल्प भरना अनिवार्य है जिसके लिए अतिरिक्त समय भी दिया जायेगा।

Join Genius jankari WhatsApp Channel

बता दें कि भजनलाल सरकार ने थर्ड ग्रेड भर्ती के लिए दो पेपर की स्कीम को बंद करके फिर से एक ही पेपर से भर्ती कराने की घोषणा की है। इस परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा। पेपर करने के लिए परीक्षार्थियों को 2 घण्टे 30 मिनट का समय दिया जाएगा। थर्ड ग्रेड प्राइमरी टीचर सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है।

Rajasthan REET Level 1 Syllabus
Rajasthan REET Level 1 Syllabus

Rajasthan REET Level 1 Syllabus 2025 Highlight

Exam OrganizationRajasthan Subordinate Ministerial Staff Selection Board (RSMSSB)
Name Of Exam3rd Grade Primary Teacher (Reet Level 1)
Reet Exam Date 2024Update Soon
Mode Of ExamOffline
Negative Marking1/3
CategoryRajasthan REET Exam Syllabus 2024

Rajasthan REET Level 1 Syllabus And Exam Pattern 2025

अभ्यर्थियों को Rajasthan Reet Exam 2025 की कम समय में बेहतर तैयारी के लिए सबसे पहले Reet 2025 Syllabus और Reet 2025 Exam Pattern को समझना चाहिए। Rajasthan 3rd Grade Teacher New Syllabus & Exam Pattern 2025 को समझने के लिए उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा Reet Previous Year Paper हल कर सकते हैं। इससे अब तक थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती की परीक्षाओं में दोहराए जाने वाले अति महत्वपूर्ण टॉपिक अभ्यर्थियों को आसानी से समझ आ जाएंगे

जिससे उन्हें Reet Exam 2024 की तैयारी कैसे करनी है और किन विषयों के कोन कौन-से टॉपिक पर ज्यादा ध्यान देना है यह भी समझ सकेंगे। राजस्थान रीट लेवल 1 सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को समझते हुए कि गई तैयारी से आपको परीक्षा में सफलता प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता है। इस लेख में रीट सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की सम्पूर्ण जानकारी विषय अनुसार दी गई है।

साथ ही इस लेख के अंत में Rajasthan Reet Syllabus PDF Download करने का सीधा लिंक भी दिया गया है। बता दें कि अब परीक्षाओं में धीरे-धीरे नए नए नियम लागू कर दिए गए हैं तो परीक्षा की तैयारी के साथ ही Exam Guidelines को भी ध्यान में रखना आवश्यक है। 10% से अधिक प्रश्न बिना विकल्प भरे छोड़ने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा।

Rajasthan Reet Level 1 Exam Pattern 2025

राजस्थान रीट लेवल फर्स्ट एग्जाम पैटर्न 2025 की विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है।

  • Mode Of Exam: राजस्थान रीट थर्ड ग्रेड प्राथमिक शिक्षक परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा।
  • Exam Duration: पेपर करने के लिए परीक्षार्थियों को 2 घंटा 30 मिनट का समय दिया जाएगा। साथ ही 5वां विकल्प भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
  • Negative Marking: परीक्षा में गलत उत्तर करने अथवा बिना कोई विकल्प भरें प्रश्न खाली छोड़ने की स्थिति में 1/3 अंकों का नकारात्मक अंकन लागू किया जाएगा। क्योंकि इस बार RSMSSB ने परीक्षाओं में नया ओएमआर शीट नियम लागू किया है इसके मुताबिक यदि आपको किसी प्रश्न का उत्तर ज्ञात नहीं है और आप उस प्रश्न को खाली छोड़ना चाहते हैं इसके लिए 5वाँ विकल्प भरना अनिवार्य है।
  • यदि आप ऐसा नहीं करते हैं और 10% से अधिक प्रश्न बिना कोई विकल्प भरे खाली छोड़ेंगे तो बोर्ड द्वारा ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
  • No. Of Questions: पेपर में विभिन्न विषयों से कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • No. Of Marks: रीत भर्ती परीक्षा का पेपर 150 अंकों का होगा, प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित किया गया है।
Exam Subject Questions/Marks
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र30/30
गणित30/30
भाषा – 130/30
भाषा – 230/30
पर्यावरण अध्ययन30/30
कुल प्रश्न/ कुल अंक150/150

Rajasthan 3rd Grade Primary Teacher Syllabus 2025

राजस्थान रीट लेवल 1 सिलेबस 2025 के अनुसार परीक्षा में 5 खंडों में निम्नलिखित विषयों के टॉपिक शामिल किए गए हैं जिसमें बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र, भाषा-I, भाषा-II, गणित और पर्यावरण अध्ययन विषय शामिल हैं। राजस्थान थर्ड ग्रेड प्राइमरी टीचर सिलेबस डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक इस लेख के अंत में दिया गया है। इसके अलावा Reet Level 1st Syllabus की सब्जेक्ट वाईज टॉपिक की जानकारी नीचे दी गई है।

(खंड -I) REET Child Development and Teaching Methods Syllabus

  • बाल विकास: वृद्धि एवं विकास की अवधारणा, विकास के विभिन्न आयाम एवं सिद्धांत, विकास को प्रभावित करने वाले कारक विशेषकर परिवार एवं विद्यालय के संदर्भ में तथा अधिगम से संबंध।
  • आनुवंशिकता और पर्यावरण की भूमिका।
  • Individual Differences: व्यक्तिगत अंतर का अर्थ, प्रकार और उसे प्रभावित करने वाले कारक।
  • व्यक्तित्व: संकल्पना, प्रकार व व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाले कारक, व्यक्तित्व का मापन।
  • बुद्धि: संकल्पना, सिद्धान्त एवं इसका मापन, बहुबुद्धि सिद्धान्त एवं इसके निहितार्थ।
  • विविध अधिगमकर्ताओं की समझ: पिछड़े, विमंदित, प्रतिभाशाली, सृजनशील, अलाभान्वित- वंचित, विशेष आवश्यकता वाले बच्चे एवं अधिगम अक्षमता युक्‍त बच्चे।
  • अधिगम में आने वाली कठिनाइयां
  • समायोजन की संकल्पना एवं तरीके, समायोजन में अध्यापक की भूमिका।
  • अधिगम का अर्थ एवं संकल्पना।
  • अधिगम को प्रभावित करने वाले कारक।
  • अधिगम के सिद्धान्त (व्यवहारवाद, गैस्टाल्टवाद, संज्ञानवाद, निर्मितिवाद) एवं इनके निहितार्थ।
  • बच्चे सीखते कैसे है।
  • अधिगम की प्रक्रियाएँ।
  • चिन्तन, कल्पना एवं तर्क – निर्मितिवाद उपागम, आनुभविक अधिगम, संकल्पना-मानचित्रण, अन्वेषण एवं समस्या समाधान।
  • अभिप्रेरणा एवं इसके अधिगम के लिए निहितार्थ |
  • शिक्षण अधिगम की प्रक्रियायें, राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा-2005 के संदर्भ में शिक्षण अधिगम की व्यूह रचना एवं विधियाँ।
  • आकलन, मापन एवं मूल्यांकन का अर्थ एवं उद्देश्य।
  • समग्र एवं सतत्‌ मूल्यांकन।
  • उपलब्धि परीक्षण का निर्माण।
  • सीखने के प्रतिफल।
  • क्रियात्मक अनुसन्धान।
  • शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 अध्यापकों की भूमिका एवं दायित्व।

(खंड – II) Rajasthan Reet Level 1 Syllabus For Language 1

  • Unseen Prose Passage- Synonyms, Antonyms, Spellings, Word-formation, One Word Substitution.
  • Unseen Prose Passage Parts of Speech, Tenses, Determiners, Degrees of Comparison.
  • Framing Questions Including Wh-questions, Active and Passive Voice, Narration Knowledge of English Sounds and Phonetic Symbols.
  • Principles of Teaching English, Methods and Approaches to English Language Teaching.
  • Development of Language Skills, Teaching Learning Materials: Text books, Multi-media Materials and other resources.
  • Continuous and Comprehensive Evaluation, Assessment and Evaluation in English Language.

(खंड – III) Rajasthan Reet Level 1 Syllabus For Language 2

  • 1 एक अपठित गद्यांश आधारित निम्नलिखित व्याकरण संबंधी प्रश्न :
  • युग्म शब्द, वाक्याशों के लिए एक शब्द, उपसर्ग, प्रत्यय।
  • संधि, समास, संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, लिंग, वचन, काल, शब्द शुद्धि।
  • 2 एक अपठित पद्यांश पर आधारित निम्नलिखित बिंदुओं पर प्रश्न:
  • भाव सौंदर्य
  • विचार सौंदर्य
  • नाद सौंदर्य
  • शिल्प सौंदर्य
  • जीवन दृष्टि
  • 3 वाक्य रचना, वाक्य के अंग, वाक्य के भेद, पदबंध।
  • मुहावरे, लोकोक्तियाँ, कारक चिह्न, अव्यय, विराम चिह्न।
  • 4 भाषा शिक्षण विधि, भाषा शिक्षण के उपागम, भाषायी दक्षता का विकास।
  • 5 भाषायी कौशलों का विकास – सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना, शिक्षण अधिगम, सामग्री-पाठय पुस्तक, बहु-माध्यम एवं शिक्षण के अन्य संसाधन।
  • 6 भाषा शिक्षण में मूल्यांकन – सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना, उपलब्धि परीक्षण का निर्माण समग्र एवं सतत्‌ मूल्यांकन, उपचारात्मक शिक्षण।

(खंड -IV) Rajasthan Reet Level 1 Maths Syllabus 2025

(गणित)

  • एक करोड़ तक पूर्ण संख्याएँ, स्थानीय मान, तुलना, मौलिक गणितीय संक्रियाएँ, जोड़, घटाव, गुणा और भाग, भारतीय मुद्रा।
  • भिन्न की अवधारणा, उचित भिन्न, समान हर वाली उचित भिन्न की तुलना, मिश्रित भिन्न, असमान हर वाली उचित भिन्न की तुलना, भिन्नों
  • का योग और प्रतिस्थापन।
  • अभाज्य और भाज्य संख्याएँ, अभाज्य गुणनखंड, लघुत्तम समापवर्त्य (LCM) और महत्तम समापवर्तक (HCF)।
  • एकात्मक नियम, औसत, लाभ-हानि, साधारण ब्याज।
  • समतल और वक्र सतह, समतल और ठोस ज्यामितीय आकृतियाँ, समतल ज्यामितीय आकृतियों के गुण, बिंदु, रेखा, किरण, रेखाखंड; कोण और उनके प्रकार।
  • लंबाई, वजन, धारिता, समय, क्षेत्र का मापन और उनकी मानक इकाइयाँ तथा उनके बीच संबंध, वर्गाकार और आयताकार वस्तुओं के समतल सतहों का क्षेत्रफल और परिमाप।
  • गणित की प्रकृति/तार्किक चिंतन
  • पाठ्यक्रम में गणित का स्थान
  • गणित की भाषा
  • सामुदायिक गणित
  • डेटा प्रबंधन
  • औपचारिक और अनौपचारिक तरीकों से मूल्यांकन
  • शिक्षण की समस्याएं
  • त्रुटि विश्लेषण और सीखने और सिखाने के संबंधित पहलू
  • निदानात्मक और उपचारात्मक शिक्षण इत्यादि।

(खंड – V) REET Level 1 Syllabus for Environmental Studies

  • परिवार – व्यक्तिगत संबंध, एकल एवं संयुक्त परिवार, सामाजिक दुर्व्यवहार (बाल विवाह, दहेज प्रथा, बाल श्रम, चोरी), व्यसन (नशा, धूम्रपान) एवं इसके व्यक्तिगत, सामाजिक एवं आर्थिक दुष्परिणाम।
  • वस्त्र एवं आवास – विभिन्न मौसमों के लिए वस्त्र, घर पर वस्त्रों का रख-रखाव, हथकरघा एवं विद्युतकरघा, जीवों के आवास, विभिन्न
  • प्रकार के घर, घरों एवं आस-पास के क्षेत्रों की सफाई, घर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की सामग्रियां।
  • व्यवसाय – आपके आस-पास के व्यवसाय (कपड़े सिलना, बागवानी, खेती, पशुपालन, सब्जी विक्रेता आदि), लघु एवं कुटीर उद्योग,
  • राजस्थान राज्य के प्रमुख उद्योग, उपभोक्ता संरक्षण की आवश्यकता, सहकारी समितियां।
  • हमारी संस्कृति एवं सभ्यता – राजस्थान के राष्ट्रीय प्रतीक, राष्ट्रीय त्यौहार, मेले एवं उत्सव, राजस्थान की पोशाकें एवं आभूषण, राजस्थान का खान-पान एवं स्थापत्य कला; राजस्थान के पर्यटन स्थल, राजस्थान पर गर्व करने वाली प्रमुख महान हस्तियां, राजस्थान की विरासत – किले, महल एवं स्मारक, राजस्थान की चित्रकलाएं, राजस्थान के लोक देवता।
  • परिवहन एवं संचार – परिवहन एवं संचार के साधन, पैदल यात्रियों एवं परिवहन के लिए नियम, यातायात प्रतीक, जीवन शैली पर संचार के साधनों का प्रभाव।
  • व्यक्तिगत स्वच्छता – हमारे शरीर के बाह्य अंग एवं उनकी स्वच्छता, शरीर के आंतरिक अंगों के बारे में सामान्य जानकारी, संतुलित आहार एवं उसका महत्व, सामान्य बीमारियाँ – गैस्ट्रोएन्टेराइटिस, अमीबायोसिस, मेथेमोग्लोबिन, एनीमिया, फ्लोरोसिस, मलेरिया, डेंगू, बीमारियों के कारण एवं बचाव के तरीके, पल्स पोलियो अभियान।
  • सजीव प्राणी – पौधों और जानवरों के संगठन के स्तर, जीवित जीवों में विविधता, राज्य पुष्प, राज्य वृक्ष, राज्य पक्षी, राज्य पशु, आरक्षित वन और वन्य जीवन – राष्ट्रीय उद्यान, अभयारण्य, बाघ रिजर्व, विश्व धरोहर का ज्ञान, पौधों और जानवरों की प्रजातियों का संरक्षण, कृषि पद्धतियाँ।
  • जल – जल, वन, आर्द्रभूमि और रेगिस्तान का मूल ज्ञान, विभिन्न प्रकार के प्रदूषण और प्रदूषण नियंत्रण, जल गुण, स्रोत, प्रबंधन, राजस्थान में कलात्मक जल स्रोत, पेयजल और सिंचाई के स्रोत।
  • पृथ्वी और अंतरिक्ष – हमारा सौरमंडल, भारतीय अंतरिक्ष यात्री।
  • पर्वतारोहण- उपकरण, समस्याएं, भारत की प्रमुख महिला पर्वतारोही।
  • पर्यावरण अध्ययन की अवधारणा और दायरा – पर्यावरण अध्ययन का महत्व, एकीकृत पर्यावरण अध्ययन, विज्ञान पर्यावरण अध्ययन और पर्यावरण शिक्षा, सिद्धांत सीखना, दायरा और विज्ञान और सामाजिक विज्ञान से संबंध।
  • पर्यावरण शिक्षाशास्त्र – अवधारणाओं को प्रस्तुत करने के तरीके, गतिविधियाँ, प्रयोग, व्यावहारिक कार्य, चर्चा, व्यापक और सतत मूल्यांकन, शिक्षण सामग्री और सहायता, शिक्षण की समस्याएँ, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी।

Rajasthan REET Level 1 Syllabus 2024 PDF Download

REET Syllabus 2024 For Level 1Click Here
REET Syllabus 2024 For Level 2Click Here
Official WebsiteClick Here
Telegram ChannelClick Here

Rajasthan REET Syllabus 2025 For Level 1 – FAQ’s

राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर एग्जाम 2024 कब होगा?

कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा Rajasthan Third Grade Primary & Upper Primary Teacher Bharti 2024 की परीक्षाओं का आयोजन नवंबर से जनवरी तक करवाया जा सकता है।

राजस्थान रीट थर्ड ग्रेड प्राईमरी टीचर सिलेबस 2024 पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें?

इसके लिए सबसे पहले आप कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, फिर होमपेज पर ‘कैंडिडेट्स इन्फॉर्मेशन’ के अनुभाग में जाकर Rajasthan Reet Level 1 Syllabus PDF Download कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

I Am Abhimanyu Choudhary, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at geniusjankari.com website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus and Exam pattern, Govt Yojana Career News & Exam Updates etc.

Leave a Comment